रसीद से आधार कार्ड कैसे निकाले - raseed se aadhaar kaard kaise nikaale

रसीद से आधार कार्ड कैसे निकाले - raseed se aadhaar kaard kaise nikaale

27 September 2021

क्या आपने नया आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है और नहीं जानते की आपका आधार कार्ड बना है की नहीं? इस सवाल उतर जान ने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े. मैं इस लेख में आपको घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करना है अच्छी तरह से बताऊँगा. आधार कार्ड अप्लाई स्टेटस चेक करने के कई तरीके हैं जैसे ऑनलाइन UIDAI के साइट से, मोबाइल फ़ोन पर एम आधार ऐप से और आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं.

आधार कार्ड एनरोलमेंट के बाद हमें एक Acknowledgement Slip दिया जाता है जिसमे एनरोलमेंट नंबर, डेट और टाइम प्रिंटेड होता है. इसी एनरोलमेंट जानकारी के आधारित पर आराम से बिना कहीं बाहर जाय अपना आधार कार्ड चेक ऑनलाइन कर पाएंगे फ्री में. अगर, आपको टेक्निकल ज्ञान नहीं है तो डायरेक्ट UIDAI हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आपका आधार कार्ड बन गया है या नहीं पता लगा सकते हैं. इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद  अच्छी  तरह से समझ जाएंगे की अपना आधार कार्ड कैसे चेक करना है.

आधार कार्ड बन गया है चेक करने के लिए क्या चाहिए:

  • डेस्कटॉप/लैपटॉप ऑनलाइन पता करने के लिए
  • स्मार्टफोन मोबाइल सेप से चेक करने के लिए
  • सिंपल कीपैड फ़ोन कॉल करके स्टेटस देखने के लिए
  • आधार एनरोलमेंट रिसीप्ट (Acknowledgement Slip)

Contents

  • 1 आधार कार्ड बना या नहीं कैसे चेक करें ऑनलाइन
  • 2 आधार कार्ड बन गया है कैसे चेक करें एम आधार मोबाइल ऐप से
  • 3 आधार कार्ड बना है या नहीं कैसे पता करे कॉल करके
  • 4 सामन्य प्रश्न (FAQs)
    • 4.1 मुझे कैसे पता चलेगा की मेरा आधार कार्ड बन चूका है या नहीं ?
    • 4.2 आधार कार्ड बन ने में कितना दिन लगता हैं?
    • 4.3 क्या आधार कार्ड दोबारा बनाया जा सकता है?
    • 4.4 आधार कार्ड बनाने के कितना चार्ज लगता हैं?

आधार कार्ड बना या नहीं कैसे चेक करें ऑनलाइन

आधार कार्ड चेक ऑनलाइन के लिए निचे दिये गय स्टेप्स को फॉलो करे निर्देशों के अनुसार:

  1. इस लिंक पाय जायँ: https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar
  2. अपना आधार एनरोलमेंट रसीद में देखे.
  3. 28 अंक का एनरोलमेंट नंबर, डेट और टाइम भरे.
    रसीद से आधार कार्ड कैसे निकाले - raseed se aadhaar kaard kaise nikaale
  4. कॅप्टचा वेरिफिकेशन के निचे सही सिक्योरिटी कोड टाइप करे.
  5. अंतिम में, “Check Status” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  6.  कुच्छ सेकण्ड्स में कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका आधार कार्ड बना या नहीं दिखाया जाएगा.
  7.  आधार कार्ड एनरोलमेंट स्तिथि देखने के उपयुक्त कदम ले.
  8. आधार कार्ड चेक स्टेटस देखने के बाद उसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

आपका आधार कार्ड बन जायेगा तो आपको ई-आधार डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा. आधार कार्ड बन जाने पर आपके एड्रेस पर UIDAI द्वारा Aadhar Letter जिसे हम ओरिजिनल आधार कार्ड भी बोलते हैं भेज दिया जाएगा. आप चाहे तो ऑनलाइन आधार कार्ड PVC कार्ड के लिए भी आर्डर प्लेस कर सकते हैं. अगर, रिजेक्ट हुवा तो उपयुक्त कारन भी स्क्रीन पर शो होगा.

आधार कार्ड बन गया है कैसे चेक करें एम आधार मोबाइल ऐप से

  1. mAadhar App डाउनलोड कर ले ऐप स्टोर से.
  2. एम आधार ऐप को इनस्टॉल करे और लंच करे.
  3. लॉगिन करे अपने मोबाइल नंबर के द्वारा.
  4. Services सेक्शन में “चेक रिक्वेस्ट स्टेटस” पर क्लीक करे.
  5. Aadhar Status ऑप्शन पर क्लीक करे.
    रसीद से आधार कार्ड कैसे निकाले - raseed se aadhaar kaard kaise nikaale
  6. Enrolment ID Number, Date और Time इंटर करे.
  7. सिक्योरिटी कॅप्टचा कोड भरे.
  8. अंतिम में, “Check Status” पर क्लीक करे.
  9. थोड़ी देर में मोबाइल स्क्रीन पर आधार कार्ड बन गया है या नहीं दिखाया जाएगा.

एमआधार ऐप UIDAI का ऑफिसियल आधार कार्ड एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप सारा ऑनलाइन ई-आधार सर्विस का लाभ उठा पाएंगे. यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर (Android) और ऐप स्टोर (iPhone) पर मिल जाएगा. इस ऐप से आप घर बैठे आधार एनरोलमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे.

