गाड़ी का एवरेज कैसे निकाला जाता है? - gaadee ka evarej kaise nikaala jaata hai?

इन तरीकों से जानें कितना एवरेज देती है आपकी बाइक और कार

Show

हम कोई चाहता है कि उसकी गाड़ी का माइलेज अच्छा हो। एक लीटर पेट्रोल या डीजल में वो ज्यादा चले, लेकिन ये कैसे निकाला जाता है वो नहीं पता होता, नीचे इसकी पूरी जानकारी दी गई है।

गाड़ी का एवरेज कैसे निकाला जाता है? - gaadee ka evarej kaise nikaala jaata hai?
माइलेज यानी एक लीटर पेट्रोल या डीजल में कितना चलती है गाड़ी।

जिस तरह से पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, लोगों के लिए अपनी कार या मोटरसाइकिल का चलाना महंगा हो गया है। ऐसे में सबसे जरुरी है कि आप की गाड़ी अच्छा माइलेज यानि प्रति लीटर पेट्रोल या डीजल के मुकाबले कितना चलती है ये पता होना चाहिए। नीचे कुछ तरीके दिए गए हैं जिससे आप पता लगा सकते हैं आपकी गाड़ी कितना एवरेज दे रही है।

लखनऊ। अक्सर लोग अपनी बाइक या कार के एवरेज को लेकर उहापोह में रहते हैं। उन्हें पता ही नहीं चल पाता कि उनकी गाड़ी का एवरेज क्या है, यानि एक लीटर में पेट्रोल या डीजल में उनकी गाड़ी कितने किलोमीटर का सफर तय करती है। लेकिन हम आपको बताते हैं कैसे आप अपनी गाड़ी का एवरेज पता कर सकते हैं।

  • माइलेज पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी गाड़ी (कार या बाइक) का टैंक फुल कराना होगा। ध्यान रहे कि आप हर बार एक ही ब्रैंड का तेल भराएं, इसे चेंज करते रहने से भी माइलेज में अंतर आता है। गाड़ी में तेल भरते समय ट्रिप मीटर को जीरो पर फिक्स करें। फिर जब फ्यूल आधा रह जाए तो फिर से टैंक फुल करा लें। आपको नोट करना होगा कि पिछली बार कार कितने किलोमीटर चली है और दूसरी बार में कितने लीटर फ्यूल डाला गया है।
  • आपकी कार या बाइक या स्कूटर की चली गई दूरी को दूसरी बार भराए गए पेट्रोलियम (डीजल-पेट्रोल) से भाग करें, तो आपकी कार की माइलेज निकल आएगी। उदाहरण के लिए अगर आपकी कार 500 किलोमीटर चली है और आपने 20 लीटर पेट्रोल डाला है तो आपकी कार का माइलेज होगी 25 किमी/ लीटर होगा।
  • इसी तरह आपको कई बार करना होगा और डेटा नोट करना होगा। कार या दुपहिया गाड़ी का माइलेज इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह किस तरह की सड़क पर चली है। इसलिए 5-6 बार माइलेज निकालकर आप औसत माइलेज निकाल लीजिए। वो ही आपकी चौपहिया या दुपहिया वाहन का माइलेज होगा।
  • ऐसे कई ऐप भी हैं, जिनकी मदद से आप अपनी गाड़ी का माइलेज पता लगा सकते हैं। ये ऐप जीपीएस के जरिए आपकी गाड़ी का सही माइलेज बता देते हैं।
  • ज्यादातर कारें सबसे बढ़िया माइलेज तभी देती हैं जब उन्हें 60-80 किलोमीटर की स्पीड से चलाया जाए इसलिए गाड़ी को इससे तेज चलाने से बचें। फ्यूल बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप बार-बार गियर न बदलें। जितनी स्मूथ ड्राइविंग करेंगे, फ्यूल उतना ही कम खर्च होगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

कार

संबंधित खबरें- सरकारी तेल कंपनियां दे रही गैस एजेंसी खोलने का मौका, ऐसे करें आवेदन

अगर आप भूल गए हैं गाड़ी के कागजात तो भी नहीं कटेगा चालान, बस ये करना होगा काम

ट्रेन का माइलेज : 24 डिब्बे की ट्रेन 6 लीटर डीजल में एक किलोमीटर चलती है...

Next Story

  • Hindi News
  • auto
  • auto photogalleries
  • how to calculate mileage of your car or bike

latika joshi |

Navbharat Times | Updated: Oct 8, 2018, 8:04 PM

  • गाड़ी का एवरेज कैसे निकाला जाता है? - gaadee ka evarej kaise nikaala jaata hai?

    कार और बाइक का माइलेज यूं करें पता

    आप बाइक या कार खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले गाड़ी की माइलेज के बारे में ही पूछते हैं। भारत में लोगों की कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदी जाए। अगर आप यह नहीं जानते कि कार या बाइक की माइलेज कैसे पता की जा सकती है तो हम आपको उसका तरीका बता रहे हैं...

