फ्यूचर के लिए कौन सी स्ट्रीम बेस्ट है? - phyoochar ke lie kaun see streem best hai?

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

 उन्हें बेसिक सैलरी के रूप में 60 हजार पाउंड (करीब 54.5 लाख रुपये), 15 फीसदी बोनस (8.1 लाख रुपये) तथा स्टॉक ऑप्शन के रूप में 85 हजार डॉलर (58.9 लाख रुपये) हर साल के हिसाब से चार साल के लिए मिलेंगे। उनकी सैलरी भारतीय मुद्रा में करीब 1.2 करोड़ रुपये सालाना होगी। इससे क्या निष्कर्ष निकलता है? यही न कि बेशक पढ़ाई करनी चाहिए, पर लकीर का फकीर बनने की बजाय अपने पैशन यानी जुनून को समझकर उसमें डूबने से ही कामयाबी का बहुमूल्य मोती मिलता है।

सीबीएसई बोर्ड समेत लगभग हर राज्‍य ने 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. वहीं जैसे ही परिणाम जारी हुए स्टू़डेंट्स के मन में ये सवाल उठता है कौन सी स्ट्रीम में एडमिशन लेना चाहिए. 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए सबसे बड़ी दिक्‍कत है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो फॉलो करें ये टिप्स....

क्या बनना चाहते हैं आप- अपने दिमाग में सबसे पहले ये सेट कर लें कि आपका इंटरेस्ट किस विषय में है. भविष्य में आप क्या बनना चाहते हैं. उस हिसाब से आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम का चुनाव करें.

आर्ट्स में फ्यूचर नहीं है- अक्सर ज्यादातर छात्र सोचते हैं कि कॉमर्स और साइंस में आगे काफी स्कोप है लेकिन आर्ट्स में नहीं है. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो बता दें ऐसा बिल्कुल नहीं है. आप स्ट्रीम चाहे कोई भी लें, फ्यूचर हर स्ट्रीम में है. इसलिए अपने लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए किस विषय को पढ़ना ठीक होगा इसके लिए अपने टीचर्स या दोस्तों से बात करें.

काउंसलर से करें बात- अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो आप करियर काउंसलर की मदद ले सकते हैं. उनसे बात करके डिसाइड करें कि आपके फ्यूचर के लिए कौनसी स्ट्रीम बेस्ट है.

जोश में न लें कोई फैसला - ऐसा अक्सर होता है कि हम अपने दोस्तों और परिवार को दिखाने के लिए जोश में साइंस और कॉमर्स ले बैठते हैं. लेकिन बाद में महसूस होता है कि आप इसमें अच्छा नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए बाद में पछताने से अच्छा है पहले ही संभल कर स्ट्रीम चुनें.

लोगों की न करें परवाह- अगर आपके 10वीं में 90% मार्क्‍स आएं हैं और आपको आसानी से साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम मिल सकती है, लेकिन आपका इंटरेस्ट आर्ट्स में है तो बिना लोगों की परवाह किए आर्ट्स स्ट्रीम को चुन लें. क्योंकि आप जानते हैं जितना बेहतर आप आर्ट्स में कर पाएंगे उतना साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में नहीं कर पाएंगे.

साइंस सब्जेक्ट्स के साथ 12वीं करने के बाद मेडिकल और इंजीनियरिंग (Medical And Engineering) करने के दो प्रमुख करियर ऑप्शन के बारे में तो लगभग सभी जानते हैं। लेकिन इन दो प्रमुख करियर ऑप्शन के अलावा और भी ऐसे कई कोर्स हैं, जिन्हें करने के बाद आप शानदार करियर बना सकते हैं। जिसमें स्पेस साइंस, नैनोटेक्नोलॉजी, वॉटर साइंस और एस्ट्रो फिजिक्स जैसे कई कोर्स शामिल हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 7 अलग तरह के कोर्स के बारे में।

नैनो टेक्नोलॉजी (Nanotechnology): 12वीं के बाद नैनो टेक्नोलॉजी में बीएससी या बीटेक (B.Sc or B.Tech) और उसके बाद इसी सब्जेक्ट्स में एमएससी या एमटेक करके इस क्षेत्र में बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

स्पेस साइंस (Space Science): यह बहुत बड़ी फील्ड है, इसमें कॉस्मोलॉजी, स्टेलर साइंस, प्लैनेटरी साइंस, एस्ट्रो जैसे कई फील्ड्स शामिल हैं। इसमें तीन साल की बीएससी और चार साल के बीटेक से लेकर पीएचडी तक के कई कोर्से होते हैं। ये कोर्से खास तौर पर इसरो और बेंगलुरु स्थित आईआईएससी में कराए जाते हैं।

एस्ट्रो फिजिक्स (Astro Physics): आपको सितारों और गैलेक्सी की दुनिया में दिलचस्पी है, तो आप 12वीं के बाद एस्ट्रो फिजिक्स में रोमांचक करियर बना सकते हैं। इसके लिए पांच साल के रिसर्च ऑरिएंटेड प्रोग्राम (एमएस इन फिजिकल साइंस) और चार या तीन साल के बैचलर्स प्रोग्राम बीएससी इन फिजिक्स में एडमिशन ले सकते हैं। एस्ट्रो फिजिक्स में डॉटरेट करने के बाद स्टूडेंट्स इसरो जैसे रिसर्च ऑर्गनाइजेशन में साइंटिस्ट बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Medical Courses Without NEET: नीट के बिना भी कर सकते हैं मेडिकल की पढ़ाई

