डीजल इंजन धुआं क्यों देता है? - deejal injan dhuaan kyon deta hai?

इंजन काला धुआं क्यों देता है?

इसे सुनेंरोकेंकिसी भी डीजल कार से काला धुआं आने का सबसे बड़ा कारण है सिलिंडर में हवा और ईंधन के अनुपात में गड़बड़ी आना। मतलब सिलिंडर में या तो हवा अधिक मात्रा में जा रही है या फिर डीजल। इस अनुपात के बिगड़ना के कई कारण हो सकते हैं, जैसे भरा हुआ ईंधन इंजेक्टर, एयर फिल्टर का जाम हो जाना, दूषित ईेधन और ईंधन पंप का जाम हो जाना ईत्यादि।

मोटरसाइकिल से काला धुआं निकल रहा है इसका क्या कारण हो सकता है?

इसे सुनेंरोकेंविफलता का कारण हो सकता है: बहुत समृद्ध गैस मिश्रण, खराब स्पार्क प्लग ऑपरेशन, इग्निशन समय त्रुटि। दूसरा यह जांचना है कि गैसोलीन और वायु फ़िल्टर की भीड़ गंभीर है, आदि स्पार्क प्लग इग्निशन स्थिति की जांच करें। यदि स्पार्क प्लग कमजोर या असामान्य है, तो मिश्रित गैस पर्याप्त रूप से जला नहीं जाएगी और काला धुआं दिखाई देगा।

डीजल इंजन सफेद धुआं क्यों देता है?

इसे सुनेंरोकें1. डीजल इंजन में कम तापमान और खराब ईंधन इंजेक्शन होता है।

ट्रैक्टर धुआं क्यों देता है?

इसे सुनेंरोकेंअगर इंजन से काला धुआं निकलता है, तो इसका मतलब साफ है कि डीजल अघिक खर्च हो रहा है. यह समस्या इंजेक्टर या इन्जेक्सन पम्प में किसी प्रकार की खराबी के कारण हो सकती है. इसके लिए ट्रैक्टरों में हर 2 महीने पर इंजेक्टर की जांच करना चाहिए. ऐसे में ट्रैक्टरों पर उतना ही बोझ रखें, जितना इंजन काला धुआं न दे पाए.

इसे सुनेंरोकेंडीजल इंजन कंप्रेशन इग्निशन सिद्धांत पर काम करता हैं और जो डीजल सिलिंडर में जाता है, दहन के लिए वह खुद जिम्मेदार होता है। जब इंजन वेल मेंटेन्ड नहीं होगा तब डीजल पूरी तरीके से दहन नहीं होता है और यह काले धुएं के रूप में बाहर आता है।

इसे सुनेंरोकेंगहरा काला धुआं निकलने का कारण: आपकी मोटरसाइकिल से यदि काले रंग का धुआं निकल रहा है, तो समझ जाइये की बाइक का इंजन ऑयल खत्न हो रहा है। ऐसे में अगर आपने बाइक का आयल चेंज नहीं करवाया तो इंजन बहुत जल्दी खराब हो सकता है, ऐसे में जब भी आपकी बाइक गहरे काले रंग का धुआं देने तब इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

टर्बो क्या काम करता है?

इसे सुनेंरोकेंविस्तार से कहें तो टर्बो चार्ज्ड इंजन में प्रयोग की जाने वाली तकनीक की मदद से इंजन के भीतर हवा के दबाव को बढ़ा दिया जाता है। दबाव को बढ़ाने से फ्यूल के लिए और भी ज्यादा जगह खाली हो जाती है। जिसका फर्क इंजन की उर्जा पर पड़ता है। जिससे इंजन का परफार्मेस बढ़ जाती है।

गाड़ी धुआं क्यों देती है?

