दुनिया का सबसे महंगा नशा कौन सा है? - duniya ka sabase mahanga nasha kaun sa hai?

देखिए ये है दुनिया का सबसे महंगा नशा

देखिए ये है दुनिया का सबसे महंगा नशा

अगर जहरीला नाग डस ले तो जुबान अकड़ जाती है, जिश्‍म नीला पड़ने लगता है, सांसे पलभर में जिश्‍म का साथ छोड़ देती हैं. लेकिन ये क्‍या... अब यही नशा बड़ी-बड़ी पार्टियों का नशे का बाप बनकर छाया हुआ है, और ये दुनिया का सबसे महंगा नशा.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

Most Dangerous Drugs of world: नशे की दुनिया में कई तरह के नशे हैं, जो आपके शरीर के लिए काफी नुकसानदायक है. कई ऐसे नशे हैं, जिनकी लत एक बार लग जाए तो छुड़वाना काफी मुश्किल है.

नशे के इस गंदे बाजार में हेरोइन, कोकिन, एलएसडी जैसे कई तरह के नशे आ चुके हैं.

नशा एक ऐसी चीज है, जो आपको आर्थिक, मानसिक, शारीरिक तौर पर काफी नुकसान पहुंचाता है. अब युवा अपने शौक, दिखावे आदि के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं. पहले तो नशे के लिए अक्सर शराब, सिगरेट या तंबाकू आदि का नाम आता था, लेकिन अब स्थिति एकदम अलग हो चुकी है. अब नशे के इस गंदे बाजार में हेरोइन, कोकिन, एलएसडी जैसे कई तरह के नशे आ चुके हैं, जो बहुत ज्यादा मानसिक तौर पर नुकसान पहुंचाते हैं और नशा भी बहुत ज्यादा होता है.

ऐसे में जानते हैं उन स्ट्रीट ड्रग्स के बारे में, जो आजकल चलन में हैं और उन्हें खतरनाक ड्रग्स में गिना जाता है. तो आइए देखते हैं शराब और सिगरेट के अलावा किस-किस तरह के नशे चलन में हैं, जिनकी तरह युवा बढ़ रहे हैं…

हेरोइन

हेराइन काफी लोकप्रिय नाम है, जिसे क्वीन ऑफ ड्रग्स भी कहा जाता है. यह एक तरह का पाउडर होता है, जिसे नाक, मुंह या स्मोक के जरिए लिया जाता है. यह काफी महंगा होता है और शरीर पर इसके काफी नुकसान होते हैं. इससे सेक्सुअल प्रॉब्लम्स से लेकर कई तरह की मानसिक दिक्कतें आती हैं और इसकी लत छुड़वाना काफी मुश्किल है.

कोकीन

यह भी काफी लोकप्रिय ड्रग है और इसके रसायन सीधे दिमाग पर असर डालते हैं जिससे आपकी याद रखने की क्षमता कम हो जाती है. कहा जाता है कि इससे इंसान के दिमाग की संरचना बदलने लगती है.

गांजा

आपने ग्रास, कैनाबिस, वीड या गांजा का नाम सुना होगा, ये गांजे के ही प्रकार है. हालांकि, इसे लंबे समय तक लेने से आपको अवसाद और फेफड़े की बीमारी हो सकती है.

एलएसडी

यह साइकेडेलिक ड्रग है. भारत में भी इसका चलन लगातार बढ़ रहा है और ये इतना खतरनाक होता है कि इसका नशा करीब 12 घंटे तक होता है. इसका असर सीधा दिमाग पर होता है. यह मुंह के जरिए ही लिया जाता है, लेकिन कुछ लोग इसे इंजेक्शन के जरिए भी लेते हैं.

स्पीड बॉल

आपने शायद ही इसका नाम सुना होगा, लेकिन यह हेरोइन और कोकीन का घातक मेल होता है. इस ओवररडोज इंसान के मौत का कारण भी बनती है.

एमडीएमए

एमडीएमए भी एक ऐसा ड्रग है जिसे हाफ साइकेडेलिक कहा जा सकता है. इसके अत्यधिक इस्तेमाल से इंसान का सेरोटोनिन सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हो सकता है और कई दिनों तक लोग हताश और बैचेन रह सकते हैं. यह एक तरह से गोलियां होती हैं.

केटामाइन

दुनिया में सबसे हानिकारक नशीले पदार्थ की लिस्ट में इस ड्रग का नाम है. विदेश में कई पार्टियों में इसका इस्तेनमाल होता है.

क्रिस्टल मेथक्रिस्टल

यह एक तरह से मेथेम्फेटामाईन है जो कि सीधा दिमाग पर असर करता है. इसे लेने से शरीर की ऊर्जा और गतिविधियां बढ़ती है.

ये भी पढ़ें- इस मछली के पास होता है अपना गूगल मैप, GPS जैसी तकनीक से ढूंढ लेती हैं रास्ता, वापस लौट आती हैं ‘घर’

इन दिनों नशा उच्च वर्ग के लोगों का स्टेटस सिंबल (Status Symbol) बन चुका है. इसलिये आजकल के युवा (Youth) धीरे-धीरे शौक़िया तौर पर नशे की लत के आदी होते जा रहे हैं. वो भी बिना ये जाने-समझे कि नशा लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से तोड़ देता है. एक बार को इंसान की शराब और सिगरेट की लत छुड़वाई जा सकती है. पर कुछ ख़तरनाक नशे ऐसे भी हैं, जिनकी आदत पड़ी तो छूटना बेहद मुश्किल है.

आइये जानते हैं कि आजकल कैसे-कैसे ख़तरनाक ड्रग्स (Drugs) चलन में हैं, जिनके युवा आदी होकर अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर रहे हैं.  

ये भी पढ़ें: कौन हैं NCB के सिंघम समीर वानखेड़े, जो ड्रग्स केस में बॉलीवुड स्टार्स को दिखा चुके हैं दिन में तारे? 

1. हेरोइन 

हेरोइन (Heroin) को Queen of Drugs भी कहा जाता है. हेरोइन किसी सफ़ेद पाउडर जैसी दिखती है, जिसका सेवन नाक या मुंह के ज़रिये करते हैं. हेरोइन सबसे ज़्यादा ख़तरनाक ड्रग्स में से एक है, जिसके सेवन से मानसिक और शारीरिक दिक्कतें होती है. एक बार जिसे इसकी आदत लग गई, फिर छुटानी काफ़ी मुश्किल हो जाती है.

patrika

2. कोकीन  

कोकीन (Cocaine) का सेवन भी शरीर के लिये बेहद हानिकारक होता है. ये सीधे इंसान के दिमाग़ पर अटैक करती है, जिससे उसकी याददाश्त कमज़ोर होने लगती है. कोकीन के आदी लोगों को इससे दूर रहना पाना काफ़ी मुश्किल होता है.  

dukehealth

3. गांजा 

ग्रास (Grass), कैनाबिस (Cannabis) और वीड (Weed) गांजे के ही प्रकार होते हैं. जो भी शख़्स लंबे समय तक इसका प्रयोग करता है, उसे अवसाद और लंग्स की बीमारी घेर लेती है. 

thehansindia

4. एलएसडी 

जो लोग LSD (Lysergic acid diethylamide) नाम पहली बार सुन रहे हैं उन्हें बता दें कि इसे साइकेडेलिक (Psychedelic) ड्रग कहा जाता है. कुछ लोग इसका सेवन इंजेक्शन के ज़रिये करते हैं और कुछ मुंह के ज़रिये, जिसका नशा लगभग 12 घंटे तक रहता है. इस ड्रग की लत दिमाग़ पर बुरा असर डालती है.  

ctvnews

5. स्पीड बॉल 

Speedball कोकीन और हेरोइन का कॉम्बिनेशन है, जो बेहद ख़तनाक़ माना जाता है. अगर कोई इंसान इसकी ओवरडोज़ ले ले, तो उसकी जान को भी ख़तरा हो सकता है.

6. एमडीएमए

ये गोलियों रूप में आती है, जिसे Half Psychedelic माना जाता है. इसके अत्याधिक सेवन से सेरोटोनिन सिस्टम बिगड़ता है, जिससे हताशा और बेचैनी बढ़ जाती है.  

assettype

7. केटामाइन 

केटामाइन अधिकतर विदेशी पार्टियों में इस्तेमाल किया जाता है, जो कि दुनिया के सबसे हानिकारक नशीले पदार्थों में आता है.

jagranimages

8. क्रिस्टल मेथक्रिस्टल

क्रिस्टल मेथक्रिस्टल के सेवन से इंसान अत्याधिक उर्जावान महसूस करता है, लेकिन इसके साथ ही दिमाग़ पर बुरा असर भी डालती है.  

dw

ये भी पढ़ें: आर्यन ख़ान से लेकर फ़रदीन ख़ान तक, ड्रग्स के चक्कर में बदनाम हो चुके हैं ये 9 बॉलीवुड स्टार किड्स 

अगर आपको भी किसी प्रकार के नशे की लत है, तो उससे दूर रहें. एक बार ज़िंदगी मिली है, उससे अच्छे एक बार में ही जी लो.  

सबसे महंगा नशा क्या है?

हेरोइन हेराइन काफी लोकप्रिय नाम है, जिसे क्वीन ऑफ ड्रग्स भी कहा जाता है. यह एक तरह का पाउडर होता है, जिसे नाक, मुंह या स्मोक के जरिए लिया जाता है. यह काफी महंगा होता है और शरीर पर इसके काफी नुकसान होते हैं.

सबसे अच्छा नशा कौन सा होता है?

कोकीन यानी कोक बॉलीवुड का ये सबसे फेवरेट ड्रग्स और नशा है. यहां इसे कोक के नाम से बुलाते हैं. एक ग्राम कोक की कीमत 6 से 7 हजार रुपए है.

भारत में सबसे महंगा नशा कौन सा है?

वैसे तो सबसे महंगा नशा मादक पदार्थों में ड्रग्स है । और अगर हम इनके अलावा दूसरे नशो की बात करे तो आजादी का नशा प्यार का नशा ये बहुत कीमती होते है । बहुत से लोगो की इस नशे की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है।

दुनिया की सबसे नशीली चीज क्या है?

हेरोइन.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग