8 साइंस में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं - 8 sains mein kaun-kaun se sabjekt hote hain

विषयसूची

  • 1 8 साइंस में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
  • 2 बायोलॉजी से कौन कौन सी नौकरी मिलती है?
  • 3 11 साइंस में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
  • 4 9 साइंस में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
  • 5 सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?
  • 6 कक्षा 11 में कितने विषय होते हैं?
  • 7 कक्षा 9 में कितने विषय होते हैं UP Board?
  • 8 9 में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

विज्ञान में कौन-कौन से विषय होते हैं? (Science mein kaun kaun se subject hote hai)

  • गणित(mathematics)
  • भौतिक शास्त्र (physics)
  • रसायन शास्त्र(chemistry)
  • अंग्रेजी(english language)/
  • हिंदी (Hindi language)
  • Optional subject.

बायोलॉजी से कौन कौन सी नौकरी मिलती है?

इसे सुनेंरोकेंबायो सब्जेक्ट की पढ़ाई के बाद आप सरकार के स्वास्थ्य विभाग तथा एग्रीकल्चर विभाग में नौकरी पा सकते हैं इसके अलावा आप फार्मा फूड प्रोडक्ट रिसर्च एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट तथा फूड बेवरेज डिपार्टमेंट में नौकरी पा सकते हैं।

बायो सब्जेक्ट लेने से क्या क्या बन सकते हैं?

इसे सुनेंरोकेंबायो से नौकरी इस सब्जेक्ट की पढ़ाई के बाद आप सरकारी नौकरियों के अलावा फार्मा ,रिसर्च ,फूड प्रोडक्शन, एग्रीकल्चर सेक्टर आदि में जॉब पा सकते हैं। फार्मा के साथ फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में भी माइक्रोबायोलॉजिस्ट की काफी डिमांड है।

11 साइंस में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

Science Stream me kaun kaun se subject hote hai – साइंस स्ट्रीम में कौन- कौन से विषय होते हैं?

  • फिजिक्स (Physics)
  • केमिस्ट्री (Chemistry)
  • बायोलॉजी (Biology)
  • मैथमेटिक्स (Mathemitics)

9 साइंस में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

9th Class में कौन-कौन से subject होते है?

  • English.
  • Hindi.
  • Maths.
  • Science.
  • Social science.
  • Civics.
  • Computer.
  • General Knowledge.

10th में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

इसे सुनेंरोकें10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को पांच विषय- दो भाषा, सोशल साइंस, गणित और विज्ञान पढ़ना पड़ता था. हालांकि उन्हें एक अतिरिक्त वोकेश्नल विषय पढ़ने का विकल्प भी था. CBSE के मुताबिक अब 2017-18 की परीक्षा में एक वोकेश्नल विषय अनिवार्य हो जाएगा.

सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंआर्ट ग्रुप के लिए बच्चो की मानसिकता ये होती है की आर्ट सब्जेक्ट पढ़ाई में कमजोर बच्चो के लिए होती है, जबकि ये बात पूरी तरीके से गलत है, आर्ट साइंस और कॉमर्स की ही तरह बहुत अच्छा सब्जेक्ट है और इसमें कैरियर की आपार संभावनाएं है।

कक्षा 11 में कितने विषय होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंइस स्ट्रीम में आपको 6 सब्जेक्ट्स मिलेंगे जैसे – फिजिक्स, बायोलॉजी, मैथ्स , केमिस्ट्री , कंप्यूटर और इंग्लिश।

साइंस में कौन कौन सी बुक होती है?

साइंस में कौन कौन सा विषय और किताब होता है?

  1. भौतिक (Physics) भौतिक, प्रकृति विज्ञान का एक प्रमुख शाखाओं में से एक हैं जिसे परिभाषित करना कठिन है.
  2. रसायन (Chemistry)
  3. जीव विज्ञान (Biology)

कक्षा 9 में कितने विषय होते हैं UP Board?

