गंदे घर को कैसे साफ करें? - gande ghar ko kaise saaph karen?

How To Make Your Home Look Clean: घर में गेस्ट आने वाले हैं और आप यह समझ नहीं पा रहे हैं कि कमरे की सफाई कहां से शुरू करें और कहां खत्म! तो आज हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनके जरिए आप कुछ ही समय में कमरे की सफाई कर सकते हैं. जी हां, अचानक ही किसी गेस्ट का फोन आ जाए कि वह आपके घर आ रहे हैं तो टेंशन तो हो ही जाती है, पर घबराए नहीं.

दरअसल गंदे कमरे का साफ कर आप पाॅजिटीव इंप्रेशन कैसे बनाएंगे आज हम आपको बताएंगे. हम यहां बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आप अपने घर को मिनटों में साफ-सुथरा और ऑर्गेनाइज बना सकते हैं. आइए डालते हैं इन पर एक नजर.

सबसे पहले गंदे स्पाॅट को सलेक्ट करें
घर में सबसे ज्यादा गंदा एरिया लिविंग रूम, किचन या बेडरूम होते हैं. सबसे पहले इनमें से सबसे गंदे एरिया को चुन कर उसकी सफाई करें.

बरतन साफ करें
किचन में गेस्ट के घुसते ही आपके गंदे सिंक पर नजर पड़ेगी तो यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा. इसलिए फैले हुए बरतनों को जल्दी से साफ करें. सिंक साफ रहेगा तो आपका किचन एरिया भी क्लिन दिखेगा. काउंटर को भी साफ कपड़े से क्लीन करना ना भुले.

सभी दरवाजों को कर दें बंद
जी हां, दरअसल आपने अगर किसी एरिया की हड़बड़ाहट में सफाई नहीं भी की है तो घबराए नहीं. आप उन एरिया के दरवाजों को बंद कर दें। ऐसे वहां की गंदगी नजर नहीं आएगी. और आपका काम भी बन जाएगा.

बिस्तर सही करना
गेस्ट को आप किसी कमरे में आने से रोक नहीं सकते. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने बेडरूम का बिस्तर जरूर बना लें.

रूम फ्रेशनर स्प्रे करें
और आखिर में आता है रूम फ्रेशनर. जी हां, जब पूरी तरह से रूम साफ सुथरा नजर आ रहा हो तो गेस्ट के जस्ट आने से पहले कमरों में रूम फ्रेशनर स्प्रे करना न भुलें. इससे गेस्ट के साथ आपका मूड भी अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें: 

Pranayama for High BP: हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए ये प्राणायाम है बेस्ट, मार्निंग रूटीन में करें शामिल

Easy Tricks: जिम में बिना पसीना बहाएं, घर बैठे कर सकते हैं वैट लाॅस

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

हमारे घरों में लगभग सभी कमरों में किसी न किसी प्रकार से शीशे का कोई सामान जरूर होता है, फिर चाहे सेंटर टेबल हो, डाइनिंग टेबल हो, अलमारी का शीशा हो या कोई अन्य सामान। शीशे नाजुक होने से साथ ही बहुत जल्दी गंदे भी हो जाते है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि ये हमेशा चमकते रहे और आपके घर की शोभा बढ़ाते रहे तो जानिए उन्हें साफ करने के 3 कारगर घरेलू उपाय -

1 नमक के इस्तेमाल से शीशे को आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके लिए आप पानी में हल्का सा नमक डालकर घोल बनाएं और इससे गंदे शीशे को साफ करें, या चाहें तो गुनगुने पानी में भी नमक डालकर साफ कर सकते है। ऐसा करने से शीशा चमकने लगेगा।

2 सिरके के इस्तेमाल से भी गंदे शीशे को आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके लिए आप चाहें तो एक स्प्रे बॉटल में सिरके को भर लें और जब भी सफाई करनी हो तो इसे कांच पर स्प्रे करें और साफ कपड़ें से शीशा पूछ दें।

3 बेकिंग सोडे का इस्तेमाल भी शीशे को साफ करने में असरदार है। इसके लिए बेकिंग सोडे को पानी में मिलाकर घोल बना ले, फिर स्पंज या किसी मुलायम कपड़े से शीशा साफ करें। इन तरीकों से शीशा साफ करने से उसके दाग-धब्बे साफ हो जाएगे और शीशा चमक उठेगा।

गंदे घर को कैसे साफ करें? - gande ghar ko kaise saaph karen?

