जियो फोन में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड किया जा सकता है? - jiyo phon mein ple stor kaise daunalod kiya ja sakata hai?

आज का हमारा यह आर्टिकल सभी jio user के लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है क्युकी आज हम आपको Jio Me Playstore Download Kaise Kare इसके बारे में जानकारी देने वाले है और आज के आर्टिकल को पढ़कर आप बहुत ही आसानी से अपने जिओ फ़ोन में playstore इस्तमाल कर सकते है.

जियो फोन में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड किया जा सकता है? - jiyo phon mein ple stor kaise daunalod kiya ja sakata hai?

जो लोग स्मार्टफोन का इस्तमाल  करते है उनको तो playstore का लाभ मिलता ही है पर कई लोग ऐसे है जो की जिओ फ़ोन का इस्तमाल करते है और वो अपने फ़ोन में playstore download करना चाहते है तो इसके लिए आपको बहुत ही आसान सी प्रक्रिया को follow करना होता है उसके माध्यम से आप अपने जिओ फ़ोन में playstore डाउनलोड कर के उसका आनंद उठा सकते हैं.

  • Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ( प्रतिदिन 6000/- रूपए )
  • Jio Phone का Balance और ऑफर कैसे चेक करें
  • Jio Phone में Recharge कैसे करें घर बैठे आसानी से
  • Jio Phone में Caller Tune फ्री में कैसे लगाए
  • Jio Phone में Data Balance और ऑफर कैसे देखते है

Play Store क्या है

अधिकांश लोगो को तो इसके बारे में पता ही होगा की playstore क्या है पर कई लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होगी तो सबसे पहले हम आपको इसके बारे बता देते है ताकि सभी लोगो को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

playstore google के द्वारा launch किया गया एक application है यह आपको सभी प्रकार के android phone में देखने को मिल जाता है और इसको एंड्राइड फोन के लिए ही बनाया गया है.

इसमें आपको कई प्रकार के अलग अलग application, games, books आदि मिल जाते है जिनको आप free में अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है इसमें से कई app आदि paid भी होते हैं जिनको आप पैसे खर्च कर भी डाउनलोड कर सकते है.

Jio Me Play Store Download Kaise Kare

अब हम बात करते है जिओ फोन में playstore डाउनलोड करने की playstore एक KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होता है जिसके कारण यह आपके जिओ फ़ोन में सपोर्ट नहीं करता तो इसको कंपनी ने jio store के रूप में launch किया है.

jio store भी playstore की तरह ही काम करता है और इसके माध्यम से भी आप अपने जिओ में कोई भी एप्लीकेशन आदि बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको बहुत ही आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं.

Jio Phone में Play Store Download करने का तरीका

अब हम आपको जो तरीका  बता रहे है उसको अपनाकर आप अपने जिओ फोन में playstore डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप पूरी प्रोसेस को देखे.

  •  सबसे पहले आप अपने जिओ फोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर ले.
  • अब आप उसमे playstore लिख कर सर्च कर ले.
  • अब आपके सामने कई सारे रिजल्ट दिखाई देंगे उसमे से आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.
  • अब आपके सामने प्लेस्टोरे खुल जायेगा उसमे आपको डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा.
  • अब डाउनलोड पर क्लिक कर के उसको डाउनलोड कर के इस्टॉल कर ले.

अब आप अपने जिओ  फ़ोन में बहुत ही आसानी से  प्ले स्टोर का इस्तमाल कर सकते है और इसके माध्यम से अपने जिओ होने में कोई भी उपलब्ध गेम्स या एप्लीकेशन आदि भी डाउनलोड कर के इस्तमाल कर सकते हैं.

Jio Phone में Application Download कैसे करे

अब हम आपको जो तरीका बता रहे है वो जिओ फ़ोन में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बारे में है इसकी मदद से आप अपने जिओ फोन में बहुत ही आसानी से कोई भी app डाउनलोड कर के  उसका इस्तमाल कर सकते है.

