19 जून को कौन सा दिवस आता है? - 19 joon ko kaun sa divas aata hai?

इसी सोच के साथ ज्ञान की बातो के इस पहले पोस्ट में जून माह में पड़ने वाले  कुछ खास पर्व उत्सव और दिवस के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपको अवश्य पसंद आएगी और आप भी अपने दोस्तों को इस माह में पड़ने वाले पर्व और  दिवस की जानकारी या बधाई दे सकते हैं.  


नोट= दोस्तों अगर आप को आज के इतिहास के बारे में जानना है तो आप  "इतिहास के पन्ने" नामक कालम जरुर देखे 

तो आईये जानते हैं जून में पड़ने वाले राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय दिवस, पर्व और उत्सव के बारे में.. 

1 जून =  अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस, विश्व दुग्ध दिवस, वास्तुकला दिवस


4  जून =  बाल यातना एवं अवैध तस्करी के ख़िलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय दिवस


5  जून =  विश्व पर्यावरण दिवस (यूएनईपी)


8  जून =  विश्व महासागर दिवस,  8  जून =  विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस


9  जून =  अन्तर्राष्ट्रीय अभिलेख दिवस


10  जून =  दृष्टिदान संकल्प दिवस


12  जून =- विश्व बालश्रम निषेध दिवस


13  जून = ऊधम सिंह शहीद दिवस


14  जून = विश्व रक्तदान दिवस

 


16  जून =अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस


17  जून = विश्व रेगिस्तान तथा सूखा रोकथाम दिवस


18  जून = अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस, महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस, गोवा क्रान्ति दिवस


19  जून = विश्व एथनिक दिवस


20  जून = विश्व शरणार्थी (रिफ्यूजी) दिवस


20  जून = विश्व संगीत दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जून का तीसरा रविवार - विश्व पिता (पितृ/ फादर्स) दिवस


23  जून = अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ का स्थापना दिवस, संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस, अंतराष्ट्रीय विधवा दिवस


24  जून = वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस


26  जून = अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध (नशा मुक्ति/निवारण) दिवस, 26  जून = अंतर्राष्ट्रीय देह व्यापार विरोधी दिवस, 26  जून = अत्याचार के पीड़ितों के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस


29  जून = सांख्यिकी दिवस (प्रोफेसर प्रशांत चंद्र जन्मदिन)

 


20  जून = हूल क्रान्ति दिवस


Tag - Complete List of Important Days - Month June,  List of Important Days in June, Important National International Days Complete List of June Month, जून में मनाये जाने वाले दिवस उत्सव, जून दिवस, Important Days June Month,

हर साल जून महीने का तीसरा रविवार फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे 19 जून 2022 को मनाया जाएगा. यह दिन पिताओं को समर्पित होता है. पिता के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने के लिए दुनिया भर में लोग इस दिन को काफी धूमधाम से मनाते हैं. पहले सिर्फ विदेशों में ही इस दिन को मनाया जाता था लेकिन अब भारत में भी लोग इस दिन को काफी अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं. 

फादर्स डे डेट 

दुनियाभर के देशों में फादर्स डे अलग-अलग दिन मनाया जाता है. भारत समेत बहुत से देशों में फादर्स डे जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. जबकि  स्पेन और पुर्तगाल में इसे 8 अगस्त को मनाया जाता है. वहीं, थाईलैंड में फादर्स डे 5 दिसंबर को मनाया जाता है. 

फादर्स डे का इतिहास

माना जाता है कि फादर्स डे सबसे पहले पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट में 19 जून 1910 को मनाया गया था. कई महीने पहले 6 दिसम्बर 1907 को मोनोंगाह, पश्चिम वर्जीनिया में एक खान दुर्घटना में मारे गए 210 पिताओं के सम्मान में इस विशेष दिवस का आयोजन लग्रेस गोल्डन क्लेटन ने किया था.

वहीं इससे जुड़ी एक और कहानी के मुताबिक, फादर्स डे मनाने के पीछे की स्टोरी अमेरिकी गृहयुद्ध के दिग्गज विलियम जैक्सन स्मार्ट की बेटी सोनोरा से जुड़ी है. वॉशिंगटन के स्पोकेन में रहने वाली सोनोरा की मां की छठे बच्चे को जन्म देते समय मौत हो गई थी. सोनोरा ने अपने छोटे भाइयों को अपने पिता के साथ मिलकर पाला. सोनोरा के पिता जिस प्रकार सभी बच्चों की देखभाल करते थे, उसे देखते हुए सोनोरा अपने पिता को सम्मान देना चाहती थी. 

1909 में स्पोकाने के सेंट्रल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च के बिशप की ओर से मदर्स डे पर दिए गए एक धर्मउपदेश को सुनने के बाद,सोनोरा को लगा कि पिताओं को भी सम्मान मिलना चाहिए. इसके लिए सोनोरा ने स्पोकेन मिनिस्टीरियल एलायंस से संपर्क किया और उनसे अपने पिता के जन्मदिन, 5 जून को दुनिया भर के पिताओं को सम्मानित करने के लिए फादर्स डे के रूप में मान्यता देने के लिए कहा. 

19 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

प्रतिवर्ष 19 जून को दुनिया के कई देशो में विश्व एथनिक दिवस मनाया जाता है। विश्व संस्कृति के संरक्षण तथा उसे सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाना घोषित हुआ है।

19 जून 2022 को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

हर साल जून महीने का तीसरा रविवार फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे 19 जून 2022 को मनाया जाएगा. यह दिन पिताओं को समर्पित होता है. पिता के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने के लिए दुनिया भर में लोग इस दिन को काफी धूमधाम से मनाते हैं.

16जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

Detailed Solution. सही उत्तर परिवारिक प्रेषण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। अंतर्राष्ट्रीय परिवारिक प्रेषण दिवस हर वर्ष 16 जून को मनाया जाता है। यह दिन उन महत्वपूर्ण योगदानों के बारे में वैश्विक जागरूकता की पहचान करता है जो दुनिया भर के प्रवासी अपने परिवारों की भलाई के लिए करते हैं।

20 जून को कौन सा दिन मनाया जाता है?

विश्व शरणार्थी दिवस हर साल 20 जून को मनाया जाता है।