ओवुलेशन के बाद क्या खाना चाहिए - ovuleshan ke baad kya khaana chaahie

आजकल महिलाओं में इनफर्टिलिटी एक बड़ी समस्‍या बनती जा रही है। अब महिलाएं करियर और आत्‍मनिर्भर बनने की वजह से देर से शादी करती है और उम्र बढ़ने के साथ-साथ फर्टिलिटी पॉवर घटती रहती है जिससे उनके प्रेगनेंट होने के चांसेस भी कम हो जाते हैं।
वहीं अब कामकाजी महिलाओं के पास हेल्‍दी खाना बनाने और खाने का भी समय नहीं है। समय की कमी की वजह से वो अक्‍सर बाहर का ही खाना खाती हैं जिसका सीधा असर उनकी फर्टिलिटी पर पड़ता है।
समय पर न खाने और बाहर का अनहेल्‍दी खाने की वजह से फर्टिलिटी पर बुरा असर पड़ता है और फिर महिलाओं को कंसीव करने में दिक्‍कत आने लगती है।
अगर आपको लगता है कि फर्टिलिटी को बढ़ाने या हेल्‍दी रहने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी, तो आप गलत हैं। अपनी डाइट में मामूली बदलाव कर के भी आप कंसीव कर सकती हैं।
इस आर्टिकल में गायनेकोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर अर्चना ने बताया है कि किस तरह आप कुछ आसान-सी चीजों को अपने आहार में शामिल कर अपने कंसीव करने के चांसेस को बढ़ा सकती हैं।

​प्रोटीन

ओवुलेशन के बाद क्या खाना चाहिए - ovuleshan ke baad kya khaana chaahie

कंसीव करने के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है प्रोटीन। आपको दालों से भरपूर प्रोटीन मिल जाएगा। स्‍प्राउट्स, लीन मीट और चिकन में भी भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है।

यह भी पढ़ें : कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं, तो आज ही छोड़ दें ये बुरी आदतें

​रिसर्च भी करती है सपोर्ट

ओवुलेशन के बाद क्या खाना चाहिए - ovuleshan ke baad kya khaana chaahie

यूएस के कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड न्‍यूट्रिशन के प्रोफेसर गोरडोन जोलो ने दालों से महिलाओं की फर्टिलिटी पर पड़ने वाले असर की जांच की। इस स्‍टडी में महिलाओं को एक हफ्ते में 14 बार दालों से बना खाना खाने को दिया गया।

इससे पता चला कि पल्‍सेस बेस्‍ड डाइट लेने से महिलाओं की कमर का फैट कम हुआ, ब्‍लड ग्‍लूकोज लेवल में सुधार आया, कोलेस्‍ट्रॉल घटा, हार्मोंस संतुलित हुए और ओवरी में मौजूद फॉलिकल सिस्‍ट में भी कम आई।

​विटामिन

ओवुलेशन के बाद क्या खाना चाहिए - ovuleshan ke baad kya khaana chaahie

विटामिन के लिए संतरा और पालक खाना चाहिए। बैरीज खाने से एग की क्‍वालिटी अच्‍छी होती है। इन्‍हें खाने से प्रेग्‍नेंसी के चांसेस बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : कंसीव करने की कोशिश में हो रही हैं फेल, खुद एक्‍सपर्ट गायनेकोलॉजिस्‍ट से जानें आसान टिप्‍स और ट्रिक्‍स

​कौन-से विटामिन लें

ओवुलेशन के बाद क्या खाना चाहिए - ovuleshan ke baad kya khaana chaahie

Healthline.com में प्रकाशित एक लेख के अनुसार विटामिन बी एग की क्‍वालिटी को बेहतर करने में मदद करता है और ओवुलेशन संबंधी इनफर्टिलिटी से बचाता है। इसके अलावा विटामिन ओवरी के स्टिमुलेशन में सुधार लाता है और वीर्य की क्‍वालिटी को बेहतर करता है।

विटामिन सी, फोलिक एसिड, आयरन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, सिलेनियम और जिंक वाले फूड्स भी अपनी डाइट में शामिल करें।

​पानी

ओवुलेशन के बाद क्या खाना चाहिए - ovuleshan ke baad kya khaana chaahie

डॉक्‍टर अर्चना कहती हैं कि कंसीव करने के लिए आपको पानी बहुत पीना चाहिए। इससे शरीर हाइड्रेट रहता है और विषाक्‍त पदार्थ पेशाब के जरिए बॉडी से बाहर निकल जाते हैं। पानी सभी अंगों और कोशिकाओं को ठीक तरह से काम करने में मदद करता है जिसमें प्रजनन अंग की कोशिकाएं और प्रजनन अंग जैसे कि ओवरी, गर्भाशय शामिल हैं।

डॉक्‍टर नरुला से बात करना चाहती हैं तो उन्‍हें इस नंबर पर 011-41634773, 9717401375 कॉल कर सकती हैं। उनके क्‍लीनिक का पता है - E-262, बेसमेंट ग्रेटर कैलाश, पार्ट-1, नई दिल्‍ली - 110048

यह भी पढ़ें : कंसीव करने की कोशिश करते-करते थक गई हैं, तो पहले ये जान लें और फिर करें ट्राई

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

जल्दी कंसीव करने के लिए क्या खाना चाहिए?

कंसीव करने के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है प्रोटीन। आपको दालों से भरपूर प्रोटीन मिल जाएगा। स्‍प्राउट्स, लीन मीट और चिकन में भी भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है।

ओवुलेशन के बाद क्या नहीं करना चाहिए?

ऐसा कहा जाता है कि प्रेगनेंट होने के बाद या ओवुलेशन के बाद इंप्‍लांटेशन के लिए इस समय बाल नहीं धोने चाहिए

Ovulation के बाद क्या ध्यान रखना चाहिए?

ओव्यूलेशन के बाद एग फर्टिलाइजेशन का समय बहुत कम होता है. प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ाने के लिए ओव्यूलेशन के समय से पहले ही शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर देना चाहिए. स्पर्म गर्भाशय के अंदर लगभग 72 घंटे तक जीवित रहते हैं, इसलिए ओव्यूलेट होने से तीन दिन पहले सेक्स करने से प्रेग्नेंट होने की संभावना बढ़ जाती है.

प्रेगनेंसी कंसीव करने के लिए क्या नहीं खाना चाहिए?

Pregnancy Diet: प्रेग्नेंसी कर रही हैं प्लान, तो अपनी डाइट में न करें इन चीज़ों को शामिल.
ट्रांस फैट्स ... .
शुगर और कार्ब्ज़ का सेवन करें कम ... .
नशे की लत वाले ड्रिंक्स का सेवन करें ... .
प्रेग्नेंसी में एक्सरसाइज़ उतनी ही ज़रूरी है जितना खाना.