  • सबसे  पहले आपको अपने जिओ फोन में jio store open कर लेना है.
  • अब उसमे आपको कई प्रकार के अलग अलग app की लिस्ट दिखाई देगी और उसमे आपको सर्च का विकल्प भी मिल जायेगा.
  • सर्च में आपको उस एप्लीकेशन का नाम लिखना है जिसको आप डाउनलोड करना चाहते है.
  • अब जब वो एप्लीकेशन आपको दिखाई दे तो उसमे आपको डाउनलोड करने का विकल्प मिल जायेगा उसपर क्लिक कर दे.
  • अब आपके फोन में आपका पसंदीदा app डाउनलोड हो जायेगा.

जब आपके फोन में वो apps install हो जाये तो उसको आप open कर ले उसके बाद आप जिस तरीके से चाहो उस तरीके से उस application इस्तमाल कर सकते है jio phone में डाउनलोड होने वाले सभी application free होते है जिसके कारण अगर आप जिओ फोन में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते है तो इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा.

  • Jio Customer Care Number क्या है व कस्टमर केयर से बात कैसे करें
  • JioFi Password Change कैसे करते हैं सिर्फ 5 मिनिट में
  • Jio DTH Registration कैसे करें व DTH Plan कैसे देखे
  • Jio कंपनी के मालिक कौन है व जिओ किस देश की कंपनी है
  • Jio Balance Check कैसे करे व Jio Balance देखने के 4 तरीके

Calculation – हमने आपको Jio Phone में Play Store Download कैसे करते हैं इसके बारे में जानकारी दी है ताकि आप आसानी से अपने जिओ फोन में play store को डाउनलोड कर सके अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है व आपको जानकारी उपयोगी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें.

Last Updated on 21/10/2022 by

जियो फोन में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें जियो मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका क्या है जियो मोबाइल में प्ले स्टोर कैसे चलाएं जियो फोन में प्ले स्टोर से गेम कैसे डाउनलोड करें jio phone play store download play store in jio phone jio apps download playstore जियो फोन में प्ले स्टोर कब आएगा जियो फोन में प्ले स्टोर कैसे चलाएं

अगर आपका भी यही सवाल है तो इस आर्टिकल के द्वारा यह सभी जानकारी क्लियर होने वाला है आज हम इस आर्टिकल के द्वारा इसके बारे मे जानकारी करेंगे कि कैसे हम अपने जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं।  

जियो फोन में हाई स्पीड 4G कनेक्टिविटी तो मिलेगा लेकिन यह एक फीचर फोन है यह feature फोन होने के साथ-साथ बेस्ट सेलिंग फोन है आम आदमी भी इसे बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है इस पर भी बहुत सारे apps चलते हैं facebook,whatsapp और youtube इस तरह के बहुत सारे ऐप्स पर चलते हैं।  

जियो फोन में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड किया जा सकता है? - jiyo phon mein ple stor kaise daunalod kiya ja sakata hai?

अगर आप इस पर और अधिक ऐप इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप जिओ एप स्टोर के द्वारा इस पर ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन jio app store में कुछ ही apps मौजूद हैं यहां पर अपने मनपसंद ऐप को इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है

लेकिन गूगल प्ले स्टोर पर लाखों की संख्या में apps मौजूद है Google play store को ही जियो फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है अगर इंस्टॉल किया जा सकता है तो जिओ फोन में गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करके  एप्स कैसे  इंस्टॉल करें.

सबसे पहले जानते हैं कि प्ले स्टोर कहां चलता है प्ले स्टोर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के ही apps अवेलेबल है लेकिन जियो फोन पर kios ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तो क्या जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं

Play store download for jio phone in hindi

जिओ मोबाइल पर प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन वह play store jio mobile पर नहीं चलेगा क्योंकि प्ले स्टोर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है अगर प्ले स्टोर का apk file download कर भी लिया जाए तो इस पर रन नहीं करेगा क्योंकि प्ले स्टोर एंड्रॉयड पर या एंड्रॉयड एम्युलेटर पर रन करता है इसलिए  जियो फोन में प्ले स्टोर नहीं चलेगा.  

आप इस तरह के किसी भी वेबसाइट या वीडियो पर ना जाएं की  प्ले स्टोर जिओ मोबाइल पर चलता है या हम उस साइट से प्ले स्टोर को डाउनलोड करें आप भी है जान ही ले ली जिओ मोबाइल पर play store नहीं चलता है जियो मोबाइल kios oprating system से चलता है।  

आने वाले समय में अगर जियो मोबाइल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को सुधारता है और उसे एंड्राइड करती है तो उस पर प्ले स्टोर को चलाया जा सकता है तो इस तरह से किसी भी वेबसाइट जो दावा करती है कि प्ले स्टोर को जिओ मोबाइल पर चलाया जा सकता है तो आप यह जान लें ऐसे भी किसी वेबसाइट की बातों में ना आएं आप जियो फोन में प्ले स्टोर इनस्टॉल नहीं कर सकते 

इसलिए इस तरह से किसी भी वीडियो की बातों में ना आएं क्योंकि जियो फोन में प्ले स्टोर नहीं चलेगा

मुझे उम्मीद है यह जानकारी जियो फोन में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें download play store in jio phone पसंद आई होगी हमारी इस वेबसाइट का उद्देश्य है लोगों को सही जानकारी देना और इंटरनेट technical चीजों से जुड़ी हुई जानकारी को देना ताकि वे इंटरनेट पर सभी तरह के technical ज्ञान ले सकें

अगर आप इसी तरह के और किसी भी न्यूज़ टेक्निकल न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हैं हमारे इस साइट पर visit करते रहे ।

जियो फोन से संबन्धित यह जानकारी जरूर जाने

जियो फोन मे Free Fire कैसे खेले NEW

jio phone मे यूट्यूब विडियो कैसे डाउनलोड करे

जियो फोन मे शायरी मे नाम लिखना सीखे

जियो फोन मे ऑनलाइन सामान कैसे मंगाये

Jio phone मे फिल्म कैसे डाउनलोड करे

जियो फोन में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करते?

जियो फोन का ऑपरेटिंर सिस्टम.
सबसे पहले जियो फोन के ब्राउज़र में गूगल प्ले स्टोर को सर्च करें.
गूगल प्ले स्टोर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
अब आप वहां गूगल प्ले स्टोर की वेबसाइट पर में एक अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें.
अब आप किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए सर्च करें और अपने जियो फोन में इंस्टॉल करें.

प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड कैसे करते हैं?

Play स्टोर ऐप्लिकेशन उन Android डिवाइसों पर पहले से इंस्टॉल होता है जिन पर Google Play काम करता है..
अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन सेक्शन में जाएं..
Google Play स्टोर पर टैप करें..
इसके बाद, ऐप्लिकेशन खुल जाएगा और आप डाउनलोड करने के लिए कॉन्टेंट को खोज सकते हैं और ब्राउज़ कर सकते हैं..

क्या गूगल प्ले स्टोर ऐप फ्री डाउनलोड है?

Google PLAY का क्या दाम है? Google PLAY मुफ्त है। एप्प को डाउनलोड करने में कोई पैसा खर्च नहीं होता, हालांकि इसके कई एप्पस और गेम्स के लिए पैसे लगते हैं।

जियो फोन में इंस्टॉल कैसे करते हैं?

Step-2 अब आपको बहुत सारी जियो एप्लीकेशन देखने को मिल जाती है जिसमें से एक Jio Store एप्लीकेशन देखने को मिलती है। Step-4 Jio Store एप्लीकेशन के अंदर आपको कई सारे गेम्स भी मिलते हैं जोकि Jio Phone को सपोर्ट करते हैं और जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके खेल सकते हैं।