19 जून 2022 को कौन सा दिवस मनाया जाता है? - 19 joon 2022 ko kaun sa divas manaaya jaata hai?

विश्व एथनिक दिवस संक्षिप्त तथ्य

कार्यक्रम नाम विश्व एथनिक दिवस (World Ethnic Day)
कार्यक्रम दिनांक 19 / जून
कार्यक्रम का स्तर अंतरराष्ट्रीय

विश्व एथनिक दिवस का संक्षिप्त विवरण

प्रतिवर्ष 19 जून को दुनिया के कई देशो में विश्व एथनिक दिवस मनाया जाता है। विश्व संस्कृति के संरक्षण तथा उसे सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाना घोषित हुआ है।

विश्व एथनिक दिवस का उद्देश्य

"विश्व एथनिक दिवस" विश्व भर में अलग-अलग क्षेत्रों की ऐतिहासिक विरासत, सभ्यता, मानव जाति विज्ञान, कला और संस्कृति के संरक्षण और उनको सहेजने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

जून माह के महत्वपूर्ण दिवस की सूची - (राष्ट्रीय दिवस एवं अंतराष्ट्रीय दिवस):

तिथि दिवस का नाम - उत्सव का स्तर
01 जून अन्तरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस, - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
01 जून  विश्व दुग्ध दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
05 जून विश्व पर्यावरण दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
08 जून विश्व महासागर दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
08 जून विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
10 जून दृष्टिदान संकल्प दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
12 जून विश्व बालश्रम निषेध दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
14 जून विश्व रक्तदान दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
17 जून विश्‍व रेगिस्‍तान तथा सूखा रोकथाम दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
18 जून अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
18 जून अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
19 जून विश्व एथनिक दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
20 जून विश्व शरणार्थी (रिफ्यूजी) दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
21 जून विश्व संगीत दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
23 जून संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
23 जून अन्तरराष्ट्रीय विधवा दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
26 जून अन्तरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध (नशा मुक्ति/निवारण) दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस
तीसरा रविवार जून फादर्स दिवस - अन्तरराष्ट्रीय दिवस

RELATED POSTS

LATEST POSTS

POPULAR POSTS

🙏 If you liked it, share with friends.

स्टोरी हाइलाइट्स

  • पिताओं को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है फादर्स डे
  • भारत में भी अब धूमधाम से मनाया जाता है फादर्स डे

हर साल जून महीने का तीसरा रविवार फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे 19 जून 2022 को मनाया जाएगा. यह दिन पिताओं को समर्पित होता है. पिता के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने के लिए दुनिया भर में लोग इस दिन को काफी धूमधाम से मनाते हैं. पहले सिर्फ विदेशों में ही इस दिन को मनाया जाता था लेकिन अब भारत में भी लोग इस दिन को काफी अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं. 

फादर्स डे डेट 

दुनियाभर के देशों में फादर्स डे अलग-अलग दिन मनाया जाता है. भारत समेत बहुत से देशों में फादर्स डे जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. जबकि  स्पेन और पुर्तगाल में इसे 8 अगस्त को मनाया जाता है. वहीं, थाईलैंड में फादर्स डे 5 दिसंबर को मनाया जाता है. 

फादर्स डे का इतिहास

माना जाता है कि फादर्स डे सबसे पहले पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट में 19 जून 1910 को मनाया गया था. कई महीने पहले 6 दिसम्बर 1907 को मोनोंगाह, पश्चिम वर्जीनिया में एक खान दुर्घटना में मारे गए 210 पिताओं के सम्मान में इस विशेष दिवस का आयोजन लग्रेस गोल्डन क्लेटन ने किया था.

वहीं इससे जुड़ी एक और कहानी के मुताबिक, फादर्स डे मनाने के पीछे की स्टोरी अमेरिकी गृहयुद्ध के दिग्गज विलियम जैक्सन स्मार्ट की बेटी सोनोरा से जुड़ी है. वॉशिंगटन के स्पोकेन में रहने वाली सोनोरा की मां की छठे बच्चे को जन्म देते समय मौत हो गई थी. सोनोरा ने अपने छोटे भाइयों को अपने पिता के साथ मिलकर पाला. सोनोरा के पिता जिस प्रकार सभी बच्चों की देखभाल करते थे, उसे देखते हुए सोनोरा अपने पिता को सम्मान देना चाहती थी. 

