छिपकली को जमीन पर चलना क्या संकेत देता है? - chhipakalee ko jameen par chalana kya sanket deta hai?

By: संतोष कुमार। छिपकली का जमीन पर चलना क्या संकेत देता है? कई बार आपके घरों में छिपकली जमीन पर चलता या रेंगता दिखाई दिया होगा। छिपकली को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। छिपकली से जुड़े कई टोटके भी किये जाते हैं। छिपकली यदि दिवाली की रात दिख जाए तो कहा जाता है कि उस घर में आने वाले दिनों में धन-धान्य की आपार वर्षा होती है।

जमीन पर छिपकली का चलना भविष्य में होने वाली घटनाओं की तरफ इशारा करता है और भविष्य में होने वाली घटनाओं को प्रभावित भी करता है। इस तरह की हरकत जब छिपकली करती है तो व्यक्ति के जीवन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। जानिए किस प्रकार छिपकली का जमीन पर चलना देता है कई घटनाओं का संकेत-

1. घर की छत पर रेंगती हुई छिपकली अगर किसी सोते हुए या लेटे व्यक्ति की पेट पर आकर गिरे तो उक्त व्यक्ति निकट भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अगर यही छिपकली व्यक्ति के छाती पर गिरे तो स्वादिष्ट भोजन की प्राप्ति होती है।

2. घर में दीवारों पर रेंगती छिपकली अगर किसी व्यक्ति के घुटनों को छूकर नीचे गिर जाती है तो यह इस बात का संकेत होता है कि उस व्यक्ति के जीवन में आने वाले दिनों में बहुत सारी खुशियाँ मिलने वाली हैं।

3. घर की दीवारों पर यदि छिपकली का जोड़ा संगोभ करता दिख जाए तो यह इस बात संकेत होता है कि आने वाले समय में किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है या फिर अविवाहित लोगों की जल्द ही शादी हो सकती है। हालांकि यदि संभोग करते हुए छिपकली का जोड़ा दिखे तो तुरंत ही भगवान शिव और पार्वती को मन ही मन याद करना चाहिए।

4. यदि आप नए घर में प्रवेश कर रहे हैं या फिर किराए पर कोई नया कमरा लिया है और घर में प्रवेश करते वक्त मरी हुई छिपकली दिखे या फिर नए घर से मरी हुई छिपकली निकले तो उस घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है। उस घर में प्रवेश करने या रहने से रहने वाले व्यक्ति को कई तकलीफे झेलनी पड़ती है। अक्सर व्यक्ति की तबीयत खराब रहती है।

आज के समय में हर व्यक्ति के घर में छिपकली देखने के लिए मिलती है। कभी वह दीवाल पर चलती है तो कभी जमीन पर। अगर आपके यहाँ भी छिपकली जमीन पर चल रही हो तो कुछ संकेत मिलते हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं। छिपकली का जमीन पर चलना (Chipkali ka Zameen par Chalna) एक शुभ संकेत होता है। कहा जाता है छिपकली अगर जमीन पर चलता दिखाई दे तो इसका मतलब होता है कि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होने वाली है।

जी हाँ और आपको धन लाभ होने वाला है। वहीं दूसरी तरफ छिपकली का पुरुष और स्त्री के अंगों पर गिरने का अलग-अलग महत्व होता है। कहते है कि पुरुष के दायें भाग और स्त्री के बाएं भाग पर छिपकली का गिरना शुभ होता है। वहीं शकुन शास्त्र को माने तो, छिपकली का किसी खास समय पर दिखाई देना, जमीन या शरीर पर गिरना इत्यादि का संबंध भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं से होता है। कहते हैं घर की दीवारों पर छिपकली का नीचे से ऊपर की ओर चढ़ना शुभ माना जाता है। वहीं ऊपर से नीचे की आना अशुभ माना जाता है।

इस वजह से जमीन पर छिपकली का गिरना शुभ नहीं माना जाता है। अगर आप नए घर या किराए के मकान में शिफ्ट हो रहे हैं और घर में जमीन पर या दरवाजे पर मरी हुई छिपकली दिख जाए तो यह शुभ संकेत नहीं होता है। इसके अलावा घर की छत पर अगर रेंगती हुई छिपकली किसी सोते हुए या लेटे हुए व्यक्ति के पेट पर गिर जाए तो यह इस बात का संकेत होता है कि उस व्यक्ति को भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

यहाँ मिली 16 करोड़ साल पुरानी उड़ने वाली छिपकली!, देखकर काँप उठेगी रूह

84 साल की बुजुर्ग महिला को लेकर भागा युवक और फिर...

