सलवार सूट के कपड़े की डिजाइन - salavaar soot ke kapade kee dijain

शादी और पार्टी में आप पाकिस्तान के ये सलवार सूट डिजाइन पहनेंगी, तो सब देखते ही रह जाएंगे। 

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के बारे में आपने काफी बातें सुनी होंगी। दोनों देशों में ज्यादा अंतर नहीं है, मगर सरहदों ने दोनों देशों को अलग-अलग कर दिया है। इसके बावजूद कला एवं फैशन ट्रेंड्स को सरहदें एक-दूसरे देश में जाने से नहीं रोक सकती हैं। भारत में भी पाकिस्तान के हैवी वर्क वाले लाहौर और कराची के सलवार सूट बहुत ज्यादा फेमस हैं। 

बेस्‍ट बात तो यह है कि बाजार में आपको पाकिस्तानी सलवार कमीज मिल भी जाएंगे, जिन्हें आप किसी शादी, पार्टी या त्योहार पर पहन कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। आज हम आपको पाकिस्तानी एंब्रॉयडरी पर आधारित कुद सलवार कमीज के डिजाइन दिखाएंगे। साथ ही उन्हें स्टाइल करने के टिप्‍स भी बताएंगे। 

इसे जरूर पढ़ें- दुपट्टे के ये डिजाइंस आपके सलवार सूट को देंगे लाजवाब लुक

सलवार सूट के कपड़े की डिजाइन - salavaar soot ke kapade kee dijain

हैवी गोटा पत्ती वर्क सलवार सूट 

  • इस तस्‍वीर में आप सलवार कमीज की जो डिजाइन देख रहे हैं वैसी डिजाइंस आपको बाजार में खूब मिल जाएंगे। गोटा पत्ती वर्क राजस्थानी सलवार सूट में भी आपको मिल जाएगा, मगर पाकिस्तानी सलवार कमीज में आपको हेवी गोटा पत्ती वर्क देखने को मिलेगा। 
  • इस तरह के सलवार सूट पहनने में लाइटवेट होते हैं, मगर दिखने में ये हैवी नजर आते हैं। आप इन्‍हें किसी भी बड़े अवसर पर कैरी कर सकती हैं। 
  • इस तरह के सलवार कमीज के साथ शरारा, गरारा और सलवार आप कुछ भी पहन सकी हैं। अब तो सिगरेट पैंट भी इस तरह के हैवी सलवार सूट के साथ आप पहन सकती हैं। 
  • इस तरह के सलवार सूट आपको बाजार में 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक मिलेंगे। 

सलवार सूट के कपड़े की डिजाइन - salavaar soot ke kapade kee dijain

सिल्वर फॉइल वर्क सलवार सूट 

  • फॉइल वर्क आजकल बहुत चलन में है। साड़ी, लहंगे और सलवार कमीज सभी पर इसे देखा जा रहा है। पाकिस्‍तानी सूट पर भी फॉइल वर्क खूब देखा जा रहा है और महिलाओं द्वारा इसे पसंद भी किया जा रहा है। 
  • यह सलवार सूट दिखने में पार्टी वियर लगते हैं। हालांकि, पहनने में लाइट होते हैं, लेकिन दिखने में बहुत हैवी होते हैं। इनकी कमीज भी हैवी होती है और दुपट्टा भी हैवी होता है। 
  • इस तरह के सूट डिजाइंस में आप चूड़ीदार पजामा भी बनवा सकती हैं, इतना ही नहीं आप पटियाला सलवार या फिर अफगानी स्टाइल पजामे के साथ भी इन्‍हें पहन सकती हैं। 
  • बाजार में आपको इस तरह के सलवार सूट 700 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक मिल जाएंगे। 

