स्पेशल मोटर कितने प्रकार के होते हैं? - speshal motar kitane prakaar ke hote hain?

स्पेशल मोटर कितने प्रकार के होते हैं? - speshal motar kitane prakaar ke hote hain?

दोस्तों आज हम बात करेंगे MOTOR क्या होती है और Motor कितने types की होती है, इसके बारे में जानकारी देने की कोशिश की है। इसके साथ मै आपको इलेक्ट्रीकल इंटरव्यू से जुड़े कई सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

 What is Electric Motor

MOTOR क्या होती है?

मोटर एक ऐसा उपकरण है जो इलेक्ट्रिकल एनर्जी को मैकेनिकल एनर्जी मे बदल देता है, मतलब जैसा कि आपने हमेशा से देखा होगा कि हम मोटर में इलेक्ट्रिकल एनर्जी मतलब सप्लाई देते हैं और हमको एक रोटेटिंग एनर्जी मिल जाता है जिसे हम मेकेनिकल एनर्जी  हैं।

स्पेशल मोटर कितने प्रकार के होते हैं? - speshal motar kitane prakaar ke hote hain?

मोटर कितने प्रकार की होती हैं?

आमतौर पर आपने सभी के मुंह से यही सुना होगा की मोटर दो प्रकार की आती है। पर दोस्तों असलियत में मोटर को तीन भागो में विभाजित किया जाता है, ओर आप अगर इंटरव्यू में Motor Types यह बोलते है, तो आपका इंटरव्यू पास होना दुसरो से ज्यादा हो जाता है।

इलेक्ट्रिकल मोटर को तीन भागो में बांटा जाता है।
  1. एसी मोटर(AC Motor)
  2. डीसी मोटर(DC Motor)
  3. स्पेशल मोटर(Special Motor)

Types of AC Motor

एसी मोटर कितने प्रकार की होती है?

एसी मोटर के नाम से ही पता चलता है इसमें वह सारी मोटर आती है, जो कि AC सप्लाई से चलती है जिसे अल्टरनेटिंग करंट(alternating current) कहते हैं| AC Motor types in Hindi

स्पेशल मोटर कितने प्रकार के होते हैं? - speshal motar kitane prakaar ke hote hain?

AC Motor types दो तरह की होती है

  1. सिंक्रोनस मोटर (synchronous motor)
  2. असिंक्रोनस मोटर (asynchronous motor)

असिंक्रोनिस मोटर को इंडक्शन मोटर भी कहा जाता है।

Induction motor(असिंक्रोनस मोटर) दो टाइप्स की होती है।

  1. स्क्विर्रेल केज इंडक्शन मोटर (squirrel cage induction motor)
  2. स्लिप रिंग इंडक्शन मोटर (slip ring induction motor)

squirrel cage induction motor- यह सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली मोटर है,ओर इसी मोटर का उपयोग नई ट्रैन के इंजन मे होता है।

स्पेशल मोटर कितने प्रकार के होते हैं? - speshal motar kitane prakaar ke hote hain?

slip ring induction motor-यह स्लीपरिंग रिंग इंडक्शन मोटर मोटर हैवी torque वाली मोटर होती है। इसका उपयोग अधिकतर वेट लिफ्टिंग में किया जाता है। इसके अलावा इस मोटर की खास बात यह है, की इस मोटर के रोटर में स्लीपरिंग लगी होती है। जिसकी मदद से हम इस मोटर की स्पीड बहुत ही आराम से कम ज्यादा कर सकते है।

उपयोग- क्रेन


Types of DC Motor

डीसी मोटर कितने प्रकार की होती है?

डीसी मोटर में वह सभी मोटर आती है जो कि DC सप्लाई से चलती है जिसे डायरेक्ट करंट करंट(direct current) कहते हैं| अब AC मोटर की तरह DC MOTOR भी कुछ भागों में विभाजित होती है।

स्पेशल मोटर कितने प्रकार के होते हैं? - speshal motar kitane prakaar ke hote hain?

DC Motor types चार भागो में विभाजित होती है
  1. DC shunt Motors (डीसी शंट मोटर)
  2. DC series Motor (डीसी सीरीज मोटर)
  3. DC compound motor (डीसी कंपाउंड मोटर)
  4. DC permanent magnet motor (परमानेन्ट मैगनेट मोटर)

DC Shunt Motor DC मोटर के अंदर सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली मोटर dc शंट मोटर है। क्योंकि यह मोटर एक फिक्स स्पीड (constant speed) मोटर है।

उपयोग – लेथ मशीन और कपड़े बनाने की मशीन (fabric weaving M/C)

DC series Motor- यह मोटर हाई स्टार्टिंग torque मोटर है। इसलीए इस मोटर को हम बिना लोड के स्टार्ट नही कर सकते।

उपयोग – लिफ्ट, क्रेन और पुरानी ट्रैन के इंजन मेंनई ट्रैन इंजन मे ac squirrel cage मोटर का उपयोग होता है। 

DC compound motorडीसी कंपाउंड मोटर इस मोटर का उपयोग बहुत कम जगह होता है

उपयोग स्टंपिंग मशीन मे ओर कही-कही पर रोलिंग मशीन मे भी डीसी कंपाउंड मोटर का उपयोग होता है।

स्पेशल मोटर कितने प्रकार के होते हैं? - speshal motar kitane prakaar ke hote hain?

