सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच - saanvalee skin ke lie best bleech

  • Home
  • Health, Beauty & Personal Care
  • सांवली स्किन के लिए सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है?

सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच - saanvalee skin ke lie best bleech
10 days ago

Show

सांवली स्किन के लिए सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है?

सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच - saanvalee skin ke lie best bleech

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर चेहरे के लिए सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है जो हमें सुरक्षा के साथ-साथ मनचाहे परिणाम भी देता है?

मेरी त्वचा धूप के कारण बेजान हो चुकी थी और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि उसका क्या किया जाए। मैंने इस बारे में अपनी पारलर वाली से बात की तो उसने मुझे अपनी त्वचा को ब्लीच करने की सलाह दी। मुझे ब्लीच करने से डर लगता था जिसके कारण मैं बिना अच्छे से रिसर्च किये अपने चेहरे पर ब्लीच कर ही नहीं सकती थी। इसी कारण मैंने पूरे इंटरनेट को तलाशा और अपने मतलब की चीज़ें पढ़ डालीं।

इसी दौरान मुझे ख्याल आया कि मेरे जैसे और कितने लोग होंगे जो जानना चाह रहे होंगे कि सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है। इसलिए मैंने यह आर्टिकल लिखा है जिसमें मैं आपको बताउंगी कि चेहरे के लिए सबसे अच्छी ब्लीच कौन सी हैं जिसको आपको अपने चेहरे पर लगाने से पहले कतराना नहीं चाहिए। इसी के साथ आपको इस आर्टिकल के ज़रिए यह पता चलेगा कि ब्लीच कैसे करते हैं, ब्लीच करने के फायदे क्या हैं, अपनी स्किन के अनुसार ब्लीच कैसे चुनते हैं, और भी बहुत कुछ।

और साथ ही साथ आप मुंहासे के लिए सबसे अच्छी क्रीम के बारे में जानने के लिए इधर क्लिक करें।

सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच - saanvalee skin ke lie best bleech

ब्लीच क्रीम क्या होता है? [What is Bleach Cream?]

ब्लीच क्रीम, beauty industry का एक जाना माना प्रोडक्ट है। यह प्रोडक्ट user को एक बेदाग़, साफ़, निखरा और टैन से मुक्त चेहरा देने का दावा करता है। महिलाएं और पुरुष, दोनों ही इसका इस्तेमाल करके खुद की खूबसूरती पर चार चाँद लगाकर सबसे अलग दिखना चाहते है। बहुत से अच्छे ब्रांड्स ने मार्केट में अपनी-अपनी ब्लीच क्रीम लांच कर रखी है जो की अलग-अलग skin type के लिए suitable है।

इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है जो आपकी परेशानियों को हल करके आपको बेदाग़ निखरा हुआ चेहरा दे सकता है। साथ ही साथ इन ब्लीच क्रीम के गुण व अवगुण के बारे में भी बात की जाएगी ताकि आप सारी जानकारी के साथ अपना सही निर्णय ले सकें।

Note: Want more fun stuff? Follow us on our Instagram for offer videos, product reviews, shopping deals, giveaways and more. Stay tuned for amazing deals and free stuff online. You can also grab 100% cashback offers for a completely free online shopping experience. 

चेहरे के लिए सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है?

Bleach Brand Name

Price

Quantity

Oxylife Natural Radiance 5 Creme Bleach - with Active Oxygen

₹374.00 

310 Grams


 

VLCC Insta Glow Diamond Bleach

₹410.00

402 Grams

Fem Fairness Naturals Saffron and Milk Healthy Glow Bleach

₹175.00

314.4 Grams

Olivia Herb Bleach For Sensitive Skin

₹158.00 

2 X 60 Grams

VLCC Insta Glow Gold Bleach

₹333.00

402 Grams

NutriGlow NATURAL'S Advanced Pro Formula Wine Bleach Kit

₹87.00 43 Grams

NutriGlow Insta Glow Bleach Kit

₹469.00

250 Grams

Aroma Leafs Gold Bleach Cream

₹350.00

325 Grams

NICONI Oxygen Bleach for Sensitive & Dry Skin

₹579.00

200 Grams

Richfeel Luxury Gold Bleach Kit

₹420.00

320 Grams

1. Oxylife Natural Radiance 5 Crème Bleach - with Active Oxygen (ऑक्सिलाइफ नेचुरल रेडियंस 5 क्रीम ब्लीच - विद एक्टिव ऑक्सीजन)

सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच - saanvalee skin ke lie best bleech

₹374.00

German technology की मदद से बनाई गई, Oxylife Natural Radiance 5 Crème Bleach आपकी त्वचा में active oxygen को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई है। यह bleach कुल मिलाकर त्वचा की 5 दिक्कतों से लड़ाई करने की ताकत रखने का दवा करती है। अगर आप सन टैन, डलनेस, असमतल स्किन टोन, काले धब्बे और डेड स्किन सेल्स से परेशान हैं, तो Oxylife Natural Radiance आपके लिए सही साबित हो सकती है।

  • स्किन में active oxygen की मात्रा को बढ़ावा देती है। 

  • 5 स्किन प्रोब्लेम्स के लिए काम में आती है: sun tan, dullness, uneven skin tone, dark spots, और  dead skin cells. 

  • 15 मिनट में काम करे। 

  • मिक्सिंग बाउल भी मिलेगा।

2. VLCC Insta Glow Diamond Bleach (वी एल सी सी इंस्टा ग्लो डायमंड ब्लीच)

सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच - saanvalee skin ke lie best bleech

₹410.00

जड़ी बूटियों के साथ गरम किए हुए हीरे को पीसकर जो भस्म तैयार होती है, वो हमारी त्वचा को शुद्ध और नरम बनाने में सक्षम रहती है। VLCC आपके लिए Insta Glow Diamond Bleach लेकर आया है जिसमें हीरे की भस्म के साथ-साथ एलोवेरा (aloe vera) के भी गुण शामिल है। एलोवेरा के एंटी-एलर्जिक (anti-allergic), एंटी-इंफ्लेमेटरी (anti-inflammatory),हाइड्रेटिंग (hydrating), हीलिंग (healing) and रिजूवनेटिंग गुण (rejuvenating properties), आपकी स्किन को लाजवाब चमक के साथ एक पॉलिश लुक भी देती है।

  • हीरे की भस्म से बना। 

  • प्यूरीफाइंग। 

  • हाइड्रेटिंग। 

  • एंटी एलर्जिक। 

  • एंटी इंफ्लेमेटरी। 

  • हीलिंग। 

  • रिजूवनेटिंग। 

  • स्किन को पॉलिशड लुक देता है। 

  • रिंकल्स कम करती है।

3. Fem Fairness Naturals Saffron and Milk Healthy Glow Bleach (फेम फेयरनेस नैचुरेल्स सैफरन एंड मिल्क हेल्दी ग्लो ब्लीच)

सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच - saanvalee skin ke lie best bleech

₹175.00

अगर आपकी स्किन टोन काफी गोरी है, तो Fem Fairness Naturals Saffron and Milk Healthy Glow Bleach आपके लिए ही बनी है। केसर (saffron), दूध (milk) और विटामिन-ई (Vitamin-E) की मदद से यह bleach आपकी त्वचा को और निखारने के साथ-साथ स्किन से डेड स्किन सेल्स (dead skin cells) भी हटा देती है। साथ ही साथ बिना अमोनिया (no ammonia) को इस्तेमाल करे, यह bleach आपको एक चमकती सुंदरता और हल्की त्वचा दे देती है। याद रहे की यह bleach सिर्फ गोरी त्वचा के लिए ही इतनी लाभदायक साबित होगी।

  • सैफरन, मिल्क एंड विटामिन इ से भरपूर। 

  • डेड स्किन सेल्स हटाए। 

  • अमोनिया नहीं हैं। 

  • ग्लोइंग टेक्सचर। 

  • ब्राइटर स्किन टोन।

 तो फिर नाज़ुक त्वचा के लिए आखिर ब्लीच कौन सा अच्छा रहता है?

4. Olivia Herb Bleach For Sensitive Skin (ओलिविआ हर्ब ब्लीच फॉर सेंसिटिव स्किन)

सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच - saanvalee skin ke lie best bleech

₹158.00

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव (sensitive) है, तो आपके लिए Olivia brand लेकर आया है Herb Bleach For Sensitive Skin. हल्दी, चंदन, एलोवेरा और नींबू के गुणों से भरपूर यह bleach आपकी नाज़ुक त्वचा को तुरंत ही हल्का बनाकर अनचाहे बालों को ढक देती है। यह bleach सूरज से हुई टैनिंग को हटाने में भी कामयाब रहती है और साथ ही साथ उम्र के प्रभाव को भी कम करती है। Olivia Herb Bleach For Sensitive Skin को आप चेहरे के साथ-साथ बाजू, टाँगे और बाकी शरीर पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

  • सेंसिटिव स्किन के लिए परफेक्ट। 

  • हल्दी, चंदन, एलोवेरा और नींबू  का उपयोग। 

  • 15 मिनट में असर दिखाए। 

  • चेहरे के बालों को अच्छे से कवर करता है। 

  • सन टैन हटाए। 

  • एजिंग इफ़ेक्ट कम करे।

5. VLCC Insta Glow Gold Bleach (वी एल सी सी इंस्टा ग्लो गोल्ड ब्लीच)

सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच - saanvalee skin ke lie best bleech

₹333.00

हमने हीरे की बात की और अब हम करेंगे गोल्ड की बात क्योंकि हीरे के ही जैसे गोल्ड को भी त्वचा का ख्याल रखने वाली दुनिया में काफी माना गया है। इसी के चलते Insta Glow Diamond Bleach के बाद, VLCC आपके लिए लेकर आया है Insta Glow Gold Bleach. यह bleach cream चेहरे के बालों को चेहरे के स्किन टोन से मिलाने में माहिर साबित हुई है। इसके साथ-साथ यह bleach चेहरे की रंगत भी गोरी करने में सहयोग देती है ताकि आपकी त्वचा चमकती, दमकती और खिली हुई बन जाए।

  • सोने की भस्म के साथ बना हुआ। 

  • हर स्किन टाइप के साथ सूटेबल।

  • सेंसिटिव स्किन के लिए परफेक्ट। 

  • चेहरे के बालों को चेहरे के रंग से मिलती है। 

  • स्किन टोन हल्का करता है। 

  • स्किन को रेडिएटिंग, ग्लोइंग, एंड फेयर बनाए।

6. न्यूट्रीग्लो नेचुरल एडवांस्ड प्रो फार्मूला वाइन ब्लीच किट [NutriGlow NATURAL'S Advanced Pro Formula Wine Bleach Kit]

सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच - saanvalee skin ke lie best bleech

₹87.00

न्यूट्री ग्लो नेचुरल एडवांस्ड प्रो फार्मूला वाइन फेसिअल किट को रेड ग्रेप एक्सट्रेक्ट की मदद से बनाया गया है जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने में बेहद सक्षम होता है। इसके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा की इलास्टिसिटी भी बढ़ा सकते हैं। इसी के साथ इस ब्लीच में इस्तेमाल हुई चीज़ें आपकी परेशान त्वचा को शांत करती है और उसे सूद भी करती है। इस ब्लीच की सबसे अच्छी बात यह है कि इसको बनाने में किसी तरह के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है।

  • त्वचा को सूद करे

  • त्वचा को हाइड्रेट करे

  • हानिकारक केमिकल-मुक्त 

7. न्यूट्रीग्लो इंस्टा ग्लो ब्लीच किट [NutriGlow Insta Glow Bleach Kit]

सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच - saanvalee skin ke lie best bleech

₹469.00

न्यूट्रीग्लो इंस्टा ग्लो ब्लीच किट नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनती है जिसके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को प्यूरीफाई और डीटॉक्स कर सकते हैं। साथ ही यह ब्लीच आपकी त्वचा में नेचुरल मॉइस्चर को लॉक करके उसे हाइड्रेट करती है। आपके चेहरे पर दिख रहे अनचाहे बालों को भी यह ब्लीच हल्के रंग का करके गायब कर देती है और आपकी त्वचा को गोरा दिखाने में मदद करती है।

  • त्वचा को हाइड्रेट करे

  • अनचाहे बालों को हल्का करे

  • त्वचा को गोरा दिखाए

8. एरोमा लीफ्स गोल्ड ब्लीच क्रीम [Aroma Leafs Gold Bleach Cream]

सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच - saanvalee skin ke lie best bleech

₹350.00

एरोमा लीफ्स गोल्ड ब्लीच क्रीम को पपीते, एलो वेरा और चारकोल के गुणों से बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल ऑयली स्किन वाले लोगों को करना चाहिए क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल हट जाएगा और आपकी त्वचा नार्मल दिखने लगेगी। इसी के साथ इस ब्लीच के इस्तेमाल से आपके चेहरे से पिम्पल भी गायब हो जाएंगे।

  • पिम्पल हटाए

  • पिम्पल और एक्ने को वापस आने से रोके

  • ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट

  • त्वचा से ऑयल हटाए

9. निकोनी ऑक्सीजन ब्लीच फॉर सेंसिटिव एंड ड्राई स्किन [NICONI Oxygen Bleach for Sensitive & Dry Skin]

सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच - saanvalee skin ke lie best bleech

₹579.00

क्या आपकी त्वचा रूखी और सेंसिटिव है? अगर ऐसा है तो आपको निकोनी ऑक्सीजन ब्लीच फॉर सेंसिटिव एंड ड्राई स्किन का इस्तेमाल करना चाहिए। इस ब्लीच को खास ऐसी त्वचा के लिए बनाया है जिसे पूरे शरीर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ब्लीच ना ही सिर्फ आपके शरीर के बालों को हल्का करती है बल्कि आपकी त्वचा को चमकदार बनाती है।

  • बालों का रंग हल्का करे

  • पूरी बॉडी पर इस्तेमाल

  • त्वचा को चमकदार बनाए

10. रिचफील लक्ज़री गोल्ड ब्लीच किट [Richfeel Luxury Gold Bleach Kit]

सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच - saanvalee skin ke lie best bleech

₹420.00

रिचफील लक्ज़री गोल्ड ब्लीच किट के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा में कोलेजन कम कर सकते हैं जिसके कारण त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ जाएगी। इसी के साथ आप अपनी त्वचा पर आ रही फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम कर सकते हैं। इस्तेमाल के तुरंत बाद आप महसूस करेंगे कि ब्लीच आपकी डल त्वचा को भी जगा देगी।

  • फाइन लाइन्स हटाए

  • रिंकल्स कम करे

  • डल त्वचा को जगाए

  • त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाए

Bleach Kaise karte hai? | ब्लीच कैसे करते हैं

सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा होता है? जो user के लिए उसका इस्तेमाल आसान बनाए और ऊपर दिए गए सभी bleach cream अच्छे हैं। हर एक bleach cream के डिब्बे पर ‘Directions of Use’ दी गई होती है, पर लगभग हर उत्पाद (product) को इस्तेमाल करने का तरीका एक जैसा ही होता है। नीचे दिए गए निर्देशों के ज़रिये आप अपना चेहरा आसानी से bleach कर सकते है।

  • सबसे पहले अपना चेहरा साबुन और ठंडे पानी से धोकर, एक मुलायम तौलिये से थप-थपाकर सुखा लें।

  • अब अपनी स्किन को bleaching के लिए तैयार करने के लिए, pre-bleach cream को चेहरे पर लगाकर अच्छे से मालिश करें।

  • डिब्बे से मात्रा देख कर, bleach cream और activator powder को उस दी गई मात्रा में अच्छे से एक साथ मिलाइये।

  • अब दी गई चम्मच (spatula) की मदद से इस मिक्सचर को बिना समय गवाए अपने चेहरे या जहाँ भी ब्लीच करना चाहें, वहां लगाएं। ध्यान रखें कि उस जगह के सारे बाल ढक जाए, और भौहें (eyebrows) और आँखों के पास यह मिक्सचर लगने न पाए।

  • अब अपने bleach के डिब्बे पर दिए गए वक़्त के लिए इस मिश्रण को लगाकर रखें।

  • थोड़ा bleach हटाकर देखें अगर आपके बाल आपके मुताबिक हलके नहीं हुए तो इसको फिर से लगाकर 5 मिनट के लिए और रखें।

  • मनचाहे परिणाम मिलने के बाद ठन्डे पानी से चेहरा धो कर एक मुलायम तौलिये से थप-थपाकर सूखा लें।

  • अंत में डिब्बे में दिए गए post bleach pack को लगाकर 5 मिनट तक रखिए और उसके बाद उसे चेहरे पर त्वचा में रस जाने तक मालिश कीजिए।

Face Bleach Cream इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं?

पूरी दुनिया अपना चेहरा ब्लीच करती है, क्यों? इसका जवाब आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स में मिल जाएगा। नीचे ब्लीच करने के फायदे बताए गए हैं जिनका लुफ्त आप तभी उठा पाएंगे जब आप ब्लीच करेंगे।

  • दाग धब्बों से मिले छुटकारा: समय समय पर ब्लीच करने से आपके  मुहांसों के बाद रहे निशानों और बाकी दाग धब्बों से छुटकारा मिल जाएगा।

  • चेहरे के बाल छिप जाते हैं: ब्लीच आपके चेहरे के बालों के रंग को आपके चेहरे के रंग से मिला देता है जिसकी मदद से वह छिप जाते हैं।

  • डेड स्किन का सफाया: ब्लीच से चेहरा साफ़ लगता है क्योंकि इसकी मदद से आपकी त्वचा पर बैठे डेड सेल्स भी साफ़ हो जाते हैं।

  • टैनिंग दूर करें: सूरज की किरणों के कारण आपके चेहरे पर जमा हुई टैनिंग भी ब्लीच की मदद से साफ़ होने लगती हैं।

  • रंगत में निखार: ऊपर बताए गए सभी फायदों की मदद से आपके चेहरे की रंगत में निखार आने लगता है।

स्किन के अनुसार कैसे चुने सहीं ब्लीच?

अगर आप सोच रहे हैं कि कैसे स्किन के अनुसार करें ब्लीच का चुनाव, तो उसका जवाब आपको नीचे मिल जाएगा:

  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको लैक्टो ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहिए। यह ब्लीच धीरे धीरे असर करती है और उसी के साथ इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है।

  • अगर आपकी स्किन नार्मल है तो आपको ऑक्सी ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहिए।

  • अगर आपकी स्किन टोन फेयर है तो आपको सैफरॉन ब्लीच सबसे बेहतरीन लगेगी।

  • सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच या डार्क स्किन टोन वाले लोगों को पर्ल ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसकी मदद से आपकी त्वचा में इंस्टेंट ग्लो आता है।

Bleaching Tips in Hindi | फेस ब्लीच और सावधानियां

सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है यह समझ आए न आए, पर जब आप ब्लीच कर रहे होते हैं तब ऐसी बहुत सी बातें होती हैं जिनका ध्यान रखना बेहद ज़रूरी होता है। यहाँ नीचे सबसे ज़रूरी बातें लिखी गई हैं, जिनका ख्याल रख आप अच्छे से bleach का इस्तेमाल कर पाओगे:

  • अगर आपकी स्किन कटी-फटी है या फिर मुहाँसें हैं , तो उस जगह पर ब्लीच न लगाएं। 

  • मिश्रण को आँखों के पास न लगाएं और अगर गलती से आंख में चला जाए तो तुरंत ही पानी से आँखें साफ़ कीजिए।

  • Bleach करने से पहले गरम पानी से त्वचा न धोएं। सिर्फ ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें।

  • Cream bleach को लगाने या घोलने के लिए धातु (metal) के बर्तन का इस्तेमाल न करें।

  • Cream bleach को मिलाने के बाद तुरंत ही इस्तेमाल कीजिए। और बचे हुए मिश्रण को भी दोबारा इस्तेमाल करने के लिए बचाकर न रखें।

  • Bleach करने के बाद 5 घंटे तक साबुन का इस्तेमाल मत कीजिए।

  • Bleach करने के तुरंत बाद सूरज के नीचे न जाएं और हो सके तो bleach ही शाम में कीजिए।

  • ब्लीच करने से पहले आपको हमेशा पैच टेस्ट करना चाहिए जो कि कानों के पीछे होना चाहिए।

  • ब्लीच करने के पहले थ्रेडिंग या फिर वैक्स ना करवाएं वार्ना जलन होगी।

  • ब्लीचिंग क्रीम को लगाने व उतारने के लिए आपको ब्रश या स्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए।

