वैलेंटाइन डे से पहले क्या आता है? - vailentain de se pahale kya aata hai?

Valentine Calendar 2022: आगामी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है. प्यार करने वाले कई जोड़ों को बेहद बेसब्री से वैलेंटाइन वीक का इंतजार होता है ताकि वो अपने साथी से एक बार फिर पूरी शिद्दत के साथ प्यार का इजहार कर पाएं. इसके साथ वो लोग जो किसी से प्यार करते हैं लेकिन अभी तक अपने दिल के एहसास साथी से बयां नहीं कर पाए हैं, उनके लिए भी ये पूरा सप्ताह काफी खास होता है. वैलेंटाइन वीक 7 दिनों तक यानि 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.वैलेंटाइन डे के दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब, चॉकलेट, तोहफें और कई सारी चीजें देकर प्यार का इजहार करते हैं. प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक किसी त्योहार से कम नहीं है. इस पूरे एक हफ्ते तक लोग अलग-अलग तरीके से अपने साथी से प्यार का इजहार करते हैं. सबसे पहले जरूरी है कि आप वैलेंटाइन वीक शुरू होने से पहले ही जान लें पूरी लिस्ट ताकि अभी से पूरी तैयारी कर लें.

वैलेंटाइन वीक लिस्ट (Valentine Week List)
7 फरवरी- रोज डे
8 फरवरी- प्रपोज डे
9 फरवरी- चॉकलेट डे
10 फरवरी- टेडी डे
11 फरवरी- प्रॉमिस डे
12 फरवरी- हग डे
13 फरवरी- किस डे
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे

इसे भी पढ़ेंः Valentine Day 2022: कब है वैलेंटाइन डे, जानें क्या है इसे मनाने के पीछे की दिलचस्प कहानी

7 फरवरी- रोज डे
रोज डे के दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब देकर उसके प्रति अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. लाल गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है. गुलाब के अलग अलग रंगों के साथ भावनाओं के मायने भी बदल जाते हैं. अगर आप इस वैलेंटाइन वीक किसी से इजहार-ए-मोहब्बत करना चाहते हैं तो बस साथी को एक लाल गुलाब ही तोहफे में दें. इसके बाद आपको अपने दिल की बात बयां करने के लिए लफ्जों की जरूरत नहीं पड़ेगी.

8 फरवरी- प्रपोज डे
अगर आप गुलाब के जरिए अपने दिल की बात साथी को नहीं समझा पाए हैं तो उससे सीधे बात करना बेहतर है. किसी रोमांटिक सी जगह या फिर किसी खुली टेरेस पर या मॉल के बीचों बीच जहां आपका दिल चाहें बाकायदा घुटनों पर बैठकर अपने साथी से अपने दिल की बात कहते हुए उसे प्रपोज करें.

9 फरवरी- चॉकलेट डे
अच्छी शुरुआत के लिए कुछ मीठा बेहद जरूरी है. इसके लिए चॉकलेट डे के दिन आप अपने साथी को चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं. इस दिन के लिए अलग अलग और बेहद खूबसूरत पैकिंग में चॉकलेट आती हैं. साथी को चॉकलेट गिफ्ट कर उन्हें जता सकते हैं कि उनका प्यार आपके लिए कितना खास है.

10 फरवरी- टेडी डे
तोहफे प्यार को बढ़ाते हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है. इसलिए टेडी डे के दिन आप अपने साथी को प्यारा सा और क्यूट सा टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं. मार्केट में आप अपने बजट में यानी 100 रुपये से लेकर 2 हजार तक में टेडी बियर खरीद सकते हैं.

11 फरवरी- प्रॉमिस डे
प्यार के रिश्ते में कमिटमेंट काफी मायने रखता है. यही वो डोर है जो दो दिलों को जोड़े रखती है. लोग अलग अलग शहरों में रहकर भी अपने साथी से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. ऐसे में 11 फरवरी को प्रॉमिस डे के दिन आप भी अपने साथी से ये वादा कर सकते हैं कि उनका प्यार आपके लिए हमेशा खास रहेगा.

