फेसबुक से ईमेल आईडी कैसे हटाए? - phesabuk se eemel aaeedee kaise hatae?

फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर या Email कैसे बदले
Facebook दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट है जहां पर आप अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं और अपने बारे में कोई भी जानकारी फोटो या वीडियो के द्वारा शेयर कर सकते हैं. Facebook पर अकाउंट बनाने के लिए हम अपने मोबाइल नंबर या ईमेल ID का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यह दोनों ही चीजें हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इनकी मदद से कोई हम से Contact कर सकता है तो Facebook पर हमें अपना फोन नंबर और ईमेल ID छुपा कर रखना चाहिए ताकि हमारी प्राइवेसी सुरक्षित रहे.
लेकिन कई बार हमें हमारे फोन से संबंधित या हमारी ईमेल ID से संबंधित कुछ दिक्कत हो जाती है जैसे कि अगर हम अपनी ईमेल आईडी भूल जाएं या अपना फोन नंबर भूल जाएं तो हमें वह ईमेल ID और फोन नंबर दोनों Facebook से बदलने पड़ते हैं तो अगर आपका कोई मोबाइल नंबर बंद हो गया है या गुम हो गया है , जिसे आप फेसबुक पर इस्तेमाल करते हो , तो उसे जल्दी से जल्दी बदल ले क्योंकि बाद में आपको दिकक्त हो सकती है , क्योंकि अगर आप फेसबुक का पासवर्ड भूल गए और उसे रिसेट करना चाहोगे तो मोबाइल नंबर या Email Id के बिना नहीं होगा तो इसके लिए वही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करे जो चलता हो ,और Email Id भी जिसका आपका पासवर्ड पता हो . तो देखिये कैसे मोबाइल नंबर या Email Id बदल सकते है .

अगर फेसबुक Gmail का पासवर्ड भुल जाये तो क्या करे

फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर कैसे बदले

Facebook से पुराना मोबाइल नंबर या ईमेल ID हटाने के लिए एक शर्त होती है कि आपको उसके बदले कोई नया मोबाइल नंबर या नई ईमेल id देनी पड़ेगी तभी आप अपना पुराना मोबाइल नंबर या ईमेल ID बदल सकते हैं तो अगर आपके पास नया मोबाइल नंबर है और ईमेल ID है तभी आप नीचे दिए गए सेट ऐप्स को फॉलो करें और अपने अकाउंट से पुराने फ़ोन नंबर या ईमेल ID को रिमूव करें.

फेसबुक से ईमेल आईडी कैसे हटाए? - phesabuk se eemel aaeedee kaise hatae?

  • सबसे पहले फेसबुक की सेटिंग में जाए वंहा मोबाइल सेटिंग में जाए
  • या यंहा पर क्लिक करे Facebook Mobile Setting TAB
  • अब जैसा फोटो में दिखाया गया है + Add another मोबाइल फ़ोन नंबर पर क्लिक करे
  • अब एक बॉक्स आएगा वंहा फ़ोन नंबर भरे और Continue पर क्लिक करे.
  • फिर आपके फ़ोन पर कोड आएगा उसे भरे फिर ओके करे
  • आपका नया फ़ोन नंबर ऐड हो जाये
  • अब आपको Facebook Mobile Setting TAB2 फ़ोन नंबर देखेंगे
  • नए नंबर को primary सेट करे और सेव करे
  • फिर अपने पुराने नंबर को Remove करे और सेव कर दे
  • आपका पुराना फोन नंबर हट जायेगा और नया फ़ोन नंबर आ जायेगा

फेसबुक से अपनी Email ID कैसे हटाये

फेसबुक से ईमेल आईडी कैसे हटाए? - phesabuk se eemel aaeedee kaise hatae?

