यूट्यूब पर १००० सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये - yootyoob par 1000 sabsakraibar kaise badhaaye

यूट्यूब चैनल बनाकर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको 1000 Subscribers और 4000 घंटों को Watchtime पूरा करना होता है। उसके बाद यह जान लेना जरुरी है की Youtube Par 1000 Subscibers Kaise Badhaye – यूट्यूब पर 1000 Subscriber पूरा करने के 5 तरीके। उसके बाद ही आप अपने चैनल पर दिखने वाले विज्ञापनों के द्वारा खूब सारा पैसा कमा सकते हो। दोस्तों, आपने चैनल भी बना लिया और आप बहुत अच्छी वीडियो भी बनाते हो लेकिन Subscribers नहीं बढ़ रहे तो आपको टेंशन होने लगती है की क्या मैं Youtube पर सफल हो पाउँगा या नहीं और ऐसा सोचकर आप डिमोटिवेट हो जाते हैं। लेकिन दोस्तों, मैं भी एक Youtube Channel चलता हूँ और शुरुआत में मुझे भी ऐसा ही लगता था की 1000 Subscribers कब पुरे होंगे।

लेकिन मैं अपने काम में लगा रहा और एक दिन ऐसा आया जब मेरे 1000 सब्सक्राइबर्स पुरे हो गए। तो आज के इस आर्टिकल Youtube Par 1000 Subscibers Kaise Badhaye – यूट्यूब पर 1000 Subscriber पूरा करने के 5 तरीके में मैं आपको जल्दी से जल्दी 1000 सब्सक्राइबर पूरा करने के 5 तरीके बताऊंगा।

दोस्तों, यदि आप अपने चैनल पर इन तरीकों को फॉलो करेंगे तो मैं यह कह सकता हूँ की 2 से 3 महीने में आपके 1000 Subscribers पुरे हो जायेंगे।

अब आप यह सोच रहे होंगे की फिर भी 3 से 4 महीने लग जायेंगे यह तो बहुत ज्यादा समय लगेगा। लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों, पहले का समय कुछ और था और आज का समय बिलकुल बदल गया है क्युकी आज के समय में सबके पास एक Youtube Channel है और सभी लोग यूट्यूब के दर्शक भी हैं और Youtube Channel Creator भी हैं।

कम्पटीशन इतना ज्यादा बढ़ गया है की आप यह अंदाज़ा लगा सकते हैं की अभी तक कुल 38 मिलियन से भी ज्यादा यूट्यूब चैनल हैं। तो फिर आप खुद सोचें की लाखों और करोड़ों चैनल में अपनी जगह बनाने के लिए आपको क्या करना होगा। एक मुख्य बात यह है की आपको कुछ ऐसा करना होगा जो बाकी लोग नहीं कर रहे हैं।

अब आप कहेंगे की ऐसा तो कुछ बचा ही नहीं है जिसके ऊपर दुनिया में कोई चैनल न बनाया गया हो। तो दोस्तों यह बात बिलकुल सही है की अभी के समय में ऐसा कोई टॉपिक नहीं बचा है जिसपर चैनल और वीडियो नहीं बनाये गए हों लेकिन आपको इनमे से ही कुछ ऐसा खोजना है जो सबसे कम है या जिसपर कम चैनल बनाये गए हों। लेकिन आप चैनल हमेशा उसी टॉपिक या विषय पर बनायें जिसका आपको कुछ ज्ञान हो या आपको उसमे रूचि हो तभी आप सफल होंगे।

तो चलिए मैं आपको नीचे एक एक करके 5 तरीके बता रहा हूँ, जिसके द्वारा आप इस प्रतियोगिता के समय में भी अपने चैनल पर बहुत ही कम समय में 1000 Subscribers का माइलस्टोन कम्पलीट कर लेंगे।

  • Youtube Par 1000 Subscibers Kaise Badhaye – यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा करने के 5 तरीके
    • 3 महीने लगातार वीडियो बनायें और अपलोड करते रहें – Upload Regular Videos For 3 Months
    •  Searchable Topic पर वीडियो बनायें
    •          Search Intent को समझें और वीडियो बनायें
    • Video Upload करने का समय निश्चित करें
    •       Video को मनोरंजक बनायें – Make Videos Entertaining And Informative
  • Youtube पर 1000 सब्सक्राइबर्स कम्पलीट करने के लिए Do’s And Don’ts
    • Do’s
    • Don’ts
  • FAQ Checklist :-
  • इस पोस्ट में आपने क्या सीखा:-

दोस्तों, आप सब यह जानते ही हैं की यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए उसको मोनेटाइज करना होता है यदि आप विज्ञापन के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं, तो और उसके लिए सबसे पहले 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा करना होता है। सब्सक्राइबर्स को बोलकर या जबरदस्ती नहीं कर सकते क्युकी कुछ नए यूटूबेर जल्दी जल्दी 1000 सब्सक्राइबर बढ़ने के लिए अपने दोस्तों या जानने पहचानने वाले को बोल बोलकर सब्सक्राइब करवाते हैं। ऐसा बिलकुल नहीं करना है आपको यदि यूट्यूब पर सीरियसली काम करना चाहते हैं एक प्रोफेशनल यूटूबेर बनना चाहते हैं तो।

यदि आप बोल बोलकर Subscribe करवाते हैं तो सबसे पहली बात आप किसी भी कीमत पर 1000 लोगों को बोलकर Subscribe नहीं करवा सकते तो फिर फायदा क्या हुआ उसके बाद भी आपको मेहनत करना ही है।

यूट्यूब पर १००० सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये - yootyoob par 1000 sabsakraibar kaise badhaaye
यूट्यूब पर 1000 Subscriber पूरा करने के 5 तरीके

दूसरी बात यदि आप बोल बोलकर Subscribe करवाते भी हैं, तो ज्यादा से ज्यादा 50 से 100 लोगों से करवा लेंगे लेकिन उसके बाद यदि आपके वीडियो पर व्यूज नहीं आते या फिर आपका Youtube Channel Growनहीं होता तो वही आपके जानने वाले आपके ऊपर हसेंगे और सोचेंगे की इसका चैनल तो कोई Subscribe ही नहीं करता और वो लोग भी कुछ दिनों बाद आपको Subscribe कर देंगे और इससे आपका मज़ाक भी बन जायेगा।

तो भूलकर भी कभी भी किसी को अपने यूट्यूब चैनल के बारे में नहीं बताना चाहिए इससे आपके चैनल पर बुरा असर पड़ता है और ऐसा करने से वो लोग आपका वाच टाइम भी ख़राब करते हैं और चैनल कभी ग्रो नहीं होगा।

तो चलिए Youtube Par 1000 Subscibers Kaise Badhaye – यूट्यूब पर 1000 Subscriber पूरा करने के 5 तरीके ये तो मैंने एक निर्देश दिया है जो आपको कभी भी नहीं करना है। अब जानते हैं वो कौन से तरीके हैं जिसके द्वारा Youtube Par 1000 Subscibers Kaise Badhaye – यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा करने के 5 तरीके :-

3 महीने लगातार वीडियो बनायें और अपलोड करते रहें – Upload Regular Videos For 3 Months

यूट्यूब पर जल्दी से 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा करने के लिए सबसे जरुरी काम आपको यही करना है की लगातार 3 महीनो तक आपको हर दिन कम से कम 1 वीडियो अपलोड करना ही है। कुछ केटेगरी जैसे कॉमेडी चैनल या एक्सपेरिमेंट इत्यादि जिनकी वीडियो को बनाने में ज्यादा मेहनत और समय लगता है, आपको बाकि सभी केटेगरी के चैनल के लिए हर दिन वीडियो अपलोड करना ही है। वीडियो बहुत ही अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए जिसमे ऑडिओ क्वालिटी बहुत अच्छी होनी चाहिए। आप चाहे मोबाइल से वीडियो बनाओ या फिर कैमरे से कोई फर्क नहीं पड़ता। आपके वीडियो में इनफार्मेशन होनी चाहिए जिससे लोगों को फायदा मिले। आपको हर दिन वीडियो डालने से यूट्यूब के अल्गोरिथम के अनुसार आपका चैनल नज़र में बहुत जल्दी आएगा और लगभग 10 से 15 दिनों में ही चैनल में बूस्ट आने लगेगा और ये आपको भी दिखेगा। ध्यान रहे आपको एक दिन भी मिस नहीं करना है।

