गर्दन पर जमी मैल कैसे साफ करें? - gardan par jamee mail kaise saaph karen?

गर्दन पर जमी मैल कैसे साफ करें? - gardan par jamee mail kaise saaph karen?

महज 3 रुपये का ये नुस्खा धूप से काली हुई गर्दन को देगा चमका, एक नहीं बल्कि 4 नुस्खे करेंगे ये कमाल

तेज धूप किसी भी व्यक्ति को परेशान कसे पर सकती है और ऐसे में जरूरी है कि अपनी सेहत और स्किन का बहुत ध्यान रखा जाए। बहुत से लोग इस तेज धूप में हीट स्ट्रोक का शिकार हो जाते हैं तो कुछ लोग टैनिंग से परेशान रहते हैं। ज्यादातर समस्या, जो लोगों को परेशान करती है वो है गर्दन में मैल जमने की। गर्दन पर जमी मैल आपके लिए कई मुश्किलें खड़ी कर सकती है। आप सोच रहे होंगे कैसे? दरअसल कुछ लोगों की गर्दन पर इतनी मैल जम जाती है कि वह काली -काली दिखाई देने लगती है। इस स्थिति में आपके लिए टी-शर्ट पहनना या फिर सैंडो पहनना मुश्किल हो सकता है। बहुत से लोग गर्दन पर जमी मैल को उतारने की काफी कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी मैल उतरने का नाम नहीं लेती है। हालांकि कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं, जो इस मैल को तुरंत हटाने का काम करते हैं। इसके अलावा बगल के नीचे वाले हिस्से में और भी कई जगह पर स्किन काली-काली हो जाती है। ये तरीके आपको किसी भी अंग से मैल उतारने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं कौन से हैं ये सरल घरेलू उपायः

गर्दन पर जमी मैल को उतारने के आसान तरीके

मुल्तानी मिट्टी का लेप

गर्दन पर जमी मैल को उतारने का सबसे आसान तरीका है मुल्तानी मिट्टी में दही और नींबूमिलाकर उसका पेस्ट लगाना। ये पेस्ट आपकी गर्दन पर जमी मैल को कुछ ही दिनों में उतारने का काम करता है। इस नुस्खे के लिए आपको करना क्या है कि इस पेस्ट को बनाकर कुछ देर लगाना है। जैसे ही ये पेस्ट सूख जाए तो साफ पानी से गर्दन को धो लेना है। इससे आपको गर्दन पर जमी मैल को हटाने में मदद मिलेगी।

नींबू और शहद का लेप

गर्दन पर जमी मैल को उतारने का दूसरा सबसे आसान तरीका है नींबू में शहद मिलाकर यूज करना। जी हां, ये नुस्खा आपकी गर्दन पर चढ़ी मैल को कुछ ही देर में साफ कर सकता है। बस आपको करना क्या है कि थोड़ी देर इस लेप को लगाकर छोड़ देना है। थोड़ी देर बाद इसे गर्म पानी से धो लें और आपकी गर्दन पर चढ़ी मैल तुरंत साफ हो जाएगी।

बेसन ,नींबू और दही का पेस्ट

गर्दन पर जमी मैल को उतारने का तीसरा सबसे आसान तरीका है बेसन में थोड़ा सी दही और नींबू मिलाकर उसका पेस्ट बनाना। ये तरीका भी आपकी गर्दन पर चढ़ी मैल को हटाने का सबसे कारगर तरीका है। इस पेस्ट को बनाकर लगाने से भी गर्दन की मैलको हटाया जा सकता है। आपको बस इस पेस्ट को लगाना है और सूखने के बाद गुनगुने पानी से स्किन को साफ कर लेना है।

कपड़े पर साबुन लगाकर

गर्दन पर जमी मैल को उतारने का चौथा सबसे आसान तरीका है किसी कपड़े पर साबुन लगाकर गर्दन को अच्छी तरह से साफ कर लें। ऐसा करने से भी गर्दन पर जमी मैल जल्दी ही दूर हो जाती है। एक बार में स्किन साफ न हो तो आप कुछ दिन तक नियमित रूप से ऐसा करें ताकि गर्दन पर जमी मैल तुरंत साफ हो जाए।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on

गर्दन पर जमा मैल कैसे निकाले?

खीरा और नींबू खीरे और नींबू का रस स्किन को ठंडक देता है और साथ ही उसे साफ भी करता है. दोनों को एकसाथ मिलाकर लगाने पर ये टोनर की तरह काम करते हैं और गर्दन के मैल को जड़ से खत्म कर कालेपन (Blackness) को हल्का करते हैं. इन दोनों रसों को बराबर मात्रा में मिलाकर तकरीबन 10 मिनट गर्दन पर लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें.

घर पर गर्दन का कालापन कैसे साफ करें?

एक कटोरी में दो चम्मच चावल का आटा लें और इसमें उतना ही आलू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को बनाने के लिए इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं. सभी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और 15-20 मिनट तक गर्दन पर लगा कर छोड़ दें, सूखने पर इसे पानी से धो दें.

रातों रात काली गर्दन से छुटकारा कैसे पाएं?

अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो जानिए इन उपायों के बारे में....
लेमन ब्लीच आप लेमन ब्लीच घर पर ही तैयार कर सकती हैं. ... .
शहद दो चम्मच नींबू के रस को शहद में मिलाकर पेस्ट बना लें. ... .
ओट स्क्रब ओट स्क्रब का कमाल जिस तरह चेहरे पर दिखाई देता है उसी तरह गले पर भी. ... .
बेकिंग सोडा ... .
खीरा ... .
दही ... .
कच्चा पतीता.

गर्दन के पीछे का कालापन कैसे दूर करें?

कुछ घरेलू उपाय गर्दन के कालेपन से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं..
बेसन का ऐसे करें उपयोग बेसन, हल्दी, नींबू का रस और दही को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें ... .
कच्चा दूध गर्दन पर जमी गंदगी को दूर करने के लिए कच्चे दूध का उपयोग किया जा सकता है. ... .
बेकिंग सोडा का इस तरह करें उपयोग ... .
टमाटर का ऐसे करें यूज.