12थ पीसीबी के बाद क्या करे इन हिंदी - 12th peeseebee ke baad kya kare in hindee

12th Ke Baad Kya Kare Science Student – 12वीं पास करने के बाद छात्र अपने करियर के प्रति अधिक चिंतित होते हैं। क्योंकि यह हमारे करियर का पहला स्टेप होता है। इसलिए किसी भी स्ट्रीम के छात्रों को बहुत ही सोच समझकर डिसीजन लेना होता है। 12th science ke baad kya kare जिससे उच्च करियर बनाने में मदद हो सके।

12थ पीसीबी के बाद क्या करे इन हिंदी - 12th peeseebee ke baad kya kare in hindee

12 वीं साइंस के बाद सरकारी नौकरी करें या फिर जॉब ओरिएंटेड डिप्लोमा, डिग्री कोर्स, जिसके बाद उच्च सैलरी वाली नौकरी या बेहतरीन करियर बना सके। 12वीं Science के बाद कौन सा कोर्स करें? और यदि नौकरी करना चाहे तो कौन सी नौकरी के लिए आवेदन करें? इस प्रकार 12th Science Ke Baad Government Job और बेस्ट कोर्स आदि के बारे में जानकारी दी गई है।

ग्रेजुएशन के बाद क्या करे

12वीं बायोलॉजी के बाद करियर ऑप्शन

बैंक में जॉब कैसे पाएं

विषय सूची

  • 12th Ke Baad Kya Kare Science Student
  • 12th Science Ke Baad Best Course
    • 12th Science (PCM) Ke Baad Best Course
    • 12th Science (PCB) ke baad konsa course kare
      • 12th Science (PCB) Ke Baad Best course list Hindi
  • 12th science ke baad govt job list – 12वीं के बाद करियर कैसे बनाएं?
      • 12th Maths Pass Govt Job in Hindi
      • 12th biology pass govt job in hindi
    • 12वीं साइंस के बाद करियर कैसे बनाएं?
    • 12th साइंस के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

12th Ke Baad Kya Kare Science Student

12th science के बाद सिर्फ इंजीनियरिंग और डॉक्टर ही करियर ऑप्शन नही होता। बल्कि इनके अलावा भी बहुत से बेहतरीन करियर विकल्प होते हैं। जिनमे साइंस स्टूडेंट्स करियर बना सकते हैं। स्टूडेंट्स के पास मुख्यत दो ऑप्शन होते हैं। 12th science के बाद स्टूडेंट्स पढ़ाई जारी रखते हुए कोई कोर्स करें या फिर किसी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करें।

यदि आप 12th के आधार पर नौकरी करना चाहते हैं। तो यहां पर 12th Science Ke Baad Government Job कौन सी है? इसके बारे में बताया गया है।

कक्षा 12 के बाद गवर्नमेंट या प्राइवेट जॉब के अलावा यदि कोई अन्य प्रोफेशनल, जॉब ओरिएंटेड कोर्स करना चाहते हैं। तो 12th के बाद बेस्ट कोर्स लिस्ट भी दी गई है।

12th Science Ke Baad Best Course

12th Science ke baad konsa course kare – 12th साइंस स्ट्रीम दो भाग में विभाजित होती है। PCM यानि फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स और PCB यानि फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी।

साइंस स्ट्रीम के दोनो ग्रुप के स्टूडेंट्स के लिए अलग अलग कोर्स है। जबकि कुछ ऐसे भी कोर्स हैं जिन्हे मैथ्स और बायोलॉजी दोनो ग्रुप के स्टूडेंट्स कर सकते हैं।

यह ध्यान देने योग्य है कि आज के समय में 12th की मार्कशीट के आधार पर ज्यादा अच्छी नौकरी पाना लगभग मुश्किल हो गया है। इसलिए अच्छी जॉब के लिए कोई न कोई कोर्स करना बहुत जरूरी होता है। परंतु साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए इतने ज्यादा कोर्स उपलब्ध होते हैं कि उनके लिए बेस्ट कोर्स चुनना बहुत ही कठिन हो जाता है।

इसलिए 12th के बाद कोई भी कोर्स करने से पहले उसमे क्या स्कोप है। इसके बारे में अवश्य जानकारी एकत्रित कर लें। भविष्य में जिस कोर्स की ज्यादा डिमांड हो, स्कोप हो तथा आपका इंटरेस्ट हो उसी कोर्स के साथ आगे की पढ़ाई करें।

12th Science (PCM) Ke Baad Best Course

ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने 12वीं साइंस स्ट्रीम से पूरा किया है। वे यहां पर बताए गए कोर्स करके बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं। यदि इनमे से किसी भी कोर्स के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करें।

  • इंजीनियरिंग कोर्स (B.Tech/ B.E)
  1. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  2. एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
  3. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
  4. सिविल एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग
  5. इलेक्ट्रॉनिक्स &कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
  6. केमिकल इंजीनियरिंग
  7. बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग
  8. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  9. इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
  10. मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  11. डेयरी टेक्नोलॉजी
  12. बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
  13. टेक्सटाइल इंजीनियरिंग
  14. आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग
  15. न्यूक्लियर इंजीनियरिंग
  16. रोबोटिक्स
  17. प्रिंट एंड मीडिया टेक्नोलॉजी
  18. माइनिंग इंजीनियरिंग
  • बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
  1. फिजिक्स
  2. केमेस्ट्री
  3. मैथमेटिक्स
  4. फोरेंसिक साइंस
  5. जियोलॉजी
  6. होम साइंस
  7. नॉटिकल साइंस
  8. स्टेटिस्टिक्स
  9. फूड न्यूट्रीशन
  • BCA (Bachelor of computer application)
  • B.Arch (Bachelor of Architecture)
  • बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Pharma)
  • बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (LLB)
  • Commercial Pilot course
  • Merchant Navy courses
  • बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट
  • बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed)
  • डिफेंस
  • फैशन डिजाइनिंग

12th Science (PCB) ke baad konsa course kare

12th साइंस स्ट्रीम बायोलॉजी के ज्यादातर स्टूडेंट्स मेडिकल कोर्स MBBS को टारगेट करते हैं। लेकिन इंडिया में MBBS की लिमिटेड सीट और अधिक पैसा लगने के कारण बहुत से स्टूडेंट्स यह कोर्स नही कर पाते। तो उनके पास MBBS के अलावा भी ऐसे बहुत से बेस्ट कोर्स उपलब्ध हैं जिनके बाद बेहतरीन सैलरी पैकेज वाली जॉब पा सकते हैं।

12th Science (PCB) Ke Baad Best course list Hindi

  • मेडिकल कोर्स
  1. BDS
  2. BAMS
  3. BHMS
  • B.Sc (बैचलर ऑफ साइंस)
  1. बीएससी नर्सिंग
  2. बीएससी इन बायोटेक्नोलॉजी
  3. बीएससी इन फूड टेक्नोलॉजी
  4. बीएससी इन साइकोलॉजी
  5. बीएससी एग्रीकल्चर
  6. बीएससी माइक्रोबायोलॉजी
  7. बीएससी होम साइंस
  8. बीएससी इन कार्डियोलॉजी
  9. बीएससी रेडियोलॉजी
  10. बीएससी हेल्थकेयर मैनेजमेंट
  11. बीएससी फिजियोलॉजी
  12. बीएससी एनवायरमेंटल साइंस
  • B.Tech (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
  1. बीटेक इन फूड टेक्नोलॉजी
  2. बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी
  3. बीटेक इन डेयरी टेक्नोलॉजी
  • B.Pharma (बैचलर ऑफ फार्मेसी)

D.Pharma (डिप्लोमा इन फार्मेसी)

  • BMRT (बैचलर ऑफ मेडिकल रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी)
  • BMLT (बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी)
  • BPT (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी)
  • BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
  • B.Com (बैचलर ऑफ कॉमर्स)
  • B.A (बैचलर ऑफ आर्ट्स)
  • LLB

12th science ke baad govt job list – 12वीं के बाद करियर कैसे बनाएं?

