ग्रामीण बैंक में कितना ब्याज मिलता है? - graameen baink mein kitana byaaj milata hai?

ग्रामीण बैंक में कितना ब्याज मिलता है? - graameen baink mein kitana byaaj milata hai?

Rate of Interest

 

ब्याज दरें:

 

घरेलू सावधि जमाओं की प्रभावी ब्याज दरों का पुनरीक्षण

विषयान्तर्गत बैंक के परिपत्र क्रमांक योजना /2020.21/05 दिनांक 22.09.2020 का सन्दर्भ ग्रहण करें। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा घरेलू सावधि जमाओं की ब्याज दरों में दिनांक 10.09.2020 को परिवर्तन किया गया है। तदनुसार हमारे बैंक में अनुमोदित ब्याज दरें निम्नलिखित हैं.

घरेलू सावधि जमाओं की प्रभावी ब्याज दरें (वार्षिक %)

क्रमांक

अवधि

आम जनता हेतु प्रभावी दरें

वरिष्ठ नागरिकों हेतु प्रभावी दरें

वर्तमान दरें पुनरीक्षित दरें वर्तमान दरें पुनरीक्षित दरें

1-

07 दिवस से 45 दिवस तक

2.90

2.90

3.40

3.40

2-

46 दिवस से 179 दिवस तक

3.90

3.90

4.40

4.40

3-

180 दिवस से 210 दिवस तक

4.40

4.40

4.90

4.90

4-

211 दिवस या अधिक किन्तु 01 वर्ष से कम

4.40

4.40

4.90

4.90

5-

01 वर्ष या अधिक किन्तु 02 वर्ष से कम

5.10

4.90

5.60

5.40

6-

02 वर्ष या अधिक किन्तु 03 वर्ष से कम

5.10

5.10

5.60

5.60

7-

03 वर्ष या अधिक किन्तु 05 वर्ष से कम

5.30

5.30

5.80

5.80

8-

05 वर्ष या अधिक किन्तु 10 वर्ष तक

5.40

5.40

5.90

5.90

   

टेक्स सेविंग स्कीम के अंतर्गत ब्याज दरें समान अवधि हेतु उपरोक्त तालिका में दी गयी ब्याज दरों के अनुरूप होंगी।

पुनरीक्षित ब्याज दरेंए नवीन/नवीनीकृत सावधि जमाओं हेतु दिनांक 23.09.2020 से प्रभावी होंगी।

बैंक के स्टाफ/सेवानिवृत्त स्टाफ से प्राप्त की जाने वाली नवीन/नवीनीकृत सावधि जमाओं पर आम जनता हेतु प्रभावी दरों से 1.00% वार्षिक की अतिरिक्त दर से ब्याज का भुगतान किया जायेगा तथा सेवानिवृत्त स्टाफ (जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो) को उनकी सावधि जमाओं पर स्टाफ दर 1.00% के साथ वरिष्ठ नागरिक दर 0.50% का लाभ भी दिया जाएगा।

शाखा प्रबंधक या अन्य अधिकारी को परिपक्वता अवधि पूर्व आहरण पर दंड ब्याज कम करने या किसी प्रकार की छूट देने के अधिकार नहीं है। परिपक्वता अवधि पूर्व आहरण की स्थिति में प्रभावी ब्याज दरए राशि बैंक में जमा रही अवधि हेतु निर्धारित ब्याज दर से 1.00% कम होगी।

 

बचत खातो की प्रभावी ब्याज दरो मे परिवर्तन

उक्त विषयान्तर्गत बैंक के परिपत्र क्रमांक योजना /2020.21/02 दिनांक 22.05.2020 का सन्दर्भ ग्रहण करें। निदेशक मन्डल द्वारा अनुमोदित परिभ्रमन प्रस्ताव के आधार पर बचत खातो पर प्रभावी ब्याज दरो मे निम्नानुसर परिवर्तन किया गया है। नवीन ब्याज दरे दिनांक 01.08.2020 से प्रभावी होगी।

 

क्रमांक

विवरण

वर्तमान दरें विवरण पुनरीक्षत दर
  रु. 25.00 लाख तक 2.75 % (P.A.) रु. 1.00 लाख तक 2.70 % (P.A.)
  रु. 25.00 लाख से अधिक 2.75 % (P.A.) रु. 1.00 लाख से अधिक 2.70 % (P.A.)
 
बैंक के स्टाफ / सेवानिवृत स्टाफ मौजुदा / नये बचत खाता में घोषणा पत्र (सन्दर्भ प्रधान कर्यालय के परिपत्र क्रमांक कार्मिक / 15-16 / 16 दिनांक 01.09.2015) प्राप्त होने पर आम जनता हेतु प्रभावी दरों से 1.0% वार्षिक की अतिरिक्त दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा।
 
 

अग्रिम खण्ड - ब्याज दरों का निर्धारण :

दिनांक 01.11.2012 से प्रभावी

बैंक की विभिन्न प्रचलित योजनाओं में प्रभावी ब्याज दरों को युक्तियुक्त करने, बैंक व्यवसाय में वृद्धि एवं अन्य बैंकों से स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के उद्देश्य से निदेशक मण्डल की बैठक दिनांक 01.11.2012 में अग्रिम खण्ड हेतु निम्नानुसार ब्याज दरें निर्धारित की गई है:-

क्रमांक

मद

दिनांक 01.11.2012 से पसे प्रभावशील

ब्याज दर

A.

कृषि खण्ड (Agriculture Segment)

1.

कृषि फसल ऋण

कृषि अल्पावधि*प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष ऋण रु.25.00 लाख तक –

(i) रू. 3.00 लाख तक

11.75

(ii )रू. 3.00 लाख से 5.00 लाख तक

12.75

(iii)रू. 5.00 लाख से 25.00 लाख तक

13.75

(iv) रू. 25.00 लाख से अधिक

14.50

नोट -*फसल ऋण/उत्पादन ऋण - भारत सरकार की ब्याज सबवेंशन योजनांतर्गत रू. 3.00 लाख तक के नियमित ऋण खातों में पूर्वानुसार 7% की रियायती ब्याज दर प्रभारित होगी।

2.

कृषि सावधि ऋण

कृषि सावधि ऋण प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष ऋण रु.25.00 लाख तक -

रू. 3.00 लाख तक

11.75

रू. 3.00 लाख से 5.00 लाख तक

12.75

रू. 5.00 लाख से 25.00 लाख तक

13.75

रू. 25.00 लाख से से अधिक

14.50

3.

कृषकों को वेयर हाउस रसीद के विरूद्ध ऋण

10.50

4.

ग्रामीण गोदाम/शीतग्रह (कृषि सावधि ऋण)

1.ग्रामीण गोदाम/शीतग्रह (कृषि सावधि ऋण) खाद्य एवं एग्रोबेस प्रोसेसिंग यूनिट (प्लाण्ट/मशीनरी)

10.50

2.AgricultureInfrastructureFund scheme

(i )ऋण राशि रु. 2.00 करोड़ तक

9.00

(ii) ऋण राशि रु. 2.00 करोड़ से अधिक

10.50

B.

एस.एम. ई खण्ड (SME Segment)

1.

स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड /जनरल कार्ड /आर्टीजन क्रेडिट कार्ड/

आर्टीजन क्रेडिट कार्ड/ स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड/ जनरल क्रेडिट कार्ड

(i)रू. 50000 तक

12.25

(ii)रू. 50000 से ऊपर

10.50

2.

सी.सी./टर्म लोन

एसएमई: लघु उद्यमी/लघु व्यवसायी/सेवा क्षेत्र/एलयूसीसी /व्यवसाय सरल योजना आदि

अ. कार्यशील पूंजी एवं03 वर्ष तक की अवधि तक के ऋण

1-CGTSME कबर उपलब्ध

11.00

2- CGTSME कबर उपलब्ध नहीं

11.00

ब. सावधि ऋण (03 वर्ष से अधिक अवधिहेतु)

11.00

3.

साम्यिक बंधक ऋण (अचल सम्पत्ति के विरूद्ध)

सावधि ऋण

10.00

4.