  • गाड़ी का एवरेज कैसे निकाला जाता है? - gaadee ka evarej kaise nikaala jaata hai?

    सबसे पहले कार का टैंक फुल कराएं

    माइलेज पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी गाड़ी(कार या बाइक) का टैंक फुल कराना होगा। ध्यान रहे कि आप हर बार एक ही ब्रैंड का फ्यूल भराएं, इसे चेंज करते रहने से भी माइलेज में अंतर आता है। गाड़ी में तेल भरते समय ट्रिप मीटर को जीरो पर फिक्स करें। फिर जब फ्यूल आधा रह जाए तो फिर से टैंक फुल करा लें। आपको नोट करना होगा कि पिछली बार कार कितने किलोमीटर चली है और दूसरी बार में कितने लीटर फ्यूल डाला गया है।

  • गाड़ी का एवरेज कैसे निकाला जाता है? - gaadee ka evarej kaise nikaala jaata hai?

    ऐसे कैलकुलेट करें माइलेज

    आपकी कार की चली गई दूरी को दूसरी बार भराए गए फ्यूल से डिवाइड करें, तो आपकी कार की माइलेज निकल आएगी। उदाहरण के लिए अगर आपकी कार 660 किमी. चली है और आपने 22 लीटर पेट्रोल डाला है तो आपकी कार की माइलेज होगी 30 किमी/ लीटर होगी।

  • गाड़ी का एवरेज कैसे निकाला जाता है? - gaadee ka evarej kaise nikaala jaata hai?

    इस प्रक्रिया को 5-6 बार दोहराएं

    इसी तरह आपको कई बार करना होगा और डेटा नोट करना होगा। कार की माइलेज इस बात पर भी डिपेंड करती है कि वह किस तरह की सड़क पर चली है। इसलिए 5-6 बार माइलेज निकालकर आप औसत माइलेज निकाल लीजिए। वही आपकी कार की माइलेज होगी।

  • गाड़ी का एवरेज कैसे निकाला जाता है? - gaadee ka evarej kaise nikaala jaata hai?

    कई ऐप भी बताते हैं माइलेज

    ऐसे कई ऐप भी हैं, जिनकी मदद से आप अपनी गाड़ी का माइलेज पता लगा सकते हैं। ये ऐप जीपीएस के जरिए आपकी गाड़ी का सही माइलेज बता देते हैं।

  • गाड़ी का एवरेज कैसे निकाला जाता है? - gaadee ka evarej kaise nikaala jaata hai?

    गाड़ी तेज स्पीड में चलाने से बचें

    ज्यादातर कारें सबसे बढ़िया माइलेज तभी देती हैं जब उन्हें 60-80 किलोमीटर की स्पीड से चलाया जाए इसलिए गाड़ी को इससे तेज चलाने से बचें। फ्यूल बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप बार-बार गियर न बदलें। जितनी स्मूथ ड्राइविंग करेंगे, फ्यूल उतना ही कम खर्च होगा।

गाड़ी का माइलेज कैसे निकालते हैं?

हम जिस तरीके की बात कर रहे हैं वह टैंक टू टैंक वाला है। ... .
अब अपनी गाड़ी की ओडोमीटर रीडिंग (गाड़ी के किलोमीटर) नोट कर लीजिए। ... .
अपनी गाड़ी को उसी तरीके से यूज़ करें जैसे आप रोज करते हैं। ... .
साथ ही अपने ओडोमीटर रीडिंग को फिर से दर्ज करें। ... .
अब इस दौरान चले गए किलोमीटर को दूसरी बार टैंक फुल होने में लगे फ्यूल से भाग कर दें।.

वाहन के औसत की गणना कैसे करें?

उदाहरण के तौर पर आपकी कार 280 किमी. चली और इसमें 20 लीटर तेल डाला है तो आपका माइलेज 14Kmpl (280/20) आएगा। इसी तरह आपको कई बार करना होगा और डेटा नोट करना होगा। कार की माइलेज इस बात पर भी डिपेंड करती है कि वह किस तरह की सड़क पर चली है।

एक कार 1 लीटर पेट्रोल में 16 किलोमीटर दौड़ती है 2 3 4 लीटर पेट्रोल में यह कार कितनी दूरी तय करेगी?

Solution. यह 2 3 4 लीटर पेट्रोल का उपयोग करके 44 किमी की दूरी तय करेगी

मोटरसाइकिल 1 लीटर में कितने किलोमीटर चलती है?

सबसे पहले जवाब दिया गया: एक लिटर पेट्रोल में बाइक कितने किलोमीटर चलती हैं? ये तो बाइक के साइज और मॉडल पर निर्भर करता है, भारत में मिलने वाली बाइक 20 से 70 किलों मीटर तक की औसत देती हैं।