  • सबसे पहले फेसबुक की जनरल सेटिंग में जाए
  • या यंहा पर क्लिक करे Facebook Setting TAB और Email के Section को Edit करे
  • अब ऐड another Email और मोबाइल नंबर पर क्लिक करे
  • अब एक बॉक्स आएगा वंहा New Email Id भरे और Add पर क्लिक करे.
  • फिर आपके Email Id पर conform लिंक आएगा आएगा उस पर क्लिक करे
  • आपकी नई Email Id ऐड हो गई
  • अब आपको Facebook Setting TABपर जाये फिर वंहा 2 Email देखेंगे
  • नई ईमेल को Primary Email सेट करे और सेव करे
  • फिर अपने पुराणी Email को Remove करे और सेव कर दे
  • आपका पुराणी Email हट जायेगी और नई Email आ जायेगी

तो ऊपर दिए गए टिप्स की मदद से आप अपने अकाउंट से अपनी पुरानी ईमेल ID या फोन नंबर हटा सकते हैं या बदल सकते हैं अगर ऊपर दिए गए स्टेप्स में आपको कोई दिक्कत हो रही है तो नीचे कमेंट करके आप हम से पूछ सकते हैं.
इस पोस्ट में आपको फेसबुक से नंबर कैसे हटाये फेसबुक से मोबाइल नंबर कैसे निकाले फेसबुक से नंबर कैसे पता करे फेसबुक से नंबर कैसे ले facebook पर अपना नंबर कैसे छुपाए फेसबुक से नंबर कैसे निकाले फेसबुक से किसी का नंबर कैसे निकाले फेसबुक से अपना नंबर कैसे हटाये के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए ऐसे करें डिलीट

नैना गुप्ता

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Mar 29, 2018, 10:15 AM

क्या आप चाहते हैं ऐसा तरीका मिल जाए कि फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाए। आइये जानते हैं आज उस तरीके को जिसेस आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।

फेसबुक से ईमेल आईडी कैसे हटाए? - phesabuk se eemel aaeedee kaise hatae?

नई दिल्ली
फेसबुक डेटा स्कैंडल के सामने आने के बाद सोशल दिग्गज को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। यूजर्स के मन में अपनी निजी जानकारी के लीक किए जाने का खतरा है। सोशल मीडिया पर ही #DeleteFacebook अभियान भी चल रहा है। लेकिन इन सबके बीच यह सच है कि फेसबुक अब एक लत बन गया है। कई लोग फेसबुक से पीछा छुड़ाना चाहते हैं और अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट भी करते रहते हैं। लेकिन क्या आप चाहते हैं ऐसा तरीका मिल जाए कि फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाए। आइये जानते हैं आज उस तरीके को जिसेस आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।

फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना बहतु कठिन नहीं है। लेकिन अकाउंट डिलीट, मतलब आपकी पोस्ट्स, तस्वीरें और जो भी कॉन्टेन्ट डेटा आपने अब तक फेसबुक पर पोस्ट, साझा किया है वो सब चला जाएगा। यानी अकाउंट को डिलीट करना कोई हंसी-मजाक नहीं है, बल्कि यह एक गंभीर मसला है। चलिए, हम आपको बताते हैं उन बातों के बारे में जो अकाउंट डिलीट करने से पहले ध्यान रखना जरूरी है।
  • फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने की रिक्वेस्ट करने पर, अकाउंट तुरंत डिलीट नहीं होता है। यानी फेसबुक आपको कुछ समय देता है और डिलीट करने की प्रक्रिया में देरी करता है। लेकिन ध्यान रखें कि इस ग्रेस पीरियड में अगर आप लॉगइन करते हैं तो आपकी रिक्वेस्ट को रद्द कर दिया जाता है।
  • सबसे जरूरी बात कि अगर एक बार अकाउंट डिलीट हो गया तो आप फेसबुक अकाउंट को दोबारा नहीं चला सकते।
  • फेसबुक के सिस्टम बैकअप से आपके पूरे डेटा को डिलीट होने में 90 दिन तक का वक्त लग सकता है। लेकिन, इस दौरान आप फेसबुक पर कुछ भी ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे।
  • आपके दोस्तों को भेजे गए मेसेज एक्टिव ही रहेंगे, क्योंकि ये चीजें फेसबुक पर आपके अकाउंट में स्टोर नहीं होती हैं।

फेसबुक से ईमेल आईडी कैसे हटाए? - phesabuk se eemel aaeedee kaise hatae?


