फीस माफ करने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र कैसे लिखें? - phees maaph karane ke lie pradhaanaachaary ko patr kaise likhen?

फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र | Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra / Application Hindi For Class 5,6,7,8,9 and Class 10

Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र class 5, class 6, class 7,8,9 और class 10 के लिए लेकर आए हैं। सबसे पहले हमने  कोरोना महामारी के चलते पिताजी की जॉब चले जाने के कारण फीस माफी हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए का नमूना दिया है। 

किसी स्कूल या कॉलेज की फीस कम करने के लिए एप्लीकेशन और प्रार्थना पत्र (Prathna Patra) या फीस माफ़ी करवाना चाहते हो तो आपको fees maafi ki application देनी होती है। इस आर्टिकल में हमने फीस माफ करने के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में (fees maaf application in hindi) दी हुई है।Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra in Hindi अक्सर बोर्ड की परीक्षाओं में भी आती रही है इसलिए Fees Mafi की अर्ज़ी की तैयारी ज़रूर करें। 

How to Write Fee Concession Application in Hindi | फीस माफ कराने के लिए प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र (Prathna Patra) कैसे लिखें  ?

फीस माफ करने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र कैसे लिखें? - phees maaph karane ke lie pradhaanaachaary ko patr kaise likhen?
Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra Application

कोरोना महामारी के चलते पिताजी की जॉब /नौकरी चले जाने के कारण फीस माफी हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए l fee concession application in hindi from parents due to lockdown का नमूना दिया गया है , Here is the Sample of Fee Concession to the principle.

फीस माफ़ी हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र (Prathna Patra) #1 

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी,
महावीर जैन स्कूल,
करनाल,

विषय : कोरोना काल में पिताजी की जॉब / नौकरी  चले जाने के कारण फीस माफ़ी हेतु पत्र 

महोदय,

सादर निवेदन है की में आपके विद्यालय की कक्षा नवमी का छात्र हूँ। इस कोरोना महामारी की वजह हमारे परिवार की आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं चल रही है। मेरे पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है जिसका व्यवसाय कोरोना महामारी में अच्छा नहीं चल रहा जिसकी वजह से कंपनी ने कई कर्मचारियों को नौकरी से निलंबित कर दिया है जिसमें की मेरे पिताजी का भी नाम है। हमारे घर में कुल 7 लोग है जिनका भरणपोषण सब पिताजी की आय पर ही निर्भर है।अतः मैं विद्यालय की फीस देने में असमर्थ हूँ। आपसे मेरी प्राथना है की मेरी इस वर्ष की फीस को माफ़ करने की कृपा करें ताकि मैं  अपनी पढाई बिना किसी रूकावट के जारी रख सकूं। मैं आशा करता हु की आप मेरी परिवार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मेरी सहायता करेंगे।मैं  इसके लिए आपका आभारी रहूंगा। 

धन्यवाद ,

आपका आज्ञाकारी,
निर्मल कुमार
9 वी  बी

Fees Maaf Application Hindi | फीस माफ़ी हेतु प्रार्थना पत्र (Prathna Patra) #2 

फीस कम करने के लिए प्रधानचार्य को पत्र / एप्लीकेशन ये पत्र प्रायः Class 2,Class 3,4 और Class 5 के लिए है | ये प्रार्थना पत्र 5 वी की बोर्ड परीक्षा में भी आती है , Fees Maafi वैसे आजकल परीक्षाओं में ही रह गई है असल मैं क्या ये आज भी काम  करती है कमेंट करके ज़रुर बताइये। Here is the Sample of Fee Concession Letter .

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी,
गणेश पब्लिक स्कूल ,
कानपुर।

विषय : फीस माफ़ करने के लिए पत्र 

महोदय जी,

सविनय निवेदन है की में आपके विद्यालय में कक्षा चौथीका विद्यार्थी हूँ। मेरे घर की आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं होने के कारण मेरे मातापिता विद्यालय की फीस भरने में असमर्थ है।मैं अपनी कक्षा में हमेशा प्रथम आता रहा हूँ और मैंने कई प्रतियोगिताओं में न सिर्फ भाग लिया है पर अपने विद्यालय का नाम भी राज्य भर में रोशन किया है। मेरी इन उपलब्धियों को देखते हुए मेरी फीस माफ़ करने की कृपा करें। इसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी,
विनीत
चौथी ए 

फीस माफ़ी हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र (Prathna Patra) #2

फीस माफ करने हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र , प्रार्थना पत्र (Prathna Patra)कक्षा 6,7 और 8 (Class 6,7,8,9,10) के लिए हैपिताजी की चोट की वजह से या किसी अन्य कारण से ये प्रार्थना पत्र से आप ये अंदाज़ा लगा सकते हैं की  प्रार्थना पत्र को कैसे लिखना है। 

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी,
नोबेल मॉडल स्कूल,
उधमपुर,

विषय : पिताजी को दुर्घटना में चोट लगने की वजह से फीस माफ़ी के लिए पत्र 

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं आपके विद्यालय में कक्षा तीसरी का विद्यार्थी हूँ। मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मेरे पिताजी एक दुकान में काम करते है और वह एक दुर्घटना में घायल हो गए है जिसकी वजह से वह 8 माह अपने काम पर नहीं जा सकते और घर का पूरा पोषण उनकी आमदनी पर ही निर्भर है। जिस वजह से मेरे पिताजी मेरी फीस भरने में असमर्थ है वह मुझे विद्यालय में अभी और नहीं पढ़ना चाहते। आप से मेरी प्रार्थना है की मेरी इस वर्ष की फीस माफ़ करने की कृपा करें।मैं आपका सदा आभारी रहूँगा

धन्यवाद। 

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
तुषार
कक्षा 8 ‘सी‘ 

इसके इलावा जल्द ही आपको Fees mafi ke liye principal ko application english mein भी हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि दिए गये यह फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र (Fees Maafi ke Liye Prathna Patra) के नमूने आपके काम आये होंगे।आप इन फीस माफ करने के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में (fees maaf application in hindi) में अपने अनुसार बदलाव कर सकते हैं।

Read More: 

  • ਆਪਣੇ ਸਕੂਲ ਦੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਨੂੰ ਸਕੂਲ ਛੱਡਣ ਦਾ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਲੈਣ ਲਈ ਅਰਜੀ
  • ਆਪਣੀਸਕੂਲਦੇਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲਮੈਡਮਨੂੰਜ਼ੁਰਮਾਨਾਮਾਫ਼ੀਲਈਅਰਜ਼ੀ
  • ਮਿੱਤਰ ਜਾਂ ਸਹੇਲੀ ਨੂੰ ਗਰਮੀਆਂ ਦੀਆਂ ਛੁਟੀਆਂ ਕਿਸੇ ਪਹਾੜੀ ਸਥਾਨ ਤੇ ਬਿਤਾਉਣ ਲਈ ਪੱਤਰ
  • ਆਪਣੇ ਛੋਟੇ ਭਰਾ ਨੂੰ ਪੜ੍ਹਾਈ ਦੇ ਨਾਲਨਾਲ ਖੇਡਾਂ ਖੇਡਣ ਦੀ ਵੀ ਪ੍ਰੇਰਨਾ ਦੇਣ ਲਈ ਪੱਤਰ
  • ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲਸਾਹਿਬਨੂੰਬਿਮਾਰੀਦੀਛੁੱਟੀਲੈਣਲਈਅਰਜ਼ੀ
  • ਸਕੂਲ ਦੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਸਾਹਿਬ ਨੂੰ ਜ਼ਰੂਰੀ ਕੰਮ ਲਈ ਅਰਜ਼ੀ ਲਿਖੋ
  • ਆਪਣੇ ਸਕੂਲ ਦੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਨੂੰ ਜੁਰਮਾਨਾ ਮੁਆਫ਼ੀ ਦੀ ਅਰਜ਼ੀ ਲਿਖੋ

Join Punjabi Story For More Updates