यदि आप ऊपर बताए गए कोर्स करने के बजाय गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं। जिससे आप फेमिली की आर्थिक सहायता कर सकें। तो ऐसी बहुत सी गवर्नमेंट जॉब हैं जिनमे 12th के बाद अप्लाई कर सकते हैं।

12th Maths Pass Govt Job in Hindi

  • TC (टिकट कलेक्टर)
  • SSC stenographer
  • सिक्युरिटी फोर्स (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल)
  • इंडियन कोस्ट गार्ड
  • दिल्ली पुलिस
  • फॉरेस्ट गार्ड
  • इंडियन नेवी
  • आर्मी
  • SSC CHSL
  • SSC MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ)
  • NDA

12th biology pass govt job in hindi

  • SSC CHSL

एसएससी chsl द्वारा लोअर डिविजनल क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, sorting असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट जैसी जॉब कर सकते हैं।

  • SSC Stenographer (ग्रेड C & D)
  • RRB Job – जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, जूनियर टाइम कीपर आदि जैसी जॉब पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं।
  • फॉरेस्ट गार्ड

12वीं साइंस के बाद करियर कैसे बनाएं?

12वीं साइंस के बाद बेहतरीन करियर बनाने के लिए सबसे पहले अपने इंटरेस्ट को पहिचानिये। और फिर इंटरेस्ट अनुसार बेस्ट कोर्स जिससे आपको उस फील्ड में अच्छी नॉलेज हो सके। कोशिश कीजिए कि ऐसे कोर्स के साथ पढ़ाई करें जिसमे अधिक करियर स्कोप हो।

12th साइंस के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

12th साइंस के बाद PCM स्टूडेंट्स के लिए इंजीनियरिंग, बीएससी इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बीएससी फिजिक्स, बीएससी मैथमेटिक्स आदि। तथा PCB स्टूडेंट्स के लिए बीएससी नर्सिंग, BHMS, B.Pharma आदि कोर्स बेहतरीन जॉब ओरिएंटेड कोर्स हैं। इन सबके अलावा भी बहुत से बेहतरीन कोर्स उपलब्ध हैं।

पीसीबी के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

एमबीबीएस: एमबीबीएस यानि बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी, जिसे करने के बाद डॉक्टर की उपाधि मिलती है. यह पीसीबी के क्षेत्र का सबसे प्रमुख कोर्स है. इसे पूरा करने में 5.5 साल लग जाएंगे. कोर्स 4.5 वर्ष का होता है.

12वीं साइंस के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

12वीं Science के बाद कौन सा कोर्स करे जिन छात्रों ने 12th की परीक्षा PCM स्ट्रीम से पास की है उनके लिए B. Tech, BCA, B.E और B.Sc सबसे अच्छा कोर्स हो सकता है, वहीं जिन छात्रों ने 12th की परीक्षा PCB लेकर आज की है उनके लिए MBBS जो की सबसे बेस्ट है, BDS और फार्मेसी भी एक अच्छा कोर्स मान सकते है एक सफल कैरियर बनाने के लिए।

पीसीबी छात्रों का भविष्य क्या है?

इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास जॉब की कमी नहीं होगी। कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्रों को बारहवीं साइंस पीसीबी में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जॉब कर सकते हैं।

सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?

This Blog Includes:.
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग.
फैशन डिजाइनिंग.
कंटेंट मार्केटिंग राइटिंग.
एनिमेशन कोर्स.
फोटोग्राफी कोर्स.
मार्केटिंग कॉपीराइटर.
गेम प्रोग्रामर.