आधार कार्ड में कितनी बार बदल सकते हैं? - aadhaar kaard mein kitanee baar badal sakate hain?

काम की बात: आधार कार्ड पर कितनी बार बदल सकते हैं अपना नाम और पता, आसान शब्दों में यहां जानें क्या है नियम

टेक्नोलॉजी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Wed, 10 Nov 2021 05:16 PM IST

आधार कार्ड, आज के समय में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी के पास आपको आसानी से मिल जाएगा। इसका कारण ये है कि ये एक सरकारी पहचान पत्र है, जिसे भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है। हर भारतीय नागरिक के लिए ये एक ऐसा दस्तावेज है, जिसका हर किसी के पास होना अनिवार्य है। सरकारी से लेकर कई निजी काम में तक आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड हमारे कई काम आता है, लेकिन कई बार आपने ये देखा होगा या आपके साथ ये खुद हुआ होगा कि आपका नाम, पता, जेंडर या अन्य चीजें आपके आधार कार्ड में गलत छप गई हों। ऐसे में कई लोग परेशान हो जाते हैं कि अब ये कैसे ठीक होगा। वहीं, कई लोग एक-दो बार इसे ठीक करवा चुके होते हैं, लेकिन वो ये नहीं जान पाते कि कितनी बार इन चीजों को बदला जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी इसी समस्या से गुजर रहे हैं। तो चलिए इस बारे में हम आपको बताते हैं...

जन्मतिथि हो सकती है इतनी बार अपडेट

  • यूआईडीएआई के मुताबिक, आधार कार्ड में दिए गए जन्मितिथि डेट की गलती को तीन साल के अंतराल के अंदर ही बदला जा सकता है। इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर आधार में जन्मतिथि तीन साल पीछे या तीन साल आगे है, तो आप इसमें बदलाव नहीं कर सकते हैं।

इतनी बार ठीक हो सकता है नाम

  • अगर आपके आधार कार्ड में नाम से जुड़ी कोई गलती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा दो बार ही ठीक करवा सकते हैं। दरअसल, यूआईडीएआई ने अपनी एक आधिकारिक घोषणा में इस बारे में बताया था। आप इसे ऑनलाइन भी करवा सकते हैं।

इतनी बार कर सकते हैं पता अपडेट

  • कई लोगों के आधार कार्ड में उनका पता गलत छप जाता है या गली नंबर, मकान नंबर या किसी अन्य तरह की गलती हो जाती है। ऐसे में आप अपने पते को एक बार ही अपडेट करवा सकते हैं।

जेंडर इतनी बार कर सकते हैं अपडेट

  • साल 2019 में यूआईडीएआई की तरफ से प्रकाशित अधिसूचना में ये बताया गया था कि आधार कार्ड धारक सिर्फ एक बार ही अपने जेंडर को बदल सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधार नामांकन/अपडेशन केंद्र पर जाना होगा।

आधार कार्ड में हम कितनी बार नाम बदल सकते हैं?

कितनी बार बदलाव सकते हैं नाम UIDAI के अनुसार कोई आधारकार्ड होल्डर अपने आधार डेटा में जीवनभर में सिर्फ दो बार ही आपना नाम बदलवा सकता है. साथ ही आधार में आप सिर्फ एक बार ही अपनी जन्मतिथि बदलवा सकते हैं.

आधार कार्ड दोबारा बन सकता है क्या?

आधार कार्ड के लिए एनरोलमेंट के समय प्रदान की गई रसीद में लिखा एनरोलमेंट न० प्रदान करके यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट से आप डुप्लिकेट आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको एनरोलमेंट आईडी या आधार नंबर नहीं भी पता है तब भी आपको डुप्लीकेट आधार मिल जाएगा।

आधार कार्ड में जन्मतिथि कितनी बार बदली जा सकती है?

यूआईडीएआई कार्यालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक आधार कार्ड धारक अब आधार कार्ड पर अपना नाम केवल दो बार बदल सकता है। यही नहीं आपके आधार में जन्मतिथि को केवल एक बार बदला जा सकता है।

आधार कार्ड में तीसरी बार नाम कैसे चेंज करें?

आधार डेटा में आप बार-बार अपना नाम नहीं बदल सकते हैं. पूरे जीवन में आप आधार में सिर्फ एक बार जेंडर की जानकारी को अपडेट कर सकते हैं. आधार में बदलाव के लिए आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर का होना जरूरी है. आधार में किसी भी तरह के अपडेट को करने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.