सलवार सूट के कपड़े की डिजाइन - salavaar soot ke kapade kee dijain

हैवी रेशम एंब्रॉयडरी  वर्क सलवार सूट 

  • हैवी रेशम एंब्रॉयडरी वर्क और उस पर जरकन, सीक्वेंस और सीप का काम, यह पाकिस्तानी सलवार कमीज की डिजाइंस को और भी खास बनाता है। यदि आप इस तरह के सलवार सूट ले रही हैं, तो इन्‍हें किसी की वेडिंग में पहन सकती हैं। 
  • इस तरह की सलवार कमीज की नेक पर हैवी एंब्रॉयडरी की गई होती है। साथ ही ऐसे सलवार सूट में हेमलाइन पर भी हैवी काम किया गया होता है। 
  • इनके साथ प्लाजो पहनना बेस्‍ट होता है और उन पर भी हैवी काम किया गया होता है। आप चाहें तो इनके साथ हैवी शरारा भी पहन सकती हैं। हां, इनके साथ जो दुपट्टे मिलते हैं वह लाइट वेट के होते हैं। 
  • आपको बाजार में इस तरह के सलवार सूट 1500 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक मिल जाएंगे। 

यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

सलवार सूट के कपड़े की डिजाइन - salavaar soot ke kapade kee dijain

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

New Punjabi Suit Designs -  filled with vibrant colors, patterns and styles

Age-old, traditional and absolutely stylish are a few words/phrases one can use to describe a punjabi suit. Punjabi suit designs comprise a wide range of vibrant colors, patterns and styles. Created and curated by the Nawab of Patiala, punjabi suits have been around since time immemorial. These suits were then considered to be royal garments with a regal touch. This royal attire has since then undergone multiple stylistic transitions and is now commonly worn by women all over India. A traditional dress of the state of Punjab, these punjabi suit designs can today be found in so many different types of materials, such as brocade, silk, chiffon, net, cotton, etc. They are also available with many different types of embellishments, such as hand work, prints, bandhej, tie & dye, embroidery, mirror work, zardozi, stone work, gotta patti, meenakari, kundan, resham and many more. These make them suitable for various occasions and functions. 

Components of a Punjabi Suit 

A typical punjabi suit would comprise a kurta (top), a dupatta (scarf or stole) and either a churidar, salwar or patiala (bottom). Salwars are baggy type bottoms or pants that are typically worn beneath a kurta/kameez. A patiala is a loose-fitted pyjama with numerous pleats at the ankle. There are many different types of salwar designs and styles that have evolved over the years. The churidar is a variant of the traditional salwar. Kurtas are long tops that can be either knee-length, calf-length or ankle-length, depending on the style. They are available in different styles, such as A-line, straight, flared, anarkali cut and much more. The chunni or dupatta is a stretch of material that is used to add to the look of the attire and to complement the overall appeal. These 3 components of a punjabi suit can be mixed and matched and used to contrast each other to get an appealing end-result.  

Punjabi suits are an exciting dress choice as they are highly elegant and graceful. They can also add a touch of class to one’s overall look. With various designs to play around with, this type of Indian attire is extremely versatile. 

Punjabi suit designs can be found online on various shopping websites. Shopping online can get you access to a wide variety of options at your fingertips, such asPunjabi suit designs, styles, colors and patterns. You can aptly choose the right type of suit based on your body type, fabric, patterns, occasion and season. So, buy Punjabi suits online and add variety to your wardrobe. All you have to do is log on to your favorite shopping website and type in the product that you are looking for. The search result generated will give numerous options at your fingertips. Apart from punjabi suits, you can also buy other traditional and Indian ethnic attires online. All types of Indian clothing can be found online today in different styles, designs and colors. 

Shop By Popular Women's Ethnic Wear Collections: Sarees | Anarkali | Lehenga | Ethnic Sets | Leggings | Kurtis | Gowns | Designer Sarees | Party Wear Sarees | Bridal Lehenga

Shop By Popular Women's Western Wear Collections: Dresses | Tops | Tunics | Tights | Shrugs | Skirts | Capris | Jeggings | Gowns | Maxi Dresses