बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार को यूएन से कैसे लिंक करें? - bina rajistard mobail nambar ke aadhaar ko yooen se kaise link karen?

You are here: Home / EPF / यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें | How To link Aadhaar card With UAN number

सरकार ने अब EPF अकाउंट संबंधी कोई भी सुविधा प्राप्त करने के लिए UAN से Aadhaar कार्ड नंबर लिंक होना अनिवार्य कर दिया है। आधार लिंक न होने पर, न तो आप अपना PF निकाल सकते हैं, न Advance पा सकते हैं और न ही अपने अकाउंट के KYC डिटेल्स में बदलाव कर सकते हैं। यहां तक कि आपकी कंपनी भी, आपके EPF और पेंशन अकाउंट में पैसे भी जमा नहीं कर सकती। इस लेख में हम जानेंगे कि UAN नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे कर सकते हैं। How to Link Aadhaar Card with UAN. Know Process in Hindi.

बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार को यूएन से कैसे लिंक करें? - bina rajistard mobail nambar ke aadhaar ko yooen se kaise link karen?

पूरा लेख एक नजर में

  • यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें (ऑनलाइन)
  • UAN से Aadhaar लिंक हुआ कि नहीं? चेक कैसे करें?
  • उमंग एप पर UAN से आधार कैसे लिंक करें
  • ऑफलाइन यूएएन से आधार लिंक करने का तरीका
  • आधार और यूएएन को लिंक करने के फायदेBenefits of Aadhaar and UAN Linking

यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें (ऑनलाइन)

सबसे पहले हम यूएएन से आधार लिंक करने का ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं। इसके लिए यूएएन पोर्टल पर जाकर आपको निम्नलिखित स्टेप्स पूरे करने होंगे-

स्टेप 1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर UAN पोर्टल को खोलिए। इसका लिंक है-https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/– 

स्टेप 2: अपना UAN नंबर, पासवर्ड और Captcha कोड डालकर, Log in के बटन पर क्लिक करें।

बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार को यूएन से कैसे लिंक करें? - bina rajistard mobail nambar ke aadhaar ko yooen se kaise link karen?

स्टेप 3: माउस कर्सर को  ऊपर की पट्टी में Manage बटन पर ले जाइए।

नीचे एक ड्रॉपडाउन लिस्ट खुलती है, जिसमें KYC ऑप्शन पर क्लिक करना है।

बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार को यूएन से कैसे लिंक करें? - bina rajistard mobail nambar ke aadhaar ko yooen se kaise link karen?

स्टेप 4: जो नया पेज खुलता है, उसमें ऊपर लिखा मिलता है-Click on KYC Document To Add. इसके नीचे तीसरे नंबर पर Aadhaar का ऑप्शन दिखता है। इस पर क्लिक कर दीजिए।

बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार को यूएन से कैसे लिंक करें? - bina rajistard mobail nambar ke aadhaar ko yooen se kaise link karen?

स्टेप 5: Aadhaar पर क्लिक करते ही, इसके ठीक नीचे एक बॉक्स खुल जाएगा। इसमें आपको चार चीजें करनी हैं-

  1. Name: सबसे पहले अपना नाम डालना है। नाम की स्पेलिंग वही डालें, जोकि आपके आधार कार्ड में लिखी हो।
  2. Aadhaar: फिर सामने मौजूद खाली बॉक्स में अपना आधार नंबर डाल दीजिए। आधार नंबर न डालना चाहें तो वर्चुअल आईडी डाल सकते हैं।
  3. ✅ नीचे लिखे सहमति वाक्य (consent sentence) के पहले मौजूद छोटे से चेकबॉक्स पर टिक✅ करना है। यह आपकी ओर से Aadhaar आधारित सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के लिए सहमति होती है।
  4. आखिर में, सबसे नीचे मौजूद Save के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार को यूएन से कैसे लिंक करें? - bina rajistard mobail nambar ke aadhaar ko yooen se kaise link karen?

