बजट से आप क्या समझते हैं इसकी विशेषता लिखिए? - bajat se aap kya samajhate hain isakee visheshata likhie?

Solution : सरकारी बजट-किसी देश का सरकारी बजट उस देश के एक वित्तीय वर्ष में सरकारी व्ययों और आय के साधनों का विवरण होता है। इसमें एक वित्तीय वर्ष के दौरान अनुमानित प्राप्तियों एवं व्यय को भी दिखाया जाता है। वित्तीय वर्ष की गणना विभिन्न देशों में अलग-अलग प्रकार की जैसे-वित्तीय साल अप्रैल-मार्च, वित्तीय साल जनवरी-दिसम्बर होती है। भारत में सरकारी बजट के लिए अप्रैल-मार्च की अवधि प्रयुक्त की जाती है। भारत में सरकारी बजट दो भागों में बँटा है-(i) सामान्य बजट, (1i) रेल बजट। परन्तु 1921 से पूर्व केवल एक ही सामान्य बजट था। चूंकि भारत में केन्द्रीय बजट तथा राज्य सरकार का अस्तित्व है। अत: केन्द्रीय सरकार, केन्द्रीय बजट तथा राज्य सरकार, राज्य बजट बजट बनाती हैं। <br> सरकारी बजट की विशेषताएँ-(i) रोजगार में वृद्धिः सरकारी बजट का उद्देश्य रोजगार के स्तर में वृद्धि करना होता है। रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार श्रम प्रधान उत्पादन तकनीक के प्रयोग पर बल देती है। सरकार विशिष्ट रोजगार कार्यक्रम तैयार करती है। सड़कें, बांध, पुल, विद्युत परियोजनाओं, सिंचाई परियोजनाओं आदि को प्रोत्साहित करने के लिए बजट में सरकार विशेष प्रावधान करती है। <br> (ii) आर्थिक समानताः बजट का उद्देश्य गरीब व अमीर के फासले को कम करना भी होता है। गरीब व अमीर का अन्तर कम करने के उद्देश्य से सरकार प्रगतिशील कर प्रणाली आनुपातिक कर प्रणाली अपना कर गरीबों पर कर का भार कम डाल सकती है। <br> (ii) आर्थिक स्थिरताः आर्थिक मंदी एवं तेजी दोनों ही अर्थव्यवस्था के लिए घातक होती है। बजत के माध्यम से सरकार अनेक राजकोषीय उपायों से आर्थिक मंदी व तेजी दोनों को नियंत्रण में रख सकती है और देश के व्यापार एवं उद्योग दोनों में स्थिरता कायम की जा सकती है।

बजट क्या है इसकी विशेषताएं लिखिए?

बजट, भविष्य के लिये की गई वह योजना है जो, पूरे साल की राजस्व व अन्य आय तथा खर्चो का अनुमान लगा कर बनाई जाती है. जिसमे वित्तीय मंत्री के द्वारा, सरकार के समक्ष अपनी व्यय का अनुमान लगा कर, आने वाले वर्ष के लिये कई योजनायें बना कर, जनता के सामने हर वित्तीय वर्ष के दौरान प्रस्तुत करती है.

बजट से आप क्या समझते हैं बजट की विशेषताओं और उद्देश्यों की व्याख्या करें?

एक बजट भविष्य की योजनाओं और उद्देश्यों के आधार पर अनुमानित आय और व्यय का एक औपचारिक विवरण है। दूसरे शब्दों में, एक बजट एक दस्तावेज है जो प्रबंधन व्यवसाय के लिए अपने लक्ष्यों के आधार पर आगामी अवधि के लिए राजस्व और खर्चों का अनुमान लगाने के लिए बनाता है।

बजट से आप क्या समझते हैं बजट का महत्व बताइए?

What Is Budget. आने वाले साल के लिए कमाई और खर्चे की योजना बजट कहलाती है। देश के बजट में कई स्रोतों से आने वाले पैसे और तरह-तरह के मदों में होने वाले खर्च की विस्तृत योजना पेश की जाती है और इसके साथ ही ये भी तय होता है कि अगले साल सरकार टैक्स की दरें क्या रखेगी।

बजटिंग से आप क्या समझते हैं?

बजटिंग क्या है? बजटिंग सबसे पहले, किसी प्रोजेक्ट या कंपनी के बजट का प्रबंधन करना है: इसका विकास, अनुमोदन और कार्यान्वयन। कंपनी के काम को उच्च स्तर पर व्यवस्थित करने और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इस तरह की वित्तीय योजना की आवश्यकता होती है।