घर में शांति के लिए क्या करना चाहिए - ghar mein shaanti ke lie kya karana chaahie

जनता से रिश्ता वेबडेस्क। यदि आपके जीवन में भी नराकात्मकता का वास हो गया है, तो इसे दूर करने में धूप और दीपक कारगर साबित हो सकते हैं. हिंदू धर्म में भगवान के समक्ष धूप-दीप करने का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि अगर कोई नियमित रूप से धूप और दीप का उपयोग भगवान के पूजन में करता है और उनके समक्ष रख देता है, तो भगवान प्रसन्न हो जाते हैं और जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. वास्तु शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार, धूप के उपाय से घर में मौजूद वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती हैं.

धूप-दीप से जुड़े ज्योतिषीय उपाय जानिए

हिंदूघरों में धूप और दीप देने की परंपरा प्राचीनकाल से ही चली आ रही है. धूप देने से मन में शांति और प्रसन्नता का विकास होता है. रोग और शोक मिट जाते हैं. गृहकलह और आकस्मिक घटना-दुर्घटना नहीं होती. घर के भीतर व्याप्त सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलकर घर का वास्तु दोष मिट जाता है.

कर्पूर

कर्पूर अति सुगंधित पदार्थ होता है तथा इसके दहन से वातावरण सुगंधित हो जाता है. कर्पूर जलाने से देव दोष व पितृ दोष का शमन होता है. प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्या वंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं. हिंदूधर्म में संध्या वंदन, आरती या प्रार्थना के बाद कर्पूर जलाकर उसकी आरती लेने की परंपरा है.

वास्तु में कर्पूर

घर के वास्तु दोष को मिटाने के लिए कर्पूर का बहुत महत्व है. यदि सीढ़ियां, टॉयलेट या द्वार किसी गलत दिशा में निर्मित हो गए हैं, तो सभी जगह 1-1 कर्पूर की बट्टी रख दें. वहां रखा कर्पूर चमत्कारिक रूप से वास्तु दोष को दूर कर देगा. रात्रि में सोने से पहले पीतल के बर्तन में घी में भीगा हुआ कर्पूर जला दें. इससे तनाव मुक्ति होगी और गहरी नींद आएगी.

पीपल के पत्ते

घर में साफ-सफाई रखते हुए पीपल के पत्ते से 7 दिन तक घर में गौमूत्र के छींटे मारें एवं तत्पश्चात शुद्ध गुग्गल की धूप जला दें. इससे घर में किसी ने कुछ कर रखा होगा तो वह दूर हो जाएगा और सभी के मस्तिष्क शांत रहेंगे.

गुग्गुल की धूप

गुग्गुल का उपयोग सुगंध, इत्र व औषधि में भी किया जाता है. इसकी महक मीठी होती है और आग में डालने पर वह स्थान सुगंध से भर जाता है. गुग्गुल की सुगंध से जहां आपके मस्तिष्क का दर्द और उससे संबंधित रोगों का नाश होगा वहीं इसे दिल के दर्द में भी लाभदायक माना गया है.

गुड़-घी की धूप

इसे अग्निहोत्र सुगंध भी कह सकते हैं. गुरुवार और रविवार को गुड़ और घी मिलाकर उसे कंडे पर जलाएं. चाहे तो इसमें पके चावल भी मिला सकते हैं. इससे जो सुगंधित वातावरण निर्मित होगा, वह आपके मन और मस्तिष्क के तनाव को शांत कर देगा. जहां शांति होती है, वहां गृहकलह नहीं होता और जहां गृह कलह नहीं होता वहीं लक्ष्मी वास करती हैं. गुड़-घी की धूप विशेष दिनों में देने से देव दोष व पितृ दोष का शमन होता है. घर में किसी भी प्रकार का संकट नहीं आता है, लेकिन यह धूप देवताओं के निमित्त ही देना चाहिए.

कर्ज उतारने के लिए क्या करना ठीक रहेगा?

यदि आपको ऊपर किसी तरह का कर्ज है या कोई संकट आ खड़ा हुआ है तो आटे के 5 दीये बनाकर 1-1 दीये को बढ़ के अलग-अलग पत्ते पर रखें. अब उन्हें हनुमान मंदिर में ले जाकर हनुमानजी की प्रतिमा के समक्ष ये दीये जला दें. वहीं बैठकर हनुमानजी से अपने संकट और कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें. यह कार्य आप 5 मंगलवार तक करें. इस दौरान आते-जाते वक्त मौन रहें.

नकारात्मकता शक्तियों को भगाने के लिए क्या करें?

पीली सरसों, गुग्गल, लोबान, गौघृत को मिलाकर इसकी धूप बना लें और सूर्यास्त के बाद दिन अस्त के पहले उपले (कंडे) जलाकर यह सभी मिश्रित सामग्री उस पर डाल दें और उसका धुआं संपूर्ण घर में फैलाएं. ऐसा 21 दिन तक करेंगे तो घर से सभी तरह की नकारात्मक शक्तियां हट जाएंगी.

दीपक प्रज्वलित करें

आपने अक्सर देखा होगा कि महिलाएं पीपल या बढ़ के 1 पत्ते पर आटे का दीपक बनाकर उसे जलाकर रखती हैं और उसे किसी बहती नदी में बहा देती हैं. छठ पूजा के दिन अक्सर यह कार्य किया जाता है. इस उपाय से घर में सुख, शांति और समृद्धि बढ़ती है.

धन समृद्धि हेतु

प्रति शनिवार की शाम को पीपल की पूजा करके धूप और दीप जलाएं. इस उपाय से जीवन में धन और समृद्धि के मार्ग खुल जाएंगे और शनि दोष में समाप्त हो जाएगा.

देवी के समक्ष धूप

मुकदमे या कर्जे की समस्या हो तो 9 दिन देवी के समक्ष गुग्गुल की सुगंध की धूप जलाएं. सामान्य रूप से गुप्त नवरात्रि में देवी की कृपा के लिए 9 दिन देवी के सामने अखंड दीपक जलाएं व दुर्गा सप्तशती या देवी के मंत्रों का जाप करें.

अग्निहोत्र कर्म करें

अग्निहोत्र करने से भी बहुत बरकत होती है. अग्निहोत्र मतलब जब भी भोजन खाएं, उससे पहले उसे अग्नि को अर्पित करें. अग्नि द्वारा पकाए गए अन्न पर सबसे पहला अधिकार अग्नि का ही होता है.

वास्तु शुद्धि हेतु

घर में सप्ताह में एक या दो बार नीम के पत्ते की धूनी जलाएं. इससे जहां एक और सभी तरह के जीव नष्ट हो जाएंगे वहीं वास्तु दोष भी समाप्त हो जाएगा.

लक्ष्मी बंधन

यदि ऐसा लगता है कि किसी ने लक्ष्मी बांध रखी है तो माता कालिका को प्रतिदिन दो लकड़ी वाली (बांस वाली नहीं) अगरबत्ती लगाएं या एक धूपबत्ती लगाएं. प्रत्येक शुक्रवार को काली के मंदिर में जाकर पूजा करें और माता से प्रार्थना करें हर तरह के बंधन को काटने की.

नई दिल्ली: दुनिया में परिवार से बढ़कर कोई सुख नहीं है. इंसान थक हारकर, परेशान होकर अपनी समस्याएं लेकर हमेशा परिवार के पास ही आता है. हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति (Peace and prosperity in family) बनी रहे. लेकिन आपने भी यह महसूस किया होगा कि कई बार आपसी तालमेल बेहतर होने के बाद भी घर में अक्सर कलह और क्लेश (Dispute in Family) का माहौल बना रहता है. घर में रोजाना हो रहे इन झगड़ों की वजह से कई बार घर टूट भी जाते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ बेहद आसान उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आपके घर में कलह का माहौल खत्म हो जाएगा और शांति बनी रहेगी.

घर में हो रहे क्लेश दूर करने के उपाय

जिस घर में रोजाना लड़ाई-झगड़े (Fights in family), कलह-क्लेश होते हैं वहां पर लक्ष्मी का भी वास नहीं होता. इसके लिए घर का वास्तु दोष (Vastu Dosh), ग्रह दोष (Grah Dosh), शनि की कुदृष्टि जैसे कई कारण हो सकते हैं. लेकिन इन आसान उपायों की मदद से आप फिर से घर में शांति का माहौल जरूर बना सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- इन संकेतो से पहचानें कहीं आपके घर में भी निगेटिव एनर्जी तो नहीं

1. घर का क्लेश दूर करने में कपूर आपकी मदद कर सकता है. रात में सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर लेकर उसे गाय के शुद्ध घी में डुबोकर जलाएं (Camphor remedy). इस उपाय से घर का क्लेश दूर होता है और घर में शांति आती है. आप चाहें तो सप्ताह में किसी एक दिन कपूर जलाकर उसका धुंआ घर में देने से भी गृह क्लेश नहीं होता और शांति बनी रहती है.

2. मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने पंचमुखी दीपक प्रज्जवलित करें और अष्टगंध जलाकर उसकी सुगंध पूरे घर में फैलाएं. इससे भी घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive energy) का संचार होता है और घर में सुख-शांति आती है.

3. कलह से निपटने में केसर का भी उपाय (Saffron remedy) आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए चुटकी भर केसर को पानी में मिलाकर स्नान करें. स्नान के बाद पूजा पाठ करें और फिर केसर का तिलक लगाएं. केसर वाला दूध पीने से भी घर में शांति आती है और क्लेश नहीं होता.

ये भी पढ़ें- कई तरह के वास्तु दोष दूर करती है गौरेया, घर में हो घोंसला तो बढ़ता है सौभाग्य

4. नमक का उपाय भी घर में कलह और क्लेश दूर करने में मदद कर सकता है. इसके लिए घर में पोछा लगाने वाले पानी में थोड़ा सा नमक (Clean house with salt water) मिला दें और इसी से पूरे घर में पोछा लगाएं. ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है.

5. जिन घरों में हमेशा कलह और क्लेश होता है वहां पर सुख-शांति के लिए महीने में एक बार सत्यनारायण की कथा (Satyanarayan ki katha) करवाएं. इससे घर में सुख समृद्धि आएगी. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

देखें LIVE TV -

घर में क्या करने से सुख शांति होती है?

घर में सुख-समृद्धि के लिए इनमें से करें कोई भी एक उपाय, खुद देखें....
1/6. दिन की होती है अच्छी शुरुआत ... .
2/6. इस ओर मुख करके करें पूजा ... .
3/6. अवश्य लगाएं तुलसी का पौधा ... .
4/6. करें इस मंत्र का जप ... .
ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप.
5/6. इस दिशा में मुख करके खाएं खाना ... .
6/6. करें हनुमान चालीसा का पाठ.

घर में कैसे शांति बनाए रखें?

घर में शांति के लिए 15 वास्तु उपाय.
आपके घर के प्रवेश द्वार की दीवार.
उत्तर-पूर्व दिशा.
बेडरूम की सही दिशा.
टूटी और जीर्ण-शीर्ण चीजों को त्यागें.
घर में क्रॉस-वेंटिलेशन पर नज़र रखें.
सावधानीपूर्वक तरीके से संग्रहण बनाएं.
दर्पण लगाएं.
अपनी संपत्ति के परिसर में एक फव्वारे के साथ एक बगीचा स्थापित करें.

सुख शांति का पौधा कौन सा होता है?

वास्तुशास्त्र और फेंगशुई में घर में सुख-शांति और धन-संपदा के लिए पेड़-पौधों को विशेष स्थान दिया गया है। प्लांट 'क्रासूला' भी इसका एक उदाहरण है। इसके बारे में मान्यता है कि इसे घर में लगाने से रुपए-पैसे की आमदनी बढ़ जाती है और तनाव से मुक्ति के साथ मानसिक शांति भी मिलती है। इसे जेड प्लांट भी कहा जाता है।

घर में बरकत के लिए क्या उपाय करना चाहिए?

एक कांच के पात्र में या कटोरी में थोड़ा-सा मोटा नमक लें और उस कटोरी में नमक के साथ चार-पांच लौंग भी रखें। इसे आप घर के किसी भी एक कोने में रख सकते हैं। इस उपाय को करने से धन की आवक शुरू होगी और घर की चीज़ों में बरकत भी बनी रहेगी।