इसे सुनेंरोकेंवर्ष 2021 की इण्टरमीडिएट संस्थागत/व्यक्तिगत् परीक्षा में सम्पूर्ण विषयों से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी की निम्नलिखित विषय वर्गों के अनुसार 5 विषयों की परीक्षा ली जायेगी।

9 में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

इसे सुनेंरोकें9वीं और 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को अब 5 के बजाए 9 सब्जेक्ट्स पढ़ने होंगे. अभी तक 9वीं और 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को 5 जरूरी सब्जेक्ट पढ़ने होते थे. इनमें इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, सोशल साइंस और सांइस शामिल हैं. लेकिन अब स्टूडेंट्स 4 दूसरे एडिशनल सब्जेक्ट्स पढ़ने के लिए चुन सकेंगे.

10th के बाद कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

10th Ke Baad Kya Kare In Hindi

  • पहला सब्जेक्ट होता है Science (साइंस)
  • दूसरा सब्जेक्ट होता है Commerce (कॉमर्स)
  • तीसरा सब्जेक्ट होता है Arts (आर्ट्स)

दोस्तों अगर आपने 10th के बाद साइंस स्ट्रीम चुनने का निर्णय ले लिया है तो आपको इस बात की सही जानकारी होना बहुत आवश्यक है की Science mein kaun kaun se subject hote hai (विज्ञान में कौन-कौन से विषय होते हैं?). इसमें आपके पास कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने का विकल्प होता है।

दोस्तों दसवीं से निचले की कक्षाओं में हम साइंस यानी विज्ञान को एक सिंगल सब्जेक्ट के रूप में पढ़ते हैं जिसमें फिजिक्स यानी भौतिक शास्त्र केमेस्ट्री यानी रसायन शास्त्र एवं बायलॉजी यानि जीव विज्ञान का संयुक्त रूप से अध्ययन करते हैं।

परंतु जब बात दसवीं के बाद साइंस को पढ़ने की होती है तब उसे एक सिंगल सब्जेक्ट की तरह ना पढ़कर अलग शाखाओं में बांट दिया जाता है जिन शाखाओं के अंदर आप विशेष रुप से किसी एक सब्जेक्ट जैसे गणित एवं बायलॉजी और साथ-साथ फिजिक्स और केमिस्ट्री का गहन अध्ययन करते हैं तथा उनमें से किसी एक सब्जेक्ट विशेष में अपना करियर आगे बनाने की सोचते हैं।

8 साइंस में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं - 8 sains mein kaun-kaun se sabjekt hote hain

विज्ञान में कौन-कौन से विषय होते हैं? (Science mein kaun kaun se subject hote hai)

science me kon kon se subject hote hai – दोस्तों कक्षा ग्यारहवीं में मुख्यता आपको साइंस स्ट्रीम थे तो भाग देखने को मिलते हैं। जिसमें पहला मैथ्स ग्रुप एवं दूसरा बायोलॉजी ग्रुप होता है। इन दोनों में प्रमुख अंतर मैथ यानी गणित और बायोलॉजी यानी जीव विज्ञान का होता है। अगर आपकी रुचि डॉक्टर या इंजीनियर मैं से इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने की है तो आप मैथ्स ग्रुप का चुनाव करते हैं एवं डॉक्टरी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले बायोलॉजी ग्रुप का चुनाव करते हैं।

दोस्तों मैथ्स ग्रुप यानी 11वीं में गणित का चुनाव करने वाले छात्रों को निम्नलिखित विषय को पढ़ना होता है-

  • गणित(mathematics)
  • भौतिक शास्त्र (physics)
  • रसायन शास्त्र(chemistry)
  • अंग्रेजी(english language)/
  • हिंदी (Hindi language)
  • Optional subject

एवं 11वीं में बायोलॉजी ग्रुप यानि जीव विज्ञान चुनने वाले छात्रों को निम्नलिखित विषय पढ़ना होता है-

  • भौतिक शास्त्र (physics)
  • रसायन शास्त्र (chemistry)
  • अंग्रेजी (english language)/
  • हिंदी (hindi language)
  • बायोलॉजी (biology)
  • Optioanl सब्जेक्ट

दोस्तों दोनों में से किसी भी एक का चुनाव करने पर प्रमुख अंतर गणित और बायोलॉजी का ही होता है । भौतिक शास्त्र याने फिजिक्स, रसायन शास्त्र यानी केमिस्ट्री, लैंग्वेज यानी भाषा में  इंगलिश और हिंदी जो अलग अलग राज्य में अलग अलग हो सकता है दोनों ही ग्रुप में सेम विषय होते हैं एवं इसके अलावा आप एक ऑप्शनल सब्जेक्ट का भी चुनाव करते हैं जिसमें कंप्यूटर साइंस, गणित, बायलॉजी, फिजिकल एजुकेशन एवं आर्ट्स या कॉमर्स के भी कोई आप की पसंद के सब्जेक्ट हो सकते हैं।

Mathematics (गणित)

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले एवं उसमें अपना करियर बनाने की सोचने वाले छात्र दसवीं के बाद एक 11वीं में मैथ्स ग्रुप को चुनते हैं। Science stream मे गणित को चुनने वाले छात्र हर प्रकार की परीक्षाओं में बैठने के योग्य हो जाते हैं। आईआईटी जैसे देश की बड़ी परीक्षाओं में भी गणित विषय अनिवार्य होता है।

Biology (जीव विज्ञान)

डॉक्टरी या उससे संबंधित क्षेत्र जैसे फार्मास्यूटिकल्स एग्रीकल्चर आदि से जुड़े क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले बायोलॉजी ग्रुप को चुनते हैं। बायोलॉजी पढ़कर जियोलॉजिस्ट और आर्कियोलॉजी जैसे क्षेत्रों मे भी जाया जा सकता है। 11वीं में बायोलॉजी में आपको जीव विज्ञान का निचली कक्षाओं की तुलना में और ज्यादा विस्तार से अध्ययन कराया जाता है।

Physics (भौतिक शास्त्र)

आपने मैथ से बायोलॉजी किसी का भी चुनाव किया हो उन दोनों के ही साथ आपको 11वीं में फिजिक्स को पढ़ना होगा। फिजिक्स दोनों ही ग्रुप में कॉमन और कंपलसरी होता है। फिजिक्स में गणित के ज्ञान का भी काफी किया जाता है इसीलिए गणित के साथ इसे पढ़ना आसान हो जाता है।

Chemistry (रसायन शास्त्र)

भौतिक शास्त्र की ही तरह गणित एवं बायलॉजी में से किसी का भी चुनाव करने पर आपको उसके साथ केमिस्ट्री भी पढ़ना होगा। रसायन शास्त्र भी दोनों में कॉमन और कंपलसरी होता है। बायोलॉजी के अध्ययन में रसायन शास्त्र का कई बार उपयोग होता है जिससे बायोलॉजी के साथ इसे पढ़ना इसे आसान और उपयोगी बनाता है।

English (अंग्रेजी)

दोस्तों मेन सब्जेक्ट के साथ-साथ एक लैंग्वेज सब्जेक्ट का भी चुनाव करना आवश्यक होता है आप किस लैंग्वेज को prefer करते हैं आपको उसी लैंग्वेज को चुनना होता है। अंग्रेजी आज के समय में अंतरराष्ट्रीय आर एक काफी उपयोगी भाषा है इसीलिए ज्यादातर छात्र लैंग्वेज सब्जेक्ट में अंग्रेजी को चुनते है।

Hindi (हिंदी)

हिंदी का चुनाव हर किसी के लिए आवश्यक नहीं होता अगर आप हिंदी भाषा के क्षेत्र से हैं तो भाषा विषय में हिंदी को भी चुनते है। जो छात्र हिंदी भाषा क्षेत्र से नहीं है वह अपने क्षेत्र के अपने भाषा का चुनाव कर सकते हैं।

Optional subject (विकल्पइक विषय)

उन सारे सब्जेक्ट के साथ आपको एक ऑप्शनल सब्जेक्ट चुने का भी विकल्प मिलता है। अगर आपने गणित को चुना है एवं साथ ही है आप बायोलॉजी का भी कुछ अध्ययन करना चाहते हैं तो बायोलॉजी का ऑप्शन सब्जेक्ट रूप में चुन सकते हैं। इसी तरह बायोलॉजी चुनने वाले छात्रों के पास भी गणित को ऑप्शन सब्जेक्ट के रूप में चुनने का विकल्प होता है।

