7 साल के बच्चों को क्या क्या खाना चाहिए? - 7 saal ke bachchon ko kya kya khaana chaahie?

3 से 8 साल तक बच्चे के लिए एक प्रॉपर डाइट प्लान करना बहुत जरुरी है, जिसमें सब्जी, फ्रूट, ग्रेनस यानि अलग-अलग तरीके का अन्न, डेयरी प्रोडक्ट्स से लेकर प्रोटीन युक्त आहार शामिल होने चाहिए। उम्र के इस पड़ाव में हम बच्चे को जितना विटामिन्स और मिनरल्स युक्त चीजें खिलाएंगे उसके विकास के लिए उतना ही फायदेमंद होगा। तो चलिए आज जानते हैं बच्चे के लिए फायदेमंद

बच्चों के लिए फायदेमंद फूड लिस्ट...

7 साल के बच्चों को क्या क्या खाना चाहिए? - 7 saal ke bachchon ko kya kya khaana chaahie?

फ्रूट्स और सब्जियां

फ्रूट्स और सब्जियों में वह सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बच्चों को एनर्जेटिक बनाए रखने में मदद करते हैं। ऐसे में बच्चे को हर तरह का फ्रूट खिलाएं, मगर ध्यान रखें फ्रूट देने से पहले उसे अच्छी तरह साफ जरुर करें, ताकि उस पर लगे कैमिकल्स अच्छे से हट जाएं।

अलग-अलग तरीके का अनाज

कोशिश करें बच्चे को हर तरह का अनाज खिलाएं। जैसे कि ब्राउन ब्रेड, कार्न, क्विनोआ, चावल, सीरेल, ओट्स और बारले। यह सब चीजें बच्चे को एर्नजेटिक बनाने के साथ-साथ उसके विकास में भी मदद करेंगे। इन सबके सेवन से बच्चे को काफी देर तक भूख भी महसूस नहीं होगी और बच्चा खेल-कूद में अपना पूरा योगदान देगा।

7 साल के बच्चों को क्या क्या खाना चाहिए? - 7 saal ke bachchon ko kya kya khaana chaahie?

डेयरी प्रोडक्ट्स

सभी डेयरी प्रोडक्ट्स में प्रोटीन और कैल्शियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जिस वजह से इनके सेवन से बच्चों का विकास बहुत अच्छे से होता है। दूध, पनीर और दही डेयरी प्रोडक्ट्स में बच्चों के लिए सबसे फायदेमंद आहार है। गाय का दूध भी बच्चे के लिए जरुरी है, इससे बच्चे को पोषण भरपूर मिलेगा साथ ही उसका वजन भी बैलेंस रहेगा।

प्रोटीन युक्त डाइट

हड्डियों के विकास के लिए प्रोटीन युक्त डाइट बहुत जरुरी है। ऐसे में बढ़ते बच्चों की डाइट में मछली, चिकन, अंडे, बीन्स, सफेद चने, टोफू और नट्स जरुर शामिल करें। इनके सेवन से बच्चे के मसल्स बनेंगे, जिससे वह अंदरुनी तौर पर मजबूती महसूस करेगा।

7 साल के बच्चों को क्या क्या खाना चाहिए? - 7 saal ke bachchon ko kya kya khaana chaahie?

हेल्दी ड्रिंक्स

हेल्दी ड्रिंक्स में सबसे पहले बच्चों  को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की आदत डालें। उसके बाद आप चाहें तो फ्रेश फ्रूट जूस, कोकोनट वॉटर या फिर दूध से तैयार होने वाली ड्रिंक्स को उनकी डाइट में शामिल कर सकते हैं। जितना हो सके बच्चे को हार्ड ड्रिंक्स, फास्ट फूड, पिज्जा और बर्गर जैसी चीजों से दूर रखें। इन सब चीजों में नमक और चीनी दोनों की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जिस वजह  से इनका सेवन बच्चे की ग्रोथ में बाधा डाल सकता है।

