उत्तराखंड में घरेलू बिजली कितने रुपए यूनिट है - uttaraakhand mein ghareloo bijalee kitane rupe yoonit hai

Author: Sumit KumarPublish Date: Thu, 31 Mar 2022 04:33 PM (IST)Updated Date: Thu, 31 Mar 2022 04:34 PM (IST)

गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू यूईआरसी के कार्यवाहक अध्यक्ष डीपी गैरोला ने बिजली की नई दरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगम ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बिजली की दरों में 6.02 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था।

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में बिजली महंगी हो गई है। बिजली की दरों में 2.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल यानी आज से प्रभावी होंगी। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) ने नई दरों में घरेलू से लेकर औद्योगिक श्रेणी तक के उपभोक्ताओं को राहत देने का प्रयास किया है। पिछले साल बिजली की दरें 3.54 प्रतिशत बढ़ाई गई थीं। इस तरह उपभोक्ताओं पर पिछले साल की तुलना में 0.86 प्रतिशत का कम भार डाला गया है।

गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू यूईआरसी के कार्यवाहक अध्यक्ष डीपी गैरोला ने बिजली की नई दरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगम ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बिजली की दरों में 6.02 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। इसमें ऊर्जा निगम ने बताया था कि नए वित्तीय वर्ष में उसे 13 हजार 98 मिलियन यूनिट बिजली खरीदनी पड़ेगी। इस खरीद से राजस्व में आने वाली कमी की पूर्ति के लिए बिजली की दरों में 6.02 प्रतिशत बढ़ोतरी करनी पड़ेगी।

इसके परीक्षण में आयोग ने पाया कि नए वित्तीय वर्ष में वर्तमान टैरिफ के आधार पर यदि ऊर्जा निगम 13 हजार 98 मिलियन यूनिट बिजली विक्रय करता है तो कुल राजस्व 7513.09 करोड़ रुपये प्राप्त होगा। इस तरह राजस्व में 195.92 करोड़ रुपये की कमी आ रही थी। लिहाजा, इस कमी की पूर्ति के लिए बिजली दरों में 6.02 प्रतिशत की जगह 2.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर्याप्त है। आयोग ने ऊर्जा निगम को नसीहत भी दी कि राजस्व पूर्ति के लिए उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार लादने की जगह लाइन लास कम करने पर गंभीरता से काम किया जाए। आयोग ने लाइन लास कम करने के लिए निगम को तीन साल का लक्ष्य भी दिया है।

घरेलू श्रेणी में बिजली की नई दरें (रुपये में)

खपत, पुरानी दर, नई दर

  • 100 यूनिट तक, 2.80, 2.90
  • 101 से 200 यूनिट, 4.00, 4.20
  • 201 से 400 यूनिट, 5.50, 5.80
  • 400 से अधिक यूनिट, 5.15, 5.40

बीपीएल श्रेणी में चार पैसे की बढ़ोतरी

आयोग ने बीपीएल श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को इस बार भी सबसे अधिक रियायत दी है। इस श्रेणी में फिक्स चार्ज 18 रुपये यथावत रखा गया है। जबकि, बिजली की दर 1.61 रुपये प्रति यूनिट से महज चार पैसे बढ़ाकर 1.65 रुपये प्रति यूनिट की गई है।

श्रेणीवार बिजली दरों में औसत बढ़ोतरी

श्रेणी, औसत बढ़ोतरी, प्रतिशत में

  • घरेलू, 15 पैसे, 3.32
  • अघरेलू, 16 पैसे, 2.42
  • पब्लिक यूटिलिटी, 30 पैसे, 4.66
  • प्राइवेट ट्यूबवेल, 07 पैसे, 3.39
  • एलटी इंडस्ट्री, 15 पैसे, 2.43
  • एचटी इंडस्ट्री, 13 पैसे, 2.14
  • मिक्स लोड, 19 पैसे, 3.22
  • रेलवे, 32 पैसे, 5.03

यह भी पढ़ें- छावनी परिषद सस्ते दाम पर देगा जैविक खाद, बोर्ड की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों को भी मंजूरी

  • हर माह इस तरह लगेगा फिक्स चार्ज

एक किलोवाट तक, 60 रुपये

एक किलोवाट से अधिक व चार किलोवाट तक, 70 रुपये

चार किलोवाट से अधिक, 80 रुपये

अब तक इस तरह लगता था फिक्स चार्ज

  • 100 यूनिट तक, 60 रुपये
  • 101 से 200 यूनिट तक, 120 रुपये
  • 201 से 400 यूनिट तक, 200 रुपये
  • 400 से अधिक यूनिट, 300 रुपये

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : नितिन गडकरी ने एनएच-72 पांवटा साहिब-बल्लूपुर के लिए मंजूर किए 1093.01 करोड़, सीएम धामी ने व्‍यक्‍त किया आभार

Edited By: Sumit Kumar

उत्तराखंड में बिजली कितने रुपए यूनिट है 2022?

लेकिन अब अब एक किलोवाट के कनेक्शन पर 60 रुपये, चार किलोवाट के लिए 70 रुपये और चार किलोवाट से अधिक के लिए 80 रुपये का फिक्स्ड चार्ज देना होगा. आयोग के इस फैसले के बाद अब राज्य के उपभोक्ता को 60 से 220 रुपये प्रतिमाह का लाभ मिलेगा.

उत्तराखंड में घरेलू बिजली की दर क्या है?

इस श्रेणी में फिक्स चार्ज 18 रुपये यथावत रखा गया है। जबकि, बिजली की दर 1.61 रुपये प्रति यूनिट से महज चार पैसे बढ़ाकर 1.65 रुपये प्रति यूनिट की गई है।

उत्तराखंड में बिजली बिल की गणना कैसे करें?

शून्य से पचास यूनिट तक खपत पर 3.65 रुपए प्रति यूनिट बिल बनता है। 51 से 100 तक 4.35 रुपए प्रति यूनिट चार्ज होता है। इसी तरह 101 से 300 यूनिट पर 5.60 रुपए और 300 से ज्यादा यूनिट पर 6.10 रुपए प्रति यूनिट बिल की गणना होती है। इसमें नियत प्रभार भी यूनिट के हिसाब से लिया जाता है।

उत्तर प्रदेश में बिजली कितने रुपए यूनिट है?

151 से 300 यूनिट तक बिजली 6 रुपये, 101 से 150 यूनिट 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी. घरेलू बीपीएल बिजली 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी. BPL परिवारों को 100 यूनिट के लिए अब सिर्फ 3 रुपए यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ेगा. इससे पहले यह 3.35 रुपए था.