Youtube Algorithm और एक्सपर्ट खुद ये बात कहते हैं की यूट्यूब सिर्फ उन्ही चैनल को प्रमोट करता है जो नए होते हैं और जो कंसिस्टेंट यानी लगातार होते हैं। किसी भी कारण से आप 2 से 3 दिन भी वीडियो डालना छोड़ देते हैं, तो आपका चैनल डाउन हो जायेगा। Youtube Par 1000 Subscibers Kaise Badhaye – यूट्यूब पर 1000 Subscriber पूरा करने के 5 तरीके रेगुलर वीडियो डालने से आपके चैनल लोगों के पास रेकमेंडेशन में जाने लगेगा और यदि आपका थंबनेल अच्छा है तो लोग क्लिक करके वीडियो देखेंगे और सब्सक्राइब भी कर लेंगे।

 Searchable Topic पर वीडियो बनायें

वीडियो बनाते समय हमेशा पहले रिसर्च करें की जिस टॉपिक पर आप वीडियो बनाने जा रहे हैं, लोग उसको यूट्यूब पर सर्च कर भी रहे हैं नहीं। आप कितना भी मेहनत कर लें और कितनी भी अच्छी वीडियो बना लें लेकिन यदि टॉपिक सचब्ले नहीं होगा तो आपकी वीडियो का इम्प्रैशन यूट्यूब नहीं भेजेगा और व्यूज नहीं आएंगे और यदि व्यूज नहीं आएंगे तो सब्सक्राइबर्स कैसे आएंगे।

हमेशा याद रखें की सबकुछ खेल Video Impression और Views का है। यदि वीडियो अच्छा होगा तो यूट्यूब लोगों के पास आपकी वीडियो का इम्प्रैशन भेजेगा और यदि थंबनेल और वीडियो की क्वालिटी अच्छी होगी तो लोग आपके चैनल को Subscribe भी कर लेंगे।

यूट्यूब चैनल हो या कोई ब्लॉग या वेबसाइट सबकुछ लोगों के Search Intent पर ही काम करता है। Search Intent यानी लोगों के सर्च करने के पीछे इच्छा क्या है वे लोग क्या चाह रहे हैं। तो टॉपिक ढूंढने के लिए कम से कम आपको एक से दो घंटे का समय लेना है और देखना है की Youtube Par 1000 Subscibers Kaise Badhaye – यूट्यूब पर 1000 Subscriber पूरा करने के 5 तरीके इस्पे कितने वीडियो बने हैं या बने भी हैं तो लोगों के लिए यह कुछ वैल्यू देगा या नहीं। यदि आपकी वीडियो उनके काम की होगी तभी आपका वीडियो देखेंगे और सुब्स्किबे भी कर लेंगे।

         Search Intent को समझें और वीडियो बनायें

दोस्तों, यहाँ मैं एक नए शब्द का उपयोग कर रहा हूँ, जिसको Search Intent कहते हैं। अपने आसान भाषा में कहें तो इसका मतलब यह होता है की जब भी कोई व्यक्ति Google पर या Youtube पर कुछ जानकारी के लिए कुछ Keyword टाइप करता है तो Google या Youtube उस Keyword के पीछे व्यक्ति की क्या इच्छा है या वह वास्तव में क्या जानकारी लेना चाहता है यह देखता है और उसके सर्च इंटेंट यानी उसके इच्छा या इरादों के आधार पर उसके लिए वीडियो का थंबनेल दिखा देता है और लोग फिर क्लिक करके वीडियो देखते हैं।

तो दोस्तों, यह थोड़ा टेक्निकल टर्म है, लेकिन आप समझ गए होंगे की गूगल या यूट्यूब दोनों ही लोगों के सर्च इंटेंट पर काम करता है न की सिर्फ रिलेटेड कीवर्ड पर।

इसको एक उदहारण से समझते हैं जैसे की मान लीजिये की आपने यूट्यूब पर या गूगल पर एक कीवर्ड टाइप किया बॉलीवुड मूवीज तो इसका जो रिजल्ट आएगा वह देखकर आप सबकुछ समझ जायेंगे। दोस्तों इसके रिजल्ट में गूगल या युटुब आपको ऐसे वीडियो या ब्लॉग की लिस्ट दिखा देगा जिसमे बॉलीवुड मूवीज के बारे में बात कही गयी हो और इसके अलावा नजदीकी सिनेमा घरों की भी जानकारी दे देगा और इसके अलावा कुछ बोल्ल्य्वूद मूवीज के रिव्यु भी दिखा देगा।