इसे सुनेंरोकेंजब कार पुरानी हो जाती है और आप इसमें ज्यादा भार रखकर सफर करते हैं या फिर ज्यादा लोगों को बैठाकर ले जाते हैं तो इससे कार के इंजन पर जोर पड़ता है और कार धुंआ देने लगती है। ऐसे में आपको कार में ज्यादा वजन रखकर सफर नहीं करना चाहिए और ना ही सीमा से अधिक लोगों को बैठाना चाहिए।

हर एक व्यक्ति ने डीजल इंजन से अधिक धुआँ निकलते हुए देखा है , परन्तु यह नहीं पता है की डीजल इंजन धुआँ क्यों देता है क्या कारण होते है धुएँ के आज हम आपको इसी बारे में पूरी जानकारी देंगे |

डीजल पेट्रोल से थोडा कम ज्वलनशील होता है इसलिए डीजल इंजन में बहुत से अलग अलग पार्ट लगाए जाते है जैसे फ्यूल इंजेक्टर , डीजल पंप , रेल , डीजल फ़िल्टर आदि लगे होते है |

परन्तु यह सभी पार्ट फ्यूल की सप्लाई करते है इसके साथ ही इंजन को एयर की जरूरत होती है जो मुख्या रूप से एयर फ़िल्टर से जाती है इंजन में डीजल इंजन के धुएँ का मुख्या कारण एयर और फ्यूल का मिक्सर खराब होना होता है |

जिसके कारण डीजल इंजन धुआँ देता है परन्तु इसके अलावा भी डीजल इंजन में बहुत से एसे पार्ट लगे होते है जिनमे समस्या आने के बाद डीजल इंजन धुआँ देने लगता है |

डीजल इंजन धुआँ क्यों देता है

डीजल इंजन मुख्या रूप से अधिक धुआँ तब देता है जब उसके अन्दर एयर और फ्यूल का मिक्सर खराब हो जाता है , किसी भी गाडी को चलाने के लिए कंपनी ने इंजन का एक मिक्सर तेयार किया है |

जैसे अगर 4 अनुपात इंजन में फ्यूल जाएगा तो 3.90 अनुपात एयर जाएगी परन्तु अगर किसी कारण यह मिक्सर खराब हो जाता है इंजन में एयर बहुत अधिक जाने लगती है या फ्यूल अधिक जाने लगता है तो यह मिक्सर खराब हो जाता है |

जिसके कारण डीजल इंजन के अंदर सिलेंडर में फ्यूल सही से नहीं जलेगा और धुएँ की समस्या होगी एयर और फ्यूल के मिक्सर के खराब होने का सबसे बड़ा कारण एयर फ़िल्टर होता है |

जब आप गाडी को चलाते रहते है उसकी सर्विस नहीं करवाते है तो एयर फ़िल्टर बहुत अधिक गन्दा हो जाता है जिसके कारण उसमे से मिटी और गन्दी एयर इंजन में जाने लगती है और मिक्सर खराब होता है |

डीजल इंजन में धुएँ के कुछ अन्य कारण 

डीजल इंजन में धुएँ के कुछ अन्य कारण भी होते है जो इस प्रकार है

.  टर्बो में समस्या के कारण

डीजल इंजन में धुएँ का एक कारण टर्बो में समस्या होना है टर्बो का इस्तेमाल एक इंजन से दो इंजन की पॉवर लेने के लिए किया जाता है परन्तु कई बार जब यह टर्बो कट जाती है या यह इंजन आयल को उठाने लगती है तो यह साइलेंसर से धुएँ को निकालने लगती है अगर टर्बो का कोई पाइप फट जाता है तो भी धुएँ की समस्या उत्पन हो जाती है |

.  इंजेक्टर में समस्या के कारण

डीजल इंजन में धुएँ का दूसरा कारण जो सबसे जादा देखा जाता है वह है इंजेक्टर में समस्या का होना अगर इंजेक्टर खराब हो जाता है तो यह अलग अलग समय में धुएँ की समस्या को उत्पन कर सकते है जैसे अगर इंजेक्टर हल्के डाउन हुए तो सुबह गाडी स्टार्ट करते समय साइलेंसर से सफ़ेद धुआँ निकलता है , अगर इंजेक्टर में जादा समस्या होगी तो पूरा दिन ब्लैक धुआँ निकलेगा |

