भूख मीठी कि भोजन मीठा से कवि का क्या अभिप्राय है? - bhookh meethee ki bhojan meetha se kavi ka kya abhipraay hai?

'भूख मीठी कि भोजन मीठा' से क्या अभिप्राय है?

इस बात का आशय है जब मनुष्य भूखा होता है तो उस भूख के कारण उसे बासी रोटी भी मीठी लगती है। यदि मनुष्य को भूख न हो तो उसे कुछ भी स्वादिष्ट भोजन या खाने की वस्तु दे दी जाए तो वह उसमें नुक्स निकाल ही देता है। परन्तु भूख लगने पर साधारण खाना या बासी खाना भी उसे स्वादिष्ट व मीठा लगेगा। इसलिए बुजुर्गों ने कहा है - भूख मीठी की भोजन मीठा। अर्थात् भूख स्वयं में ही मिठास होती है जो भोजन में भी मिठास उत्पन्न कर देती है।

Concept: गद्य (Prose) (Class 9 A)

  Is there an error in this question or solution?