Permanent Magnet DC motorइस मोटर मे परमानेन्ट मैगनेट का उपयोग करते है इसलीए इस मोटर मे फील्ड वाइंडिंग नही होती है।

उपयोग – कंप्यूटर फैन, टॉय कार, ड्रोन


Types of Special motor 

स्पेशल मोटर कितने प्रकार की होती है?

  1. Universal motor(यूनिवर्सल मोटर)
  2. Stepper motor(स्टेपर मोटर)
  3. Servo Motor(सर्वो मोटर)
  4. Brush less DC Motor(ब्रुशलेस डीसी मोटर)

स्पेशल मोटर कितने प्रकार के होते हैं? - speshal motar kitane prakaar ke hote hain?

यूनिवर्सल मोटर- यह मोटर AC ओर DC दोनो सप्लाई से चल सकता है,इस मोटर की स्पीड काफी अच्छी होती है।

उपयोग – mixer, drill machine

स्टेपर मोटर (stepper motor)-इस मोटर को रोबोट मे उपयोग में लिया जाता है

सर्वो मोटर(Servo Motor)-इस मोटर का उपयोग भी स्टेपर मोटर की तरह रोबोट में भी किया जाता है, क्योंकि यह दोनो मोटर काफी एक्यूरेट होती है।

स्पेशल मोटर कितने प्रकार के होते हैं? - speshal motar kitane prakaar ke hote hain?

सर्वो मोटर की एक बात यह होती है की इस मोटर को चलाने के लिए हमे VFD लगानी पड़ती है,जिसको servo motor VFD कहते है।

Brush less DC Motor(ब्रुशलेस डीसी मोटर)- यह मोटर आज के समय कई जगह उपयोग होने लगी है, ओर इस मोटर की डिमांड आगे जाकर ओर बढ़ने वाली है, क्योंकि यह मोटर काफी वजन में हल्की होती है ओर साथ साथ इस मोटर का maintenance सभी मोटर मे सबसे कम होती है।

स्पेशल मोटर कितने प्रकार के होते हैं? - speshal motar kitane prakaar ke hote hain?

यह मोटर नॉर्मल डीसी मोटर की तरह ही होती है, बस इसमे ब्रश का उपयोग नही होता है।


तो दोस्तो उम्मीद है आज आपके मोटर स्टार्टर से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे, अगर आपके अभी भी कोई सवाल इलेक्ट्रिकल से जुड़े है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।

इंजीनियरिंग दोस्त (Engineering Dost) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂

इलेक्ट्रीकल वीडियो हिन्दी मे देखने के लिए हमारा YouTube Channel (इलेक्ट्रिकल दोस्त) चेक करे ।

स्पेशल मोटर क्या है?

विद्युत मोटर (electric motor) एक विद्युतयांत्रिक मशीन है जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है; अर्थात इसे उपयुक्त विद्युत स्रोत से जोड़ने पर यह घूमने लगती है जिससे इससे जुड़ी मशीन या यन्त्र भी घूमने लगती है। अर्थात यह विद्युत जनित्र का उल्टा काम करती है जो यांत्रिक ऊर्जा लेकर विद्युत उर्जा पैदा करता है।

मोटर कितने प्रकार की है?

मोटर कितने प्रकार की होती हैं? आमतौर पर आपने सभी के मुंह से यही सुना होगा की मोटर दो प्रकार की आती है। पर दोस्तों असलियत में मोटर को तीन भागो में विभाजित किया जाता है, ओर आप अगर इंटरव्यू में Motor Types यह बोलते है, तो आपका इंटरव्यू पास होना दुसरो से ज्यादा हो जाता है।

थ्री फेज मोटर कितने प्रकार के होते हैं?

3 फेज इन्डक्शन मोटर मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते हैं। (1) Squirrel Cage, (2) Slip Ring Induction Motor जिसको Phase Wound मोटर भी बालक जाता है। Q3. इंडक्शन मोटर की स्पीड किस बात के ऊपर निर्भर होती है?

मोटर के कितने भाग होते हैं?

Stator - यह मोटर का stationary part ( स्थिर भाग) होता है जो मोटर के लिए magnetic field उत्पन्न करता है । 2. Rotor - यह मोटर का rotating part ( घूमने वाला भाग) होता है । इस पार्ट को आर्मेचर के नाम से भी जाना जाता है।