2022 में डीएपी का रेट क्या है? - 2022 mein deeepee ka ret kya hai?

DAP New Rate List: रबी फसलों की बोनी के लिए किसान तैयारी में लगे हुए हैं। उनके द्वारा खेतों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे समय में सबसे अधिक आवश्यकता खाद की पड़ती है। खाद के दामों को लेकर किसान परेशान नजर आ रहे थे। लेकिन हाल के दिनों में सरकार ने डीएपी खाद के नए दामों की रेट लिस्ट जारी की है। जिसे जानकर किसानों में खुशी देखी जा रही है। सोशल मीडिया में खबरें चल रही थी कि आने वाले दिनों में डीएपी खाद (Dap Compost) के दाम में वृद्धि हो सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

विदेशों से आता है कच्चा माल

खाद बनाने के लिए उपयोग में आने वाला कच्चा माल विदेशों से मंगाया जाता है। ऐसे में डीएपी खाद की कीमत काफी ज्यादा होती है। इसके बाद भी सरकार किसानों को सब्सिडी देकर काफी कम दाम में खाद उपलब्ध करवा रही है। जानकारी के अनुसार खाद बनाने में उपयोग होने वाला 90 प्रतिशत कच्चा माल विदेशों से मंगाया जाता है। इस वजह से खाद की कीमत कई हजार रुपए प्रति बोरी होती है।

क्या है नया रेट

जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में डीएपी खाद की कीमत नीमच 200 रुपए की वृद्धि की गई है। ऐसे में अब डीएपी की 50 किलो की एक बोरी 1350 रुपए में किसानों को मिल रही है।

खाद का नया रेट (New Rate Of Fertilizer)

डीएपी-- 1350 रुपए प्रति बोरी।

एनपीके 12-32-16-- 1470 रुपया प्रति बोरी।

नीम कोटेड यूरिया-- 266.50 रुपए प्रति बोरी( वजन 45 किलो)

बिना सब्सिडी डीएपी का रेट (Rate of DAP without subsidy)

जारी की गई रेट सूची में बिना सब्सिडी डीएपी के रेट को सरकार किसानों को भी बताना चाह रही है कि इसके दाम काफी महंगे हैं। अगर बिना सब्सिडी वाले डीएपी रेट की ओर ध्यान दें तो पता चलता है के डीएपी के 1 बोरी जिसका वजन 50 किलो का होता है उसकी कीमत 4073 रुपए है।

4073 रुपए की लागत वाली डीएपी किसानों को मात्र 1350 रुपए में सरकार द्वारा सब्सिडी देकर उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रति बोरी किसानों को 2723 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है।

  • खाद की कीमत (Khad Price) से सम्बंधित जनकारी
    • डीएपी उर्वरक क्या है (What is DAP Fertilizer)
    • डीएपी, एनपीके, यूरिया और एमओपी के दाम (DAP, NPK, Urea and Mop Prices)
    • इफको खाद की नई कीमत क्या है (Khad Price List 2022)
    • बिना सब्सिडी वाली उर्वरक के दाम (Non-Subsidised Fertilizer Prices)
    • वर्तमान में डीएपी उर्वरक की कीमत (DAP Fertilizer Price Presently)
    • देश में उर्वरक की आवश्यकता (Fertilizer Requiremen in India)
    • भारत में उर्वरक का आयात (Import of Fertilizers to India)

बारिश के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और अब किसान भाइयों नें खरीफ की फसलों की बुवाई करना शुरू कर दिया है | किसान भाई अपनी फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए उर्वरक का इस्तेमाल करते है | लेकिन सरकार द्वारा शुरू की गयी विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के बाद भी पूरे देश में किसानों को खाद एक दाम पर नहीं मिलती है | जिसके कारण कृषि कार्य करनें वाले लोगो को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है | इसी वजह से किसानों के बीच में डीएपी खाद को लेकर असामंजस्य की स्थिति बनी हुई थी | 

2022 में डीएपी का रेट क्या है? - 2022 mein deeepee ka ret kya hai?

2022 में डीएपी का रेट क्या है? - 2022 mein deeepee ka ret kya hai?

हाल ही में इफ्को (IFFCO) नें डीएपी खाद की नई कीमत जारी करके किसानों की असामंजस्य की स्थिति को सामान्य कर दिया है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इफ्को द्वारा खाद की नई कीमते जारी करनें के साथ ही कुछ इज़ाफा भी किया गया है | आईये जानते है, Khad Price List 2022 के बारें में और इफको खाद [Today DAP Fertilize Rate] की नई कीमत क्या है ?

