गुप्त धन के बारे में जानकारी - gupt dhan ke baare mein jaanakaaree

प्राचीनकाल में लोग अपने धन को किसी सुरक्षित स्थान पर जमीन में गाड़कर देते थे और चोरों आदि के डर से निश्चिंत हो जाते थे। उस काल में कागज के नोट तो होते नहीं थे। सोने-चांदी के सिक्के और मोहर आदि ही उस समय प्रयोग में लाए जाते थे। कई बार हमारे पूर्वज धन को बिना बताए भी स्वर्गगामी हो जाते थे। अगर आपको भी लगता है कि आपके पूर्वज कुछ इसी प्रकार ही अपने धन को जमीन में गाड़कर चले गए हैं और आप उस धन का पता लगाकर उसे निकालना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से उस धन और उस स्थान का पता कर सकते हैं। उसके लिए ना तो आपको किसी तांत्रिक के पास जाने की जरुरत है और ना ही किसी ओझा के पास जाने की जरुरत है। साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि जिस जगह धन गड़ा हुआ है और उस धन की रक्षा कोई नाग अथवा किसी भी प्रकार की कोई दैवीय या दैत्य शक्ति आदि तो नहीं कर रही है। या कोई पितृ शक्ति तो वहां उसकी रक्षक के रुप में तो मौजूद नहीं है। तो आइए जानते हैं कि जमीन में गड़े धन को पता करने की विधि के बारे में।

Also Read : Vastu Shastra : घर में चूहों के बढ़ने का ये है मतलब, जानिए...

आपको जिस स्थान पर धन गड़े होने की शंका हो रही है और आपको लगता है कि वहां धन गड़ा हुआ है तो आप सबसे पहले उस जगह को साफ करके एकदम समतल कर लें और उसके बाद आप उस जगह पर गंगाजल और गोमूत्र का छिड़काव करें।

ऐसा करने से जो स्थान अपवित्र है वह स्थान पवित्र हो जाता है। इसके बाद आप लगभग 12 मीटर सफेद कपड़ा लें और इसके बाद आप उस कपड़े को उस स्थान पर फैलाकर उसके ऊपर राई के दाने डालें।

अगर उस स्थान पर वास्तव में धन है तो राई के दाने फूट जाते हैं और आपको ज्ञान हो जाएगा कि वहां अवश्य ही धन गड़ा हुआ है। क्योंकि जमीन में गड़े हुए धन की जो ऊर्जा होती है वह आग के समान तपती हुई रहती है। इसलिए राई को उस जगह पर छिड़कने से वह फट जाती है।

वहीं इस उपाय को करने पर आपको किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें →

यह ग्रह आदमी को दिलाते है गुप्त धन

धन की लालसा किसे नहीं होती। कोई दिन-रात कमाता है तो कोई बिना मेहनत किए ही धन की उम्‍मीद रखता है। कुछ बिरले लोग भी होते हैं जिन्‍हें जमीन में गड़ा हुआ धन मिल जाता है। ज्योतिष में ग्रहों की दशा...

Meenakshi.naiduलाइव हिन्दुस्तान ,मेरठThu, 22 Jun 2017 11:32 AM

धन की लालसा किसे नहीं होती। कोई दिन-रात कमाता है तो कोई बिना मेहनत किए ही धन की उम्‍मीद रखता है। कुछ बिरले लोग भी होते हैं जिन्‍हें जमीन में गड़ा हुआ धन मिल जाता है। ज्योतिष में ग्रहों की दशा से यह पता चल सकता है कि व्‍यक्‍ति को कैसा और कितना धन मिलेगा। जमीन में दबे हुए धन के योग हैं भी या नहीं, यह भी ग्रह तय करते हैं। जानिए, धन दिलाने वाले ग्रह योग।

1. यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुण्डली में बृहस्पति एवं सूर्य ग्रह युग्म में स्थित हों तो ऐसे जातक को धन पर्याप्त रूप में प्राप्त होता है।

2. किसी व्यक्ति की जन्म कुण्डली में बृहस्पति एवं शनि ग्रह एकसाथ हों तो ऐसे जातक को धन औसत रूप में मिलता है।

3. यदि व्यक्ति की जन्म कुण्डली में बृहस्पति सूर्य एवं शनि ग्रह युग्म में स्थित हों तो ऐसे जातक को राजधन हासिल होता है।

4. किसी व्यक्ति की जन्म कुण्डली में यदि चन्द्रमा ग्रह बृहस्पति के स्वामी भाव में युग्म में स्थित हो तो ऐसे जातक को गडे हुए धन की प्राप्ति होती है। -किसी जातक की जन्म कुण्डली में यदि मंगल ग्रह शुक्र ग्रह के साथ युग्म में स्थित हो तो ऐसे जातक को स्त्री पक्ष से धन की प्राप्ति होती है।

5. किसी जातक की जन्म कुण्डली में यदि मंगल ग्रह बृहस्पति ग्रह के साथ युग्म में हो तो ऐसे जातक को श्रेष्ठ धन मिलता होती है।

इन लोगों के लिए प्रेम-मुहब्बत कोई मायने नहीं रखती

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

यह ग्रह आदमी को दिलाते है गुप्त धन

4 ग्रहों के 1 राशि में रहने से वृष, कन्या, तुला वालों का चमकेगा भाग्य

11 नवंबर से शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन, धन की होगी बरसात

6 नवंबर को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें राशिफल

13 नवंबर का दिन इन 4 राशियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण, होगा लाभ

6 नवंबर को इन तारीखों में जन्मे लोगों को मिलेंगे शुभ समाचार

वक्री मंगल का वृष राशि में गोचर मचाएगा हलचल, जान लें अपनी राशि का हाल

वृश्चिक राशि में शुक्र, बुध और सूर्य मचाएंगे हलचल, ये रहेंगे फायदे में

कार्तिक पूर्णिमा पर 8 को लगेगा चंद्र ग्रहण, नोट कर लें सूतक काल समय

साल का अंतिम चंद्र ग्रहण बदल देगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें राशिफल

घर में गड़ा हुआ धन कैसे जाने?

*जिस भूमि के आसपास जल स्रोत नहीं होने पर भी वह भूमि नम दिखाई दे और साथ ही आसपास किसी काले सर्प के होने की निशानी दिखाई दे तो निश्चित ही जान लो कि वहां पर गड़ा धन होगा। *जहां की मिट्टी में कमल के फूल जैसी सुगंध आती है। वहां पर धन संपदा छिपी हो सकती है।

गुप्त धन पाने के लिए क्या करना चाहिए?

कहते हैं कि गुप्त धन प्राप्ति के लिए माता का एक मंत्र है- 'ॐ ह्रीं पद्मावति देवी त्रैलोक्यवार्ता कथय कथय ह्रीं स्वाहा।। ' इस मंत्र को रात्रि में सोने से पूर्व 1 माला रोज जपें। मान्यता है कि कुछ दिनों बाद गुप्त धन कहां है, इसकी आपको स्वप्न में जानकारी मिल जाएगी या अचानक ही कहीं से आपको धन की प्राप्ति होगी।

धन मिलने के क्या संकेत होते हैं?

यदि आपको सपने में झाड़ू, उल्लू, घड़ा या सुराही, हाथी, नेवला, शंख, छिपकली, सितारा, सांप या गुलाब का फूल दिखाई दे तो समझ लीजिए आपका बैंक-बैलेंस बढ़ने वाला है. सपने में दिखने वाली ये सभी चीजें घर में पैसा आने का संकेत होती हैं. यदि सुबह उठते ही आपको शंख की मधुर आवाज सुनाई दे तो ये भी घर में लक्ष्मी आने का संकेत है.

गुप्त धन क्या होता है?

किसी व्यक्ति की जन्म कुण्डली में यदि चन्द्रमा ग्रह बृहस्पति के स्वामी भाव में युग्म में स्थित हो तो ऐसे जातक को गडे हुए धन की प्राप्ति होती है। -किसी जातक की जन्म कुण्डली में यदि मंगल ग्रह शुक्र ग्रह के साथ युग्म में स्थित हो तो ऐसे जातक को स्त्री पक्ष से धन की प्राप्ति होती है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग