शुक्राणु और अंडाणु कैसे मिलते हैं - shukraanu aur andaanu kaise milate hain

मु्श्किल होता है शुक्राणु-अंडाणु का मिलन

  • फिलिपा रॉक्सबी
  • हेल्थ रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़

21 मार्च 2017

शुक्राणु और अंडाणु कैसे मिलते हैं - shukraanu aur andaanu kaise milate hain

इमेज स्रोत, Science Photo Library

वैज्ञानिकों ने उस प्रक्रिया को उजागर किया है जिसके ज़रिए एक शुक्राणु तमाम बाधाओं को चुनौती देता गर्भाशय नली तक पहुंचता है और ये काफ़ी हद तक उसकी रिदम पर निर्भर करता है.

ब्रिटेन और जापान के वैज्ञानिकों ने पाया कि किसी शुक्राणु के अगले और पिछले हिस्से की हरकतों का तौर-तरीका कुछ वैसा ही है जैसा चुम्बकीय क्षेत्रों के इर्द-गिर्द होता है.

और ये सब स्त्री के अंडाणु तक पहुंचने में उस शुक्राणु की मदद करते हैं.

वैज्ञानिकों के मुताबिक़ ये जानना अहम होगा कि आख़िर क्यों कुछ शुक्राणु अपने सफर में कामयाब हो जाते हैं और कुछ मंजिल तक नहीं पहुंच पाते हैं.

इससे उन पुरुषों के इलाज में मदद मिल सकती है जो पिता नहीं बन पा रहे.

जब कोई मर्द और औरत सेक्स करते हैं तो करोड़ों शुक्राणु एक अंडाणु से मिलन के लिए सफर पर निकलते हैं.

कोई 10 शुक्राणु ही आखिरी पड़ाव तक पहुंचने में कामयाब हो पाते हैं लेकिन विजेता केवल एक ही होता है.

इमेज स्रोत, KENTA ISHIMOTO, KYOTO UNIVERSITY

इस रिसर्च पेपर के लेखक डॉक्टर हर्मीज गाडेल्हा बताते हैं कि शुक्राणुओं का ये सफर बेहद जोखिम भरा होता है.

यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क में अप्लाइड मैथ पढ़ाने वाले डॉक्टर गाडेल्हा कहते हैं, "हर बार जब कोई मुझे बताता है कि उन्हें बच्चा हुआ है तो मैं सोचता हूं कि ये दुनिया का सबसे बड़ा चमत्कार है. लेकिन ये बात किसी को समझ में नहीं आती."

अपने इर्द-गिर्द मौजूद तरल के बीच रास्ता बनाने की शुक्राणु की जद्दोजहद को डॉक्टर गाडेल्हा की टीम ने समझने की कोशिश की.

डॉक्टर गाडेल्हा ने बताया, "हमने पाया कि इसका एक सीधा गणितीय फॉर्मूला है."

साइंस जर्नल फिज़िकल रिव्यू लेटर्स में ये रिसर्च पेपर प्रकाशित हुआ है. अब वे शुक्राणुओं की गतिविधियों की तादाद का अंदाज़ा लगाना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, Science Photo Library

शुक्राणु की चुनौतियां

  • जब एक पुरुष इजैक्यूलेट करता है या स्खलित होता है तो 5 करोड़ से 15 करोड़ शुक्राणु पैदा होते हैं और ये कोशिकाएं फौरन धारा के ख़िलाफ़ गर्भाशय नली में पहुंचने के लिए अपना सफर शुरू कर देती हैं.

  • लेकिन ये कोई आसान सफर नहीं होता. 0.655 एमएम लंबी इन कोशिकाओं को राह में कई चुनौतियों का सफर करना होता है.

  • केवल एक शुक्राणु ही स्त्री अंडाणु के साथ मिलन कर पाता है . इसलिए रेस जारी रहती है.

  • पहले तो उन्हें योनी के रास्ते में ही बचना होता है, ज्यादातर यहीं खत्म हो जाते हैं. गर्भाशय तक पहुंचने से पहले उन्हें कई बंद रास्तों की भूलभुलैया से बचना होता है.

  • रास्ते में उनकी जान लेने के लिए तैयार सफेद रक्त कोशिकाएं भी होती हैं, जिनसे बचना एक अलग चुनौती है.

  • और आखिरकार कुछ बची हुई कोशिकाएं गर्भाशय नली के दरवाजे तक पहुंच पाती हैं. लेकिन विजेता शुक्राणु वही होता है जिसके स्वागत के लिए ठीक वक्त पर कोई अंडाणु आ जाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

शुक्राणु को अंडाणु से मिलने में कितना समय लगता है?

बेबी बनने की क्रिया को स्पर्म, अंडे से मिलकर शुरू करता है. शुक्राणु को यह दूरी तय करने में लगभग 10 घंटे लगते हैं. फैलोपियन ट्यूब में कोई डिंब इंतज़ार कर रहा होता है तो वह उसमें प्रवेश कर जाता है और फिर यह निषेचित होता है.

शुक्राणु कितने दिन में तैयार होता है?

डॉ. सागरिका का कहना है कि शुक्राणु का उत्पादन वृषण में होता है और इसे परिपक्व होने में 72 दिन का समय लगता है. उसके बाद परिपक्व शुक्राणु गतिशीलता प्राप्त करने के लिए वृषण से अधिवृषण (एपिडिडमिस) में चला जाता है और 10 दिनों के बाद यह अगले संभोग में बाहर निकलने के लिए तैयार होता है.

शुक्राणु अंडे में कैसे जाता है?

यदि वीर्य आपकी योनि में जाता है, तो शुक्राणु कोशिकाएं गर्भाशय ग्रीवा के माध्यम से तैर सकती हैं। शुक्राणु और गर्भाशय शुक्राणु को फैलोपियन ट्यूब की ओर ले जाने के लिए मिलकर काम करते हैं । यदि एक ही समय में एक अंडा आपके फैलोपियन ट्यूब के माध्यम से आगे बढ़ रहा है, तो शुक्राणु और अंडा एक साथ जुड़ सकते हैं।

क्या स्पर्म पीने से प्रेग्नेंट हो सकती है?

यदि कोई स्त्री वीर्य पीती है, तो उसके पेट में जाता है और पेट में कोई भी अंडा नहीं होता है। इसलिए स्पर्म का पेट में जाकर पाचन हो जाता है। तो प्रेग्नेंट होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। तो इस बात से डरने और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।