हेल्दी स्नैक्स

बच्चे को हेल्दी स्नैक्स खाने की आदत डालें। अगर बच्चा बाहर का कुछ खाना चाहे, तो कोशिश करें उसे घर पर ही कुछ स्नैक्स बनाकर खिलाएं। जैसे कि घर पर बने फ्रेंच फ्राइज, फ्रूट कस्टर्ड, घर पर बनने वाली आइसक्रीम और कोल्ड कॉफी जैसी ड्रिंक्स उन्हें अपने हाथ से बनाकर खिलाएं और पिलाएं।

अक्सर मांओं के मन में प्रश्न होता है कि आखिर बच्चे के खाने में क्या शामिल किया जाए, कि उनको पर्याप्त पोषण मिल सके। बच्चों को हेल्दी खाना खिलाना भी कहीं न कहीं मांओं के लिए एक बड़ा टास्क होता है।बच्चों की हेल्दी ग्रोथ के लिए खाने में एसेंशियल न्यूट्रिएंट्स शामिल करना बहुत जरूरी होता है। हेल्दी ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए बच्चे के खाने में कार्बोहायड्रेट, प्रोटीन, फैट, कैल्शियम, आयरन, विटामिन बी12, विटामिन बी6 और विटामिन ए का होना बहुत जरूरी है। बच्चों की प्रत्येक खुराक बैलेंस्ड होनी चाहिए। अगर बच्चे के खाने में न्यूट्रीशन की कमी होती है, तो उसके शरीर में किसी प्रकार की समस्या भी हो सकती है। बच्चों के खाने में आरडीए (Daily recommended dietary allowance) बैलेंस होना चाहिए, तभी वो हेल्दी रहते हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बच्चों का डायट प्लान या 6 साल के बच्चे का डायट चार्ट (6 year old child food chart) संबंधित जानकारी देंगे।

और पढ़ें: बच्चों के लिए इंडियन ब्रेकफास्ट: इन आइडियाज से बच्चों को मिलें स्वाद और सेहत दोनों

6 साल के बच्चे का डायट चार्ट (6 year old child food chart)

7 साल के बच्चों को क्या क्या खाना चाहिए? - 7 saal ke bachchon ko kya kya khaana chaahie?

छह साल तक होते ही बच्चों की अपनी पसंद और नापसंद होती है। इस उम्र में कुछ ऐसे भी बच्चे होते हैं, जो एक ही प्रकार के खाने को पसंद करते हैं और हेल्दी खाने को देखकर भागने लगते हैं। बच्चों को टीवी देखकर या अन्य बच्चों की तरह ही फास्ट फूड्स पसंद आने लगते हैं। अगर आपके घर में अक्सर फास्ट फूड्स बनता है, तो हो सकता है कि आपके बच्चे को दूध, फ्रूट्स या वेजीटेबल्स ज्यादा पसंद न आएं। ये बच्चे के स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है। 6 साल के बच्चे का डायट चार्ट (6 year old child food chart) प्रिपेयर करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कहीं कोई न्यूट्रिएंट छूट न जाए। आपको उसकी डायट में डेयरी प्रोडक्ट से लेकर कार्ब, प्रोटीन, मिनिरल्स, विटामिंस आदि को शामिल करना बहुत जरूरी है। आप चाहे तो बच्चे की पसंद की सब्जियों को ज्यादा इस्तेमाल भी कर सकती हैं। जानिए 6 साल के बच्चे का डायट चार्ट (6 year old child food chart) कैसा होना चाहिए और साथ ही किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

और पढ़ें: एडीएचडी वाले बच्चों के लिए फिन्गोल्ड डायट : जानिए इस खास डायट की पूरी एबीसीडी!