  • ब्लीच करने के बाद कोल्ड क्रीम से अच्छे से मसाज करें।

  • ब्लीच करने के बाद चेहरे पर एस्ट्रिंजेंट लोशन लगाएं।

  • बॉडी ब्लीच और फेस ब्लीच दो अलग चीज़ें है और इन्हे इंटरचेंज करके ना लगाएं।

  • अगर ब्लीच करते समय आपके चेहरे पर जलन हो रही है तो उसमें क्रीम की मात्रा को बढ़ा दें।

बेस्ट होममेड ब्लीच

अगर आपको मार्केट में ब्लीच कौन सा अच्छा है समझ नहीं आ रहा, या आप किसी कारण से मार्केट में मिलने वाले bleaching cream नहीं खरीद पा रहे, या फिर उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो आप घर पर ही घरेलू पदार्थों की मदद से bleach तैयार कर सकते हैं। हालांकि इनका असर मार्केट में मिल रही कमाल की bleach creams जितना दमदार नहीं होगा, पर फिर भी कुछ न होने से कुछ होना ही बेहतर है।

नींबू और शहद- नींबू में पाए जाने वाले ब्लीचिंग एजेंट्स, त्वचा की रंगत में निखार लाने के लिए माने जाते है। पर सिर्फ नींबू चेहरे पे जलता है इसलिए आप इसमें शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसको अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें और उसके बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें।

आलू- आलू में पाए जाने वाले नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट्स, सांवली त्वचा को हल्का करने के लिए जाने जाते हैं। अगर आप इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप आलू का रस या फिर उसके एक टुकड़े की मादा से हलके हाथों से मनचाही जगह पर मालिश करें।

संतरा- संतरे में पाए जाने वाला सिट्रिक एसिड (citric acid), चेहरे को कुदरती रूप से निखारने के लिए जाना जाता है। आप संतरे के पिसे हुए छिलके के पाउडर में एक चम्मच दूध, शहद और संतरे का रस मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार करलें। इसको साफ़ चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर हलके हाथों से मालिश करके धो लें।

निष्कर्ष [Conclusion]

अगर आप भी चाहते हैं की आपकी त्वचा से दाग धब्बे साफ़ हो जाएं और आपकी स्किन का रंग हल्का हो जाए और साथ ही साथ आपके चेहरे के बाल भी आपकी त्वचा के रंग से मैच हो जाएं, तो आप भी ऊपर दी गई cream bleaches में से कोई एक अपने लिए चुन लीजिए।

पर ख्याल इस बात का रखिएगा कि जो भी प्रोडक्ट आप चुने वो आप अपने मन में इस सवाल को रख कर चुने कि आपके लिए सबसे अच्छा ब्लीच कौन सा है। अपना स्किन टाइप, अपनी स्किन की परेशानी और बाकि की चीज़ों को ध्यान में रखने के बाद ही आप अपना प्रोडक्ट फाइनल कीजिएगा क्योंकि इन सब बातों को नज़रअंदाज़ करने पर आपकी  स्किन पर उल्टा रिएक्शन भी हो सकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले (Frequently Asked Questions)

Q1. ब्लीच करने के बाद चेहरे पर क्या लगाएं?

A1. ब्लीच करने के बाद चेहरे पर हल्की जलन होना स्वाभाविक है। इस से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल तेल लगा सकते है। नारियल में मौजूद कुदरती एंटीसेप्टिक्स आपकी त्वचा को ठीक करने में सहायक रहता है।

Q2. सांवले रंग पर कौन सी ब्लीच करनी चाहिए?

A2. सांवले रंग के लिए ब्लीच कौन सा अच्छा होता है: पर्ल ब्लीच। यह bleach सांवले रंग के लिए सबसे ज्यादा सही रहती है। आप मार्केट में मिल रही आपकी किसी भी मनपसंद ब्रांड की पर्ल ब्लीच खरीद कर इस्तेमाल कर सकते है।

Q3. ब्लीच लगाने से क्या होता है चेहरे पर?