डेयरी साइंस (Dairy Science): 12वीं साइंस सब्जेक्टस से करने के बाद आप 4 साल के स्नातक डेयरी टेक्नोलॉजी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए ऑल इंडिया (All India) लेवल पर एंट्रेस एग्जाम होते हैं। इसके अलावा कई ऐसे संस्थान भी हैं जो डेयरी टेक्नोलॉजी में 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (2 year diploma Course) भी कराते हैं।

एनवायरमेंटल साइंस (Environmental Science): 12वीं के बाद एनवायरमेंटल साइंस के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इसके तहत इकोलॉजी, डिजास्टर मैनेजमेंट, वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट, पॉल्यूशन कंट्रोल जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।

वाटर साइंस (Water Science): इसमें हाइड्रोमिटिएरोलॉजी, हाइड्रोजियोलॉजी, ड्रेनेज बेसिन मैनेजमेंट, वॉटर क्वालिटी मैनेजमेंट, हाइड्रोफॉर्मेटिक्स जैसे विषयों की पढ़ाई करनी होती है। हिमस्खलन और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए इस फील्ड में रिसर्चर्स की डिमांड बढ़ रही है।
इसे भी पढ़ें: खेल-खेल में पढ़ाई करने लगेगा आपका बच्चा, पेरेंट्स की भी हेल्प, इस ऐप का करें फ्री यूज

बायोटेक्नोलॉजी (biotechnology): बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई बड़े कॉलेज, युनिवर्सिटी में ही है। यह कोर्स बायोटेक्नोलॉजी साइंस के फील्ड में तकनीक के इस्तेमाल से संबंधित है। इस कोर्स को करने के बाद आपके पास फार्मा, रिसर्च, फूड प्रोडक्ट्स, एग्रीकल्चर और केमिल इंडस्ट्री में एंट्री हो सकती है।

माइक्रोबायोलॉजी (Microbiology): साइंस सब्जेक्ट्स वाले छात्रों के पास माइक्रोबायोलॉजी कोर्स करने का भी विकल्प है। इसकी पढ़ाई बहुत ही कम संस्थानों में होती है। एडमिशन कहीं नंबर के बेसिस पर तो कहीं एंट्रेस टेस्ट के जरिए होता है। इस सब्जेक्ट में पढ़ाई करने के बाद सरकारी नौकरियों के दरवाजे तो खुलते ही हैं साथ ही फार्मा, रिसर्च, फूड प्रोडक्ट्स और एग्रीकल्चर जैसे वाइड सेक्टर में भी कई तरह के जॉब कर सकते हैं।

एग्री कल्चर साइंस (Agriculture Science): भारत कृषि प्रधान देश है और यहां आज भी बढ़े स्तर पर खेती की जाती है। इसी वजह से यहां एग्रीकल्चर साइंस में बेहतरीन करियर विकल्प भी उपलब्ध है। इस क्षेत्र में क्वालिफाइड टेक्नीशियन, रिसर्चर (Qualified Technician, Researcher) की बड़ी जरूरत है। यह कोर्स देशभर के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में उपलब्ध है। इस सब्जेक्ट में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंकों की जरूरत पड़ती है। एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर के तकनीक पक्ष की समझ पैदा करता है। इस सब्जेक्ट्स की पढ़ाई में एग्रीकल्चर मशीनरी, सिंचाई आदि से लेकर डेयरी इंजीनियरिंग तक शामिल है। यह रोजगार के लिहाज से एक अच्छा कोर्स माना जाता है।

12वीं कॉमर्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

12वीं कॉमर्स के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय कोर्सेज में से एक B Com है। यह एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसकी अवधि 3 साल होती है। BCom 3 श्रेणियों में उपलब्ध है, जो B Com-जनरल, BCom ऑनर्स और BCom LLB हैं।

10th क्लास के बाद कौन सी स्ट्रीम बेस्ट है?

आप 10वीं के बाद ये 8 चीजें कर सकते है.
विज्ञान (Science) से इंटर इंटर में साइंस लेकर पढ़ने को बहुत अहम माना जाता है. ... .
वाणिज्य (Commerce) से इंटर ... .
कला (Arts/ Humanities) से इंटर ... .
पॉलीटेक्निक (Polytechnic) कोर्स ... .
आईटीआई (ITI) कोर्स ... .
पैरामेडिकल (Paramedical) कोर्स ... .
शॉर्ट टर्म (Short Term) कोर्स ... .
नौकरी (Job).

सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन कौन सा है?

आर्किटेक्ट - 4 लाख से 10 लाख.
पायलट - 6 लाख से 10 लाख रुपये.
डेटा साइंटिस्ट - 3.5 लाख से 9 लाख रुपये.
पशुचिकित्सा - 2.5 लाख से 5 लाख रुपये.
कृषि वैज्ञानिक - 5.5 लाख से 11 लाख रुपये.
बायो मेडिकल इंजीनियर - 3 लाख से 10 लाख रुपये.
नर्स - 3.2 लाख से 7.8 लाख रुपये.
सरकारी नौकरियों - 3 लाख से 7 लाख रुपये.

साइंस स्ट्रीम से क्या क्या बन सकते हैं?

Science में PCM चुनने वालों के लिए Career Options.
इंजीनियर.
साइंटिस्ट.
सरकारी कर्मचारी.
फार्मासिस्ट.
आर्किटेक्ट्स.