डेयरी प्रोडक्ट: डेयरी प्रोडक्ट में मिल्क (Milk), योगर्ट (Yogurt), चीज (Cheese) आदि सीमित मात्रा में शामिल कर सकते हैं। आप छह साल के बच्चे के लिए एक कप मिल्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। डेयरी प्रोडक्ट्स कैल्शियम (Calcium), प्रोटीन का अच्छा सोर्स होती है।

प्रोटीन: फिश (Fish), पीनट बटर (Peanut Butter), मसूर की दाल या अन्य दालें।

फ्रूट/ वेजीटेबल्स: सीजनल फल, सब्जियां करीब आधा से एक कप।

ब्रेड/सीरियल्स: थायमिन, आयरन (Iron), नियासिन के लिए छह साल के बच्चे के खाने में व्होल ग्रेन ब्रेड, चावल, पास्ता (Pasta), सीरियल्स आदि जरूर शामिल करें।

और पढ़ें: बच्चों को विटामिन डी की कमी से बचाने के लिए इन 9 लक्षणों को ना करें इग्नोर

बच्चे की दिनचर्या में ये फूड्स कर सकती हैं शामिल-

सुबह उठने के बाद – दूध के बनी हुई दलिया, कुछ नट्स/ दूध के साथ व्होल ग्रेन टोस्ट (whole grain toast)

ब्रेकफास्ट – इडली सांभर / उपमा / ऑमलेट / उबले अंडे(Boiled eggs) / पोहा/ सीजनल सब्जियों से बना ओट्स।

स्कूल में – राजमा-चावल/ चने या फिर छोले के साथ रोटी/ सीजनल सब्जी के साथ परांठा/ वेजीटेबल स्टफ्ड परांठा।

लंच में बच्चों का खाना – अगर टिफिन में बच्चे को परांठा दिया है, तो लंच में आप दही के साथ बच्चे की फेवरेट दाल और चावल को एड कर सकते हैं। लंच में सैलेड भी शामिल करें।

शाम का नाश्ता – घर में तैयार किए हुए बनाना चिप्स/एक ग्लास दूध/ दाल से बना मीठा हलवा/रवे से बनी कोई डिश।

रात का खाना– रात का खाना हल्का होना चाहिए। आप बच्चे को खाने में दाल, सब्जी के साथ चपाती दे सकते हैं।

और पढ़ें: बच्चों के लिए गुड़ : इस्तेमाल से पहले पढ़ लें ये जरूरी बातें!

बच्चों का डायट प्लान: स्नैक्स का चयन करते समय रखें सावधानी

6 साल के बच्चे का डायट चार्ट (6 year old child food chart) तैयार करते समय आपको स्नैक्स को लेकर अधिक सावधानी रखने की जरूरत है। बच्चों को मार्केट के चिप्स से लेकर ऐसे कई स्नैक्स होते हैं, जो बेहद पसंद आते हैं लेकिन इनमें पोषक तत्व नहीं होते हैं। बच्चे घर की अपेक्षा स्कूल में अधिक एक्टिव होते हैं और उसी दौरान उन्हें स्नैक्स के माध्यम से अधिक कैलोरी भी मिलती है। आप उनके टिफिन में पीनट बटर सैंडविच, चीज, योगर्ट, फ्रूट्स, वेजीटेबल्स स्टिक आदि हेल्दी स्नैक्स रख सकते हैं। आप बच्चे के लिए दो टिफिन तैयार करें। एक टिफिन में हेल्दी स्नैक्स (Healthy snacks) को जरूर शामिल करें। हेल्दी स्नैक्स उस समय बहुत काम आते हैं, जब बच्चों को बार-बार भूख लग रही हो।

बच्चों का डायट प्लान बनाते समय आपको साबुत अनाज यानी व्होल ग्रेंस को प्राथमिकता देने की जरूरत है। आप रिफाइंड ग्रेंस का भी चुनाव कर सकते हैं। बेहतर होगा कि बच्चे को जूस देने के बजाय आप उसे फल खाने के लिए कहें। बच्चों को पैक्ड जूस या फिर पैक्ड फूड्स न खिलाएं क्योंकि इनमें प्रिजर्वेटिव्स होते हैं। खाना बनाते समय अधिक शुगर या फिर नमक का इस्तेमाल न करें।

और पढ़ें: बच्चों के लिए छाछ फायदे : एक नहीं, दो नहीं, बल्कि हैं अनगिनत!

छह साल के बच्चे को एक दिन में कितनी दें कैलोरी?