अब बात फेसबुक डेटा की। जी हां, वो सब कुछ जो आपने फेसबुक पर पोस्ट किया है, शेयर किया है यानी आपके फेसबुक पलों की याद या कहें आपकी जिंदगी की वो सुनहरी यादें जो आपने फेसबुक पर साझा किया है। फेसबुक डेटा को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
  • सबसे पहले फेसबुक अकाउंट पर लॉगइन करें और सबसे ऊपर दांयें कोने में बने ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाएं।
  • इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें।
  • अब जनरल अकाउंट सेटिंग्स में सबसे नीचे, 'डाउनलोड ए कॉपी ऑफ योर फेसबुक डेटा' पर क्लिक करें।
  • फिर स्टार्ट माय आर्काइव का विकल्प चुनें। इसके बाद आपके फेसबुक डेटा की एक फाइल डाउनलोड हो जाएगी।


अब जानें फेसबुक अकाउंट को स्थाई तौर पर डिलीट करने का तरीका:

  • फेसबुक पेज पर सबसे नीचे दिख रहे Help विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब 'Managing Your Account' टैब पर क्लिक करें।
  • फिर वहां दिख रहे 'डीएक्टिवेट ऑर डिलीट माय अकाउंट' पर क्लिक करें।
  • फेसबुक की गाइडलाइंस में दिख रहे 'लेट अस नो विकल्प' पर क्लिक करेंगे तो आप अपने फेसबुक पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, जहां आपको Delete My Account का विकल्प दिखेगा।
  • अब इस विकल्प पर क्लिक करें। लो जी, हो गया आपका अकाउंट डिलीट।

इसके साथ ही आप सीधे https://www.facebook.com/help/delete_account लिंक पर जाकर भी अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

फेसबुक ईमेल कैसे हटाए?

इमेल एड्रेस हटाने के लिए:.
Facebook पर सबसे ऊपर दाईं ओर पर टैप करें..
स्क्रॉल करके नीचे जाएँ और सेटिंग और प्राइवेसी पर टैप करें. ... .
अकाउंट सेटिंग सेक्शन में, प्रोफ़ाइल की जानकारी पर टैप करें. ... .
संपर्क जानकारी मैनेज करें पर टैप करें. ... .
हटाएँ पर टैप करें..
आपसे अपना Facebook पासवर्ड दोबारा डालने के लिए कहा जाएगा..

फेसबुक से ईमेल आईडी कैसे बदलें?

फेसबुक पर कैसे करें ईमेल आईडी चेंज?.
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना फेसबुक लॉगइन करना होगा।.
इसके बाद राइट कॉर्नर में जाकर फेसबुक सेटिंग्स पर जाएं।.
कॉन्टैक्ट पर क्लिक कर उसे एडिट करें।.
यहां Add another email address or mobile number पर क्लिक करें।.
इसके बाद जो भी मेल आईडी आप डालना चाहते हैं, उसे टाइप करें।.

फेसबुक में ईमेल आईडी क्या होती है?

फेसबुक आपको आपके प्राइमरी ईमेल एड्रेस (primary email address) को या फिर जिसे आप लॉगिन के लिए और फेसबुक नोटिफिकेशन पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, उसे बदलने देता है। अपने प्राइमरी ईमेल एड्रेस को बदलना, मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके अपनी सेटिंग्स में कुछ एडिट्स करने जितना ही आसान होता है।

नाम से फेसबुक आईडी कैसे ढूंढे?

अपने नाम से फेसबुक अकाउंट कैसे ढूंढे?.
Step#1:- फेसबुक में सर्च बार ओपन करें। फेसबुक में सर्च बार ओपन करने के लिए सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन करें। ... .
Step#2:- नाम सर्च करें। फेसबुक में सर्च बार ओपन होने के बाद नाम लिखे। ... .
Step#3:- अपना फेसबुक प्रोफाइल खोजें। ... .
Step#1:- उपयोगकर्ता नाम पता करें। ... .
Step#2:- उपयोगकर्ता नाम सर्च करें।.