A3. ब्लीच के इस्तेमाल से चेहरे में निखार आता है और साथ ही साथ चेहरे के बालों का रंग आपकी त्वचा के रंग से मैच हो जाता है। इन सबके चलते चेहरा खिला-खिला और साफ़-सुथरा भी दिखने लगता है।

Q4. कौन सा ब्लीच चेहरे के लिए अच्छा रहता है?

A4. जो ब्लीच चेहरे के लिए ख़ास बनी होती है वह ब्लीच आपके चेहरे के लिए एकदम सही रहती है। शुरुवात क लिए आप ऑक्सिलाइफ नेचुरल रेडियंस 5 क्रीम ब्लीच - विद एक्टिव ऑक्सीजन का इस्तेमाल करके देख सकते हैं। ध्यान दें कि जब भी आप कोई नया ब्लीच इस्तेमाल करें तो पैच टेस्ट ज़रूर लें।

Q5. गोल्ड ब्लीच लगाने से क्या होता है?

A5. गोल्ड ब्लीच लगाने से आपके चेहरे पर मौजूद गहरे से गहरे बाल भी हलके रंग के हो जाते है।

Q6. ब्लीच कितने दिनों में करना चाहिए?

A6. आपको ज़्यादा से ज़्यादा एक महीने में एक बार ब्लीच करनी चाहिए। इस से ज़्यादा करने पर आपकी त्वचा पतली हो सकती है और साथ ही उसमें फुंसियां हो सकती हैं।

Q7. ब्लीच करने के बाद क्या करना चाहिए?

A7. ब्लीच करने के बाद आप अपने चेहरे पर ठंडा पानी, एलो वेरा जेल, आइस क्यूब्स, या फिर कोई फेस ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q8. ब्लीच करने से क्या नुकसान होता है?

A8. अगर ब्लीच सही तरीके से ना की जाए तो आपका चेहरा लाल हो सकता है और उस पर पिम्पल्स, खुजली, जलन और सूजन हो सकती है।

About Author

सांवली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच - saanvalee skin ke lie best bleech

Komal

Content Writer

Words help me express the unsaid and we have come a long way like that so now I write about anything and everything.

सांवले रंग पर कौन सी ब्लीच करनी चाहिए?

बेस्ट होममेड ब्लीच नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो चेहरे की रंगत में निखार लाता है। नींबू में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरे को हल्के गुनगने पानी से धो लें। इससे सांवली त्वचा पर काफी निखार आएगा। इस ब्लीच को हफ्ते में कम से कम 3 बार जरूर लगाए, तभी बेहतर असर दिखाई देगा।

सांवली त्वचा के लिए कौन सा फेशियल अच्छा होता है?

आज हम आपको सांवली स्किन के लिए कुछ फेशियल बताने जा रहे हैं..
अगर आपकी त्वचा सांवली है तो सबसे पहले 200 ग्राम पुदीने की पत्तियों में एक खीरे का पेस्ट मिला लें. ... .
सांवली स्किन के लिए सिल्वर फेशियल बहुत फायदेमंद होता है. ... .
ऑक्सीजन फेशियल भी सांवली त्वचा वाली लड़कियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है..

सांवली त्वचा को कैसे निखारें?

आप घर पर सिर्फ 4 स्‍टेप्‍स में मिनटों में तरबूज से फेशियल करें और अपनी सांवली त्वचा को निखारें।.
एक कटोरी में बेसन, दूध और तरबूज के रस को मिलाएं।.
सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं। ब्रश की मदद से इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।.
इसे 15 मिनट तक या सूखने तक लगा रहने दें और फिर सामान्य पानी से धो लें।.

गोल्ड ब्लीच लगाने से क्या होता है?

आज हम आपके लिए घर पर गोल्ड ब्लीच बनाने का तरीका लेकर आए हैं। आप नेचुरल ब्लीचिंग क्रीम बनाने के लिए इस आसान होममेड स्किन ब्लीच को आज़मा सकती हैं। इसे बनाना और लगाना बेहद ही आसान है और गोल्‍ड ब्‍लीच को लगाने से आपकी स्किन में इंस्टेंट निखार आ जाएगा और साथ ही त्‍वचा से जुड़ी कई समस्‍याओं से छुटकारा मिलेगा।