इसके अलावा ऑप्शनल सब्जेक्ट में आप आर्स या कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम के किसी सब्जेक्ट जैसे इकोनॉमिक्स आदि को चुन सकते हैं। इनके अलावा कंप्यूटर साइंस जिसमें कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस आदि जैसे विषय आते हैं भी ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में काफी पसंद किए जाते हैं। अगर आपकी रूचि खेलों से भी जुड़ी है तो फिजिकल एजुकेशन  भी ऑप्शनल सब्जेक्ट्स में सबसे बेहतर में से एक है। ऑप्शनल सब्जेक्ट आपको किसी एक में सब्जेक्ट में फेल होने पर पास भी करा सकता है।

दोस्तों दसवीं के बाद से ही सभी छात्र इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि आगे 11 में एडमिशन के लिए वे किस स्ट्रीम को चुनेंगे। दसवीं के बाद आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम मे से अपने लिए सही स्ट्रीम का चुनाव करना बहुत से छात्रों के लिए मुश्किल और कन्फ्यूजिंग होता है। दोस्तों किस स्ट्रीम का चुनाव करें यह छात्र की रूचि एवं वह भविष्य में क्या बनना चाहता है इस बात पर निर्भर करता है।

विषय को कैसे चुने?

दोस्तों साइंस स्ट्रीम का चुनाव वहीं छात्र करते हैं जो मुख्यतः डॉक्टर एवं इंजीनियर या इन्हीं से संबंधित क्षेत्रों जैसे- आर्किटेक्ट,जियोलॉजिस्ट,साइंटिस्ट एवं एस्ट्रोनॉट आदि जैसे प्रोफैशंस का चुनाव करना चाहते हैं। वैसे छात्र जो पढ़ाई में रुचि रखते हैं एवं अपना एक बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं साइंस स्ट्रीम का चुनाव करते हैं जिससे भविष्य में उनके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में अपना करियर बनाने का विकल्प खुलता है। Science stream के चुनाव से आप मेडिकल और टेक्निकल फील्ड के अलावा एग्रीकल्चरल फील्ड, टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज, माइक्रोबायोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी आदि जैसे अनेक क्षेत्रों में करियर बनाने के योग्य हो जाते हैं।

Conclusion

आज आपने यह तो जान लिया कि Science mein kaun kaun se subject hote hai (विज्ञान में कौन-कौन से विषय होते हैं) लेकिन किसी भी विषय का चयन करने से पहले पूरी अच्छी तरह से इसके बारे में जान लें तथा आपको भविष्य में क्या बनना है यह भी आपको पता होना चाहिए अन्यथा ऐसा ना हो कि आप 12वीं किसी और विषय से करें और 12वीं के बाद कोई और विषय चुन ले।

8 साइंस में कौन कौन सा विषय होता है?

साइंस में कौन कौन सा विषय और किताब होता है?.
भौतिक (Physics) भौतिक, प्रकृति विज्ञान का एक प्रमुख शाखाओं में से एक हैं जिसे परिभाषित करना कठिन है. ... .
रसायन (Chemistry) ... .
जीव विज्ञान (Biology).

साइंस में कितने विषय होते हैं?

फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायॉलजी सब्जेक्ट्स साइंस स्ट्रीम में आते हैं

Science में कितने सब्जेक्ट होते हैं और कौन कौन से?

दोस्तों दसवीं के बाद Class 11th में सब्जेक्ट का चुनाव करना एक इंपॉर्टेंट डिसीजन होता है क्योंकि यहीं से ही निर्धारित होता है कि 11वीं 12वीं की पढ़ाई करने के बाद आप किस फील्ड से संबंधित कोर्स कर सकते हैं जैसे कि अगर आप 11वीं 12वीं में फिजिक्स ,केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश सब्जेक्ट लेते हैं तो आप भविष्य में मेडिकल या ...

साइंस में कौन कौन से कोर्स होते हैं?

12वीं के बाद नैनो टेक्‍नोलॉजी में बीएससी या बीटेक और उसके बाद इसी सब्‍जेक्‍ट में एमएससी या एमटेक करके इस क्षेत्र में शानदार करियर बनाया जा सकता है. स्पेस साइंस: यह बहुत ब्रॉड फील्ड है. इसके तहत कॉस्मोलॉजी, स्टेलर साइंस, प्लैनेटरी साइंस, एस्ट्रोनॉमी जैसे कई फील्ड्स आते हैं.