किचन काउंटर पर अप्लायंसेस के पीछे अक्सर गंदगी जमा रहती है-Image/Canva

कई बार काफी सफाई करने के बाद भी घर की कुछ जगहों पर गंदगी रह जाती है. जिसके कारण आपके घर का इंटीरियर भी खराब दिखने लगता है. ऐसे में कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इनकी मदद से आप घर की फ्रिज, पर्दे, पेंटिग, दरवाजे और टॉयलेट में की गंदगी को आसानी में साफ कर सकते हैं.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : September 10, 2022, 17:12 IST

हाइलाइट्स

फ्रिज के ऊपर लोग काफी सामान रखते हैं जिससे उसके ऊपर से गंदी हो जाती है.
टॉयलेट की सफाई के दौरान पेपर होल्डर को साफ करना कम लोगों को याद रहता है.

Home cleaning tips: घर की सफाई करना ज्यादातर लोगों के डेली रूटीन में शामिल होता है. हालांकि, घंटों मेहनत करने के बाद भी घर के सभी कोनों को चमकाना बहुत कम लोगों के लिए ही मुमकिन हो पाता है. ऐसे में घर की कोई न कोई जगह अक्सर गंदी छूट ही जाती है. लेकिन क्या आप घर की सबसे गंदी जगहों के बारे में जानते हैं. जी हां, घर की 5 गंदी जगहों का पता लगाकर कुछ तरीकों की मदद से आप इन्हें आसानी से साफ कर सकते हैं.

दरअसल, काफी साफ-सफाई के बाद भी घर के कुछ कोने गंदे छूट जाते हैं. वहीं इन्हें साफ करने के बाद भी ये जगहें फिर से जल्दी गंदी हो जाती हैं. जिससे न सिर्फ आपके घर का हाईजीन मेंटेन नहीं रह पाता है बल्कि घर का लुक भी खराब लगने लगता है. तो आइए हम आपको बताते हैं घर की गंदी जगहऔर इन्हें साफ करने के कुछ आसान टिप्स के बारे में, जिसे फॉलो करके आप घर को पूरी तरह से क्लीन रख सकते हैं.

ऐसे करें घर की सफाई

फ्रिज का टॉप
आमतौर पर फ्रिज के ऊपर लोग काफी सामान रखते हैं. जिससे फ्रिज ऊपर से गंदी हो जाती है. वहीं आम तरीके से पोछने पर भी फ्रिज के ऊपर का हिस्सा साफ नहीं हो पाता है. ऐसे में बेकिंग सोडा और सफेद सिरके का मिक्सचर आपके लिए काफी मददगार हो सकता है. तीन दिन में एक बार इस नुस्खे से फ्रिज साफ करने पर आपका फ्रिज चमकता रहेगा.

ये भी पढ़ें: चश्मे का ग्लास साफ करने के लिए इन चीजों की लें मदद, मिनटों में चमक जाएगा स्पेक्स

घर की डस्टिंग करें
घर की साफ-सफाई तो अमूमन रोज ही होती है. मगर दरवाजे, वॉल हैंगिंग, डोर बेल बॉक्स, फोटो फ्रेम और पेंटिग्स को ऊपर से बहुत कम लोग ही साफ करते हैं. जिसके चलते इन चीजों के ऊपर काफी धूल जम जाती है. ऐसे में आप हैंड हेल्ड वैक्यूम क्लीनर से इन चीजों को साफ करने के साथ-साथ पर्दों की भी सफाई कर सकते हैं.

नल को नीचे से करें साफ
बाथरूम और किचन में लगे नल को भी लगभग रोज धोकर साफ किया जाता है. लेकिन नल को नीचे से बहुत कम लोग ही साफ करते हैं. जिससे नल नीचे से गंदा हो जाता है और पानी भी गंदा आने लगता है. ऐसे में बेकिंग सोडा और सिरका का इस्तेमाल करके आप नल में जमा गंदगी को आसानी से रिमूव कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पुराना सोफा हो गया है गंदा तो क्लीन करने के लिए अपनाएं ये सिंपल टिप्‍स

किचन काउंटर की सफाई
किचन की सफाई करते समय भी ज्यादातर लोग किचन अप्लायंसेस को साफ करते हैं और काउंटर को भी आगे-आगे से पोछ देते हैं. मगर कई बार किचन में अप्लायंसेस के पीछे भी काफी गंदगी जमा रहती है. जिससे आपके किचन का हाइजीन खतरे में आ जाता है. ऐसे में नींबू के रस और सिरके के घोल की मदद से आप किचन काउंटर को साफ करके स्मैल फ्री बना सकते हैं.

टॉयलेट पेपर होल्डर की सफाई
टॉयलेट की सफाई के दौरान पेपर होल्डर को साफ करना बहुत कम लोगों को ही याद रहता है. जिसके कारण पेपर होल्डर काफी गंदा हो जाता है. ऐसे में पेपर होल्डर से पेपर निकालकर इस पर पानी डालें और साफ कपड़े से पोछ दें. इससे आपका पेपर होल्डर आसानी से साफ हो जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

FIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 17:12 IST