एक कूलिंग न करे तो क्या करें? - ek kooling na kare to kya karen?

अगर आपके घर का एसी ठीक तरह से कमरे को ठंडा नहीं कर रहा है तो उसके पीछे ये कारण हो सकता है। 

गर्मियों का समय चल रहा है और इस दौरान सबसे बड़ी समस्या होती है कूलर और एसी का ठीक तरह से काम ना करना। एक तो तपती-जलती गर्मी और ऊपर से इस तरह की समस्या आ जाए तो रात की नींद का खराब होना तो पक्का है। दिन में भी अगर काम कर रहे हैं और एसी ठीक से कमरा ठंडा ना करे तो बेचैनी सी होने लगती है। ऐसे में अगर ऊपर के फ्लोर की बात करें तो वहां का तापमान तो और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

हममे से अधिकतर लोगों की ये समस्या होती है कि उनके घर का एसी ठीक तरह से काम नहीं करता है और कूलिंग कम होती है। अगर कूलिंग कम रहे तो ये अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में हम अधिकतर एसी रिपेयर वाले को बुलाकर बहुत ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं। पर कई बार समस्या का हल हम खुद भी निकाल सकते हैं। 

तो अगर आपके घर पर भी एसी की यही समस्या हो रही है तो रिपेयरिंग वाले को बुलाने से पहले आप खुद भी कुछ कर सकते हैं। जैसे-

1. एसी का फिल्टर क्लीन करें-

एसी की कूलिंग ना होने का एक बड़ा कारण ये भी है कि एसी की सफाई ठीक तरह से नहीं की जाती है। अगर आपके एसी के फिल्टर साफ नहीं होंगे तो ये ना सिर्फ कमरा ठंडा करने में समय लगाएगा बल्कि इसके कारण बिजली बिल भी बढ़ सकता है। ये विंडो और स्प्लिट दोनों तरह के एसी में हो सकता है। अगर आप अपने एसी का फिल्टर ठीक से नहीं साफ करेंगे तो ब्लॉकेज की समस्या बढ़ती ही जाएगी। 

 

अगर आपको एसी फिल्टर बदलने या साफ करने के बारे में नहीं पता है तो आप इसके लिए किसी टेक्नीशियन को बुलवा सकते हैं, लेकिन इसकी क्लीनिंग बहुत जरूरी है। 

इसे जरूर पढ़ें- एयर कंडीशनर के इस्तेमाल के समय न करें ये गलतियां, कूलिंग हो सकती है कम 

2. एसी में गैस की कमी है-

एसी की गैस ही कूलिंग का कारण बनती है और इसलिए ये जरूरी है कि आप अपने एसी की गैस को चेक करवा लें। अगर सारी चीज़ें करने के बाद भी एसी में गैस ठीक से नहीं है तो वो कूलिंग नहीं करेगा। 

एसी की गैस कहीं से लीक ना हो रही हो और उसमें गैस कम ना हो ये चेक करना बहुत जरूरी है। इसे भरवाने के लिए किसी टेक्नीशियन की मदद लेनी चाहिए। 

3. कूलिंग मोड की गलती- 

कूलिंग मोड भी काफी हद तक आपके एसी की कूलिंग पर असर डालता है और अगर आपके कमरे के हिसाब से एसी का मोड ठीक नहीं है तो ये आपके कमरे को ठंडा किसी भी तरह से नहीं कर पाएगा। (बिना एसी कैसे करें अपने कमरे को ठंडा)

अगर छोटा कमरा है तो ड्राई या फैन ओनली में काम चल जाएगा, लेकिन अगर कमरा बड़ा है तो ये दूसरे मोड पर ज्यादा अच्छी तरह से काम करेगा। 

4. फैन या मोटर में हो रही है खराबी-

अगर आपके फैन या मोटर में खराबी है और इसके एसी ऑन होने के बाद भी आपके घर को कूल नहीं करेगा। ये समस्या स्प्लिट एसी से ज्यादा विंडो एसी में देखने को मिलती है और इसके लिए आपको रिपेयरिंग की जरूरत होगी। अगर ये ठीक से काम नहीं कर रहा है तो एसी में गैस भरी हो, फिल्टर साफ हो तो भी वो कूलिंग नहीं करेगा। 

इसे जरूर पढ़ें- इन गलतियों से होती है AC की गैस लीक, देने पड़ते हैं हजारों रुपए 

5. आउटडोर यूनिट की सफाई नहीं हुई है- 

आमतौर पर स्प्लिट एसी के साथ होता ये है कि उसके लिए घर से बाहर की ओर या घर की छत पर आउटडोर यूनिट की जरूरत होती है। ऐसे में कई लोग ये भूल जाते हैं कि उस यूनिट की सफाई भी उतनी ही जरूरी है जितनी नॉर्मल एसी की सफाई। उसमें अगर पानी जा रहा है, धूप लगातार पड़ रही है, एसी के यूनिट में कुछ कचरा फंसा है तो आपके एसी की कूलिंग ठीक तरह से नहीं होगी।  

ऐसे में इसकी सफाई करनी या फिर किसी और से करवानी बहुत जरूरी होती है।  

अगर ये सारी चीज़ें ठीक नहीं हैं तो आपका एसी किसी भी तरह से ठीक से कूलिंग नहीं करेगा। अगर आपको एसी रिपेयरिंग के बारे में कुछ जानकारी है तो उसे ठीक करें या फिर साफ करें और अगर नहीं है तो आप किसी टेक्नीशियन को बुलाकर ये बात करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

एसी कूलिंग नहीं हो रहा है तो क्या करें?

अपने एसी फिल्टर को क्लीन जरूर कर लें. अगर संभव हो तो फिल्टर को हर दो या तीन हफ्ते में इसे साफ करें. इससे एयरफ्लो बेहतर होता है और कूलिंग भी अच्छी होती है.

एसी कूलिंग कैसे करता है?

क्योंकि कोइल अधिक गंदे हो जाते हैं, एयर कंडीशनर कम ठंडा करता है जिससे रूम ठंडा होने में काफी वक़्त लगता है । कूलेंट(gas ) बाष्पीकरणीय कॉइल के माध्यम से घूमता है और उस पर बहने वाली हवा को ठंडा करता है और अंत में कमरे में ठंडी हवा भेजता है। इसलिए जब इस गैस का स्तर कम हो जाता है, तो AC ठंडा होने में विफल रहता है।

सबसे कम बिजली खाने वाली ऐसी कौन सी है?

सबसे कम बिजली खाने वाला एसी-5 best kam bijli khane wala ac 2022.
1 ) MarQ By Flipkart 1 Ton 3 Star Split Inverter AC. ... .
2 ) LG Super Convertible 6-in-1 Cooling 1 Ton 5 Star Split Dual Inverter. ... .
3 ) Whirlpool 1 Ton 5 Star Split Inverter AC. ... .
5 ) Godrej 1 Ton 5 Star Split Inverter AC–(सबसे कम बिजली खाने वाला एसी).

एसी को कितने नंबर पर चलाना चाहिए?

इसीलिए एयर कंडीशनर को हमेशा 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करके रखने की सलाह दी जाती है. 24 डिग्री सेल्सियस पर एयर कंडीशनर को सेट करने पर यह बिजली की खपत भी कम करता है और रूम टेंपरेचर भी मेंटेन करके रखता है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग