सांझ एक चित्र कविता किसकी रचना है? - saanjh ek chitr kavita kisakee rachana hai?

दिक्चालन सूची

कविता कोश

संस्थापक-निदेशक

भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माखनलाल चतुर्वेदी

Kavita Kosh से

माखनलाल चतुर्वेदी
www.kavitakosh.org/mchaturvedi

प्रमुख स्तंभ

अन्य रचनाकार

कविता संग्रह

  • हिम तरंगिनी / माखनलाल चतुर्वेदी
  • समर्पण / माखनलाल चतुर्वेदी

कविताएँ

  • एक तुम हो / माखनलाल चतुर्वेदी
  • लड्डू ले लो / माखनलाल चतुर्वेदी
  • दीप से दीप जले / माखनलाल चतुर्वेदी
  • मैं अपने से डरती हूँ सखि / माखनलाल चतुर्वेदी
  • कैदी और कोकिला / माखनलाल चतुर्वेदी
  • कुंज कुटीरे यमुना तीरे / माखनलाल चतुर्वेदी
  • गिरि पर चढ़ते, धीरे-धीर / माखनलाल चतुर्वेदी
  • सिपाही / माखनलाल चतुर्वेदी
  • वायु / माखनलाल चतुर्वेदी
  • वरदान या अभिशाप? / माखनलाल चतुर्वेदी
  • बलि-पन्थी से / माखनलाल चतुर्वेदी
  • जवानी / माखनलाल चतुर्वेदी
  • अमर राष्ट्र / माखनलाल चतुर्वेदी
  • उपालम्भ / माखनलाल चतुर्वेदी
  • मुझे रोने दो / माखनलाल चतुर्वेदी
  • तुम मिले / माखनलाल चतुर्वेदी
  • बदरिया थम-थमकर झर री ! / माखनलाल चतुर्वेदी
  • यौवन का पागलपन / माखनलाल चतुर्वेदी
  • झूला झूलै री / माखनलाल चतुर्वेदी
  • घर मेरा है? / माखनलाल चतुर्वेदी
  • तान की मरोर / माखनलाल चतुर्वेदी
  • पुष्प की अभिलाषा / माखनलाल चतुर्वेदी
  • तुम्हारा चित्र / माखनलाल चतुर्वेदी
  • दूबों के दरबार में / माखनलाल चतुर्वेदी
  • बसंत मनमाना / माखनलाल चतुर्वेदी
  • तुम मन्द चलो / माखनलाल चतुर्वेदी
  • जागना अपराध / माखनलाल चतुर्वेदी
  • यह किसका मन डोला / माखनलाल चतुर्वेदी
  • चलो छिया-छी हो अन्तर में / माखनलाल चतुर्वेदी
  • भाई, छेड़ो नही, मुझे / माखनलाल चतुर्वेदी
  • उस प्रभात, तू बात न माने / माखनलाल चतुर्वेदी
  • ऊषा के सँग, पहिन अरुणिमा / माखनलाल चतुर्वेदी
  • मधुर-मधुर कुछ गा दो मालिक / माखनलाल चतुर्वेदी
  • आज नयन के बँगले में / माखनलाल चतुर्वेदी
  • यह अमर निशानी किसकी है? / माखनलाल चतुर्वेदी
  • मचल मत, दूर-दूर, ओ मानी / माखनलाल चतुर्वेदी
  • अंजलि के फूल गिरे जाते हैं / माखनलाल चतुर्वेदी
  • क्या आकाश उतर आया है / माखनलाल चतुर्वेदी
  • कैसी है पहिचान तुम्हारी / माखनलाल चतुर्वेदी
  • नयी-नयी कोपलें / माखनलाल चतुर्वेदी
  • ये प्रकाश ने फैलाये हैं / माखनलाल चतुर्वेदी
  • फुंकरण कर, रे समय के साँप / माखनलाल चतुर्वेदी
  • संध्या के बस दो बोल सुहाने लगते हैं / माखनलाल चतुर्वेदी
  • जाड़े की साँझ / माखनलाल चतुर्वेदी
  • समय के समर्थ अश्व / माखनलाल चतुर्वेदी
  • मधुर! बादल, और बादल, और बादल / माखनलाल चतुर्वेदी
  • जीवन, यह मौलिक महमानी / माखनलाल चतुर्वेदी
  • उठ महान / माखनलाल चतुर्वेदी
  • ये वृक्षों में उगे परिन्दे / माखनलाल चतुर्वेदी
  • इस तरह ढक्कन लगाया रात ने / माखनलाल चतुर्वेदी
  • गाली में गरिमा घोल-घोल / माखनलाल चतुर्वेदी
  • प्यारे भारत देश / माखनलाल चतुर्वेदी
  • साँस के प्रश्नचिन्हों, लिखी स्वर-कथा / माखनलाल चतुर्वेदी
  • वेणु लो, गूँजे धरा / माखनलाल चतुर्वेदी
  • गंगा की विदाई / माखनलाल चतुर्वेदी
  • किरनों की शाला बन्द हो गई चुप-चुप / माखनलाल चतुर्वेदी
  • वर्षा ने आज विदाई ली / माखनलाल चतुर्वेदी
  • बोल तो किसके लिए मैं / माखनलाल चतुर्वेदी
  • ये अनाज की पूलें तेरे काँधें झूलें / माखनलाल चतुर्वेदी

