घर का काम जल्दी कैसे करें - ghar ka kaam jaldee kaise karen

  • घर का काम जल्दी कैसे खत्म करें 
    • घर का काम जल्दी करने के लिए तरीका 
    • Ghar ka kaam jaldi kaise kare?
    • धीरज और तेज़ी का परिचय देते हुए रसोई के कार्यो को समाप्त करें
    • आलस को त्यागकर रात को ही बर्तन धोने की आदल डालें
    • डिनर टेबल जल्दी से तैयार कर लें
    • सही समय पर घर के बच्चो के उठायें
    • धोने वाले कपड़ो को पहले ही भिगो के रख दें
    • कपड़े भिगोने के बाद घर की सफाई करें
    • दोपहर का खाना पहले ही बनाकर तैयार कर लें
    • शरीर का पर्याप्त आराम दें
    • निष्कर्ष
    • इसे भी पढ़े…

घर का काम जल्दी कैसे खत्म करें 

Ghar Ka Kaam Jaldi Kaise Kare |  ghar ka kaam jaldi kaise khatam karen  | घर का काम जल्दी करने के लिए तरीका 

यदि आप भी एक घरेलू महिला है तो आप अवश्य ही घर के कामों के भारी – भरकम बोझ को महसूस करती होंगी जिसकी वजह से ना तो आप खुलकर जी पाती है और ना ही अपने लिए गुणवत्तापूर्ण समय निकाल पाती है और मजबूरन आपको घर की चार दीवारी में, सीमित होकर रहना पड़ता है लेकिन आपके साथ ऐसा ना हो इसे सुनिश्चित करने के लिए हम, अपने इस आर्टिकल में, अपनी सभी महिलाओं को Ghar ka kaam jaldi kaise kare? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

जैसा कि, हम, सभी जानते है कि, हमारी महिलायें ही हमारे घर की Home Minister  होती है और घर से संबंधित छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा कार्य बिना उनकी सलाह के नहीं हो सकता है लेकिन क्या आप जानते है कि, घर को सुव्यवस्थित रखने की उन्हें एक भारी कीमत चुकानी पड़ती है जिसकी वजह से वे ना तो खुलकर अपना व्यक्तिगत जीवन जी पाती है और ना ही अपना सामाजिक जीवन और करियर बनाना तो असंभव ही लगता है।

घर का काम जल्दी कैसे करें - ghar ka kaam jaldee kaise karen

घर का काम जल्दी करने के लिए तरीका 

लेकिन हम, चाहते है कि, हमारी महिलायें अपना व्यक्तिगत जीवन के साथ ही साथ सामाजिक जीवन को भी खुलकर जीये इसके लिए हम, अपने इस आर्टिकल में, आप सभी को विस्तार से Ghar ka kaam jaldi kaise kare? की पूरी जानकारी परत दर परत बतायेंगे ताकि हमारी महिलायें इन उपायों को अपना ना केवल घर के कामों को जल्दी से खत्म कर सकें बल्कि अपने लिए गुणवत्तापूर्ण समय भी निकाल सकें क्योंकि यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक व प्राथमिक लक्ष्य है।

आइए अब हम, कुछ बिंदुओं की मदद से अपनी सभी महिलाओं को बतायें कि, वे कैसे अपने घर के कामों को जल्दी से जल्दी सम्पन्न कर सकती है जो कि, इस प्रकार से हैं –

सुबह जल्दी उठने की आदत डालें

हमारी जो महिलायें घर के कामो की वजह से समय ना मिलने या फिर देरी हो जाने आदि की शिकायतें करती है उन्हें हम, यही सुझाव देंगे कि, आप सुबह के समय जल्दी उठने की आदत डालें जिससे ना केवल आपको अतिरिक्त समय की प्राप्ति होगी बल्कि आप बेहतर तरीके से अपने कार्यों को सम्पन्न कर सकते है जिससे ना केवल आपके कीमती समय की बचत होगी बल्कि आपके भीतर आत्मविश्वास का संचार भी होगा।

धीरज और तेज़ी का परिचय देते हुए रसोई के कार्यो को समाप्त करें

सुबह के समय सबसे ज्यादा काम घर के रसोई में ही होता है क्योंकि यही से पूरे दिन का भोजन बनाया जाता है, घर के कार्यो की योजना बनाई जाती है इसलिए आपको सुबह जल्दी उठकर जल्दी से जल्दी लेकिन धीरज के साथ रसोई के कार्यो के सम्पन्न कर लेना चाहिए क्योंकि रसोई का काम होने के बाद आपको अन्य कामों के लिए काफी समय मिल जाता है।