अब आप समझ सकते हैं की गूगल या यूट्यूब Artificial Intelligence के साथ काम करता है। गूगल या यूट्यूब यह समझ लेगा की जिसने भी बॉलीवुड मूवीज कीवर्ड टाइप किया है वह या तो मूवीज के बारे में जानकारी चाहता है या फिर हो सकता है वह किसी सिनेमा घर का पता ढूंढ रहा हो या फिर ऐसा भी हो सकता है की वह बॉलीवुड मूवीज के रिव्यु देखना चाह रहा हो।

तो इसीलिए मैंने कहा की वीडियो को सिर्फ कीवर्ड से जोड़कर नहीं बनाना है बल्कि जो भी आप बना रहे हैं वह सर्च किये जाने वाले टॉपिक पर हो और जिससे लोगों को सटिस्फैक्शन मिले। ऐसे वीडियो देखकर लोग खुद ही आपके चैनल को सुब्स्किबे कर लेंगे।

Video Upload करने का समय निश्चित करें

दोस्तों, यह तो आपने जान लिया की जल्दी से 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा करने के लिए आपको लगातार 3 महीने वीडियो अपलोड करना है। अब सबसे इम्पोर्टेन्ट बात यह भी है की आपको हर दिन एक ही समय पर वीडियो अपलोड करना है चाहे कुछ भी हो। ऐसा करने से यूट्यूब के अल्गोरिथम को यह पता चलेगा की यह रेगुलर है और इसका एक टाइम सेट है तो वह आपके वीडियो पर अधिक से अधिक इम्प्रैशन लोगों के पास भेजेगा। अधिक इम्प्रैशन का मतलब ज्यादा व्यूज और ज्यादा सब्सक्राइबर्स। कुछ लोग कभी सुबह में वीडियो डालते हैं तो कभी शाम में आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना है। सेट टाइम पर वीडियो डालने से आपके सब्सक्राइबर्स को भी एक पॉजिटिव फीडबैक जायेगा आपके बारे में की यह एक प्रोफेशनल चैनल है जहाँ पर रेगुलर इनफार्मेशन मिलती रहती है और लोग आपकी वीडियो का इंतजार भी करने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें:-

  • Youtube Channel ग्रो कैसे करें?
  • Youtube Video बनाकर पैसा कैसे कमाएं?
  • यूट्यूब वीडियो एडिट कैसे करें?
  • Youtube Video वायरल कैसे करें? 

      Video को मनोरंजक बनायें – Make Videos Entertaining And Informative

वीडियो में जानकारी के साथ यदि थोड़ा मनोरंजन भी हो जाये तो यह सबको अच्छा लगता है। इसीलिए आप चाहे जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनायें कोशिश करें की लोग आपका वीडियो पूरा देखें। थोड़ा अपना स्टाइल डालें किसी की नक़ल न करें। यदि आप किसी और की नक़ल करेंगे  तो लोग आसानी से समझ जायेंगे और आपकी खुद की कोई पहचान नहीं बन पायेगी।

हमेशा ओरिजिनल रहें और ओरिजिनालिटी के साथ वीडियो बनायें और बात करें। लोगों को आप जैसे हैं वही पसंद आएंगे आपको किसी की नक़ल नहीं करनी है लेकिन हमेशा कुछ ऐसी चीज़ डालें वीडियो में जिससे वीडियो में लोग बोरियत महसूस न करें। ऐसा करने से आपको बहुत से लयके भी मिलेंगे और शेयर भी करेंगे लोग।

Youtube पर 1000 सब्सक्राइबर्स कम्पलीट करने के लिए Do’s And Don’ts

Do’s

Don’ts

रेगुलर वीडियोस अपलोड करना चाहिए एक सेट टाइम के अनुसार कभी भी किसी दोस्त या रिस्तेदार को अपने यूट्यूब चैनल की जानकारी खुद से न दें
वीडियो हमेशा ऐसे टॉपिक पर बनाओ जिसको लोग सर्च करते हैं वीडियो में बार बार लोगों से सब्सक्राइब करने को न कहें
वीडियो हमेशा छोटा यानी की 3 से 5 मिनट्स का ही बनाना चाहिए शुरूआती दिनों में वीडियो में इंट्रो न लगाएं
वीडियो को मनोरंजक बनाना चाहिए कभी भी सुब फॉर सुब न करें
वीडियो के अंत में लोगों को आने वाले वीडियो के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग हाईलाइट देकर जाएँ ताकि लोग सब्सक्राइब कर लें वीडियो अपलोड करने में देरी न करें नहीं तो कोई और आपके टॉपिक पर वीडियो बना देगा

FAQ Checklist :-

Q.1 Youtube पर Subscribers कैसे बढ़ाये App से?

Ans:- यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए कभी भी आपको नकली ऐप का उपयोग नहीं करना चाहिए. सुब्स्कीबेरस बढ़ने के लिए आपको किसी भी ऐप या सॉफ्टवेयर का सहारा नहीं लेना चाहिए.

Q.2 1000 सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाएं फ्री में?

Ans:- यूट्यूब पर 1000 सुब्स्कीबेरस पूरा करने के लिए आपको लगातार वीडियो अपलोड करना है 2 से 3 महीनो तक और सचब्ले टॉपिक पर ही वीडियो बनाना है.

Q.3 यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करें?

Ans:- यूट्यूब पर 1000 सुब्स्किबेर करने के लिए Search Intent को समझे और वीडियो ऐसी बनायें जिसको लोग सर्च करते हैं। क्युकी जो लोग सर्च करके आपकी वीडियो पर आएंगे वो आपको सब्सक्राइब जरूर करते हैं।

Q.4 यूट्यूब पर ग्रो करने के लिए क्या नहीं करना चाहिए?

Ans:- यूट्यूब पर ग्रो करने के लिए कभी भी दोस्तों को वीडियो शेयर न करें और सुब फॉर सुब न करें।

इस पोस्ट में आपने क्या सीखा:-

आज के इस पोस्ट Youtube Par 1000 Subscibers Kaise Badhaye – यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा करने के 5 तरीके में आपने सीखा की 1000 सब्सक्राइबर पूरा करना कोई कठिन काम नहीं है बल्कि कुछ दिन यदि आप पुरे लगन से सही दिशा में काम करेंगे तो 3 महीनो में आपके 1000 सब्सक्राइबर पुरे हो जायेंगे। यदि आपका भाग्य अच्छा रहा तो 2 या 3 वीडियो वायरल हो जायेगा तो आपके 1 दिन में भी 1000 सब्सक्राइबर पुरे हो सकते हैं। लेकिन ऐसा सभी के साथ नहीं होता क्युकी अभी के समय में यूट्यूब पर हर कोई वीडियो बना रहा है तो ऐसे में कौन किसकी वीडियो देखेगा। तो दोस्तों, मेरे द्वारा दी गयी जानकारी यदि आपको अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर कर दें।

आज के इस पोस्ट में इतना ही, मिलते हैं ऐसे ही किसी और उपयोगी आर्टिकल में। आप सबका बहुत धन्यवाद्।

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे पूरे करें?

Youtube par Subscriber kaise badhaye ( यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे पूरे करें? ).
Video में पूरी जानकारी दे ... .
Video Editing अच्छे से करें ... .
दूसरे Youtubers से Collaboration करें ... .
लोगों के Problem का Solve करें ... .
कमेंट में लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दें ... .
Week में एक बार Live जाएं.

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

वैसे तो YouTube पर 1000 व्यूज पर ही आपको 1$ मिल जाता है। लेकिन अगर आपके video's पर ads कम CTR वाले दिख रहे है तो आपकी कमाई भी कम ही होगी। अगर एवरेज देखा जाए तो YouTube 1 Million व्यूज पर 50$ से 500$ तक देता है।

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये अप्प?

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye – इन तरीके का इस्तेमाल करे.
Youtube Shorts पर विडियो बनाए.
एक निश्चित समय पर वीडियो अपलोड करें.
Social Media पर विडियों को शेयर करे.
गूगल एड्स के द्वारा वीडियो प्रमोट करें.
Subscriber बढ़ाने वाले App से सब्सक्राइबर बढ़ाए.
Title, Tags और Description सही से डाले.

यूट्यूब पर सब्सक्राइब और व्यूज कैसे बढ़ाए?

YouTube पर View कैसे बढ़ाएं.
Social Media पर Share करें। वर्तमान में लगभग सभी लोग सोशल मीडिया से भलीभांति परिचित है। ... .
2. Comments पर Reply दें। ... .
YouTube Channel के लिए Blog बनाए। ... .
अच्छे Tags का इस्तेमाल करें। ... .
Video File Rename करें। ... .
Attractive Thumbnail दें। ... .
Keywords के साथ Description दें। ... .
Trending Topics पर ध्यान दें।.