चेहरे पर रोजाना नींबू लगाने से क्या होता है? - chehare par rojaana neemboo lagaane se kya hota hai?

Updated on: 10 December 2020, 11:13 am IST

Show
  • 89

खूबसूरत त्वचा के लिए हम हमेशा घरेलू नुस्खों को ट्राय करते हैं। यह बात बिल्कुल सही है कि प्राकृतिक उपाय केमिकल प्रोडक्ट्स से बेहतर हैं, लेकिन अधूरी जानकारी खतरनाक होती है। कुछ यही हुआ मेरे साथ जब मैं नींबू के फायदे पढ़ कर इसकी दीवानी हो गई।

सभी लॉकडाउन का अपने तरीके से फायदा उठा रहे हैं। मैंने भी सोचा कि घर में धूल और प्रदूषण से दूर, त्वचा की देखभाल करती हूं, जिसे अब तक काम का बहाना बनाकर मैं टालती आ रही थी। त्वचा की केयर करने के लिए मैंने घरेलू नुस्खे अपनाने का मन बनाया। नींबू दाग धब्बों को कम करता है और त्वचा की रंगत निखारता है, यह मैंने सुन रखा था। थोड़ी मदद गूगल की ली और तय कर लिया कि हर दिन 10 मिनट चेहरे पर नींबू लगाउंगी।

नींबू का रस स्किन को ग्‍लोइंग बना सकता है,लेकिन सही इस्तेमाल से। चित्र: शटरस्‍टॉक ।

और मैंने चेहरे पर नींबू लगाने की शुरुआत की…

पहले दिन मैंने नींबू थोड़ी देर चेहरे पर लगाया और सूखने के बाद धो लिया। धोने के बाद ही मुझे चेहरे पर चमक दिखी, और चेहरा कम ऑयली हो गया। इस परिणाम से मैं प्रेरित हो गयी और रोज अपने रूटीन का पालन करने लगी।
चौथे दिन मुझे नींबू लगाते ही चेहरे पर जलन महसूस हुई। यूं मेरी स्किन सेंसिटिव नहीं है। इसलिए मैंने इस जलन को इग्नोर कर दिया।
उसके बाद से हर बार नींबू लगाने पर जलन बढ़ने लगी और नाक के आसपास लाल रैशेस भी आने लगे।

सातवें दिन मैंने नींबू के साइड इफेक्ट्स से जुड़ी रिसर्च पढ़ी तो दंग रह गयी।

क्यों नींबू से मुझे जलन और रैशेस होने लगे थे?

जर्नल कॉस्मेटिक्स डर्मेटोलॉजी की 2013 की स्टडी के अनुसार नींबू का ph लेवल बहुत कम होता है। नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड नियमित इस्तेमाल पर स्किन इर्रिटेशन पैदा करता है।
यही नहीं नियमित रूप से नींबू का रस त्वचा पर लगाने से फाइटोफोटोडर्मेटाइटिस की समस्या हो जाती है। इसमें त्वचा सूरज की रोशनी के प्रति सेंसिटिव हो जाती है, जिससे सनबर्न आसानी से हो जाता है। यही नहीं, स्किन धूप में लाल पड़ने लगती है और पैची हो जाती है।

नींबू का रस स्किन को ड्राई कर सकता है। चित्र- शटरस्टॉक।

लेकिन नींबू के फायदे भी तो हैं?

जब मुझे नींबू लगाने से इतनी समस्या हुई तो मेरा पहला सवाल यही था कि ब्यूटी एक्सपर्ट नींबू को इस्तेमाल क्यों करते हैं।
इस बात में कोई दो-राय नहीं है कि नींबू त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें मौजूद विटामिन सी स्किन डैमेज कम करता है और झुर्रियां कम करता है। नींबू स्किन से ऑयल हटाता है और दाग धब्बों को कम करता है। नींबू में एंटीऑक्सीडेंट प्रोपर्टी होती हैं जो फ्री रेडिकल्स को खत्म कर त्वचा को स्वस्थ बनाती है।

नींबू का इस्तेमाल त्वचा पर सीधे नहीं किया जाता

· यही सबसे बड़ी गलती थी जो मैं कर रही थी। नींबू एसिडिक होता है इसलिए सीधे त्वचा पर लगाने से नुकसान कर सकता है।

· नींबू के फायदे उठाने के लिए नींबू को शहद के साथ मिक्स करके लगाना चाहिए। शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है और नींबू की एसिडिटी को भी कम करता है।

· अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो नींबू का इस्तेमाल न करें। उसके बजाय विटामिन सी के कैप्सूल का इस्तेमाल करें। ग्रीन टी भी स्किन के लिए अच्छा विकल्प है।

· एक और जरूरी बात- नींबू रोज नहीं लगाना चाहिए। हफ्ते में दो से तीन बार काफी है।

मैंने अपनी स्किन को डैमेज करके एक बात सीखी है, बिना पूरी जानकारी कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल नही करना चाहिए, चाहे वह केमिकल प्रोडक्ट हो या प्राकृतिक।

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलचेहरे पर नींबू का रस लगाने का बेस्ट तरीका, स्किन पर डायरेक्ट लगाने से होते हैं ये नुकसान

चेहरे पर नींबू का रस लगाने का बेस्ट तरीका, स्किन पर डायरेक्ट लगाने से होते हैं ये नुकसान

विटामिन-सी को चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत अच्छा समझा जाता है। जैसे, विटामिन-सी की जब भी बात होती है, तो नींबू से बने फेस पैक और फेस वॉश का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। वहीं, पिम्पल्स के...

चेहरे पर रोजाना नींबू लगाने से क्या होता है? - chehare par rojaana neemboo lagaane se kya hota hai?

Pratima Jaiswalलाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Fri, 24 Sep 2021 04:01 PM

विटामिन-सी को चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत अच्छा समझा जाता है। जैसे, विटामिन-सी की जब भी बात होती है, तो नींबू से बने फेस पैक और फेस वॉश का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। वहीं, पिम्पल्स के निशान हटाने के लिए भी नींबू के रस को चेहरे पर लगाया जाता है। चेहरे पर नींबू के इस्तेमाल के कई फायदे हैं लेकिन अगर नींबू के रस को डायरेक्ट चेहरे पर लगाया जाता है, तो इससे कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स भी हो जाती है। 

स्किन टोन खराब होना
नींबू के रस को चेहरे पर लगाने से अन ईवन स्किन टोन की प्रॉब्लम हो सकती है, इसलिए सांवले और डार्क स्किन टोन वालों को रोजाना नींबू के रस के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसका मतलब यह है कि आपकी स्किन कहीं-कहीं से साफ तो कहीं से काली नजर आ सकती है। 

सनबर्न की प्रॉब्लम 
आप अगर रोजाना नींबू का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी स्किन सेंसटिव हो जाती है, जिससे आपको सनबर्न का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। धूप लगने से आपके चेहरे पर झाईयां और पिम्पल्स की समस्या हो सकती है। 

स्किन पर जलन 
नींबू के रस को डायरेक्ट चेहरे पर लगाने से स्किन पर जलन की समस्या हो सकती है। इससे स्किन को बार-बार रगड़ने का मन करता है, जिससे स्किन पर रेडनेस की समस्या हो सकती है इसलिए चेहरे पर डायरेक्ट नींबू का रस नहीं लगाना चाहिए। 

चेहरे पर नींबू का रस लगाने का बेस्ट तरीका 
नींबू के रस को पानी में मिलाकर लगाना चाहिए या फिर 5-6 बूंदें नींबू के रस में एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाना बेस्ट रहता है। वहीं, ड्राई स्किन एलोवेरा जेल के साथ आधा चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर भी चेहरे पर इसे टोनिंग क्रीम की तरह अप्लाई किया जा सकता है। 

चेहरे पर रोजाना नींबू लगाने से क्या होता है? - chehare par rojaana neemboo lagaane se kya hota hai?

क्या हम रोजाना चेहरे पर नींबू लगा सकते हैं?

आप अगर रोजाना नींबू का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी स्किन सेंसटिव हो जाती है, जिससे आपको सनबर्न का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। धूप लगने से आपके चेहरे पर झाईयां और पिम्पल्स की समस्या हो सकती है। नींबू के रस को डायरेक्ट चेहरे पर लगाने से स्किन पर जलन की समस्या हो सकती है।

रोज नींबू लगाने से क्या होता है?

नींबू का रस चेहरे पर लगाने से पिंपल्स और एक्ने की समस्या को दूर करने में बहुत फायदा मिलता है। नींबू में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे से एक्ने और मुहांसे कम करने में बहुत फायदेमंद होता है। नींबू के रस के साथ नारियल तेल या टी-ट्री ऑयल लगाने से मुहांसे और एक्ने दूर होते हैं।

चेहरे पर नींबू का प्रयोग कैसे करें?

फेस पैक में नींबू के रस का इस्तेमाल 15 से 20 मिनट बाद आप चेहरे को वॉश कर लें। हफ्ते में एक बार आपको इस फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

रोजाना चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

बेसन, चंदन, हल्दी और दूध का फेस पैक इसके लिए 2 चम्मच बेसन में थोड़ा सा चंदन पाउडर, 1 चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें। ... .
मसूर की दाल मसूर की दाल को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और फिर उसे शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ... .
नींबू ... .
नीम के पत्ते ... .
टमाटर ... .
दही ... .
हल्दी और मलाई ... .