बेसन और हल्दी चेहरे पर लगाने से क्या होता है? - besan aur haldee chehare par lagaane se kya hota hai?

हर किसी की चाहत होती है खूबसूरत दिखना, जिसके लिए लोग न जाने कितनी कोशिशें करते हैं। इसके लिए वो बाजार से तमाम महंगे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। लेकिन आप चाहे तो घर में मौजूद चीजों से ही अपनी स्किन की देखभाल कर सकते हैं। स्किन की देखभाल करने के लिए बेसन (Besan) और हल्दी (Haldi) दोनों ही काफी फायदेमंद माने जाते हैं। क्योंकि बेसन में एंटीबैक्‍टीरियल (Anti-Bacterial) और एंटीऑक्सिडेंट (Anti-Oxidant) जैसे तत्‍व पाए जाते हैं। जिससे त्वचा (Skin) संबंधी बीमारियां दूर होती है। वहीं, हल्दी भी औषधीय गुणों से भरपूर होती है, उसमें भी एंटीबैक्‍टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसलिए हल्दी और बेसन का पैक लगाने से स्किन पर ग्लो आता है। साथ ही टैनिंग की शिकायत भी दूर होती है। जानिए बेसन में हल्दी मिलाकर लगाने के क्या-क्या फायदे होते हैं।

ऐसे बनाएं फेस पैक

बेसन और हल्दी के पैक को बनाने के लिए दो चम्मच बेसन ले लेना चाहिए, फिर उसमें आधा चम्मच हल्दी मिला लेना चाहिए। इसके बाद इसमें कच्चा दूध मिला लेना चाहिए, फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाना चाहिए। पेस्ट लगाने के 15 मिनट बाद चेहरे साफ पानी से धो लेना चाहिए।

बेसन में हल्दी मिलाकर लगाने के फायदे (Besan Me Haldi Milakar Lagane Ke Fayde In Hindi)

पिंपल्स की शिकायत होती है दूर

बेसन और हल्दी के फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पिंपल्स (Pimples) की शिकायत दूर होती है। क्योंकि बेसन और हल्दी दोनों ही में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसलिए जिन लोगों को पिंपल्स की शिकायत हो, उनको इस पैक को लगाना चाहिए।

दाग धब्बों की शिकायत होती है दूर

बेसन और हल्दी का फेस पैक लगाने से दाग धब्बों की शिकायत दूर होती है। क्योंकि बेसन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीआक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं। इसलिए इस फेस पैक को लगाने से दाग धब्बे दूर होते हैं।

डेड स्किन सेल्स होते हैं खत्म

बेसन और हल्दी का फेस पैक चेहरे पर लगाने से डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) खत्म हो जाते हैं। क्योंकि बेसन एक बेहतरीन एक्सफोलिएटिंग फेस पैक है। इसलिए इसको लगाने से चेहरे की डेड स्किन सेल्स खत्म होते हैं, और स्किन पर निखार आता है।

चेहरे की गदंगी होती है साफ

बेसन और हल्दी का फेस पैक चेहरे पर लगाने से चेहरे की गदंगी खत्म होती है। क्योंकि बेसन और हल्दी में एंटीबैक्‍टीरियल तत्‍व मौजूद होते हैं, जो स्किन को फंगस से बचाते हैं।

ऑयली स्किन वालों के लिए फायदेमंद

ऑयली स्किन (Oily Skin) वालों के लिए बेसन और हल्दी का फेस पैक काफी फायदेमंद माना जाता है। ज्यादातर ऑयली स्किन वालों के चेहरे पर पिंपल्स की शिकायत देखने को मिलती है। इसलिए अगर कोई नियमित रूप से चेहरे पर बेसन और हल्दी का पैक लगाता है, तो इससे त्वचा में मौजूद अधिक तेल की मात्रा कम हो जाती है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।


Rate this story!

Thank You!

Edited by Rakshita Srivastava

हल्दी और बेसन को चेहरे पर कैसे लगाएं?

बेसन में एक चुटकी हल्दी मिला लें। अब इसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। अच्छी तरह सूख जाने पर, चेहरे को साफ पानी से धो लें।

बेसन और हल्दी से मुंह धोने से क्या होता है?

इसे चेहरे पर 20 मिनट लगा कर रखें फिर धो लें। 3. रूखी त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए बेसन के साथ दूध की मलाई, शहद और एक चुटकी हल्दी डालकर पेस्ट बनाएं और इसे लगाएं। इससे त्वचा मॉइश्चराइज होगी और चेहरे का रूखापन दूर होकर चेहरा दमक उठेगा।

बेसन लगाने से क्या नुकसान होता है?

1. स्किन में रूखापन (ड्राईनेस) की समस्या बेसन का लगातार इस्तेमाल करने से त्वचा में ड्राईनेस आने लगता है। वैसे तो ये ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होता है लेकिन जिनकी त्वचा ड्राई है उन्हें इसका इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना चाहिए।

दूध हल्दी और बेसन लगाने से क्या होता है?

अगर इन दोनों का पेस्ट बनाकर आप अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे त्वचा पर ग्लो आता है। साथ ही स्किन संबंधी कई परेशानी भी दूर होती है। जानिए चेहरे पर बेसन और दूध लगाने के क्या-क्या फायदे होते हैं। बेसन और दूध के फेस पैक को तैयार करने के लिए बेसन में थोड़ा सा कच्चा दूध और हल्दी मिला लेना चाहिए।