.  egr वाल्व में समस्या के कारण

डीजल इंजन में धुएँ का एक कारण egr वाल्व में समस्या आना होता है जब egr वाल्व चोक हो जाता है और उसमे बहुत जादा डस्ट जमा हो जाती है तो गाडी में धुएँ की समस्या उत्पन हो जाती है उसके लिए आपको पुरे egr वाल्व को साफ़ करवाना पड़ता है तभी धुआं बंद होता है |

.  वाल्व सील कट जाने के कारण

वाल्व सील हेड में लगी होती है और यह सील इंजन आयल को पिस्टन के उपर जाने से रोकती है अगर किसी कारण यह वाल्व सील कट जाती है तो इंजन आयल वाल्व के उपर से वाल्व सील से टपककर पिस्टन के उपर जाएगा और पिस्टन के उपर जाकर वह इंजन आयल जलने लगेगा और जलकर धुएँ के रूप में बाहर निकलेगा |

इन सभी के कारण डीजल इंजन धुआँ देता है अगर आपकी गाडी में धूएँ की समस्या उत्पन हो जाती है तो आप मकेनिक के पास जाओ और उसे चेक करवाओ | 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको डीजल इंजन धुआँ क्यों देता है इसके बारे में पता चल गया होगा अगर आपको धुएँ से जुडी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट करके बताए जिसे हम आपकी मदत कर सके और आपको अछि से अछि जानकारी उपलब्ध करा सके |

related topic 

क्या इलेक्ट्रिक कार में इंजन होता है

symptoms of bad engine oil car-खराब इंजन आयल के लक्षण

स्विफ्ट कार इंजेक्टर में सप्लाई की समस्या

इंजन में चीनी डालने से क्या होता है , चीनी डालने से वाहन में क्या समस्या आती है , पेट्रोल या डीजल टैंक में चीनी डालने से क्या होता है

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . डीजल इंजन में कितने प्रकार का धुआँ देखने को मिलता है ?

ans . डीजल इंजन में black , white , blue colour का धुआँ देखने को मिलता है इसमें से सबसे जादा black और white धूएँ की समस्या होती है |

Q . डीजल इंजन की सर्विस कितने किलोमीटर पर जरुरी होती है ?

ans . डीजल इंजन की सर्विस 10,000 किलोमीटर पर करवानी जरुरी होती है |

डीजल इंजन सफेद धुआं क्यों देता है?

कारों से सफेद धुआं सिलेंडर हेड के टूटने की वजह से भी हो सकता है। इस वजह से एग्जॉस्ट गैसें सिलेंडर हेड्स में वापस रिसती हैं और सफेद धुएं का निर्माण करती है। अगर कार में इस तरह का धुआं दिखता है तो इसका मतलब है कि आपके कार का इंजन बहुत गरम हो रहा है, जिसकी वजह से सिलेंडर हेड टूट गया है।

इंजन काला धुआं क्यों देता है?

गहरा काला धुआं निकलने का कारण: आपकी मोटरसाइकिल से यदि काले रंग का धुआं निकल रहा है, तो समझ जाइये की बाइक का इंजन ऑयल खत्न हो रहा है। ऐसे में अगर आपने बाइक का आयल चेंज नहीं करवाया तो इंजन बहुत जल्दी खराब हो सकता है, ऐसे में जब भी आपकी बाइक गहरे काले रंग का धुआं देने तब इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

डीजल इंजन की लाइफ कितनी होती है?

कितना माइलेज देता है डीजल इंजन ट्रेन के डीजल इंजन का माइलेज कई बातों पर निर्भर करता है.

काला धुआं क्या है?

Car Black Smoke: अक्सर सड़कों पर काला धुआं छोड़ते हुए कई वाहन दिखाई देते हैं. बहुत से वाहन मालिक इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि यह छोटी सी लापरवाही उनका बड़ा नुकसान करा सकती है. दरअसल यह समस्या कार के इंजन के सिलेंडर में हवा और ईंधन के अनुपात में गड़बड़ी के कारण होती है.