बवासीर में कौन सी ट्यूब लगानी चाहिए? - bavaaseer mein kaun see tyoob lagaanee chaahie?

बवासीर में कौन सी ट्यूब लगानी चाहिए? - bavaaseer mein kaun see tyoob lagaanee chaahie?

शुरूआती बवासीर को ठीक करने के लिए मरहम उपयोगी साबित हो सकता है। जब रोग द्वितीय स्टेज को पार कर जाता है तब इलाज के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ती है। प्रथम चरण के बवासीर से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर भी मरहम और दवाओं को उपयोग में लाने का निर्देश देते हैं।

लेकिन जब खून अधिक मात्रा में बहने लगता है तब मरहम और दवाइयां केवल दर्द और लक्षणों को कम करते हैं। क्रोनिक स्थिति में ये दवाइयां पाइल्स का इलाज नहीं कर पाती है। अगर आप बवासीर से परेशान हैं और इसके प्रथम चरण में हैं तो नीचे बताए गए किसी मरहम का उपयोग कर सकते हैं। ये सभी मरहम भारत में मौजूद हैं और प्रथम चरण के बवासीर के लक्षणों को कम करने में सक्षम हैं, लेकिन इन्हें इस्तेमाल में लाने से पहले अपनी बीमारी का चेकअप कराएं और डॉक्टर से पूछकर ही प्रयोग करें।

जरूरी सूचना – नीचे बताई गई क्रीम या क्रीम लगाने की प्रक्रिया को इस्तेमाल में लाने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें, यदि आप Pristyn Care के डॉक्टर से परामर्श करना चाहते हैं तो हमें कॉल करें या अपॉइंटमेंट बुक करें। हमारे डॉक्टर आपके ग्रेड को पहचानकर सही क्रीम या उचित उपचार की सलाह देंगे।

  • बवासीर के लिए 5 क्रीम – Bawaseer ke liye cream – Ointment for Piles in Hindi
    • शील्ड रेक्टल मरहम- Shield Rectal Ointment
    • ट्रोनोलन हेमोराइड क्रीम- Tronolane Hemorrhoid Cream
    • रेक्टिकेयर एनोरेक्टल क्रीम- Recticare Anorectal Cream
    • डॉक्टर बटलर हेमोरोइड एंड फिशर क्रीम- Doctor Butler’s Hemorrhoid and Fissure Cream
    • अनुसोल हेमोराइडल मरहम-  Anusol Hemorrhoidal Ointment
    • इक्वेट हेमोराइड क्रीम- Equate Hemorrhoid Cream
  • बवासीर के लिए क्रीम कितना उपयोगी हैं?
  • बवासीर की क्रीम कैसे लगाएं – How to apply hemorrhoids ointment?
  • बवासीर के लिए लेजर ट्रीटमेंट

बवासीर के लिए 5 क्रीम – Bawaseer ke liye cream – Ointment for Piles in Hindi

शील्ड रेक्टल मरहम- Shield Rectal Ointment

पाइल्स से पीड़ित हैं तो शील्ड रेक्टल क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं। इस क्रीम में कई तरह के सक्रिय घटक मौजूद हैं जो त्वचा को लाभ प्रदान करते हैं। इस क्रीम में एलेंटोइन (allantoin) नामक एक केमिकल कंपाउंड पाया जाता है जो त्वचा की परेशानी को कम करता है। इसमें जिंक ऑक्साइड, लिडोकेन (Lidocaine) और हाइड्रोकॉर्टिसोन (Hydrocortisone) भी मौजूद हैं। यह मरहम उन बवासीर रोगियों के लिए बेहतर विकल्प है, जिन्हें बवासीर के अलावा अन्य त्वचा संबंधित परेशानियाँ हैं, जैसे- एक्जिमा।

ट्रोनोलन हेमोराइड क्रीम- Tronolane Hemorrhoid Cream

बवासीर का दर्द दूर करने के लिए यह क्रीम बहुत उपयोगी है। यह एक एनेस्थीसिया की तरह कार्य करती है। यह दर्द वाले क्षेत्र को सुन्न कर देती है और त्वचा को राहत पहुँचाती है। इसे लगाने के बाद त्वचा में किसी भी प्रकार की जलन या खुजली नहीं होती है। यह मरहम चिपचिपा भी नहीं है।

रेक्टिकेयर एनोरेक्टल क्रीम- Recticare Anorectal Cream

यह क्रीम बवासीर के दर्द, खुजली और जलन से छुटकारा दिलाती है। यह मरहम सूजन को भी कम करता है। शुरूआती बवासीर में रक्त का स्त्राव बहुत कम होता है जिसे इस क्रीम की मदद से खत्म किया जा सकता है।

पढ़ें- पाइल्स का हमेशा के लिए इलाज मात्र आधा घंटे में

डॉक्टर बटलर हेमोरोइड एंड फिशर क्रीम- Doctor Butler’s Hemorrhoid and Fissure Cream

इस क्रीम में प्राकृतिक औषधियां और एमिनो एसिड मौजूद हैं जो बवासीर से लड़ने में सक्षम हैं। प्रथम चरण के बवासीर को यह क्रीम कुछ ही दिनों में खत्म कर देती है। इस क्रीम को यूनाइटेड स्टेट फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) द्वारा मान्य प्राप्त है। नियमित रूप से तय समय तक इसका उपयोग करने पर दर्द, सूजन, जलन और ब्लीडिंग से छुटकारा मिलता है। भारत में भी यह दवा मौजूद हैं और मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाती है।

अनुसोल हेमोराइडल मरहम-  Anusol Hemorrhoidal Ointment

यह क्रीम दर्द को तुरंत दूर करती है और इसका असर लम्बे समय तक के लिए रहता है। इसमें जिंक सल्फेट और मोनोहाइड्रेट जैसे राहत प्रदान करने वाले तत्व मौजूद हैं। यह मरहम बाहरी और आंतरिक दोनों प्रकार के पाइल्स को खत्म कर सकता है।

पढ़ें- पाइल्स के लिए एक्यूप्रेशर पॉइंट

इक्वेट हेमोराइड क्रीम- Equate Hemorrhoid Cream

यह क्रीम बवासीर के दर्द और सूजन को कम करने में लाभकारी है। यह मरहम शुरूआती बवासीर के लक्षणों को कम करता है और बवासीर के फैलाव को भी रोकता है।

बवासीर के लिए क्रीम कितना उपयोगी हैं?

मरहम और क्रीम बवासीर के वजह से होने वाले दर्द और सूजन को कम कर सकते हैं। मरहम बवासीर को ठीक करने में भी सक्षम हैं लेकिन, यह केवल अस्थाई रूप से इलाज करते हैं। दवाइयां, मरहम और अन्य घरेलू उपायों से बवासीर का इलाज कर रहे हैं तो कुछ समय बाद दोबारा से यह पनप उठता है। 

मरहम और अन्य घरेलू उपाय केवल छोटे और कम घातक बवासीर को ठीक करने में सक्षम हैं। घातक हो चुके बवासीर के लिए केवल सर्जरी की सलाह दी जाती है। क्योंकि, कई बार क्रीम का उपयोग करते रहने से स्थिति बिगड़ जाती है। अधिक रक्त स्त्रावित होने लगता है और दर्द भी बढ़ सकता है।

बवासीर की क्रीम कैसे लगाएं – How to apply hemorrhoids ointment?

बाहरी बवासीर के लिए

  • बवासीर के मस्से हटाने की क्रीम लगाने के बाद 2 से 3 घंटे तक बाथरूम का उपयोग नहीं कर सकते हैं, यदि आपको मलत्याग करना है तो पहले ही कर लें।
  • अब सुगंध रहित (बिनना सुगंध की) साबुन से प्रभावित क्षेत्र को गुनगुने पानी से धोएं और यह सुनिश्चित करें कि गुदा क्षेत्र में कोई गंदगी न हो। सिर्फ गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें, गरम पानी से जलन हो सकता है।
  • अब पानी को सुखाने के लिए बवासीर के लिए आने वाले विशेष क्लींजिंग कपड़े का उपयोग करें।
  • अब अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं।
  • क्रीम को उँगलियों में लेकर मस्सों पर धीरे-धीरे लगाएं, क्रीम कम पड़ने पर क्रीम को दोबारा ले लें, लेकिन ध्यान दें कि जिस ऊँगली से अप्लाई कर रहे थे उसका उपयोग न करें।
  • क्रीम लगाने से पहले नाखून काट लें, अन्यथा स्क्रैच होने की संभावना बनी रहती है।
  • तीन घंटे बाद आप दोबारा से क्रीम लगाने के लिए यही प्रक्रिया अपना सकते हैं, यदि आपने मलत्याग नहीं किया है तो दोबारा क्रीम लगाने के लिए गुदा क्षेत्र को सिर्फ क्लीनिजिंग कपड़े से साफ़ कर लें, गुनगुने पानी का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