छह से 12 साल के बच्चों को रोजाना 1,600 से 2,200 कैलोरी की जरूरत होती है। कैलोरी की मात्रा बच्चों के एक्टिव रहने के हिसाब से भी तय की जाती है। बच्चों को जरूरत के मुताबिक कैलोरी का सेवन करना चाहिए। अगर बच्चे अधिक कैलोरी लेते हैं और कैलोरी बर्न नहीं करते हैं, तो इस कारण से वेट बढ़ सकता है। घर के अंदर टीवी देखने या फिर मोबाइल देखने से कैलोरी बर्न नहीं होती है। अगर आपका बच्चा आउटडोर गेम (Outdoor games) नहीं खेलता है, तो उसे खेलने के लिए कहें। हेल्दी फूड्स खाने के साथ ही अगर शरीर को हेल्दी रखना है, तो फिजिकल एक्टिविटी (Physical activity) भी बहुत जरूरी होती है।

अगर बच्चे को किसी प्रकार की बीमारी है या फिर वो किसी हेल्थ कंडीशन (Health condition) से जूझ रहा है, तो ऐसे में आपको 6 साल के बच्चे का डायट चार्ट (6 year old child food chart) बनाने से पहले डॉक्टर से राय जरूर लेनी चाहिए। कुछ बच्चों को दूध या फिर अन्य फूड्स से एलर्जी की समस्या हो सकती है, आपको उन चीजों से बने किसी भी फूड्स को उनके खाने में शामिल नहीं करना चाहिए। बच्चे को कभी भी जबरदस्ती खिलाने का प्रयास न करें। कुछ बच्चे तो जबरदस्ती खिलाने पर वॉमिट भी कर देते हैं। अगर बच्चे को भूख नहीं लगती है, तो आपको इस बारे में डॉक्टर को जानकारी देनी चाहिए क्योंकि ये समस्या किसी बीमारी से भी जुड़ी हो सकती है।

हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता है। इस आर्टिकल में हमने आपको 6 साल के बच्चे का डायट चार्ट (6 year old child food chart) के संबंध में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।

7 साल के बच्चों को खाने में क्या देना चाहिए?

फल- बच्चों की डाइट में ताज़ा और मौसमी फल जरूर शामिल करें. ... .
डेरी उत्पाद- बच्चों को खाने में पनीर और दूध- दही जरूर दें. ... .
सब्जियां- बच्चों की खाने की थाली में सब्जियां जरूर शामिल करें. ... .
प्रोटीन- बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी है..

बच्चों को सुबह सुबह क्या खाना चाहिए?

काम के अनाज – आपको बच्चे की सुबह की डाइट में अनाज को भी शामिल करना चाहिए। इससे बच्चे को पोषण के साथ-साथ एनर्जी भी मिलती है। बच्चे के आहार में रोटी, ब्रेड्स, सीरियल्स, चावल, पास्ता, नूडल्स और ओट्स को शामिल करना चाहिए। मांस – मछली, अंडा व मांस भी पोषक तत्व से भरपूर हैं।

8 साल के बच्चों को क्या क्या खिलाना चाहिए?

बच्चों के खाने के लिए हर मां परेशान रहती है, लेकिन दूध छुड़ाने के बाद बच्चों को क्या और कब खिलाएं, ये जानना बहुत महत्वपूर्ण है. अधिकांश डॉक्टर यही कहते हैं की बच्चों को 8 महीने के बाद से ही थोड़ा बहुत मसाले वाला खाना देना चाहिए. Add Spices in kids Food: दूध छुड़ाने के बाद बच्चे ठोस फूड खाना शुरू करते हैं.

बच्चों को ताकत के लिए क्या खिलाना चाहिए?

बच्चों को ताकत के लिए क्या खिलाना चाहिए?.
1 - आंवले का सेवन बच्चों की डाइट में आंवले या आंवले के मुरब्बे को जोड़ें। ... .
2 - बादाम का सेवन बच्चों की डाइट में बादाम जोड़ना भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। ... .
3 - पनीर का सेवन ... .
4 - हरी सब्जियों का सेवन ... .
5 - दाल का सेवन.