श्रेणियाँ:

  • रचनाकार
  • "म" अक्षर से शुरु होने वाले नाम
  • 04 अप्रैल को जन्म
  • अप्रैल में जन्म
  • 1889 में जन्म
  • दशक 1880-1889 में जन्म
  • 30 जनवरी को निधन
  • जनवरी में निधन
  • 1968 में निधन
  • दशक 1960-1969 में निधन
  • मध्य प्रदेश
  • छायावादी रचनाकार

खोज

साधन पेटी

  • यहाँ के हवाले कहाँ कहाँ हैं
  • पृष्ठ से जुड़े बदलाव
  • विशेष पृष्ठ
  • छापने योग्य संस्करण
  • स्थायी कड़ी
  • इस पृष्ठ पर जानकारी

सांझ एक चित्र कविता किसकी रचना है? - saanjh ek chitr kavita kisakee rachana hai?

  • इस पृष्ठ का पिछला बदलाव 30 सितम्बर 2016 को 22:24 बजे हुआ था।
  • यह पृष्ठ 5,91,504 बार देखा गया है।
  • गोपनीयता नीति
  • कविता कोश के बारे में
  • अस्वीकरण
  • मोबाइल दृश्य

सांझ एक चित्र कविता किसकी रचना है? - saanjh ek chitr kavita kisakee rachana hai?

सूनी-सी साँझ एक
दबे-पाँव मेरे कमरे में आई थी ।
मुझ को भी वहाँ देख
थोड़ा सकुचायी थी ।
तभी मेरे मन में यह बात आई थी
कि ठीक है, यह अच्छी है,
उदास है, पर सच्ची है :
इसी की साँवली छाँह में कुछ देर रहूँगा
इसी की साँस की लहर पर बहूँगा
चुपचाप इसी के नीरव तलुवों की
लाल छाप देखता
कुछ नहीं कहूँगा ।

पर उस सलोनी के पीछे-पीछे
घुस आईं बिजली की बत्तियाँ
बेहया धड़-धड़ गाड़ियों की :
मानुषों की खड़ी-खड़ी बोलियाँ ।
वह रुकी तो नहीं, आई तो आ गई;
पर साथ-साथ मुरझा गई ।
उस की पहले ही मद्धिम अरुणाली पर
घुटन की एक स्याही-सी छा गई ।

-सोचा था कुछ नहीं कहूँगा :
कुछ नहीं कहा :
पर मेरे उस भाव का, संकल्प का
बस, इतना ही रहा ।
यह नहीं वह न कहना था
जो कि उस की उदास पर सच्ची लुनाई में बहना था
जो अपने ही अपने न्रहने को
तद‍गत हो सहना था ।
यह तो बस रुँध कर चुप रहना था ।

यों न जाने कब कहाँ
वह साँझ
ओझल हो गई ।
और मेरे लिए यह
सूने न रहने की
रीते न होने की
बाँझ अनुकम्पा समाज की
कितनी बोझल हो गई !

साँझ एक चित्र कविता किसकी रचना है?

सूनी-सी साँझ एक / अज्ञेय

माखनलाल चतुर्वेदी की कविता कौन सी है?

हिमकिरीटिनी, हिम तरंगिणी, युग चारण, समर्पण, मरण ज्वार, माता, वेणु लो गूंजे धरा, बीजुरी काजल आँज रही आदि इनकी प्रसिद्ध काव्य कृतियाँ हैं।

अज्ञेय की कविता कौन सी है?

कविता संग्रह:-भग्नदूत 1933, चिन्ता 1942, इत्यलम्1946, हरी घास पर क्षण भर 1949, बावरा अहेरी 1954, इन्द्रधनुष रौंदे हुये ये 1957, अरी ओ करुणा प्रभामय 1959, आँगन के पार द्वार 1961, कितनी नावों में कितनी बार (1967), क्योंकि मैं उसे जानता हूँ (1970), सागर मुद्रा (1970), पहले मैं सन्नाटा बुनता हूँ (1974), महावृक्ष के नीचे ( ...

भवानी प्रसाद मिश्र की कविता का नाम क्या है?

प्रमुख कृतियाँ कविता संग्रह- गीत फरोश, चकित है दुख, गान्धी पंचशती, बुनी हुई रस्सी, खुशबू के शिलालेख, त्रिकाल सन्ध्या, व्यक्तिगत, परिवर्तन जिए, अनाम तुम आते हो, इदम् न मम, शरीर कविता: फसलें और फूल, मानसरोवर दिन, सम्प्रति, अँधेरी कविताएँ, तूस की आग, कालजयी, नीली रेखा तक और सन्नाटा, ।