जिले के अंदर ट्रांसफर बेसिक शिक्षा परिषद में लेटेस्ट न्यूज़ जॉब - jile ke andar traansaphar besik shiksha parishad mein letest nyooz job

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशप्राइमरी शिक्षक ट्रांसफर : पहले अंतरजनपदीय और फिर जिले के अंदर होंगे तबादले

प्राइमरी शिक्षक ट्रांसफर : पहले अंतरजनपदीय और फिर जिले के अंदर होंगे तबादले

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार  प्राइमरी शिक्षकों के तबादले करने जा रही है। शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले पहले करेगी और इसके बाद ही जिले के अंदर समायोजन व तबादले किए जाएंगे।

जिले के अंदर ट्रांसफर बेसिक शिक्षा परिषद में लेटेस्ट न्यूज़ जॉब - jile ke andar traansaphar besik shiksha parishad mein letest nyooz job

Deep Pandeyहिन्दुस्तान,लखनऊSun, 22 May 2022 06:43 AM

राज्य सरकार इस बार सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले पहले करेगी और इसके बाद ही जिले के अंदर समायोजन व तबादले किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों का गर्मी की छुट्टियों में तबादले करने की तैयारी है। तबादला नीति को विभाग अंतिम रूप दे रहा है। 

इस बार नीति में कुछ संशोधन किए जा रहे हैं। पिछली बार ज्यादा वरीयता अंक पाकर जिन शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ और पहले चरण में वे अपने जिलों में तैनाती के लिए पहुंचे तो उन्हें दूरदराज के एकल स्कूलों और बंद स्कूलों में तैनाती मिली थी। जबकि कम अंक पाकर सूची में बाद में जगह पाए अध्यापकों को जिला मुख्यालय के करीब तैनाती मिली। ऐसा इसलिए कि जिलों में पहले एकल और बंद स्कूलों का विकल्प खोला गया था। इस विसंगति को इस बार की तबादला नीति में दूर किया जाएगा। इसके अलावा सेवा अवधि कम करने की मांग शिक्षक लगातार कर रहे हैं। हालांकि इसे कम करने की संभावना नहीं है क्योंकि पिछली बार की नीति को शिक्षकों ने कोर्ट में चुनौती दे दी थी और हाईकोर्ट ने महिला शिक्षकों की सेवा अवधि तीन साल और पुरुषों की पांच साल कर दी थी। 

पिछले पांच वर्षों में केवल दो बार ही अंतरजनपदीय तबादले हुए हैं। पहली बार 2017-18 में 11963 शिक्षकों के तबादले हुए वहीं दूसरी बार 2019-20 में 26563 शिक्षकों के तबादले किए गए जिनकी सूची दिसम्बर, 2020 में जारी की गई। वहीं जिले के अंदर तबादले कई वर्षों से नहीं हुए हैं। 

जिले के अंदर ट्रांसफर बेसिक शिक्षा परिषद में लेटेस्ट न्यूज़ जॉब - jile ke andar traansaphar besik shiksha parishad mein letest nyooz job

बेसिक शिक्षा परिषद ने शुरू की तैयारियां, परिषद की बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव

इलाहाबाद। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में जिले के अंदर होने वाले स्थानांतरण/ समायोजन के लिए भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अभी तक आनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया सिर्फ प्रदेश स्तर पर होने वाले अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए ही उपलब्ध थीं। परिषद अब जिले में होने वाले स्थानांतरण के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जरूरी तथ्यों को संकलित कर रहा है। जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर परिषद की बैठक में इसे रखा जाएगा।

जिले में ही शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की व्यवस्था शुरू करने के पीछे परिषद का उद्देश्य विभाग को हाईटेक बनाने के साथ व्यवस्था को पारदर्शी बनाना भी है। सब कुछ ऑनलाइन होगा तो बेसिक शिक्षा अधिकारी जिले के अंदर होने वाले स्थानांतरण में किसी तरह की मनमानी नहीं कर सकेंगे। अंतर जनपदीय स्थानांतरण की आनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तरह ही जनपद के अंदर स्थानांतरण के लिए शिक्षकों को आवेदन करना होगा। खास यह है कि वर्ष के बीच में अगर कोई शिक्षक स्थानांतरण चाहता है तो उसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद का अनुमोदन जरूरी होगा। स्थानांतरण करते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि शिक्षक कितने वर्षों से पिछड़े इलाके में या फिर शहर के नजदीक ब्लाकों में कार्यरत है। शिक्षकों की विषयवार डाटा फीडिंग, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति समेत कई और तथ्यों पर विचार किया जा रहा है। जिससे व्यवस्था शुरू करने में कोई दिक्कत न आए।



जिले के अंदर ट्रांसफर बेसिक शिक्षा परिषद में लेटेस्ट न्यूज़ जॉब - jile ke andar traansaphar besik shiksha parishad mein letest nyooz job

बेसिक में ट्रांसफर:- शिक्षा मंत्री ने दिया बयान, शिक्षकों को जुलाई के इस हफ्ते शुरू होंगे जिले के अंदर ट्रांसफर, उसके पश्चात किए जाएंगे जनपद ट्रांसफर

जिले के अंदर ट्रांसफर बेसिक शिक्षा परिषद में लेटेस्ट न्यूज़ जॉब - jile ke andar traansaphar besik shiksha parishad mein letest nyooz job

लखनऊ : परिषदीय शिक्षकों का जिले के अंदर तबादला व समायोजन कराने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री डा.सतीश द्विवेदी ने बीती सात अगस्त को निर्देश जारी किए थे। इसके तहत पहले चरण के लिए आनलाइन आवेदन अगस्त में ही लिए जाने थे, महीना बीत गया लेकिन आवेदन लेने का आदेश जारी नहीं हुआ। बुधवार से विद्यालयों में पढ़ाई शुरू होनी है, इसलिए तबादला प्रक्रिया लटकने के आसार हैं। समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों में से अधिकांश का अनुपालन नहीं हो सका है।

जिले के अंदर ट्रांसफर बेसिक शिक्षा परिषद में लेटेस्ट न्यूज़ जॉब - jile ke andar traansaphar besik shiksha parishad mein letest nyooz job

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के तबादले एक से दूसरे जिले में हुए हैं, लेकिन जिले के अंदर दूसरे विद्यालय या विकासखंड में जाने के लिए आदेश का इंतजार है। बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं, जो गृह या पसंदीदा जिले में होने के बाद भी उनका विद्यालय निवास स्थान से 50 से 60 किलोमीटर की दूरी पर हैं। करीब के स्कूलों में रिक्त पद होने के बाद भी वे तबादला नहीं करा पा रहे हैं। इसके अलावा कई ऐसे स्कूल हैं, जहां शिक्षकों की संख्या बेहद कम है। वहां समायोजन आदेश न होने से शिक्षक भेजे नहीं जा रहे हैं। इसका असर पठन-पाठन पर पड़ रहा है।

बेसिक शिक्षा मंत्री डा.द्विवेदी ने निर्देश दिया था कि जिले के अंदर तबादला व समायोजन दो चरणों में होगा। पहले चरण में अगस्त माह में ही शिक्षकों से आनलाइन आवेदन लेकर स्थानांतरण किया जाए और दूसरे चरण में नियमावली में संशोधन के बाद तबादले किए जाएं। प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए शिक्षकों को पसंद के ब्लाक में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया था। यही नहीं तय समय के बाद मिलने वाले आवेदनों पर मंत्री से अनुमति लेकर तबादला करने का निर्देश था।

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का जिले के अंदर तबादला व समायोजन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। विभाग यह कार्य दो चरणों में करना चाहता है। पहले चरण में अगस्त में ही आवेदन लेकर जिले के अंदर स्थानांतरण करने की तैयारी है।

जिले के अंदर ट्रांसफर बेसिक शिक्षा परिषद में लेटेस्ट न्यूज़ जॉब - jile ke andar traansaphar besik shiksha parishad mein letest nyooz job

सात अगस्त को बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, उसी के ¨बदु सार्वजनिक हुए हैं। तय समय के बाद मिलने वाले आवेदनपत्रों पर विभागीय मंत्री की अनुमति से तबादले किए जा सकेंगे। ये प्रक्रिया आनलाइन होगी।
🔴यूपी : परिषदीय शिक्षकों के पारस्परिक तबादले वर्ष भर करने की तैयारी, जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले व समायोजन दो चरणों में होंगे👇 http://basicshikshak.com/transfer-and-adjustment-of-teachers-will-be-done-in-two-phases-within-the-district/

माननीय मंत्री, बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में दिनांक 07 अगस्त 2021 को आयोजित समीक्षा बैठक का कार्यवृत्त जारी, देखें

🔴 जनपद के अंदर स्थानांतरण हेतु अगस्त माह में आवेदन लेने की तैयारी
🔴 नए सिरे से शुरू होगी टेबलेट क्रय प्रक्रिया
🔴 पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया साल भर होगी अनुमन्य
🔴 प्राथमिक स्तर के स0अ0 की पदोन्नति का प्रस्ताव
🔴 जू0हा0 की पदोन्नति हेतु लंबित वादों पर सघन पैरवी का प्रस्ताव

जिले के अंदर ट्रांसफर बेसिक शिक्षा परिषद में लेटेस्ट न्यूज़ जॉब - jile ke andar traansaphar besik shiksha parishad mein letest nyooz job
जिले के अंदर ट्रांसफर बेसिक शिक्षा परिषद में लेटेस्ट न्यूज़ जॉब - jile ke andar traansaphar besik shiksha parishad mein letest nyooz job
जिले के अंदर ट्रांसफर बेसिक शिक्षा परिषद में लेटेस्ट न्यूज़ जॉब - jile ke andar traansaphar besik shiksha parishad mein letest nyooz job

जिले के अंदर ट्रांसफर बेसिक शिक्षा परिषद में लेटेस्ट न्यूज़ जॉब - jile ke andar traansaphar besik shiksha parishad mein letest nyooz job

उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में जिले के अंदर समायोजन एवं पारस्परिक स्थानांतरण हेतु आवेदन आज से शुरु।
प्रेरणा वेबसाइट पर होगा आवेदन। Click below link 

https://prernaup.in/

जिले के अंदर ट्रांसफर बेसिक शिक्षा परिषद में लेटेस्ट न्यूज़ जॉब - jile ke andar traansaphar besik shiksha parishad mein letest nyooz job

Lko- उत्तर प्रदेश में कोविड काल के बाद विद्यालय खोलने का ऐलान-

10 फरवरी से 6-8 तक के स्कूल खुलेंगे..

प्राइमरी स्कूल 1 मार्च से खुलेंगे

जिले के अंदर ट्रांसफर बेसिक शिक्षा परिषद में लेटेस्ट न्यूज़ जॉब - jile ke andar traansaphar besik shiksha parishad mein letest nyooz job

जिले के अंदर ट्रांसफर बेसिक शिक्षा परिषद में लेटेस्ट न्यूज़ जॉब - jile ke andar traansaphar besik shiksha parishad mein letest nyooz job

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण व म्युचुअल स्थानांतरण मामले में आज महानिदेशक महोदय से हुई वार्ता का सार

आज म्युचुअल स्थानांतरण हेतु संतोष पाण्डेय, समीर राय एवं लगभग 20 साथियो द्वारा प्रयागराज में DGSE विजय किरण सर से मुलाकात की गई,

DG सर ने कहा कि हम म्युचुअल स्थानांतरण करने हेतु प्रतिबद्ध हैं और इसे करेंगे, समय के बारे में कहा कि हम टाइम बाउंड नही कर सकते लेकिन इसे पूरा करेंगे, पहले सामान्य प्रक्रिया हो जाय फिर म्युचुअल करेगे।

एस्पिरेशनल के बारे में एमेंडमेंट के बाद उनका स्थानांतरण किया जाएगा, जैसा कि हमने कल ही बताया था।

धन्यवाद

जिले के अंदर ट्रांसफर बेसिक शिक्षा परिषद में लेटेस्ट न्यूज़ जॉब - jile ke andar traansaphar besik shiksha parishad mein letest nyooz job

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

आज प्रयागराज टीम की मुलाकात डीजी श्री विजय किरण आनंद जी से हुयी। महानिदेशक महोदय ने बताया कि वो म्यूचुअल ट्रांसफर करने के लिये कटिबद्ध हैं पर हमें थोडा समय दीजिये,हम प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से चला रहे हैं। चूंकि दोनों प्रक्रियाएं एकसाथ करने में थोडी सी दिक्कत आ रही है क्योंकि सामान्य प्रक्रिया में समय लग रहा हैं। अत: पहले एक को निपटा लें उसके बाद म्यूचुअल ट्रांसफर करेंगे। उनकी कथनी से स्पष्ट है कि म्यूचुअल ट्रांसफर अवश्य होंगे पर सामान्य के बाद ही हो पायेंगे। इससे पूर्व आज ही प्रात: सचिव श्री प्रताप सिंह बघेल जी से वार्ता हुयी तो वो इस सप्ताह वेट कर लेने को कहे। महानिदेशक व सचिव दोनों में से किसी ने भी समयसीमा से संबंधित कोई बात नहीं कही।

सामान्य स्थानांतरण के बारे में ऐस्पीरेशनल वाली बात दोहराई कि उनके लिये अमेण्डमेंट लायेंगे।

आज टीम प्रयागराज ने बहुत मेहनत,लगन,धैर्य से कार्य किया। हमसब आपके बहुत आभारी हैं। रचना वर्मा,शालिनी, समीर राय, दिनेश जी, संतोष जी,जितेंद्र जी, अमित जी आदि साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद।🙏🏻🙏🏻

👉🏻आज के कार्यक्रम के बाद सोच-विचार के निर्णय लिया गया है कि सोमवार (11 जनवरी) को लखनऊ वाला कार्यक्रम रखना उचित नहीं है। सम्मानित अधिकारियों ने कहा है तो उनको एक सप्ताह का समय देना उचित है। इस एक सप्ताह के दौरान हमलोग लखनऊ चलने के लिये बडी टीम जुटायेंगे। तब तक रोज शाम 7 बजे से 9 बजे तक ट्विटर अभियान हैजटैग #mutualtransferlist के साथ जारी रहेगा एवं अन्य माध्यमों से प्रयास चालू रहेंगे।

अंत में निवेदन है, सभी म्यूचुअल साथी बड-चड के हिस्सा लें। तभी म्यूचुअल चुनाव से पहले संभव है।🙏🏻🙏🏻 धन्यवाद्

आपका म्यूचुअल साथी- उदय प्रताप सिंह