10 बातें घर-परिवार में खुशहाली रखने के लिए

आलस को त्यागकर रात को ही बर्तन धोने की आदल डालें

हमारी महिलाओं को आमतौर पर सुबह के समय जल्दबाजी या फिर समय की कमी इसलिए महसूस होती है क्योंकि वे रात के बर्तन को सुबह धोती है जिसकी वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है जिससे वजह से ना केवल उन्हें झुंझलाहट होने लगती है बल्कि उनका आत्मविश्वास भी कम हो जाता है।

लेकिन आप अपनी इस समस्या का समाधान स्वंय ही कर सकती है जिसके लिए आपको रात के समय अपने आलस को त्यागकर समर्पण भाव से रात में, ही बर्तन धो लेने चाहिए जिससे ना केवल आपको मानसिक शांति प्राप्त होती है बल्कि आपके भीतर आत्मविश्वास का संचार भी होता है।

डिनर टेबल जल्दी से तैयार कर लें

हम, सभी जानते है कि, सुबह के समय सबसे बड़ी देरी घर के सदस्यो की नाश्ते की मांग को लेकर होता है जिसकी वजह से हमारी महिलायें हड़बड़ाने लग जाती है और नतीजतन देरी हो जाती है इसलिए हमारी महिलाओं को चाहिए कि, घर के सदस्यों के डिनर टेबल पर आने से पहले ही टेबल को अच्छे से तैयार कर लिया जायें।\

घर का काम जल्दी कैसे करें - ghar ka kaam jaldee kaise karen
यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए

सही समय पर घर के बच्चो के उठायें

बच्चो को जल्दी उठाने की गलती बिलकुल ना करें क्योंकि यदि बच्चे जल्दी उठ गये तो आपके काम समय पर नहीं हो पायेंगे इसलिए कोशिश करे कि, बच्चो के उठने से पहले ही आप अपने सभी जरुरी काम कर लें और इसके बाद बच्चो के उठायें।

धोने वाले कपड़ो को पहले ही भिगो के रख दें

समय की बचत करने का सबसे बेहतरीन उपाय तो यही होता है कि, आप धोने वाले सभी कपड़ो को सुबह जल्दी भिगो दें ताकि डिटर्जैंट अच्छे से उसमे मिल जाये तब तक आप धर के अन्य कार्यो को बिना किसी चिन्ता ये जल्दबाजी के सम्पन्न कर सकती है जिससे ना केवल आपके समय की बचत होगी बल्कि आपके काम भी सुगमतापूर्वक हो जायेंगे।

घर का काम जल्दी कैसे करें - ghar ka kaam jaldee kaise karen
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

कपड़े भिगोने के बाद घर की सफाई करें

अब जब आप कपड़े भिगोने की चिन्ता से मुक्त हो चुके है और घर के सदस्य नाश्ता करके अपने – अपने कामों पर चले गये है तब आप आराम से धीरज के साथ अपने घर की अच्छे से साफ – सफाई कर सकती है जिससे ना केवल आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी बल्कि घरेलू सुख का अनुभव भी प्राप्त होगा।

दोपहर का खाना पहले ही बनाकर तैयार कर लें

आप जानते है कि, दोपहर में, बच्चे व घर के अन्य सदस्य खाना खाने के लिए घर पर आने वाले हैं तो आपको दोपहर का खाना पहले ही बनाकर रख लेना चाहिए ताकि उनके आते ही उन्हें गर्मागर्म खाना परोसा जा सकें और

शरीर का पर्याप्त आराम दें

अब जब आप अपने दिन के सभी जरुरी कार्यो को सम्पन्न कर चुकी है तो बहुत जरुरी है कि, रात को अपने शरीर को दुबारा काम पर लगाने के लिए आप पर्याप्त मात्रा मे, अपने शरीर को आराम दें या फिर खुद को सुखद अनुभूति देने वाले कार्यो को कर सकती है आदि।

उपरोक्त सभी बिदुंओं की मदद से हमने अपनी सभी महिलाओं को बताया कि, वे कैसे Ghar ka kaam jaldi kaise kare? जिससे ना केवल उनके समय की बचत होगी बल्कि उनके भीतर आत्मविश्वास व मानसिक शांति का संचार भी होगा।

निष्कर्ष

महिला विशेषांक को समर्पित अपने इस आर्टिकल में, हमने अपनी सभी महिलाओं को Ghar ka kaam jaldi kaise kare? की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि वे उपरोक्त बिंदुओं को अपनाकर अपने घर के कार्यो को जल्द से जल्द सम्पन्न कर सकें और एक सुखद घरेलू जीवन जी सकें।

आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकरी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये उससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलेगी , धंन्यवाद।

इसे भी पढ़े…

  • घर पर एक्सरसाइज कैसे करें
  • कमर दर्द का कारण , घरेलु उपचार
  • Google से पैसे कैसे कमाए – जानिए गूगल से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके