हिन्दी letter to principal for game - hindee laittair to princhipal for gamai

क्रिकेट मैच खेलने हेतु पत्र An Application to a Principal for Permission for a Cricket Match in Hindi विद्यालय के साथ एक मित्रतापूर्ण मैच खेलना चाहती है .हमने उनसे इस मैच के विषय में बातचीत की थी

क्रिकेट मैच खेलने हेतु पत्र
An Application to a Principal for Permission for a Cricket Match in Hindi 



सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय ,
महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,
नयी दिल्ली

विषय - क्रिकेट मैच खेलने हेतु पत्र 


महोदय ,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय की क्रिकेट टीम ,नेहरु स्मारक विद्यालय के साथ एक मित्रतापूर्ण मैच खेलना चाहती है .हमने उनसे इस मैच के विषय में बातचीत की थी ,उन्होंने हमें अपनी ओर से आगामी रविवार को अपने विद्यालय के मैदान में मैच खेलने हेतु स्वीकृति प्रदान की है . 

आशा है कि  खेल के आयोजन हेतु प्रधानाचार्य को पत्र विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – छात्रों के लिए खेल उत्सव आयोजित करने का अनुरोध करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए, हिंदी में खेल उपकरणों के लिए प्राचार्य को पत्र, अपने विद्यालय में खेल का सामान मंगवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र, क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपने विद्यालय के खेल अध्यापक को पत्र लिखिए, विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता कराने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र, खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रधानाचार्य महोदय को प्रार्थना पत्र, छात्र प्रधानाचार्य जी को पत्र लिखकर अपनी ऑनलाइन कक्षाओं के विषय में बताएँगे, प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर विद्यालय में योग शिक्षा देने का आग्रह कीजिए

नमस्ते दोस्तों! Howtosawal.Com पर आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम सीखेंगे कि स्कूल/कॉलेज में आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र कैसे लिखते हैं।

हिन्दी letter to principal for game - hindee laittair to princhipal for gamai


School/Collage Ki Khel Competition Ke Bhag Lene हेतु पत्र | Application for Participation in an Event In School/Collage 

हिन्दी letter to principal for game - hindee laittair to princhipal for gamai


सेवा में,

        श्रीमान मुख्याध्यापक महोदय,

        माध्यमिक उच्च विद्यालय, पटना

विषय : खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु


महोदय,

         सविनय निवेदन है कि मैं पीयूष कुमार आपके विद्यालय मैं कक्षा दसवीं का एक आदर्श विद्यार्थी हूं।  महोदय पत्र लिखने का उद्देश्य यह है कि मैं अपने विद्यालय में आयोजित फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में हिस्सा प्राप्त करना चाहता हूं। अतः मुझे इस खेल में अधिक रूचि है, इसलिए मैं अपने विद्यालय की ओर से आयोजित फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में अपने अभूतपूर्व प्रदर्शनों से विद्यालय का नाम ऊंचा करना चाहता हूं।


अतः महोदय से अनुरोध है कि मुझे विद्यालय की खेल प्रतियोगिता में मुझे सम्मिलित किया जाए। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।


आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम : पीयूष कुमार

वर्ग : दसवीं

Roll No : 02

Date :


अतः आज के इस लेख में हमने सिखा कि " विद्यालय में आयोजित खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पत्र कैसे लिखते हैं।" हां, इस लेख से तो आपको इस तरह के पत्र लिखने का अंदाजा मिल गया होगा।


सिर्फ! आपको यह ध्यान रखना है की जब आपको खुद के लिए पत्र लिखने की आवश्यकता हो, तो आप इसमें थोड़ी फेरबदल कर अपनी समस्याओं का वर्णन करने की आवश्यकता होगी।


यदि आपको आवेदन पत्र लिखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत या समझने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही हो, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बता सकते हैं।


इस लेख में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी वह कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं क्योंकि आप का कमेंट ही हमारा मोटिवेशन होता है और हमें इसी तरह के और भी नए-नए लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है। धन्यवाद!


क्या आपने इस लेख को अपने दोस्तों के WhatsApp पर शेयर किया! अगर नहीं! तो अभी शेयर करें! 😃


पाठक कृपया ध्यान दें। 👇


हमारे नए लिख की जानकारी अपने स्मार्टफोन पर प्राप्त करने के लिए, आप हमें टेलीग्राम (Telegram) के माध्यम से भी ज्वाइन (Join) कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमें (Telegram) पर फॉलो कर पाएंगे। फॉलो करना बहुत ही आसान है, और इसके लिए पैसे भी नहीं लगते।

आप अपने विद्यालय की क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। आप खालसा हाई स्कूल से क्रिकेट का मैच खेलना चाहते हैं। अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से इसकी अनुमति मांगते हुए एक पत्र लिखिए।

School Principal se Cricket Match khelne ki anumati ke liye patra 

सेवा में,

प्रधानाचार्य, नवोदय पब्लिक स्कूल,

महेन्द्रगढ़।

 

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय की क्रिकेट टीम खालसा हाई स्कूल, महेन्द्रगढ़ से क्रिकेट का मैत्री मैच खेलना चाहती है। हमारे स्कूल में पिछले दिनों जब भाषण प्रतियोगिता हुई थी, तो उस विद्यालय के शारीरिक शिक्षा क आचार्य छात्रों के साथ आए थे। हमने उनसे इस मैच के बाबत बात की थी। उन्होंने अपनी ओर से इसकी सहमती प्रदान कर दी थी। यदि आप अनुमति प्रदान करें तो यह मैच अगले शनिवार को विद्यालय में खेला जा सकता है। आशा है आप छात्रों को उत्साहित करते हुए इस मैच की अनुमति प्रदान करेंगे तथा हमारे शरीरिक शिक्षा के आचार्य को इसके प्रबन्ध सम्बन्धी आवश्यक निर्देश देगें। सधन्यवाद,