बेडरूम में बेड किधर होना चाहिए? - bedaroom mein bed kidhar hona chaahie?

वास्तु के अनुसार ऐसा बेडरूम होता है नुकसानदायक

घर का बेडरूम एक ऐसी जगह है, जहां व्यक्ति सबसे ज्यादा रिलैक्स और विचार-विमर्श करता है। दिन की शुरुआत और अंत बेडरूम से ही होती है। अगर बेडरूम से खुश निकलेंगे तो पूरा दिन अच्छा व्यतीत होगा और अगर बैडरूम से परेशान निकलेंगे तो पूरा खराब हो सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम एक ऐसी जगह है, जिससे व्यक्ति जिंदगी में ना केवल सुख-शांति ला सकता है बल्कि आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकता है। इसलिए बेडरूम का वास्तु हमेशा सही होना चाहिए क्योंकि इसका आपकी जिंदगी पर अच्छा-खासा प्रभाव पड़ता है। अगर बेडरूम का वास्तु सही नहीं है तो आपकी जेब में कभी पैसा नहीं टिकता और जिंदगी में कोई न कोई परेशानी बनी रहती है। आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार, बेडरूम किस दिशा में होना चाहिए…

इस दिशा में न हो गृह स्वामी का बेडरूम

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के उत्तर दिशा में गृह स्वामी का बेडरूम नहीं होना चाहिए और इस स्थान पर किसी भी मृत व्यक्ति की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। इससे धन की हानि होती है और अपमानित होना पड़ता है। यह दिशा कुबेर देवता की मानी जाती है। वहीं घर के अन्य सदस्यों के लिए इस स्थान पर बेडरूम होना श्रेष्ठ है।

दाम्पत्य जीवन सुखमय बनाने के लिए बेडरूम में करें ये थोड़े से बदलाव

इस दिशा में न हो पति-पत्नी का बेडरूम

पूर्व दिशा में पति-पत्नी का बेडरूम नहीं होना चाहिए। क्योंकि यह बहुत शुभ नहीं होता है। इसका मुख्य कारण यह है कि पूर्व दिशा इंद्र और सूर्य की होती है। इस कारण यह स्थान पवित्र माना जाता है। इस स्थान पर पति-पत्नी का शयन और संभोग करने से देवता नाराज हो जाते हैं और अशुभ फल देते हैं। इस स्थान पर आप बुजुर्गों और अविवाहित बच्चों का बेडरूम कर सकते हैं।

अच्छे दाम्पत्य सुख के लिए पति पत्नी को ऐसे सोना चाहिए

इस दिशा में किसी का ना हो बेडरूम

पूर्व-दक्षिण दिशा को आग्नेय कोण कहा जाता है। इस दिशा में बेडरूम नहीं होना चाहिए क्योंकि इस दिशा में बेडरूम होने से अच्छी नींद नहीं आती और व्यक्ति क्रोधी हो जाता है। ऐसे व्यक्ति को कभी मानसिक शांति नहीं मिलती। उसके द्वारा लिए गए निर्णय से हानि हो सकती है।

इन तस्वीरों को लगाकर बेडरूम में बढ़ा सकते हैं प्यार का अहसास

गृह स्वामी के लिए यह दिशा उत्तम

दक्षिण दिशा में गृह स्वामी के लिए बेडरूम अच्छा माना गया है। इसके लिए पुत्रवधु के लिए भी यह स्थान शुभ है। इस स्थान में चुंबकीय शक्ति अनुकूल होने के कारण इस दिशा में बेडरूम बनाने से तन और मन दोनों से व्यक्ति स्वस्थ्य होता है। जब आप इस दिशा में सोएं तब सिर दक्षिण की दिशा में हो और पैर उत्तर की ओर। इससे स्वास्थ्य सही रहता है और धन लाभ होता है।

वास्तु टिप्स: शादी के बाद जिंदगी को इस तरह बनाएं खुशनुमा

इस दिशा में न हो बच्चों का बेडरूम

दक्षिण-पश्चिम दिशा को नैऋत्य कोण भी कहते हैं। नैऋत्य कोण पृथ्वी तत्व है और इस दिशा में बेडरूम होने से पृथ्वी स्थायित्व प्रदान करता है इसलिए इस स्थान पर बच्चों को छोड़कर घर के अन्य सदस्यों के लिए इस स्थान पर बेडरूम होना उत्तम माना गया है। इस स्थान पर बेडरूम होने से व्यक्ति स्वस्थ्य होता है और लंबे काल तक व्यक्ति निवास करता है।

स्वाद ही नहीं मसाले आपकी लाइफ को भी चमका देते हैं… जानें ज्योतिष में मसालों के फायदे

बच्चों के लिए यह दिशा शुभ

पश्चिम दिशा में बच्चों के लिए बेडरूम होना शुभ माना गया है लेकिन घर के मुखिया इस स्थान पर बेडरूम न बनाएं। बच्चों का इस दिशा में बेडरूम होने से उनका पढ़ाई में मन लगता है, अच्छी नींद आती है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है। छात्रों को इस दिशा में ही अपना बेडरूम बनाना चाहिए।

गजब का है यह मंदिर कहते हैं देवताओं की विधानसभा, धनुष-बाण से मुरादें होती हैं पूरी

अविवाहित कन्या के लिए यह दिशा उत्तम

उत्तर-पश्चिम दिशा को वायव्य कोण कहा जाता है। नवविवाहित महिल-पुरुषों के लिए इस स्थान पर बेडरूम होना बहुत उत्तम माना गया है क्योंकि ऐसा करने से दोनों के बीच प्रेम भाव बना रहता है। साथ ही घर के मालिक का कार्य ऐसा ही कि उनको ज्यादातर घर से दूर रहना पड़ता है, उनके लिए भी इस स्थान पर बेडरूम होना शुभ माना गया है। साथ ही घर में कन्या के विवाह में देरी आ रही है तो उनको इस दिशा के कमरे में शयन करना चाहिए, ऐसा करने से उनका विवाह जल्दी हो जाता है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बेडरूम में बेड की दिशा कौनसी होनी चाहिए?

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में बेड दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही होना चाहिए, जिससे पूर्व और उतर दिशा में खाली जगह बची रह सके। बच्चों को अपना सिर पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए। इससे उनकी बुद्धि, स्मरण शक्ति और ज्ञान पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बड़ों को अपना सिर दक्षिण दिशा की ओर रखकर सोना चाहिए

पलंग का मुंह किधर होना चाहिए?

वास्तु शास्त्र के मुताबिक बैडरूम के दरवाजे के ठीक सामने पलंग सही नहीं माना जाता है। अगर दरवाजे के सामने सोने का स्थान है तो इससे वास्तुदोष पैदा होते हैं। इससे आर्थिक दिक्कतें व मानसिक तनाव व शरीर में कई रोग पैदा हो जाते हैं। पलंग को दूसरे जगह पर बदल पाना संभव न हो, तो दरवाजे पर परदा डालकर रखना चाहिए

बेडरूम में क्या नहीं होना चाहिए?

भूलकर भी नवविवाहितों को अपने बेडरूम में इन चीजों को नहीं रखना....
एक ही गद्दे का करें प्रयोग ... .
इस दिशा में सोएं पति-पत्नी ... .
इस तरह की रोशनी ना करें कमरे में ... .
इस तरह ना हो बेड ... .
हीरे की चीजें ना करें इस्तेमाल ... .
बेडरूम में ना रखें यह चीज ... .
इस तरफ हो आईना ... .
यहां रखें जूते-चप्पल.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग