बैरकपुर में सैन्य विद्रोह कब हुआ था? - bairakapur mein sainy vidroh kab hua tha?

बैरकपुर में सैन्य विद्रोह कब प्रारंभ हुआ?

ईस्ट इंडिया कंपनी के सिपाही मंगल पांडे ने बैरकपुर में ही 29 मार्च 1857 को एक अँग्रेज़ अफ़सर पर गोली चलाई और अपने साथियों से बग़ावत करने की अपील की. इस घटना को ही 1857 के विद्रोह की शुरुआत माना जाता है.

बैरकपुर में सिपाहियों के विद्रोह का क्या कारण था?

हिंदू सिपाहियों को धार्मिक वस्त्र एवं तिलक पर प्रतिबंधित करना 2 मुस्लिम सिपाहियों को दाढ़ी ना रखने और ट्रिम करवा कर रखने के आदेश दिए जाना अन्य सभी कारण ही सैनिक विद्रोह के मूल कारण थे जिस वजह से तत्कालीन ब्रिटिश क्राउन प्रभावित हुआ।

1857 की क्रांति के समय बैरकपुर का ब्रिटिश कमांडिंग ऑफिसर कौन था?

उस समय बैरकपुर छावनी का कमाण्डिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल 'बेनेट हैरसे' था

बैरकपुर छावनी कहाँ स्थित है?

बैरकपुर छावनी (Barrackpur Cantonment) भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर २४ परगना ज़िले में स्थित एक शहर और छावनी (कैंटोनमेंट) है। यह कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आता है।