भवन किराये के विरूद्ध ऋण (RENT PLUS)

सावधि ऋण

13.50

5.

मध्यांचल सरल व्यवसाय योजना

1. मध्यांचल सरल व्यवसाय कार्यशील पूंजी (नगद साख सीमा हेतु )

10.00

2. मध्यांचल सरल व्यवसाय (सावधि ऋण हेतु )

(i)100% तरल प्रतिभूति की दशा में

10.00

(ii) अन्य

11.00

6.

समूह :- NRLM व्यक्तिगत / समूह

रु.2.00 लाख तक

12.00

रु. 2.00 लाख से अधिक

12.00

C.

वैयक्तिक खण्ड (Personal Segment)

1.

कार , भवन एवं शिक्षा ऋण

उपभोक्ता मद,वाहन ऋण,चार पहिया वाहन ऋण

अ. कार ऋण

(i)नवीन कार

8.75

(ii) बैंक के मौजूदा नियमित ऋणी अन्य योजनाओं अंतर्गत तथा शासकीय वेतन भोगी कर्मचारियों हेतु

8.25

(iii) ग्रीन कार

8.25

(iv)पुरानी कार

13.50

ब. भवन ऋण

पुरुष वर्ग

8.55

महिला वर्ग वर्तमान

8.50

स. शिक्षा ऋण व्यवसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण ऋण

रू. 4.00 लाख तक

13.25

रू. 4.00 से 7.50 लाख तक

13.00

रू. 7.50 लाख से अधिक

11.75

2.

स्वर्णऋण

मध्यांचल SME गोल्ड ऋण योजना

10.00

व्यक्तिगत स्वर्ण ऋण / कृषि स्वर्ण ऋण

10.00

3.

अन्य उपभोग/व्यक्तिगत ऋण

वैयक्तिक/उपभोक्ता ऋण / (वेतन भोगी सेवायुक्तों हेतु )

अ. अन्य उपभोग ऋण/व्यक्तिगत ऋण जहां(चैक आफ उपलब्ध)

13.75

ब. चैक आफ के अतिरिक्त अन्य

14.75

4.

NSC/KVP/LIC/SBI LIFE/RBI BOND

NSC/KVP/RBI Relief bond की प्रतिभूति परऋण/ LIC/SBI LIFE एवं SBIमेगनम की सरेन्डर वेल्यू पर ऋण -

12.25

 

उपरोक्त ब्याज दरें :-

1. दिनांक 01.11.2012 से स्वीकृत ऋणों पर लागू होगी ।
2. कार्यशील पूंजी हेतु दिनाक 01.11.2012 के पूर्व में दिये ऋणों पर भी नवीन ब्याज दरें लागू होगी ।
3. दिनांक 01.11.2012 के पूर्व स्वीकृत/वितरित सावधि ऋणों पर पुरानी ब्याज दरें यथावत् जारी रहेंगी ।
4. ऐसे सावधि ऋण जो फ्लोटिंग ब्याज दर पर दिनांक 01.11.2012 के पूर्व स्वीकृत किये गये है ।

 

एक लाख में कितना ब्याज मिलता है?

Interest rate on Saving Bank Deposit is 2.70% p.a.

ग्रामीण बैंक ब्याज कितना देती है?

केसीसी/फसल ऋण ₹3.00 लाख सीमा एवं व्यक्तिगत ऋण योजना (Personal Loan Scheme) को छोड़कर प्रत्येक क्षेत्र में 0.50% की रियायत दी जायेगी । शुद्ध ब्याज दर, 6.99% से कम नहीं हो, सुनिश्चित करे।

100000 की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलता है?

SBI फिक्स्ड डिपॉज़िट ब्याज दरें (प्रतिवर्ष)- 2022 *ब्याज दरें 3 अक्टूबर, 2022 को अपडेट की गई हैं।

कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज देता है 2022?

इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 7.75% या उससे अधिक की ब्याज़ प्रदान करते हैं। प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में SBM, RBL बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, यस बैंक और डीसीबी बैंक 6.50% प्रति वर्ष से अधिक की ब्याज दर पर एफडी ऑफर कर रहे हैं।