फोन की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले? - phon kee kol histree kaise nikaale?

Call Details Kaise Nikale Kisi Bhi Number Ki (NO OTP) Airtel, Vodafone, Idea, Jio, BSNL, Aircel, Telenor किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले? किसी भी नंबर की call history कैसे निकाले। दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की बिना OTP के कॉल डिटेल कैसे निकाले किसी भी मोबाइल नंबर की?

फोन की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले? - phon kee kol histree kaise nikaale?

दोस्तों वैसे तो आप आसानी से अपने किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स को आप call log में जाकर देख सकते हो. लेकिन अगर अगर आपके फ़ोन से किसी ने आपके call details को delete कर दिया है या फिर आप किसी और नंबर की call details देखना चाहते हो, जिसका फ़ोन आपके पास नहीं है, केवल sim card है, तो आज इस पोस्ट में मैं आपको डिटेल दे बताऊंगा की Call Details Kaise Nikale Kisi Bhi Number Ki (NO OTP)

  • फेसबुक से नंबर कैसे निकले अपने किसी भी दोस्त का.
  • किसी भी मोबाइल नंबर की Location कैसे पता करे? 

अगर आप अपने पति – पत्नी और भाई – बहन या फिर किसी की भी call details पता करना चाहते हो तो यह सबसे आसान तरीका है. बस कुछ टाइम के लिए आप अपने victim का phone लेकर उसके एक माहीने पुराने call details or call history निकाल सकते हो. वो किस किस नंबर से कितने टाइम तक किस किस टाइम पर बात किया है आप यह सब पता कर सकते हो.

कभी-कभी हमें अपने किसी पर्सनल कारणों की वजह से या फिर किसी भी अन्य वजह से अपनी खुद की या फिर किसी भी व्यक्ति की कॉल डिटेल को प्राप्त करने की आवश्यकता होती है परंतु जब हमें यह पता ही नहीं होता है कि भला हम किसी भी व्यक्ति की कॉल डिटेल कैसे निकाल सकते हैं तो कैसे हम कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं। 

इसीलिए हम इंटरनेट का सहारा लेते हैं क्योंकि इंटरनेट पर ऐसे कई आर्टिकल आपको मिल जाएंगे जिसमें यह बताया जाता है कि कॉल डिटेल कैसे निकालते हैं। अगर आपको भी कॉल डिटेल निकालने की आवश्यकता आन पड़ गई है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

Alert: यह पोस्ट  सिर्फ  Educational Purpose के लिए है , इसका  कोई भी गलत उपयोग न करे. 😉 

अनुक्रम

  • 1 Call Details Kaise Nikale Kisi Bhi Number Ki?
    • 1.1 1. Download Mubble App: 
    • 1.2 Download Mubble
    • 1.3 2. Select Language:
    • 1.4 3. Allow Permission:
    • 1.5 4. Click On Get My Bill: 
    • 1.6 5. Now you are Done: 
  • 2 Airtel Ki Call Detail Kaise Nikale?
  • 3 जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकले?
  • 4 आइडिया नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकले?
  • 5 Vodafone Ki Call Details Kaise Nikale?

Call Details Kaise Nikale Kisi Bhi Number Ki?

आप जिस भी मोबाइल नंबर की call details निकालना चाहते हो, बस उसका फ़ोन कुछ टाइम के लिए अपने पास रख लो, और नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे.

5. Now you are Done: 

अब आपके उस नंबर की call details आपके mail पर आ जाएगी। अपना mail id आपने करे or pdf file को डाउनलोड कर ले.

तो दोस्तों इस तरह आप किसी भी मोबाइल नंबर की call details निकाल सकते हो. उम्मीद की आपको अब पता चल गया होगा की Airtel, Vodafone, Idea, Jio, BSNL, Aircel, Telenor या Call Details Kaise Nikale Bina OTP Ke? और किसी भी नंबर की call history कैसे पता करे.

Airtel Ki Call Detail Kaise Nikale?