आंतरिक बवासीर के लिए – एप्लीकेटर के साथ

  • गुदा क्षेत्र को गुनगुने पानी और सुगंध रहित साबुन से साफ करें।
  • क्रीम के कैप को हटाकर उस पर एप्लीकेटर लगाएं।
  • एप्लीकेटर के चारों तरफ क्रीम लगा दें (इससे जब आप इसे गुदा के भीतर प्रवेश करेंगे तो दर्द नहीं होगा)।
  • अब आंतरिक बवासीर में क्रीम लगाने के लिए एप्लीकेटर को गुदा मार्ग के भीतर डालें, और क्रीम वाले ट्यूब को दबा दें, इससे अंदर क्रीम चारों तरफ फ़ैल जाएगी।
  • अब एप्लीकेटर को बाहर निकाल लें और अपने हाथों और एप्लीकेटर को साबुन से धोएं।
  • क्रीम लगाने के 3 घंटे तक मलत्याग के लिए न जाएं।

बवासीर के लिए लेजर ट्रीटमेंट

बवासीर के मॉडर्न इलाज में लेजर सर्जरी ही सबसे बेहतर विकल्प है। लेजर लाइट की मदद से बवासीर को खत्म किया जाता है। पाइल्स का यह स्थाई इलाज है जो दर्दरहित होता है। सर्जरी के दौरान जनरल एनेस्थीसिया का प्रयोग किया जाता है। पढ़ें- बवासीर का लेजर उपचार या ओपन उपचार, कौन है बेहतर?

बवासीर की दर्द रहित लेजर सर्जरी करने के लिए Pristyn Care भारत में 22 से अधिक शहरों में फैला हुआ है।

Pristyn Care में बीमा (insurence) के तहत आप सर्जरी करा सकते हैं। आप सर्जरी का भुगतान EMI के माध्यम से भी कर सकते हैं। हम हर रोगी को No Cost EMI कि सुविधा प्रदान करते हैं।

हमारे अनुभवी डॉक्टर उपचार के दौरान हर छोटी-छोटी प्रक्रिया का ख़याल रखते हैं जिससे रोगी को किसी प्रकार की जटिलता का सामना नहीं करना पड़ता है।

सर्जरी से पहले रोगी को एनेस्थीसिया दिया जाता है। सर्जरी में ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट का समय लगता है। आपको उसी दिन हॉस्पिटल से छुट्टी भी दे दी जाती है। सर्जरी के एक दिन बाद से आप अपने जीवनशैली के सभी सामान्य काम कर सकते हैं। आपको खान-पान में भी कोई बदलाव नहीं करना पड़ता है। पाइल्स का स्थाई और दर्दरहित इलाज चाहते हैं तो Pristyn Care को चुनें।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

बवासीर में कौन सी ट्यूब लगाई जाती है?

ट्रोनोलन हेमोराइड क्रीम- Tronolane Hemorrhoid Cream बवासीर का दर्द दूर करने के लिए यह क्रीम बहुत उपयोगी है। यह एक एनेस्थीसिया की तरह कार्य करती है। यह दर्द वाले क्षेत्र को सुन्न कर देती है और त्वचा को राहत पहुँचाती है। इसे लगाने के बाद त्वचा में किसी भी प्रकार की जलन या खुजली नहीं होती है।

बवासीर के मस्से हटाने की क्रीम कौन सी है?

एनोवेट क्रीम एक कॉम्बिनेशन दवा है जिसका इस्तेमाल बवासीर (बवासीर) के इलाज के लिए किया जाता है. यह एनल हिस्से में समस्या से पीड़ित लोगों में मल के गुजरने से जुड़े दर्द, सूजन, खुजली और परेशानी से राहत देता है.

बवासीर कैसे लगाते हैं ट्यूब

बवासीर क्रीम की ट्यूब को निचोड़ें और अपनी उंगली पर थोड़ी मात्रा में लगाएं। बवासीर की क्रीम को अपनी उँगली से गुदा के बाहर के भाग पर लगाएँ । दिन में 2 से 3 बार बवासीर की क्रीम का प्रयोग करें, जिसमें सोने से पहले और सुबह सबसे पहले शामिल है।

क्या बवासीर के लिए Clotrimazole क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है?

आंतरिक बवासीर का सिकुड़ना मलाशय को अधिक कुशलता से बंद करने की अनुमति देता है। हम सामयिक क्लोट्रिमेज़ोल और 2% हाइड्रोकार्टिसोन का उपयोग करेंगे, जो एक प्रिस्क्रिप्शन एंटी-फंगल क्रीम है जो खुजली, दाने और संक्रमण का इलाज करने में मदद करती है जब तक कि बवासीर की बैंडिंग पूरी नहीं हो जाती