दुनिया में कितने हिन्दू देश है - duniya mein kitane hindoo desh hai

प्यू रिसर्च सेंटर (Pew Research Center) के मुताबिक फिलहाल जो डेमोग्राफिक चलन है, उसे देखते हुए साल 2050 तक दुनिया की धार्मिक आबादी (religious population) में तेजी से घट-बढ़ हो सकती है. वहीं हिंदू आबादी (Hindu population) चौथा बड़ा धार्मिक समुदाय हो सकता है.

  • News18HindiLast Updated :April 04, 2021, 11:15 IST

1/ 8

दुनिया में कितने हिन्दू देश है - duniya mein kitane hindoo desh hai

दुनिया के लगभग सभी देशों में धार्मिक आबादी में तेजी से बदलाव हो रहा है. अमेरिकन थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर (Pew Research Center) ने इसपर स्टडी की, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें निकलकर आईं. साल 2015 में हुई इस स्टडी में में पाया गया कि अगले चार दशकों में दुनिया में धार्मिक आबादी में बड़ा फेरबदल होगा. इसमें क्रिश्चिएनिटी, इस्लाम और अनेक धर्मों समेत हिंदू धर्म को भी देखा गया और ये समझने की कोशिश की गई कि अगले 40 सालों में कौन से देश में किस तरह की धार्मिक आबादी का बोलबाला होगा. सांकेतिक फोटो (pixabay)

2/ 8

दुनिया में कितने हिन्दू देश है - duniya mein kitane hindoo desh hai

प्यू की इस स्टडी में पाया गया कि साल 2050 में हिंदू धर्म पर यकीन करने वाले लोगों की आबादी वैश्विक आबादी का 15% होगी. हिंदू धर्म को मानने वाले सबसे ज्यादा लोग भारत में होंगे, और तब उनकी आबादी 1.297 बिलियन हो सकती है. फिलहाल भी हिंदू धर्म को मानने वाले सबसे ज्यादा हैं जो कि कुल जनसंख्या का 79.8 फीसद हैं. सांकेतिक फोटो (pixabay)

3/ 8

दुनिया में कितने हिन्दू देश है - duniya mein kitane hindoo desh hai

दूसरे नंबर पर नेपाल है, जहां हिंदुओं की आबादी 38.12 मिलियन होगी. साल 2011 की नेपाल की जनगणना में, लगभग 81.3 प्रतिशत नेपाली लोगों ने खुद को हिंदू बताया. साल 2006 से पहले ये देश हिंदू राष्ट्र रह चुका है, जिसने बाद में खुद को धर्मनिरपेक्ष घोषित किया था. हालांकि अब यहां राजनैतिक और आर्थिक संकट के बीच धर्म परिवर्तन की खबरें खूब आने लगी हैं. सांकेतिक फोटो (pixabay)

4/ 8

दुनिया में कितने हिन्दू देश है - duniya mein kitane hindoo desh hai

बांग्लादेश विश्व का तीसरा वो देश होगा, जहां सबसे ज्यादा हिंदू बसते होंगे. साल 2011 में यहां हुआ सेंसस बताता है कि हिंदू धर्म यहां की पहली माइनोरिटी है, जिसमें लगभग 8.96% आबादी शामिल है. इस तरह से वर्तमान में भी आबादी के मामले में, बांग्लादेश भारत और नेपाल के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हिंदू देश है. सांकेतिक फोटो (pixabay)

5/ 8

दुनिया में कितने हिन्दू देश है - duniya mein kitane hindoo desh hai

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में लगभग 5.63 मिलियन हिंदू होंगे और इस तरह से ये चौथा सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाला देश हो सकता है. हालांकि फिलहाल पाकिस्तान में माइनोरिटी के हालात खास बेहतर नहीं और लगातार जबरन धर्मपरिवर्तन जैसी खबरें आ रही हैं. ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि आगे हालात किस करवट बैठेंगे. सांकेतिक फोटो (pixabay)

6/ 8

दुनिया में कितने हिन्दू देश है - duniya mein kitane hindoo desh hai

पांचवे स्थान पर अमेरिका को देखा जा रहा है, जहां सबसे ज्यादा हिंदू आबादी हो सकती है. प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक साल 2050 में वहां 4.78 मिलियन हिंदू होंगे. रिसर्च सेंटर ने 'रिलिजियस लैंडस्केप स्टडी' के तहत ये औसत निकाला था, तब साल 2015 में अमेरिका की हिंदू आबादी 22.3 लाख हो चुकी थी. सांकेतिक फोटो (pixabay)

7/ 8

दुनिया में कितने हिन्दू देश है - duniya mein kitane hindoo desh hai

अमेरिका के तुरंत बाद छठवें स्थान पर इंडोनेशिया हो सकता है. प्यू के मुताबिक अगले 30 सालों में यहां हिंदू आबादी 4.15 मिलियन हो सकती है. वैसे बता दें कि फिलहाल इंडोनेशिया एक मुस्लिम बहुल आबादी वाला राष्ट्र है, जो पूरी तरह से इसी धर्म का पालन करता है. बाकी धर्मों के लोग यहां अल्पसंख्यक हैं, जिनमें हिंदू भी शामिल हैं. सांकेतिक फोटो (pixabay)

8/ 8

दुनिया में कितने हिन्दू देश है - duniya mein kitane hindoo desh hai

इसके बाद क्रमशः श्रीलंका, मलेशिया, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा हो सकते हैं, जहां हिंदुओं की आबादी ज्यादा हो सकती है. हालांकि ये चार से एक मिलियन के बीच सिमटकर रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. इन सबके बीच जो नया डेमोग्राफिक ट्रेंड है, उससे कई दूसरी बातें भी निकलकर आ रही हैं. जैसे अगले कुछ दशकों में ईसाई धर्म को मानने वाली आबादी कम होगी, जबकि मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ेगी. ऐसे में दुनिया में पहली बार ईसाई और मुस्लिम धर्म लगभग बराबर की आबादी पर आ खड़े होंगे. सांकेतिक फोटो (pixabay)

First Published: April 04, 2021, 11:15 IST

हिन्दू राष्ट्र कितने देश हैं?

1. विश्‍व में भारत, नेपाल और मॉरीशस में हिन्दू बहुसंख्यक हैं। 2. अनुमानित रूप से विश्व के करीब 52 से अधिक देशों में हिंदू रहते हैं, जिसमें अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, रशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन, दक्षिण कोरिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, जर्मन, सूरीनाम, मॉरीशस और हालैंड का नाम प्रमुखता से लिया जाता है।

विश्व में हिंदू राष्ट्र कौन कौन से हैं?

दुनिया के केवल तीन देशों में, हिंदुओं की अधिकांश आबादी है - नेपाल, भारत और मॉरीशस मे ।

पूरी दुनिया में कितने हिंदू हैं?

लगभग एक अरब आबादी के साथ हिंदू दुनिया में तीसरा बड़ा धार्मिक समुदाय है. पूरी दुनिया में 13.95 प्रतिशत हिंदू हैं.

विश्व का एकमात्र हिन्दू देश कौन सा है?

कुल संख्या के रूप भारत में सब से अधिक हिन्दू हैं। शत के अनुसार नेपाल में सब से अधिक है, दुसरे नंबर पर भारत और तीसरे नंबर पर मारिशस है। २०१० के अनुमान के अनुसार ६० से ७० मिलियन हिन्दू भारत से बाहर रहते हैं। २०१० के अनुमान के अनुसार हिन्दू जनसंख्या बहुमत रूप से नेपाल, भारत और मारीशस में है।