जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो निम्न में से कौन सा परिवर्तन होता है? - jab paanee mein namak milaaya jaata hai to nimn mein se kaun sa parivartan hota hai?

Jab Pani Me Namak Milaya Jata Hai To Nimn Me Se Kaunsa Parivartan Hota Hai ?


A. क्वथनांक बढता है और जमाव बिन्दु घटता है
B. क्वथनांक घटता है और जमाव बिन्दु बढ़ता है
C. क्वथनांक व जमाव बिन्दु दोनों घटता है
D. क्वथनांक एक जमाव बिन्दु दोनों बढ़ते है

Go Back To Quiz


Join Telegram

सम्बन्धित प्रश्न



Comments MANISH KUMAR on 14-09-2019

संबिधान के कीस संसोधन में महिला को ग्राम पंचायत में 30 पतिसत आरक्षण किया गया

आप यहाँ पर नमक gk, मिलाया question answers, general knowledge, नमक सामान्य ज्ञान, मिलाया questions in hindi, notes in hindi, pdf in hindi आदि विषय पर अपने जवाब दे सकते हैं।

पानी में नमक मिलाया जाता है तो कौन सा परिवर्तन होता है?

सही उत्तर जब नमक को पानी में मिलाया जाता है तो क्वथनांक बढ़ जाता है।

जब पानी में नमक डाला जाता है तो क्या होता है?

Solution : जब नमक को पानी में घोलते है तो नमक के कण पानी के कणो के बीच रिक्त स्थानों में समावेशित हो जाते है।

जब पानी में कुछ सामान्य नमक मिलाया जाता है तो उसके क्वथनांक और हिमांक का क्या होगा?

तो पानी की सामान्य क्वथनांक 100 डिग्री सेल्सियस (212 डिग्री फेरनहाइट या 373K) है| इस तरह चीनी या आम नमक के रूप में घुलनशील पदार्थ डालने पर शुद्ध पानी का क्वथनांक बढ़ता है। दबाव बढ़ने के साथ ही शुद्ध पानी का क्वथनांक बढ़ता है।

जल में नमक को विलेय करने से कौन सा मिश्रण बनता है?

ऐसे नमक घुले जल को नमक का जल में विलयन (solution) कहते हैं। खड़िया जल में घुलती नहीं है, वह जल में अविलेय (insoluble) है। पर बहुत महीन खड़िया यद्यपि पानी के साथ घुलती नहीं है, तथापि वह पायस या इमल्शन बन जाती है। नमक जल में विलेय है।