बालों को काला करने के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है? - baalon ko kaala karane ke lie sabase achchhee mehandee kaun see hai?

बालों को काला करने के लिए अगर कोई प्राकृतिक तरीका है, तो वह मेहंदी (Henna) का इस्‍तेमाल। बालों में मेहंदी लगाने से बाल लंबे समय तक काले बने रहते हैं और साथ ही स्‍कैल्‍प को पोषण भी मिलता है। बालों की समस्‍या के आधार पर आप मेहंदी में अन्‍य चीजें मिलाकर इसका दोगुना लाभ पा सकती हैं।

वे लोग जो इस बात को लेकर दुविधा में रहते हैं कि मेहंदी में ऐसी कौन-सी एक चीज मिलाई जाए, जिससे बाल लाल नहीं बल्‍कि काले दिखें, तो आज हम आपकी यह दुविधा भी दूर किए देते हैं।

​सामग्री

बालों को काला करने के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है? - baalon ko kaala karane ke lie sabase achchhee mehandee kaun see hai?

  • 2 कप हिना पाउडर
  • 2 चम्‍मच कॉफी पाउडर
  • 1/2 कप इंडिगो पाउडर
  • 1 अंडा

बनाने का तरीका-

  1. सबसे पहले हिना पाउडर को एक बड़े लोहे के कटोरे में डालें।
  2. अलग से एक गैस पर 1 गिलास पानी में कॉफी पाउडर डालकर उबालें।
  3. फिर इस पानी को हिना पाउडर में मिक्‍स करें और पेस्‍ट बनाएं।
  4. अगर हिना का पेस्‍ट सूखा लग रहा है तो उसमें जरूरत के अनुसार पानी और मिला लें।
  5. इस पेस्‍ट को 6 घंटे के लिए रख दें।
  6. अब एक कटोरी लें और उसमें इंडिगो पाउडर डालें। इसके साथ ही इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर इसका पेस्‍ट बनाएं।
  7. इस पेस्‍ट को 15 मिनट तक रख कर छोड़ दें । फिर इसे हिना पेस्‍ट के साथ मिलाएं।
  8. अब लास्‍ट में इस पेस्‍ट में अंडा मिलाएं। यदि आप अंडा नहीं भी मिलाना चाहती हैं, तो आप इसे स्‍किप कर सकती हैं।

Also read: मेहंदी में मिलाकर लगाएं कॉफी-दही और केला, बाल बन जाएंगे काले-घने और शाइनी

​बालों में कैसे लगाएं मेहंदी

बालों को काला करने के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है? - baalon ko kaala karane ke lie sabase achchhee mehandee kaun see hai?

बालों को कंघी कर लें और इन्‍हें तीन समान भागों में बांट लें। हाथों में प्‍लास्‍टिक के दस्‍ताने पहल लें और फिर बालों के हर एक सेक्शन में अच्छी तरह से मेहंदी लगाएं। जड़ों से लेकर नीचे तक मेहंदी लगाएं। ऐसे सभी बालों पर मेहंदी लगाएं। जब मेहंदी लग जाए तब बालों का जूड़ा बना लें और शॉवर कैप से ढक लें। इसे कम दो से तीन घंटे तक बालों में रहने दें। मेहंदी को धोने के बाद, जब बाल सूख जाएं तब उनमें अच्‍छी तरह से हेयर ऑयल लगाएं। फिर इसे रातभर लगा रहने दें और दूसरे अगली सुबह इसे माइल्‍ड शैंपू से धो लें।

Also read: पतले बालों को 1 महीने में मोटा घना और लंबा करेगा कलौंजी का तेल, जानें बनाने की विधि

​इंडिगो से बाल होते हैं काले

बालों को काला करने के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है? - baalon ko kaala karane ke lie sabase achchhee mehandee kaun see hai?

इंडिगो एक पौधा होता है, जिसकी पत्तियों को सुखाकर पाउडर बनाया जाता है। अपने बालों को काला रंग देने के लिए आप इसे डाई के रूप में प्रयोग कर सकती हैं। यह पूरी तरह से प्राकृतिक है और बालों को अन्‍य डाई की तरह किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। आप इसे मेहंदी में डालकर या फिर ऐसे ही बालों में लगा सकती हैं।

​बालों के लिए मेहंदी के फायदे

बालों को काला करने के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है? - baalon ko kaala karane ke lie sabase achchhee mehandee kaun see hai?

मेहंदी ठंडी होती है और इसके फंगल एवं माइक्रोबियल रोधी गुण डैंड्रफ, सिर में खुजली जैसी कई परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं। मेहंदी बालों को झड़ने से रोकती है और बालों को बढ़ाती है। यह बालों की नमी को खोने नहीं देती है, जिससे बाल चमकदार और सॉफ्ट बने रहते हैं।

Also read: सफेद बालों पर खूब चढ़ेगा रंग, मेहंदी लगाते वक्‍त अपनाएं ये 10 ट्रिक्स

​कुछ काम की बातें-

बालों को काला करने के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है? - baalon ko kaala karane ke lie sabase achchhee mehandee kaun see hai?

मेहंदी लगाने से पहले जब भी उसे भिगोएं, तो इस बात का खास ख्‍याल रखें कि वह किसी लोहे के बर्तन में ही भिगोई गई हो। कभी भी स्‍टील, सेरेमिक या प्‍लास्‍टिक के बर्तन का यूज न करें। कभी भी बालों में मेहंदी रातभर के लिए लगाकर न छोड़ें। इससे बाल रूखे हो सकते हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बालों के लिए सबसे अच्छी काली मेहंदी कौन सी है?

बालों के ब्लैक कलर के लिए बालों के लिए ब्लैक मेहंदी ज्यादा डिमाडिंग है। इसमें आंवला और भी कई तरह के दूसरे हर्ब्स मिक्स होते हैं जो ग्रे हेयर्स को ब्लैक करने का काम करते हैं। तो अगर आपको बालों का कलर ब्लैक करना है और अगर हिना पाउडर में आंवला पहले से ही मिक्स है तो बस आपको उसमें अलग से ब्लैक टी मिक्स करना है।

सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी में क्या मिलाए?

बालों को काला करने के लिए मेहंदी में मिलाएं केला इसके लिए रात में 2 बड़े चम्मच मेहंदी पाउडर को थोड़े पानी में मिलाकर रातभर रहने दें. सुबह एक पका केला लें और मैश करके मेहंदी में मिलाकर हेयर पैक बना लें. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धोकर 10 मिनट के लिए यह हेयर पैक लगाएं और फिर सामान्य पानी से धो लें.

बिना डाई के बाल काले कैसे किए जा सकते हैं?

घर पर बनाएं हेयर पैक एक लोहे की कढाही में एक गिलास पानी गर्म करें। पानी को गर्म करने के बाद इसमें चाय की पत्ती डालें। चाय की पत्ती का प्राकृतिक रंग बालों के सफेद रंग को ढंकने के काम आता है। याद रखें कि अगर आपके बाल लंबे हैं तो उसके हिसाब से सारे सामान की मात्रा और पानी को उसी अनुपात में गर्म करें

सिर में कौन सी मेहंदी लगानी चाहिए?

अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो अपने हिना में आंवला पाउडर, चाय की पत्‍ती का पानी या फिर कॉफी पाउडर डालें। यदि आपके बालों में रूसी की समस्‍या है, तो हिना पाउडर में दही या नींबू का इस्‍तेमाल करें। वहीं, अगर बाल रूखे या डैमेज हैं तो हिना में अंडे का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।