हरी खाद (Green Manure) क्या है ?

डीएपी उर्वरक क्या है (What is DAP Fertilizer)

डीएपी के रूप में प्रमुख रूप से जाना जाने वाला डाई-अमोनियम फॉस्फेट भारत में किसानों की एक पसंदीदा खाद है क्योंकि इसमें नाइट्रोजन और फास्फोरस दोनों होते हैं, जो अनिवार्य रूप से बड़े पैमाने पर पूरक होते हैं | एक फॉस्फेट या फास्फोरस खाद वह है, जो नाइट्रोजन और पोटेशियम जैसे अन्य पौधों की खुराक की तुलना में फास्फोरस के उच्च अभिसरण को बताती है। खाद में उपयोग किए जाने वाले फास्फोरस के कुछ सामान्य प्राकृतिक चीजों में सुपरफॉस्फेट, केंद्रित सुपरफॉस्फेट, मोनोअमोनियम फॉस्फेट, डायमोनियम फॉस्फेट (डीएपी), अमोनियम पॉलीफॉस्फेट (एपीपी) और रॉक फॉस्फेट शामिल हैं।

DAP (NH4)2HPO4 – उर्वरक ग्रेड DAP में 18% नाइट्रोजन और 46% फास्फोरस (P2O5) होता है। खाद संयंत्रों में नियंत्रित परिस्थितियों में अमोनिया को फॉस्फोरिक संक्षारक के साथ प्रतिक्रिया करके डीएपी का निर्माण किया जाता है।

डीएपी, एनपीके, यूरिया और एमओपी के दाम (DAP, NPK, Urea and Mop Prices)

केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन 2022 शुरू होने से पहले ही डीएपी, एनपीके, यूरिया और एमओपी के दामों को लेकर किसानों को बड़ी राहत दे दी है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे माल (Raw Material) के दामों में भारी वृद्धि होनें के बावजूद सेंट्रल गवर्नमेंट के स्वामित्व वाली इफ्को कंपनी नें इस वर्ष में खरीफ सीजन के लिए खाद के दामों में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी न करनें के संकेत दिए है |

इफ्को (IFFCO) के मुताबिक, इंटरनेशनल लेवल पर रासायनिक उर्वरकों (Chemical Fertilizers) के दामों में भारी बढ़ोत्तरी के बावजूद भी देश में इसकी कीमतों को स्थिर रखा गया है। दरअसल केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 पीएंडके आधारित खादों के दामों को स्थिर बनाये रखनें के लिए उर्वरक कंपनियों (Fertilizer Companies) को भारी सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष खरीफ सीजन के लिए लगभग 60 हजार 939 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी | जो वर्ष 2022 के खरीफ सीजन के दौरान लागू रहेगी।

इफको खाद की नई कीमत क्या है (Khad Price List 2022)

इफ्को द्वारा वर्ष 2022 खरीफ मौसम के लिए रासायनिक उर्वरक (Chemical Fertilizers) का मूल्य जारी कर दिया है | आपको यहाँ नया मूल्य उर्वरक अर्थात खाद के पैकेट पर लिखा हुआ मिलेगा | इस वर्ष किसान भाई इन्ही दामों में अलग-अलग खाद खरीद सकेंगे, यह मूल्य इस प्रकार है-

यूरिया (UREA) 266.50 रुपए प्रति बैग (45 किलोग्राम)
डीएपी (DAP) 1 हजार 350 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
एनपीके (NPK) 1 हजार 470 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
एमओपी (MOP) 1 हजार 700 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)

खाद बीज लाइसेंस उत्तर प्रदेश योजना

बिना सब्सिडी वाली उर्वरक के दाम (Non-Subsidised Fertilizer Prices)

इंटरनेशनल मार्केट में अलग-अलग प्रकार की खादों के दाम काफी अधिक है | इसी वजह से सरकार डायरेक्ट किसान भाइयों द्वारा खरीदी गयी खादों के अनुसार कंपनियों को सब्सिडी देती है। यदि कोई कृषक मार्केट से बिना सब्सिडी के यह खाद खरीदता है, तो उन्हें यह उर्वरक in दामों में मिलेगी-

यूरिया (UREA) 2 हजार 450 रुपए प्रति बैग (45 किलोग्राम)
डीएपी (DAP) 4 हजार 73 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
एनपीके (NPK) 3 हजार 291 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
एमओपी (MOP) 2 हजार 654 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)

वर्तमान में डीएपी उर्वरक की कीमत (DAP Fertilizer Price Presently)

इफ्को (IFFCO) के उच्च अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष शुरुआत में लोकतांत्रिक कार्रवाई (Democratic Action) के कारण डीएपी (Di-ammonium phosphate) उर्वरक के दामों को उचित ढंग से नहीं बताया गया है | पहले 1 हजार 200 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से दिए गए | इसके बाद में 1 हजार 700 रुपये बोरी के हिसाब से और इसके बाद में 1 हजार 900 रुपये बोरी के हिसाब दिए गए | इस प्रकार खाद कि बढती हुई कीमतों को देखते हुए प्रधानमंत्री जी नें किसानों पर डीएपी उर्वरक के दामों को लेकर किसी प्रकार का बोझ न पड़े, इसके लिए उन्होंने निर्णय लिया कि किसानों को मात्र 1 हजार 200 रुपये में डीएपी उर्वरक उपलब्ध करायी जाएगी |

देश में उर्वरक की आवश्यकता (Fertilizer Requiremen in India)

भारत में रबी और खरीफ के मौसम में विभिन्न प्रकार की फसलों की खेती की जाती है | इन  सभी फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए किसानों को उर्वरक की आवश्यकता होती है | यदि देखा जाये तो, हमारे देश में रासायनिक खादों में सबसे अधिक उपयोग यूरिया का किया जाता है | वर्ष 2020-21 के अनुसार देश में यूरिया (UREA) की 351.51 लाख टन, डीएपी (DAP) 118.19 लाख टन, एनपीके (NPK) 126.83 लाख टन और एमओपी (MOP) 35.33 लाख टन की आवश्यकता थी |

भारत में उर्वरक का आयात (Import of Fertilizers to India)

हमारे देश में खादों का उत्पादन जरूरत से काफी कम होता है | इसी वजह से सभी प्रकार की खादों का आयात करना पड़ता है | जिसके कारण आयात कि गयी खाद का मूल्य इंटरनेशनल मार्केट के अनुसार रहता है | भारत में आयात कि जानें वाली विभिन्न प्रकार के उर्वरक इस प्रकार है :-

यूरिया (UREA) 98.28 लाख टन 
डीएपी (DAP) 48.82 लाख टन
एनपीके (NPK) 13.90 लाख टन
एमओपी (MOP) 42.27 लाख टन

जैविक खाद (Organic Fertilizer) कैसे बनता है

राजस्थान में डीएपी खाद की क्या रेट है?

इफको ने पूरे प्रदेश में डीएपी और एनपीके खाद के दाम कम किए हैं। वर्तमान में 1400 रुपए में बिकने वाला डीएपी का बैग अब किसानों को 1340 रुपए में मिलेगा।

एमपी में डीएपी क्या रेट है?

मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ ने शुक्रवार को नई रेस्ट लिस्ट जारी की है। लिस्ट अनुसार डीएपी के खाद के दाम प्रति बोरी (50 किग्रा) 1700 रुपए हो गए है। बताया गया कि खाद की बिक्री दरों का निर्धारण खरीफ 2021 के लिए उर्वरक समन्वयक समिति की बैठक में लिया गया। यह बैठक 25 मार्च 2021 को हुई थी।

उत्तर प्रदेश में डीएपी का क्या रेट है?

उर्वरक समन्वय समिति की बैठक में क्या फैसला लिया गया जिसमें तय किया गया कि है सिंगल सुपर फास्फेट की एक बोरी 274 रुपये की जगह 425 रुपये में दी जाएगी. यानी अब 151 रुपये ज्यादा महंगी दी जाएगी और वहीं दानेदार खाद 304 रुपये की जगह 425 रुपये मे उपलब्ध होगी. जो कि अब 161 रुपये अधिक महंगी पड़ेगी.

सबसे अच्छा डीएपी खाद कौन सा है?

ए.पी. (DAP) खाद:- 👉🏻DAP का पूरा नाम diammonium phosphate होता है | इसमें 18% नाईट्रोजन तथा 46% फास्फोरस होता है | इस18% नाईट्रोजन में से 15.5% अमोनियम नाईट्रेट होता है तथा 46% फास्फोरस में से 39.5% फास्फोरस पानी में घुलनशील होता है | बचा हुआ फास्फोरस मिट्टी में ही घुलता है | डाई अमोनियम फास्फेट (डी.