आधार कार्ड बना है या नहीं कैसे पता करे कॉल करके

  1. अपना या किसी का सिंपल कीपैड फ़ोन ले.
  2. UIDAI हेल्पलाइन नंबर: 1947 पर कॉल करे
  3. अपना मन पसंद भाषा चुने.
  4. हिंदी भाषा के लिए एक दबाय.
  5. आधार कार्ड पंजीकरण स्तिथि पता करने के लिए एक दबाना है.
  6. 14 डिजिट एनरोलमेंट नंबर टाइप करे.
  7. थोड़ी देर में आपका आधार कार्ड बना है या नहीं कॉल पे बता दिया जाएगा.

अगर, किसी प्रकार की दिक्कत आ रहि है जैसे सही ऑप्शन नहीं मिलना या एनरोलमेंट सँख्या टाइप न होना आदि तो आप अपने कॉल को कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से कनेक्ट कर दे और उस ने रिक्वेस्ट चेक करने के लिए. आप से जरुरी जानकारी जानकारी मांगी जायेगी और आधार कार्ड बना की नई बता दिया जायेगा.

यह लेख यही अंत होता है. आशा! करता हूँ की आपको अब किसी भी तरह की परेशानी नै आएगी आधार कार्ड बना की नई पता करने में. वैसे मैं इस पोस्ट में कुल तीन मेथड बताएँगे Aadhar Card Enrollment Status चेक  करने के लिए. अगर, आपको खुद से पता नहीं लगाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र चल जायँ और चेक करवा ले.

आधार कार्ड से सम्बंधित अन्य आर्टिकल्स:

  • आधार कार्ड एनरोलमेंट रिजेक्ट होने पर क्या करे
  • आधार कार्ड अपडेट हुवा या नहीं कैसे पता करे
  • आधार कार्ड खो जाने पर क्या करना चाहिए
  • खोया हुवा आधार कार्ड नंबर कैसे निकाले
  • नया आधार कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे ऑनलाइन

सामन्य प्रश्न (FAQs)

मुझे कैसे पता चलेगा की मेरा आधार कार्ड बन चूका है या नहीं ?

आधार कार्ड बना की नई पता करने के लिए मैं इस पोस्ट में कुल तीन अलग-अलग मेथड बताया है जिसे आप फॉलो करके घर बैठे आधार कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं.

आधार कार्ड बन ने में कितना दिन लगता हैं?

आधार कार्ड बन ने में लगभग एक हफ्ते का समय लग सकता हैं अगर सारा प्रक्रिया सही से किया हो. वैसे यह समय सिमा फिक्स नहीं है और इसमें 3 महीने तक का भी समय लग सकता है जो की कम होता है.

क्या आधार कार्ड दोबारा बनाया जा सकता है?

नहीं, एक बार आधार कार्ड बन जाय या आपका आधार नंबर जेनेरेट हो चूका है तो यह बार-बार नहीं हो सकता. अगर, आप दूसरा बार नया आधार कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे तो आपका एनरोलमेंट रिजेक्ट कर दिया जाएगा और यही कारन बता दिया जाएगा.

आधार कार्ड बनाने के कितना चार्ज लगता हैं?

UIDAI के अंतर्गत आधार कार्ड एनरोलमेंट फ्री ऑफ़ कॉस्ट है. इसका यह मतलब है की आपको जीरो पैसा देना होगा आधार कार्ड बनवाने के लिए.

रसीद से आधार कार्ड कैसे देखें?

आधार बन जाने पर, आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर संदेश प्राप्त हो जाएगा। आप “चेक आधार स्टेटस” या https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar. पर क्लिक कर के आधार की अवस्था भी देख सकते हैं।

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है?

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले @Naam se Aadhar Card Kaise Nikale.
स्टेप 1. अपने फ़ोन में Uidai वेबसाइट ओपन करना.
स्टेप 2. अब 'Retrieve Lost UID' विकल्प को सेलेक्ट करना.
स्टेप 3. अब अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना.
स्टेप 4. अब फ़ोन पर अपने 'आधार नंबर' प्राप्त करना.
स्टेप 5. अब अपना आधार कार्ड वेरीफाई & डाउनलोड करना.
स्टेप 6..

बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले?

बिना आधार नंबर के खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले.
Step 1. Uidai का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करना ... .
Step 2. रिट्रीव लॉस्ट यूआईडी विकल्प सेलेक्ट करना ... .
Step 3. अब पहले 'नया आधार नंबर' निकालना ... .
Step 4. अब 'डाउनलोड आधार' विकल्प सेलेक्ट करना ... .
Step 5. अपने आधार की पीडीऍफ़ फाइल ओपन करना.

फोन नंबर से आधार कार्ड कैसे देखें?

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले – Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale.
स्टेप 1. फ़ोन में UIDAI Website ओपन करें.
स्टेप 2. ऑनलाइन आधार निकाले पर क्लिक करें.
स्टेप 3. आधार डिटेल दर्ज करें.
स्टेप 4. मोबाइल नंबर वेरीफाई करें.
स्टेप 5. आधार कार्ड डाउनलोड करें.
स्टेप 6. अब PDF फाइल ओपन करें.