1909 में स्पोकाने के सेंट्रल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च के बिशप की ओर से मदर्स डे पर दिए गए एक धर्मउपदेश को सुनने के बाद,सोनोरा को लगा कि पिताओं को भी सम्मान मिलना चाहिए. इसके लिए सोनोरा ने स्पोकेन मिनिस्टीरियल एलायंस से संपर्क किया और उनसे अपने पिता के जन्मदिन, 5 जून को दुनिया भर के पिताओं को सम्मानित करने के लिए फादर्स डे के रूप में मान्यता देने के लिए कहा. 

और पढ़ें:

  • लग्जरी कारें-आलीशान घरों का मालिक है 15 साल का ये बच्चा, ऐसे कमाता है हर महीने 16 लाख
  • Type 2 diabetes: खाने से पहले ये एक चीज पीने से कम हो सकता है ब्लड शुगर लेवल

19 जून 2022 को कौन सा दिवस मनाया जाता है? - 19 joon 2022 ko kaun sa divas manaaya jaata hai?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( Central Board of Secondary Education – CBSE) हर साल 19 जून को राष्ट्रीय पठन दिवस (National Reading Dayमनाता है. यह दिवस ‘केरल में पुस्तकालय आंदोलन’ के जनक स्वर्गीय पी.एन. पनिकर (P.N. Panicker) के सम्मान में मनाया जाता है, जिनकी पुण्यतिथि 19 जून को पड़ती है. 2021 में 26वां राष्ट्रीय पठन दिवस मनाया जा रहा है. 19 जून के बाद के सप्ताह को पठन सप्ताह के रूप में और 18 जुलाई तक के पूरे महीने को पठन माह के रूप में मनाया जाएगा.

Buy Prime Test Series for all Banking, SSC, Insurance & other exams

पहला पठन दिवस समारोह 1996 में आयोजित किया गया था. 19 जून, 2017 को, प्रधान मंत्री ने 22वें राष्ट्रीय पठन माह समारोह का शुभारंभ किया और 2022 तक देश के सभी नागरिकों के बीच ‘पढ़ो और बढ़ो’ के संदेश को फैलाने के लिए एकता का आह्वान किया.

Find More Important Days Here

19 जून 2022 को कौन सा दिवस मनाया जाता है? - 19 joon 2022 ko kaun sa divas manaaya jaata hai?

19 जून को कौन सा दिवस आता है?

प्रतिवर्ष 19 जून को दुनिया के कई देशो में विश्व एथनिक दिवस मनाया जाता है। विश्व संस्कृति के संरक्षण तथा उसे सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाना घोषित हुआ है।

12जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

12 जून: विश्व बाल श्रम विरोध दिवस बाल श्रम विरोध दिवस प्रत्येक वर्ष 12 जून को, बाल श्रम के वैश्विक मुद्दे और इसे खत्म करने के लिए आवश्यक कार्रवाई एवं प्रयास करने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने 2002 में बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस का शुभारंभ किया।

16 जून 2022 को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

अंतर्राष्ट्रीय परिवारिक प्रेषण दिवस हर वर्ष 16 जून को मनाया जाता है। यह दिन उन महत्वपूर्ण योगदानों के बारे में वैश्विक जागरूकता की पहचान करता है जो दुनिया भर के प्रवासी अपने परिवारों की भलाई के लिए करते हैं।

17 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

Detailed Solution. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 17 जून को 'वर्ल्ड डे टू कॉम्बैट डेज़र्टिफिकेशन एंड ड्रौट' के रूप में मनाया। इस दिन को आधिकारिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1994 के दिसंबर में "वर्ल्ड डे टू कॉम्बैट डेज़र्टिफिकेशन एंड ड्रौट" (संकल्प A/RES/49/115) के रूप में घोषित किया गया था।