12 फरवरी- हग डे
प्यार में स्पर्श के एहसास को नाकारा नहीं जा सकता. प्यार को जताने के लिए इस दिन आप अपने पार्टनर को हग कर सकते हैं. अगर बदले में आपका साथी भी आपको प्यार भरी एक जादू की झप्पी देता है तो समझ जाइए कि उसके दिल में भी आपके लिए बेइंतेहा प्यार है.

इसे भी पढ़ेंः क्या है Hybrid Dating? क्या हैं इसके फायदे और क्या आती हैं इसमें दिक्कतें, जानिए पूरी डिटेल

13 फरवरी- किस डे
प्यार पर न जाने कितना ही कुछ लिखा और पढ़ा जा चुका है. कई शायरों ने भी प्यार में पहले चुम्बन यानी कि किस के बारे में बहुत कुछ लिखा है. इस दिन आप साथी के माथे को चूमकर, उसके हाथों को चूमकर या उसके लबों को चूमकर अपना प्यार जता सकते हैं. लेकिन इससे पहले ये जरूर जान लें कि आपका साथी किस को लेकर कम्फर्टेबल तो है न. किस डे पर साथी को चूमकर अपना प्यार जता सकते हैं.

14 फरवरी- वैलेंटाइन डे
इतने लंबे इंतजार के बाद सबसे आखिर में आता है वैलेंटाइन डे. वैलेंटाइन डे के दिन आप साथी के साथ एकांत में सुकून भरे लम्हे बिता सकते हैं. जहां भले ही आप चुप हों लेकिन आप एक दूसरे की खामोशियों को महसूस कर पाएं. कोशिश करें कि ये पूरा दिन अपने साथी के नाम कर पाएं..(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day, Valentine week

FIRST PUBLISHED : January 26, 2022, 07:38 IST

Valentine वीक सबसे प्यारा और वर्ष का सबसे सुंदर वीक होता है। वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) के लिए अच्छी बात यह है कि इस दिन को न केवल प्रेमियों बल्कि वेलेंटाइन वीक पिता और बेटी, मां और बेटे, भाई और बहन द्वारा भी हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है। जब भी हम प्यार की बात करते हैं तब न जाने क्यों प्यार केवल दो प्रेमी या पति पत्नी के बीच की बात बता कर छोड़ दिया जाता है लेकिन सच बात यह है कि वैलेंटाइन डे केवल प्यार को व्यक्त करने का एक दिन है। वैलेंटाइन डे के दिन एक बच्चा अपने माता-पिता को भी उपहार दे सकता है और उनको इस बात के लिए धन्यवाद अभिव्यक्त कर सकता है कि उन्होंने अच्छे तरीके से अपने बच्चे का लालन पोषण किया है। 2022 में वेलेंटाइन (Valentine Week 2022) का वीक 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरू होगा और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के साथ समाप्त होगा। वेलेंटाइन दिवस के वीक में रोज डे (Rose Day), प्रोपोज़ डे (Propose Day), चॉकलेट डे (Chocolate Day), टेडी डे (Teddy Day), प्रॉमिस डे (Promise Day), हग डे (Hug Day) और किस डे (Kiss Day) आते हैं।

वैलेंटाइन वीक कब से शुरू है

प्यार करने के लिए वैसे तो हर दिन ही अच्छा होता है लेकिन अगर हम किसी को रूह से प्यार कर रहे हैं तो उस सच्चे प्यार का इज़हार भी स्पेशल तरह से होना चाहिए। वैलेंटाइन डे से पहले पूरा 1 वीक प्यार के नाम का होता है। जिंदगी में अगर प्यार ना हो तो इंसान का जीवन खोखला हो जाता है। प्यार के बिना जीवन बिल्कुल निराश और स्वाधीन रह जाता है। साल 2022 के फरवरी वीक के अंदर प्यार के नाम का एक पूरा वीक आने वाला है, आइये जानते है की Valentine वीक में आने वाले दिनों के बारे में।

रोज डे 2022 (Rose Day 2022) -  सोमवार, 7 फरवरी

रोज डे जैसा कि नाम से ही साफ साफ नजर आ रहा है रोज डे के दिन दोस्तों और प्यार करने वालों को फूल का तोहफा दिया जाता है। प्यार करने वाले रोज डे के दिन आपस में फूल बांटते हुए नजर आते हैं।

प्रोपोज़ डे 2022 (Propose Day 2022) – मंगलवार, 8 फरवरी

प्रस्ताव दिवस यानी कि अंग्रेजी में उसको प्रपोज डे बोला जाता है। इस दिन अपने प्यार करने वाले को प्यार का इजहार किया जाता है।  किसी को शादी के लिए प्रपोज करना भी इसी दिन की परंपरा में शामिल है।

चॉकलेट डे 2022 (Chocolate Day 2022) – बुधवार, 9 फरवरी

प्यार का जब इजहार कर दिया जाता है और आपके प्यार के प्रपोज को एक्सेप्ट कर लिया जाता है तो उसके बाद चॉकलेट दिन आता है जिस दिन अपनी प्यार करने वाले साथी को चॉकलेट दी जाती है।

टेडी डे 2022 (Teddy Day 2022) – गुरुवार, 10 फरवरी

10 फरवरी के दिन टेडी डे मनाया जाता है। टेडी डे वाले दिन प्रेमी को टेडी दिए जाते हैं इसमें अन्य तरीके के तोहफे भी शामिल है।

प्रॉमिस डे 2022 (Promise Day 2022) – शुक्रवार, 11 फरवरी

वैलेंटाइन डे की वीक की जो शुरुआत होती है वह फूल दिवस यानी कि रोज डे से होती है जिसके बाद चॉकलेट डे, प्रपोज डे, टेडी डे आते हैं लेकिन इसके बाद मध्य वीक में प्रॉमिस डे आता है जिसमें प्रेमी से वादा किया जाता है कि हम आपका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे।

हग डे 2022 (Hug Day 2022) – शनिवार, 12 फरवरी

हग डे को गले मिलकर किसी को  धन्यवाद कहने का दिन हग डे होता है। इस दिन अपने दिल के जितने भी गिले-शिकवे होते हैं, उन सभी को बुलाकर प्रेमी आपस में अच्छे दिन को याद करते हैं और दुश्मनी भुलाकर एक बार फिर से नहीं सफर पर निकल पड़ते हैं।

किस डे 2022 (Kiss Day 2022) – रविवार, 13 फरवरी

इस दिन के बारे में ज्यादा ना बताया जाए तो ही बेहतर है जैसा कि नाम से ही साफ साफ नजर आ रहा है इस दिन प्रेमी जोड़े जो भविष्य में एक दूसरे से कभी ना जुदा होने का वादा कर चुके हैं या फिर शादी करने का वादा कर चुके हैं वह अपने प्यार के इजहार में किस डे मनाते हैं।

वेलेंटाइन डे 2022 (Valentine Day 2022) – सोमवार, 14 फरवरी

14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) आता है और यह वैलेंटाइन डे वीक का आखिरी दिन है वैलेंटाइन डे के दिन साथी एक दूसरे के प्रपोज और प्यार के ऊपर मोहर लगा देते हैं और शादी करने का वादा निभाते हुए नजर आते हैं।

क्या आपके प्रेम जीवन में आ रही हैं बाधाएँ। परामर्श करे भारत के प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्यो से और पाएं हर समस्या का वैदिक ज्योतिष उपाय। 

यह भी पढ़े

वेलेंटाइन डे 2022 in English

7 फरवरी से 14 फरवरी तक क्या है?

7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है और इसी के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने वाली है. जो 14 फरवरी तक मनायी जाती है. Valentine Week 2022 List: फरवरी को प्यार का महीना कहना गलत नहीं होगा. इस महीने का इंतजार प्रेमी जोड़ों को पूरे साल रहता है.

वैलेंटाइन के पहले क्या आता है?

प्यार से भरा दिन यानी वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। हालांकि, इसकी शुरुआत 7 फरवरी यानी रोज़ डे से हो जाती है, जो 14 फरवरी तक चलता है।

12 फरवरी को क्या आता है?

Hug day 2022 date: 12 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का छठवां दिन यानी हग डे है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे से गले मिलकर इस दिन को खास मनाते हैं.

11 फरवरी को क्या मनाया जाता है?

चॉकलेट डे और टेडी डे के बाद 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है और इस दिन लवर्स एक-दूसरे से प्रॉमिस करते हैं. पार्टनर से प्रॉमिस करने से रिलेशनशिप में और मजबूती आ जाती है, इसलिए कपल्स इस दिन को काफी अच्छी तरह से सेलिब्रेट करते हैं.