आपके आधार संबंधी डिटेल्स को UIDAI की ओर से सत्यापित (Verified) किया जाएगा। सही पाए जाने पर, आपके UAN नंबर से आधार नंबर को लिंक कर दिया जाएगा। इसका मैसेज भी स्क्रीन पर आ जाएगा। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी SMS से इसकी सूचना भेजी जाएगी।

  • पीएफ पेंशन के नियम: कितना जमा होता है और कैसे मिलता है 
  • नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ निकाल सकते हैं?
  • ऊपर बताए गए तरीके से यूएएन और पासवर्ड डालकर, यूएएन पाेर्टल पर लॉगिन करें।
  • जो पेज खुलता है, उसमें Manage टैब के अंतर्गत KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने जो पेज खुलता है, उसमें Currently Active KYC की टेबल होगी। इसमें आपको आपके UAN नंबर से जुड़े हुए सभी दस्तावेजों के नाम और उनके नंबर दिख जाएंगे। जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर वगैरह। जो सबके KYC मंजूर हो चुके हैं, उनके सामने Approved भी लिखा होगा। (नीचे स्क्रीनशॉट में देखें)
बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार को यूएन से कैसे लिंक करें? - bina rajistard mobail nambar ke aadhaar ko yooen se kaise link karen?
  • ईपीएफ का बैलेंस कैसे चेक करें
  • UAN पोर्टल में बैंक अकाउंट कैसे बदलें

उमंग एप पर UAN से आधार कैसे लिंक करें

UAN नंबर से आधार कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया आप अपने मोबाइल पर UMANG एप की मदद से भी पूरी कर सकते हैं। ये APP आपको Google के Play Store और Apple के App Store पर आसानी से मिल जाता है।  मोबाइल पर Umang App इन्स्टॉल करने के बाद UAN से आधार का्र्ड को लिंक, इस तरह से कर सकते हैं-

  • स्टेप 1: मोबाइल पर उमंग एप को खोलिए और इसमें EPFO लिखकर सर्च करिए
  • स्टेप 1: EPFO के लोगो पर टैप करिए और Employee Centric Services के पेज पर जाइए।
  • स्टेप 3: स्क्रीन को ऊपर की ओर स्लाइड करेंगे तो थोड़ा नीचे जाकर eKYC Services का सेक्शन मिलता है। इसमें सबसे पहले नंबर पर Aadhaar Seeding का ऑप्शन मिलता है। इस पर टैप कर दीजिए।
  • स्टेप 4: अपना UAN नंबर डालिए और Submit के बटन पर टैप कर दीजिए।
  • स्टेप 5: अपने EPF अकाउंट से जुड़ो मोबाइल नंबर पर ओटीपी मंगाने के लिए Get OTP पर टैप करें।
  • स्टेप 6: आपके मोबाइल पर OTP आएगा, उसे निर्धारित जगह पर भरकर सबमिट कर दें।
  • स्टेप 7: अपने आधार संबंधी डिटेल दर्ज कर दें।
  • स्टेप 8: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर और ई-मेल एड्रेस पर फिर से अलग-अलग OTP भेजें जाएंगे। इन्हें निर्धारित जगहों पर भरकर सबमिट कर दें।
  • स्टेप 9: OTP verification पूरा होते ही आपका आधार नंबर, आपके UAN नंबर से लिंक हो जाएगा।
  • बैंक और ATM से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं
  • आयुष्मान भारत योजना में कौन-कौन सी बीमारी का इलाज होता है

ऑफलाइन यूएएन से आधार लिंक करने का तरीका

अगर आपको कम्प्यूटर या इंटरनेट पर, आधार लिंक करने में असुविधा है तो फिर आप अपनी कंपनी के एचआर विभाग में आधार अपडेट करने के लिए अप्लीकेशन दे सकते हैं। यह काम आप अपने नजदीकी EPFO office में जाकर भी कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है-

