डायरी क्या है Class 12 Bihar Board? - daayaree kya hai chlass 12 bihar board?

चौथी डायरी में लेखक बलभद्र ठाकुर नामक एक लेखक का के बारे में बताते है ।और कहते हैं कि बताने की लेखक कितना सरल एवं मिलनसार होते है। कौसानी में कुछ दिनों तक लेखक का प्रवास बड़ा ही आनन्ददायक रहा। 

पाँचवी । डायरी में भी लेखक ने कौसानी के प्राकृतिक एवं शांत वातावरण का चित्रण किया है । 

छठी डायरी में मलयज ने एक सेब बेचनेवाली किशोरी का चित्रण बड़ी ही कुशलतापूर्वक किया है । किशोरी इतनी भोली थी कि सेव बेचने में उसका भोलापन दिख रहा था ।

सातवीं डायरी में मलयज यथार्थवादी दिखायी देते हैं। उनके अनुसार रचने और भोगने का रिश्ता एक द्वंद्वात्मक रिश्ता है । 

आठवीं डायरी में लेखक ने शब्द एवं अर्थ के बीच निकटता का वर्णन करते है । लेखक का कहना है कि शब्द अधिक होने पर अर्थ कम होने लगता है और अर्थ की अधिकता में शब्द की कमी होने लगती है।

here, we are going to update hindi chapter 11 class 12 vvi questions answers in Hindi with online test and download pdf for free

इस पोस्ट में क्या है ? show

1 hindi chapter 11 class 12 in Hindi | Bihar board

1.1 Class 12 hindi chapter 11 objective questions & answers

1.2 hindi class 12 chapter 11 complete solution

2 Bihar Board class 12 Study materials – all subjects

2.1 Bihar board class 12 questions and answers for Arts

2.2 bihar board class 12 Model paper 2022

2.3 bihar board class 12 Online test

hindi chapter 11 class 12 in Hindi | Bihar board

class 12 hindi objective question chapter 11, bihar board hindi chapter 11 objective question, hindi ka question, class 12 itihas ka objective question, hindi chapter 11 pdf download, 12th hindi questions for board exam.

डायरी क्या है Class 12 Bihar Board? - daayaree kya hai chlass 12 bihar board?

class – 12hindi- गद्य खंड Chapter – 11

Class 12 hindi chapter 11 objective questions & answers

1. ‘मलयज’ की रचना नहीं है. — [BSEB 2019A]

    • (A) न आने वाला कल 
    • (B) सदियों का संताप 
    • (C) बकलम खुद
    • (D) इनमें से कोई नहीं 

D

2. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ के लेखक हैं [BSEB 2018A]

    • (A) मोहन राकेश 
    • (B) मलयज
    • (C) उदयप्रकाश 
    • (D) अज्ञेय

B

3. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किस विधा (लेखन-प्रकार) की रचना है? [BSEB2018A] 

    • (A) डायरी-साहित्य 
    • (B) कहानी-साहित्य 
    • (C) यात्रा-साहित्य
    • (D) व्यंग्य-साहित्य 

A

4. “मलयज’ का मूलनाम बताएँ।

    • (A) निर्मल कुमार श्रीवास्तव 
    • (B) भरतजी श्रीवास्तव 
    • (C) राजीव कमल श्रीवास्तव 
    • (D) इनमें से कोई नहीं

B

5. ‘मलयज’ का जन्म कहाँ हुआ था?

    • (A) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार 
    • (B) लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश 
    • (C) ‘महुई’, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
    • (D) इटारसी, मध्यप्रदेश 

 C

डायरी क्या है Class 12 Bihar Board? - daayaree kya hai chlass 12 bihar board?

6. मलयज की कृतियों के नाम बताएँ

    • (A) जख्म पर धूल, अपने होने को अप्रकाशित करता हुआ 
    • (B) कविता से साक्षात्कार, संवाद और एकालाप, रामचंद्र शुक्ल 
    • (C) हँसते हुए मेरा अकेलापन
    • (D) उपर्युक्त सभी

D

7. किसने लिखा है ……. एक कलाकार के लिए यह निहायत जरूरी है कि उसमें ‘आग’ हो ……… और वह खुद ‘ठंढा’ हो। 

    • (A) मलयज 
    • (B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ 
    • (C) जवाहर लाल नेहरू
    • (D) महात्मा गाँधी 

A

8. किस पाठ में आया है-‘आदमी यथार्थ को जीता ही नहीं, यथार्थ को रचता भी है।’ 

    • (A) अर्द्धनारीश्वर 
    • (B) हँसते हुए मेरा अकेलापन 
    • (C) शिक्षा 
    • (D) सिपाही की माँ

B


Next subjectNext chapter

 


hindi class 12 chapter 11 complete solution

bihar board hindi vvi question, hindi class 12 objective, 12th hindi ka objective qestion, inter exam hindi question, hindi question class 12 pdf download, hindi notes chapter 11, chapter 11 hindi class 12. most important question answer and objective solution bihar state education board hindi chapter 11 class 12. bihar board objective solution and most important notes hindi chapter 11 class 12.

Bihar Board class 12 Study materials – all subjects

here we have update class 12 arts all study materials for bihar board that can help you to prepare your exam and you can study without going anywhere.

डायरी क्या है Bihar Board?

उत्तर ⇒ डायरी दैनिक वृत्त की पुस्तक है, इसे दैनंदिनी भी कहा जाता है। इसमें जीवन के प्रतिदिन की घटनाओं व अनुभवों का वर्णन होता है। किसी व्यक्ति की डायरी से उसके मन के भाव, उसके जीवन के लक्ष्य, जीवन की स्थितियाँ परिलक्षित होती है। डायरी किसी के जीवन का दर्पण है।

लेखक के अनुसार सुरक्षा कहाँ है वह डायरी को किस रूप में देखना चाहता है?

दोनों एक-दूसरे को बनाते तथा मिटाते हैं। लेखक के अनुसार सुरक्षा कहाँ है? वह डायरी को किस रूप में देखना चाहता है? लेखक मलयज डायरी लेखन को सुरक्षित नहीं मानता है।

भोगे हुए दिन किसकी रचना है?

मेहरुन्निसा परवेज लिखित “भोगे हुए दिन” शीर्षक कहानी एक शायर के जीवन का सजीव चित्रण है।

चित्रकारी के किताब में लेखक मलयज ने कौन सा रंग सिद्धांत पढ़ा था?

चित्रकारी की किताब में लेखक मलयज ने यह सिद्धांत पढ़ा था कि भड़कीले व शोख रंग संवेदनाओं को तेजी से उभारने में सहायक होते है। वे भावनाओ को चरम बिंदु तक के जाते है तथा उतनी ही तेजी से उन्हें ढाल की ओर खींचते है।