चांदी के हाथी का क्या महत्व है? - chaandee ke haathee ka kya mahatv hai?

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

संस्कृतियों में हाथी को एक अलग महत्व दिया गया है। पवित्र पशु के साथ साथ कई चीजों का प्रतीक भी मा

Madanनई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Sep 2017 11:05 AM

हमें फॉलो करें

तिजोरी में इस तरह रखें चांदी का हाथी, जमकर बरसेगा पैसा!

चांदी के हाथी का क्या महत्व है? - chaandee ke haathee ka kya mahatv hai?
1 / 2

संस्कृतियों में हाथी को एक अलग महत्व दिया गया है। पवित्र पशु के साथ साथ कई चीजों का प्रतीक भी माना गया है। मान्यता है कि हाथी शक्ति, आयु, निष्ठा, ज्ञान आदि का प्रतीक है। वहीं, हिन्दू धर्म के अनुसार, भगवान गणेश के प्रतीक के रूप में भी हाथी को माना जाता है। 

मान्यता है कि यदि व्यक्ति चांदी से बने हाथी को अपने घर पर रखे तो पैसों की तंगी दूर हो सकती है। इसके अलावा घर में खुशहाली भी बनी रहती है।

यहां रखने से दोष होंगे नाश

घर में यदि दोष है तो चांदी का हाथी जरूर इस्तेमाल करें। इसे ऑफिस या अपने घर में रखें। एक छोटे साइज के चांदी के हाथी से सभी दोषों खत्म होंगे। वहीं, अगर घर में नकारात्मकता फैली हुई है तो वह भी दूर हो जाएगी। अगली स्लाइड में पढ़ें:'तिजोरी में कैसे रखें चांदी का हाथी'

ये भी पढ़ें: पि़तृपक्ष 2017: जानें क्यो नहीं खाया जाता प्याज लहसुन, ध्यान रखें ये

इस दिशा में ही रखें चांदी का हाथी

चांदी के हाथी का क्या महत्व है? - chaandee ke haathee ka kya mahatv hai?
2 / 2

माना जाता है कि अगर चांदी के हाथी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे एक विशेष दिशा में ही रखें। इसे ऑफिस या घर की टेबल उत्तर दिशा की ओर ही रखें। इसे काम में तेजी से तरक्की मिलती है।

तिजोरी में इस तरह रखें  

चांदी के हाथी को अपने दुकान या फिर जहां पैसा रखते हों, वहां रखें। इसे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखना चाहिए। इससे पैसे तो बढ़ेंगे ही साथ ही साथ खुशहाली भी मिलेगी।

ये जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं  पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया  गया है।

वास्‍तु शास्‍त्र में चांदी के हाथी को क्‍यों माना गया है शुभ? किस स्‍थान और दिशा में रखने से मिलता है लाभ? पंडित जी से जानें।

हिंदू धर्म में कई पशु-पक्षियों को देवी और देवता का दर्जा दिया गया है। इनमें से एक हाथी भी है। हाथी को विघ्नहर्ता भगवान गणेश का स्‍वरूप माना गया है। इसलिए हिंदू परिवारों में हर शुभ अवसर पर हाथी की पूजा करने का विधान है। उज्‍जैन के ज्‍योतिषाचार्य एवं पंडित कैलाश नारायण शर्मा कहते हैं, 'वास्‍तु शास्‍त्र के हिसाब से भी हाथी बहुत ही शुभ जानवर है। केवल हाथी को दिन में एक बार देख लेने भर से पूरा दिन अच्‍छा बीत जाता है। वहीं आप यदि चांदी के हाथी को अपनी नजरों के सामने रखते हैं तो इससे आपको धन लाभ के साथ-साथ सेहत और करियर से जुड़े लाभ भी मिलते हैं।'

चलिए पंडित जी से जानते हैं कि हाथी को किस स्‍थान और दिशा में रखने से शुभ फल प्राप्‍त होते हैं। साथ ही पंडित जी यह भी बताते हैं कि चांदी का हाथी न हो तो उसके स्‍थान पर किस स्‍वरूप में हाथी को अपने समीप रखना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: कपड़ों से जुड़े इन 5 वास्‍तु टिप्‍स का रखें ध्‍यान, दूर होगा शनि दोष और मिलेगा धन लाभ

elephant vastu tips for good health

घर में आएगा गुड लक 

अगर आप अपने घर में गुड लक लाना चाहते हैं तो आपको हाथी के जोड़े का स्टैच्यू घर के फ्रंट डोर पर रखना चाहिए। हाथी का स्टैच्यू रखते वक्‍त इस बात का ध्‍यान रखें कि उनका मुख घर की मेन डोर की दिशा में हो या फिर दोनों हाथी के मुख आमने-सामने हों। ऐसा करने से आपके घर में गुड लक आता है। अगर आप घर की फ्रंट डोर पर चांदी का हाथी न रख सकें तो पत्‍थर का भी रख सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: कौन सी धातु के बर्तन में करें भोजन, पंडित जी से जानें लाभ और हानि

मधुर रिश्‍तों के लिए 

अपने पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनाने के लिए आप अपने कमरे में चांदी के हाथी का जोड़ा रख सकते हैं। इससे पति-पत्‍नी के बीच प्रेम बना रहेगा और लड़ाई-झगड़े नहीं होंगे। यदि चांदी के हाथी का जोड़ा न रख सकें तो आप हाथी के जोड़े की पेंटिंग या फिर बेडशीट और कुशन कवर्स का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अभी-अभी मां बनी हैं तो आपको शिशु के साथ अच्‍छी बॉन्डिंग के लिए हथनी और उसके बच्‍चे का स्टैच्यू रखना चाहिए। आप चाहें तो हथनी और उसके बच्‍चे की पेंटिंग भी कमरे में लगा सकती हैं। 

तेज दिमाग के लिए 

बच्‍चा पढ़ाई में कमजोर हो या न हो, आपको उसकी स्‍टडी टेबल पर हाथी का स्टैच्यू जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से उसका दिमाग तेज होगा और वह पढ़ाई में आगे रहेगा। साथ ही उसके एग्‍जाम में अच्‍छे नंबर भी आएंगे। वैसे चांदी का हाथी ज्‍यादा शुभ होता है। मगर आपके पास चांदी का हाथी न हो तो बच्‍चे के स्‍टडी रूम में हाथी का चित्र लगा सकते हैं। 

vastu tips for good money elephant

करियर में सफलता पाने के लिए 

अगर आप अपनी जॉब में सफलता और तरक्‍की पाना चाहते हैं तो आपको अपने ऑफिस के वर्कस्‍टेशन पर हाथी का स्टैच्यू रखना चाहिए। ऐसा करते वक्‍त ध्‍यान रखें कि हाथी का चेहरा आपके लैपटॉप या फिर वर्क स्‍टेशनरी की ओर रहे। आप अपने वर्कस्‍टेशन पर चांदी का हाथी न रख सकें तो आपको संगमरमर के पत्‍थर से बना हाथी रखना चाहिए। वास्‍तु में इसे भी शुभ माना गया है। 

सुख-शांति और अच्‍छी सेहत के लिए 

अगर आपको अच्‍छी सेहत और घर में सुख-शांति चाहिए तो अपको घर में हाथी का ऐसा स्टैच्यू रखना चाहिए जो अपनी सूंड़ में क्रिस्‍टल बॉल उठाए हुए हो। हाथी के इस तरह के स्टैच्यू को कमरे की उत्‍तर या फिर पूर्व दिशा में रखना चाहिए। 

धन लाभ के लिए  

हिंदू धर्म में ऐसी मान्‍यता है कि जो लोग हाथी को पालते हैं या उनकी सेवा करते हैं, उन्‍हें कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है। मगर आज के वक्‍त में हाथी पालना या उसकी सेवा करना सभी के लिए संभव नहीं है। ऐसे में आप अपने घर में चांदी के हाथी का स्टैच्यू रखें। यदि आप ऐसा करते हैं तो देवी लक्ष्‍मी आप से हमेशा प्रसन्‍न रहेंगी। आपको बता दें कि देवी लक्ष्‍मी उल्‍लू के साथ-साथ सफेद हाथी की भी सवारी करती हैं। अगर आप अपनी तिजोरी में चांदी का हाथी रखते हैं तो देवी लक्ष्‍मी आपसे कभी भी नहीं रूठेंगी। 

धन लाभ और सफल करियर के लिए आप भी चांदी का हाथी पंडित जी द्वारा बताए गए सही स्‍थान पर जरूर रखें। वास्‍तु से जुड़ी और भी टिप्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi। 

Image Credit: pepperfry,indiamart

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

घर में चांदी का हाथी रखने से क्या फायदा होता है?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, चांदी का हाथी घर पर रखना बेहद शुभ होता है. चांदी के हाथी का संबंध भगवान गणेश जी से माना गया है. इसलिए घर पर चांदी का हाथी रखने से भगवान गणेश जी की कृपा बनी रहती है. सभी तरह के संकट दूर होते हैं.

हाथी की मूर्ति घर में रखने से क्या होता है?

हाथी की मूर्ति रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. चांदी से बनी हाथी की मूर्ति को घर में शुभ दिशा में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वास्तु दोष दूर होते हैं और जीवन में उन्नति मिलती है. मां लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से व्यापार मे लाभ और नौकरी में तरक्की मिलती है.

चांदी का चौकोर टुकड़ा रखने से क्या होता है?

लाल किताब में चांदी का चौकोर टुकड़ा जेब में या घर की तिजोरी में रखने की सलाह दी गई है. यह उपाय बहुत काम आता है. इससे घर में धन की आवक बढ़ती है और नौकरी-व्‍यापार में जमकर तरक्‍की होती है. - चांदी का चौकोर टुकड़ा जेब में रखने से कर्म भाव के दोष समाप्‍त होते हैं और व्‍यक्ति को अपने कामों के शुभ फल मिलने लगते हैं.

हाथी कैसे फायदा है?

शास्त्रों में हाथी को धर्म और धैर्य का कारक बताते हुए कहा गया है कि इसका संबंध सीधा मां लक्ष्मी से होता है. हिंदू धर्म में चांदी से बनी हाथ की मूर्ति को बेहद शुभ माना गया है. ना सिर्फ हिंदू धर्म, बल्कि वास्तु और फेंगशुई विज्ञान में भी हाथी की मूर्ति, पेंटिंग या चित्र रखना बहुत शुभ बताया गया है.