  • स्टेप 1: नजदीकी EPFO ऑफिस में  जाकर, वहां से Aadhaar Seeding Application मांग लीजिए।
  • स्टेप 2: Application में निर्धारित जगह पर, अपना UAN नंबर, Aadhaar नंबर और अन्य मांगे गए डिटेल भर दीजिए।
  • स्टेप 3: आवेदन फॉर्म के साथ, अपने आधार कार्ड, यूएएन और PAN कार्ड की, फोटोकॉपियां संलग्न कर दीजिए। सभी फोटो कॉपियों पर अपने हस्ताक्षर करके स्वप्रमाणित भी कर दें।
  • स्टेप 4: भरे हुए आधार सीडिंग अप्लीकेशन को फोटोकॉपियाें के साथ EPFO ऑफिस में जमा कर दीजिए।
  • स्टेप 5: EPFO की ओर से आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। उनके सही होने पर आपके आधार को UAN नंबर से लिंक कर दिया जाएगा। आपके आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना भी SMS से भेज दी जाएगी।
  • पीएफ का पैसा कितने दिन में आ जाता है?
  • डाकघर की 5 सबसे अच्छी बचत योजनाएं

आधार और यूएएन को लिंक करने के फायदेBenefits of Aadhaar and UAN Linking

भारत सरकार ने Code of Social Security, 2020 के section 142 के तहत UAN को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है।

  • जिस कर्मचारी का आधार, UAN से लिंक नहीं होगा, कंपनी उसके पीएफ अकाउंट में पैसा नहीं जमा कर सकेंगी। इसके बिना आप अपने अकाउंट से न तो पैसा निकाल सकेंगे और न ही एडवांस ले सकेंगे।
  • Aadhaar KYC आपकी व्यक्तिगत पहचान को पुष्ट करता है। इसकी मदद से आप अपनी कंपनी से प्रमाणित कराए बिना PF का पैसा निकाल सकते हैं या एडवांस ले सकते हैं।
  • अपने KYC डिटेल्स, जैसे कि, नाम, पता, जन्मतिथि वगैरह में भी ऑनलाइन ही सुधार कर सकते हैं। आपको पीएफ संबंधी बहुत से कामों के लिए कंपनी या EPFO ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • किसी कर्मचारी या अन्य व्यक्ति की ओर से आपके पीएफ अकाउंट का दुरुपयोग नहीं हो सकता। क्योंकि, किसी भी काम के लिए आधार में दर्ज मोबाइल नंबर के माध्यम से सत्यापन करना अनिवार्य हो गया है।
  • CTC फुल फॉर्म क्या है? | नेट सैलरी और ग्रॉस सैलरी से अंतर 
  • Casual leave , Earn leave और Sick Leave की पूरी जानकारी और Rules

तो दोस्तों ये थी UAN नंबर से आधार लिंक करने की प्रक्रिया। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य़ उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

  • Forgot UAN: मोबाइल से UAN नंबर कैसे पता करें
  • आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 
  • सुकन्या समृद्धि योजना में 1000, 3000, 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा

चन्द्रकान्त मिश्र 2016 से इस वेबसाइट के लिए लिख रहे हैं। इनका 10 साल का पत्रकारिता का अनुभव रहा है। ये सीएनबीसी आवाज के साथ जुड़े रहे हैं। फिलहाल ये आपका पैसा यूट्यूब चैनल के लिए भी काम करते हैं। इन्हे घूमने फिरने और लंबी चर्चाओं का शौक है।

यूएन नंबर आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?

यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें (ऑनलाइन).
स्टेप 1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर UAN पोर्टल को खोलिए। ... .
स्टेप 2: अपना UAN नंबर, पासवर्ड और Captcha कोड डालकर, Log in के बटन पर क्लिक करें।.
स्टेप 3: माउस कर्सर को ऊपर की पट्टी में Manage बटन पर ले जाइए।.

यूएन नंबर में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?

EPF अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें?.
'EPFO member portal' पर जायें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें I..
'Manage' सेक्शन में जाकर 'contact details' पर क्लिक करें I..
जैसे ही आप 'Change Mobile number' पर क्लिक करेंगे, वहां एक नया सेक्शन खुलेगा,.
जहाँ आपको दो बार अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा I..

यूएएन नंबर कैसे बनाये?

यूएएन एक्टिव करने की प्रक्रिया.
'EPFO Member Portal' पर जाकर 'Activate UAN' पर क्लिक करें।.
अपने आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ़ बर्थ', मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड के साथ अपना यूएएन या मेम्बर आई डी दर्ज करें I..
'Get authority pin ' पर क्लिक करें।.
EPFO में आपका जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, उसपर एक authorized पिन भेजा जाएगा I..