समांगी मिश्रण से आप क्या समझते हैं? - samaangee mishran se aap kya samajhate hain?

Home

>

Hindi

>

कक्षा 9

>

Chemistry

>

Chapter

>

लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर - I,ii

>

समांगी मिश्रण किसे कहते है ? ...

समांगी मिश्रण से आप क्या समझते हैं? - samaangee mishran se aap kya samajhate hain?

Get Answer to any question, just click a photo and upload the photo and get the answer completely free,

UPLOAD PHOTO AND GET THE ANSWER NOW!

मिश्रण द्रवों, ठोस और गैसों के आपस में मिलाने की क्रिया तथा इस प्रकार उत्पन्न पदार्थों को कहते हैं। या अलग-अलग पदार्थों का आपस में मिलना परन्तु उनके मूल गुणों में कोई परिवर्तन ना होना ?

मिश्रण के प्रकार

मिश्रण को मुख्य रूप से दो भागों में बांटा गया है मिश्रण जिन पदार्थों याद इन कणों से मिलकर बने होते हैंंं उन्हें मिश्रण के अवयवी कण कहते हे

1 समांगी मिश्रण - ऐसे मिश्रण जिनके अवयवी कणों को अलग-अलग नहीं देखा जा सकता है जैसे नमक के जलीय विलयन को नमक और जल में अलग अलग नहीं देखा जा सकता यह एक समांगी मिश्रण का उदाहरण है

2 विषमांगी मिश्रण ऐसे मिश्रण जिनके अवयवी कणों को अलग अलग देखा जा सकता है जैसे पानी के ऊपर तेल डालने पर तथा हिलाने पर तेल ऊपर रह जाता है और पानी नीचे बैठ जाता है पानी और तेल को अलग-अलग कर सकते हैं अतः एक विषमांगी मिश्रण है

जिस तंत्र में केवल एक प्रावस्था होती है, उसे समांगी तंत्र कहते है ओर जिस तंत्र में एक से अधिक प्रावस्थयाऐ होती हैं, उसे विषमांगी तंत्र कहते हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

समांगी मिश्रण से आप क्या समझते है?

Solution : वह मिश्रण जिसका संगठन सभी जगह समान हो, समांगी मिश्रण कहलाता है। इसमें विभिन्न अवयव अलग-अलग नहीं दिखाई देते हैं, जैसे- नमक का जलीय विलयन, कार्बन डाइऑक्साइड में सल्फर।

समांगी मिश्रण के उदाहरण क्या है?

समांगी मिश्रण (या विलयन) के कुछ उदाहरण हैं चीनी का घोल, नमक का घोल, कॉपर सल्फेट का घोल, समुद्री जल, शराब और पानी का मिश्रण, पेट्रोल और तेल का मिश्रण, सोडा वाटर आदि।

मिश्रण से आप क्या समझते हैं?

उत्तर : जब दो या दो से अधिक तत्वों या यौगिको को किसी भी अनिश्चित अनुपात या मात्रा में मिलाते है तो इस प्रकार बने पदार्थ को मिश्रण कहते है। उदाहरण : वायु , रेत आदि। वायु एक मिश्रण है क्यूंकि इसमें विभिन्न प्रकार के अवयव होते है जैसे ऑक्सीजन , कार्बन डाई ऑक्साइड।

सजातीय और विषमांगी क्या है?

सजातीय मिश्रण में पूरे सिस्टम में एक समान रचना होती है, और विषम मिश्रण इसके विपरीत होते हैं। विषम में कणों को बेतरतीब ढंग से व्यवस्थित किया जाता है जबकि एक सजातीय मिश्रण में कणों को एक समान रूप से व्यवस्थित किया जाता है, जिससे एक समान रचना को जन्म दिया जाता है।