बता दें कि अगर आप एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं और उसकी कॉल डिटेल प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके सिम कार्ड में ₹50 का बैलेंस कम से कम होना चाहिए, तभी आप इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करके कॉल डिटेल जान सकेंगे।

1: एयरटेल सिम कार्ड की कॉल डिटेल को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में message box को ओपन कर लेना है और मैसेज बॉक्स ओपन करने के बाद आपको नीचे दिया गया कोड उसके अंदर type करना है।

EPREBILL < SPACE > MONTH NAME < SPACE > EMAIL ADDRESS

2: यहां पर आपको मंथ नेम में उस महीने को डालना है जिस महीने की कॉल डिटेल को आप प्राप्त करना चाहते हैं।

3: ईमेल एड्रेस में आपको उस ईमेल आईडी को इंटर करना है जिस ईमेल आईडी पर आप कॉल डिटेल पाना चाहते हैं, क्योंकि कॉल डिटेल आपको पीडीएफ फॉर्मेट में एयरटेल कंपनी की तरफ से भेजा जाता है।

4: सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको इस एसएमएस को 121 नंबर पर भेज देना है।

5: जैसे ही आप 121 नंबर पर इस एसएमएस को भेजेंगे, वैसे ही आपको एक रिप्लाई आएगा जिसमें एक पासवर्ड होगा। इस password का इस्तेमाल आप पीडीएफ फॉर्मेट में जब आपको कॉल हिस्ट्री प्राप्त हो तो उसे ओपन करने के लिए करेंगे।

  • Airtel Ka Number Kaise Nikale?

जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकले?

जो व्यक्ति जिओ कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं वह आसानी से फ्री जिओ कॉल की डिटेल को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें हम नीचे जो प्रक्रिया बता रहे हैं, उसका पालन करना पड़ेगा।

1: जिओ सिम कार्ड की कॉल डिटेल को प्राप्त करने के लिए आपको सीधा जाना है प्ले स्टोर में और वहां से my jio application को सर्च करके उसे इंस्टॉल कर लेना है।

2: इंस्टॉल करने के बाद आपको जिओ एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसके अंदर login क्रिएट कर लेना है।

3: लॉगिन हो जाने के बाद आपको एप्लीकेशन के अंदर current plan और data balance का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें से आपको डाटा बैलेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4: इसके बाद आपको ऊपर की तरफ में एक call का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसे दबाना है।

5: इतना करने पर आपको अपनी स्क्रीन पर 3 दिनों के कॉल डिटेल की हिस्ट्री दिखाई देगी। अगर आप पूरे 1 महीने की कॉल डिटेल की हिस्ट्री को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको call वाले सेक्शन में जाना है और सबसे नीचे आना है, वहां पर आपको do you want to view detailed का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसे दबाना है।

6: इसके बाद आपको 1 महीने से कम की तारीख का सिलेक्शन करना है और उसके बाद आपको View Statement पर टिक मार्क करके submit बटन को दबा देना है।

जैसे ही इतनी प्रोसेस पूरी हो जाएगी, वैसे ही आपको अपनी स्क्रीन पर कॉल डिटेल दिखाई देना चालू हो जाएगी। यह जिओ कॉल हिस्ट्री निकालने का सबसे बढ़िया तरीका है।

  • Jio Ka Number Kaise Nikale?

आइडिया नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकले?

अगर आप आइडिया कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो कभी ना कभी आपको भी आइडिया नंबर की कॉल डिटेल निकालने की जरूरत आन पड़ सकती है। ऐसे में आपको पहले से ही इस बात की जानकारी रखनी चाहिए कि आइडिया सिम कार्ड की कॉल डिटेल की हिस्ट्री को कैसे चेक किया जाता है अथवा कैसे निकाला जाता है, चलिए आपको इसके बारे में भी जानकारी प्रदान करते हैं।

1: आइडिया सिम नंबर की हिस्ट्री को जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है और उसके बाद आपको आइडिया कंपनी की official website पर चले जाना है।

2: ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको sign up वाली बटन पर क्लिक करके अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है और अकाउंट बन जाने के बाद आपको लॉगइन पासवर्ड और आईडी की सहायता से login कर लेना है।

3: वेबसाइट में लॉगिन हो जाने के बाद आपको ऊपर की साइड में ही एक request आइकन की बटन दिखाई देगी, आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है। 

4: ऐसा करने पर आपको अपनी स्क्रीन पर complaint का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना है। 

5: इसके बाद आपको prepaid statement on mail वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और इसके बाद आपको Go To ऑप्शन को दबाना है।

6: अब आपको अपनी स्क्रीन पर मंथ का सिलेक्शन करने के लिए कहा जाएगा, इसमें आपको उस महीने का सिलेक्शन करना है जिस महीने की कॉल हिस्ट्री को आप पाना चाहते हैं। जैसे कि जनवरी, फरवरी, दिसंबर,अप्रैल, जून इत्यादि।

7: मंथ का सिलेक्शन कर लेने के बाद आपको सबसे आखरी में email ID को इंटर करना है। यह वही ईमेल आईडी होगी जिस पर आपको कॉल हिस्ट्री की पीडीएफ फॉर्मेट प्राप्त होगी।

8: ईमेल आईडी इंटर करने के बाद आपको confirm की बटन दबाना है।

9: इतना करने पर आपको कुछ ही देर के अंदर अपनी ईमेल आईडी पर एक pdf प्राप्त होगा जिसके अंदर कॉल डिटेल होगी। 

10: उस पीडीएफ को डाउनलोड करके आप कॉल डिटेल की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

  • BSNL Ka Number Kaise Nikale?

Vodafone Ki Call Details Kaise Nikale?

जो लोग वोडाफोन कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उन्हें भी यह पता कर लेना चाहिए कि वोडाफोन की कॉल हिस्ट्री कैसे निकालते हैं अथवा बड़ा फोन नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए क्या करना पड़ता है। नीचे आपको इसका तरीका बताया जा रहा है।

1: वोडाफोन नंबर की कॉल हिस्ट्री को जानने के लिए अथवा निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है और उसके बाद आपको वोडाफोन की official website पर चले जाना है।

2: ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको अपने वोडाफोन के नंबर को इंटर करना है और उसके बाद कुछ आवश्यक प्रक्रिया को फॉलो करके आपको अपने आपको register कर लेना है और उसके बाद आपको login क्रिएट कर लेना है।

3: लॉगिन हो जाने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर 3 डोट का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक कर देना है।

4: अब आगे की प्रक्रिया में आपको एक Voice Usage का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और उसके बाद आप टोटल 15 दिनों की कॉल हिस्ट्री को देख सकते हैं।

तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको कॉल डिटेल निकालने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से Kisi Bhi Number Ki Call Details Kaise Nikale Bina OTP Ke?

  • Facebook Se Number Kaise Nikale?
  • Facebook Se Apne Friends Ke Email Address Kaise Nikale

Hope आपको Call Details Kaise Nikale Bina OTP Ke? का यह पोस्ट हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से सम्भंदित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर पर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

मैं किसी नंबर की कॉल हिस्ट्री कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आप जिस मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं उसमें आपको एक ऐप इंस्टॉल करनी होगी। उस ऐप का नाम है Mubble App। इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आप उस फोन से होने वाली सभी आउटगोइंग कॉल्स की डिटेल्स निकाल सकते हैं। इससे इनकमिंग कॉल का डेटा नहीं मिलेगी।

दूसरे के फोन की कॉल डिटेल अपने फोन में कैसे निकाले?

गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा सकती है। आपको अपने जिस नंबर की कॉल डिटेल निकालना है उस फोन में 'mubble app ' इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद ये ऐप द्वारा आपके द्वारा यूज किए गए सभी आउटगोइंग कॉल की डिटेल मेल आईडी पर सेंड कर देगा।

कॉलिंग लिस्ट कैसे निकाले?

आप जिस भी मोबाइल नंबर की Call Detail निकालना चाहते है। उस mobile में आप को 'mubble app' install करना होगा। उसके बाद यह app आपके द्वारा use किए गये सभी outgoing call की call detail आप के द्वार दिये गये email id पर send कर देगी। वैसे यह app online recharge करने के लिए बनाया गया है।

डिलीट की हुई कॉल डिटेल कैसे निकाले?

अब कोई भी नंबर डिलीट होगा कॉल हिस्ट्री से तो आप View Backup पर क्लिक करके उसे देख सकते हैं. 8. आप चाहें तो कॉल लॉग्स को Calllogs to pdf पर क्लिक करके पीडीएफ फ़ाइल में भी देख सकते हैं.