फ्लाइट में छोटी से बात को लेकर महिला ने पुलिस वाले को मारा थप्पड़

छिपकली को जमीन पर चलना क्या संकेत देता है? - chhipakalee ko jameen par chalana kya sanket deta hai?
छिपकली का जमीन पर चलना

छिपकली हर घर में पाया जाता है। कई बार छिपकली दीवारों से उतरकर जमीन पर चलने लगती है। ऐसे में लोगों के मन में यह विचार आता है कि छिपकली का जमीन पर चलना क्या संकेत देता है? कई बार ऐसा होता है कि छिपकली दीवार पर चलते-चलते अचानक जमीन पर गिर जाती है। इससे भी लोगों के मन में कई तरह के विचार आते हैं। आइए जानते हैं कि छिपकली का जमीन पर चलना क्या संकेत देता है?

जमीन पर छिपकली का चलना भविष्य में होने वाली कई घटनाओं की ओर इशारा करता है। घर में छिपकली के हर हरकत का व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर होता है। माना जाता है कि यदि छिपकली दीपावली की रात को घर में दिख जाए तो उस घर में धन की आपार वर्षा आने वाले समय में होती है।

छिपकली का जमीन पर चलने के संकेत

1. यदि छिपकली घर की दीवारों पर रेंगती हुई छिपकली किसी व्यक्ति के घुटनों को छूकर नीचे गिर जाए तो यह इस बात का संकेत होता है कि आने वाले समय में व्यक्ति को आपार खुशियाँ मिलने वाली हैं।

2. घर की छत पर रेंगती हुई छिपकली अचानक किसी व्यक्ति के पेट पर गिर जाये तो यह इस बात का संकेत होता है कि आने वाले समय में उस व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन यदि यही छिपकली व्यक्ति की छाती पर गिरे तो स्वादिष्ट भोजन की प्राप्ति होती है।

3. कई बार छिपकली घर में जोड़ों में दिखते हैं। यदि दीवारों पर छिपकली का जोड़ा संभोग करता हुआ दिख जाए तो यह इस बात का संकेत होता है कि आने वाले समय में आपकी किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है। यदि आप अविवाहित हैं तो आपकी जल्दी ही शादी हो सकती है। छिपकली का जोड़ा इस स्थिति में दिखे तो तुरंत ही भगवान शिव और पार्वती का ध्यान करना चाहिए।

4. यदि किसी ने नया घर लिया हो या फिर नए रेंट के घर में प्रवेश कर रहा हो और घर में प्रवेश करते वक्त मरी हुई छिपकली निकले तो उस घर में रहने वाले व्यक्ति की तबीयत हमेशा खराब रहती है। ऐसा माना जाता है कि घर में मरी हुई छिपकली का मिलना नकारात्मक शक्तियों का वास होने का संकेत होता है।

छिपकली का जमीन पर चलने का क्या मतलब होता है?

छिपकली का जमीन पर चलना (Chipkali ka Zameen par Chalna) एक शुभ संकेत होता है। छिपकली अगर जमीन पर चलता दिखाई दे तो इसका मतलब होता है कि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होने वाली है। आपको घन लाभ होने वाला है। इसलिए छिपकली अगर जमीन पर दिखे तो दुखी होने के स्थान पर खुश हो जाएं क्योंकि यह एक शुभ संकेत माना जाता है।

घर में छिपकली का आना क्या संकेत देता है?

इसका मतलब होता है कि गृह स्वामी बीमार पड़ने वाला है। छिपकली को माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। पूजा घर में छिपकली का होना बेहद शुभ माना जाता है। इससे घर में दरिद्रता नहीं आती है और धन-सम्पत्ति बनी रहती है।

सुबह सुबह छिपकली देखने का क्या मतलब होता है?

ज्योतिष शास्त्र कहता है कि सुबह उठने के बाद अगर सबसे पहले छिपकली देख ली जाए तो दिन शुभ फल देने वाला माना जाता है। अगर सुबह सोकर उठे और आपको दीवार के ऊपर की तरफ चढ़ती हुई छिपकली दिख जाए तो समझिए कि आज का दिन उन्नति और लाभ की तरफ ले जाएगा। शुभ समाचार मिलेंगे और प्रमोशन भी हो सकता है।