अनवांटेड 72 के नुकसान क्या है? - anavaanted 72 ke nukasaan kya hai?

अनवांटेड 72 के फायदे और नुकसान Unwanted 72 side effects In Hindi

आपने अनवांटेड 72  के बारे में तो सुना ही होगा . अगर आप अनवांटेड 72 प्राइस , अनवांटेड ७२ रिजल्ट्स, अनवांटेड ७२ साइड इफेक्ट्स इन फ्यूचर प्रेगनेंसी, unwanted 72 का उपयोग , अनवांटेड ७२ साइड इफेक्ट्स व पीरियड्स , unwanted 72 side effects on periods के बारे में जानना चाहते है तो नीचे आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी गयी है .

आज कल बाजार में आपको कई प्रकार के गर्भनिरोधक दवाइयां मिल जाएंगे। जिनमें से एक है अनवांटेड 72 जिसको बनाने वाली मैनकाइंड कंपनी है यह गोली असुरक्षित सेक्स या गर्भनिरोधक की असफलता के बाद ले जाती है जिससे की गर्भ ठहरने की संभावना कम हो जाती है आप इस दवा को किसी भी नजदीक एस मेडिकल शॉप से खरीद सकते हैं।

अनवांटेड 72 में सिंथेटिक progesterone होता है जो कि गर्भधारण करने को रोकता है। लेकिन अगर इस गोली को गर्भधारण होने के बाद लिया जाए तो इसका कोई असर नहीं होता है इसीलिए इसको असुरक्षित सेक्स के बाद 72 घंटे के अंदर अंदर लेने की सलाह दी जाती है यह किसी भी प्रकार के यौन संचारित रोगों को सुरक्षा नहीं देती है यह अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए प्रयोग की जाती है यह अवार्ड अबोर्शन पिल नहीं है।

  • अनवांटेड 72 प्राइस
  • अनवांटेड 72 के फायदे और नुकसान
  • Unwanted 72 side effects on periods
  • अनवांटेड 72 के साइड इफेक्ट्स
  • अनवांटेड 72 लेने से पहले यह सावधानी जरूर बरते
  • अनवांटेड-72 इंटरेक्शन
  • सुरक्षा सलाह
  • Warning
  • In conclusion

अनवांटेड 72 प्राइस

किसी भी वस्तु की कीमत सामान नहीं रहती वह समय समय पर बदलती रहती है. उसकी कीमत में हमेशा थोड़ा बहुत बदलाव आता है चाहे वह की कीमत कम हो या उसकी कीमत ज्यादा हो. अनवांटेड 72 की कीमत  80 रूपए है

अनवांटेड 72 के फायदे और नुकसान

  • अनवांटेड 72 को अगर 24 घंटे के भीतर दिया जाता है असुरक्षित सेक्स के बाद तो इसके असर की संभावना 95 परसेंट होती है
  • अगर इस दवा को असुरक्षित सेक्स के बाद 48 घंटे के भीतर लिया जाता है तो इसके असर की संभावना 85 परसेंट तक होती है
  • असुरक्षित सेक्स के बाद से 72 घंटे के भीतर लिया जाता है तो इसकी असर की संभावना 58% हो जाती है।
  • अनवांटेड 72 गर्भनिरोधक सबसे बढ़िया गोली है जिसके साइड इफेक्ट बहुत ही कम है।
  • अनवांटेड 72 को 72 घंटे के बाद लेने का कोई फायदा नहीं है इसलिए इसको असुरक्षित सेक्स के बाद 72 घंटे के भीतर ही ले लेनी चाहिए।
  • इस दवा को खाने के बाद ही लेना चाहिए। खाली पेट इसका सेवन न करें। यह आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है।
  • इसका इस्तेमाल करने से पहले आप एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें अगर मेडिसन की डेट एक्सपायर हो चुकी है तो आप इसका इस्तेमाल नहीं करें।
  • अगर आपको यह दवा लेने के बाद 2 घंटे के अंदर उल्टी लगती है तो आपको इसकी एक और डोज लेनी पड़ेगी जिससे कि यह अपना काम दोबारा शुरू कर सकें

अनवांटेड 72 का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप इसका हद से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है और इससे बांजपन जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है तो इसका इस्तेमाल कम से कम करें इसके अलावा आप कंडोम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Unwanted 72 side effects on periods

  • पिरीयड जल्द और देर से भी आ सकते है
  • पिरीयड के समय रक्तस्राव में कम या ज्यादा होना.
  • पिरीयड के बीच थोडा रक्त स्राव का होना।
  • पिरीयड में रक्तस्राव और उसके पैटर्न में थोड़ी अनियमित हो सकते हैं।

अनवांटेड 72 के साइड इफेक्ट्स

  • पेट दर्द
  • उल्टी
  • चक्कर आना
  • थकावट
  • महसूस करना
  • सर दर्द होना
  • बदन दर्द होना
  • जी घबराना

दवा का इस्तेमाल के बाद कुछ महिलाओं में skin ड्राई होने के भी समस्या पाई गई है लेकिन यह टेंप्रेरी होती है अगर आपको यह दिक्कत होती है तो आप थोड़ी देर धूप में बैठ सकते हैं जिससे कि यह समस्या दूर हो जाएगी

इसके सेवन से वजन बढ़ने की समस्या के सामने आई है यह इसलिए होता है क्योंकि हमारी बॉडी हमारे हार्मोन को दोबारा बैलेंस करने के लिए ऐसा करती है जब हमारा हारमोंस बैलेंस हो जाता है तो उसके बाद हमारा वेट नॉर्मल हो जाता है

अनवांटेड 72 लेने से पहले यह सावधानी जरूर बरते

  • अगर आप पहले से गर्भवती हैं तो इसका इस्तेमाल ना करें
  • 72 घंटे असुरक्षित सेक्स के बाद इसका इस्तेमाल करने का कोई फायदा नहीं है
  •  आप हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हैं तो इसका इस्तेमाल डॉक्टर से पूछ कर ही करे।
  •  आप को पहले दिल का दौरा पड़ चुका है या ब्लड क्लॉट की दिक्कत है तो आप इसका इस्तेमाल नहीं करें या डॉक्टर से पहले संपर्क कर ले।
  •  आपको डायबिटीज है तो डॉक्टर से पूछकर इसका इस्तेमाल करें
  • कुछ लोगों को इसमें मौजूद हारमोंस जो सिंथेटिक हार्मोन है उससे एलर्जी होती है तो वह अगर आप को इनसे दिक्कत होती है तो आप इसका इस्तेमाल ना करें
  • अगर आपको ब्रेस्ट कैंसर है तो आप इसका इस्तेमाल ना करें
  • अगर आपको लीवर डिसऑर्डर्स तो आप इसका इस्तेमाल डॉक्टर से पूछ कर ही करे।

अनवांटेड-72 इंटरेक्शन

अनवांटेड-72 टैबलेट 1 की मिर्गी-रोधी दवाओं (प्राइमिडोन, फ़िनाइटोइन, कार्बामाज़ेपिन), के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं (रिफ़ैम्पिसिन, रिफ़ब्यूटिन), एचआईवी के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं (रटनवीर, एफेविरेंज), फफूंद के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं के साथ इंटरैक्शन हो सकती है।

फूड इंटरेक्शन:

अनवांटेड-72 टैबलेट 1 का सेंट जॉन पौधा (एक एंटीडिप्रेसेंट हर्बल सप्लीमेंट) के साथ इंटरैक्ट करता है।

ड्रग-डिजीज इंटरेक्शन:

अनवांटेड -72 टैबलेट को उन लोगों में सावधानी के साथ लिया जाना चाहिए जिन्हें रक्तस्राव की समस्या है या संदिग्ध अस्थानिक गर्भावस्था, हृदय की समस्या, यकृत या गुर्दे की बीमारी, योनि से रक्तस्राव, पोर्फिरीया की समस्या है.

सुरक्षा सलाह

शराब – शराब के साथ में अनवांटेड 72 टेबलेट के कोई भी दुष्प्रभाव नहीं देखे गए हैं लेकिन फिर भी आप अनवांटेड 72 टेबलेट को शराब के साथ लेने से परहेज करें.

गर्भावस्था – गर्भावस्था के दौरान अनवांटेड 72 टेबलेट को नहीं लेना चाहिए इसका उपयोग करने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर की सलाह जरूर लें

स्तनपान – स्तनपान कराने वाली महिला को अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग कभी भी नहीं करना चाहिए इसका दुष्प्रभाव आपके बच्चे पर हो सकता है.

ड्राइविंग – अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रभाव आपके ऊपर हो सकता है और अगर आपको चक्कर आए तो ऐसे में कभी भी ड्राइविंग ना करें.

Liver – अगर आपको कभी भी लीवर की बीमारी रही है या अभी भी आपको लीवर से संबंधित कोई बीमारी है तो इस टेबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Kidney – अगर आपको कभी भी Kidney की बीमारी रही है या अभी भी आपको Kidney से संबंधित कोई बीमारी है तो इस टेबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Warning

अगर आपको ऐसे ingredients से एलर्जी है जोकि अनवांटेड 72 टेबलेट में है तो इसका उपयोग ना करें और अगर आपको दिल से संबंधित कोई दिक्कत है या आपके दिल में कृत्रिम वर्ग लगा है तो भी इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें और इसके अलावा अगर अस्थमा या रक्त के थक्के की समस्या या रक्त स्त्राव विकार है या गुर्दे की बीमारी है या एनीमिया है तो भी ऐसी स्थिति में इस टेबलेट को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत ही जरूरी है.

इस टेबलेट को लेने के बाद में काफी महिलाओं को नींद आने लगती है तो ऐसे में गाड़ी ना चलाएं ना ही किसी मशीन पर काम करें

In conclusion

यहाँ आज हमे आपको अनवांटेड 72 की बारे मे बताया है जिससे को आप इसको लेने के तरीके और इसको लेते वक़्त आपको जो सावधानियाँ रखनी है उसके बार मे बताया है। इसके अलावा अगर आपको कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.

इस पोस्ट में आपको अनवांटेड 72 प्राइस , अनवांटेड ७२ रिजल्ट्स, अनवांटेड ७२ साइड इफेक्ट्स इन फ्यूचर प्रेगनेंसी, unwanted 72 का उपयोग , अनवांटेड ७२ साइड इफेक्ट्स व पीरियड्स , unwanted 72 side effects on periods  के बारे बतया गया अगर इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करके पूछे .

You may also like

अनवांटेड 72 के साइड इफेक्ट क्या है?

अनवांटेड 72 टैबलेट (Unwanted 72 Tablet) के उपयोग से जुड़े संभावित दुष्प्रभाव स्तन कोमलता, मासिक धर्म प्रवाह में समस्याएं, थकान, दस्त, हल्कापन, पेट दर्द हैं। गंभीर साइड इफेक्ट होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। आप गर्भवती होने की योजना बना रही हैं या बच्चे को पाल रही हैं।

72 घंटे वाली गोली महीने में कितनी बार खानी चाहिए?

इसे असुरक्षित यौन सम्बन्ध के तीन दिन (72 घंटे) के भीतर के भीतर लिया जा सकता है। इसे डॉक्टर के पर्चे के बगैर भी ख़रीदा जा सकता है । प्रत्येक मासिक धर्म के लिए एक से ज्यादा गोली लेने से मना किया जाता है।

अनवांटेड टेबलेट से क्या होता है?

अवांछित 21 डेज टैबलेट एक दवा है जिसका इस्तेमाल गर्भनिरोधक (गर्भावस्था रोकने) और पीरियड में होने वाली अनियमितता के इलाज में किया जाता है. यह शुक्राणु द्वारा अंडे रिलीज करने और उसके निषेचन को रोकने में मदद करता है.